कानपुर में रविवार रात VIP रोड से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां वेन्यू कार के ड्राइवर ने पहले एक कार को टक्कर मारी। फिर उस कार के सवार को रौंदते हुए भाग निकला। इस दौरान कार सवार रवींद्र तिवारी उर्फ भोला वेन्यू के नीचे फंस गया। रोड़ पर करीब 40 मीटर तक घिसटता रहा। ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो वह झटके के साथ कार से अलग हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद वीआईपी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर घायल रवींद्र को लेकर हैलट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था। रवींद्र पहले एडवोकेट थे, सींचपाल बने तो वकालत छोड़ी
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पत्नी मंजू भी हैलट पहुंची। मंजू ने बताया- रवींद्र पहले एडवोकेट थे, लेकिन सींचपाल की नौकरी मिलने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस बंद कर दी थी। एफएम कॉलोनी में उनका पैतृक आवास है। लेकिन मौजूदा समय में वह नवाबगंज में परिवार के साथ रहते थे। कल रात रवींद्र किसी काम से कंपनी बाग जाने के लिए घर से निकले थे। वीआईपी रोड पर उन्हें एक कार ने टक्कर मारी। इसके बाद रवींद्र अपनी कार से उतर कर उस कार को रोकने की कोशिश करने लगे। तभी कार ड्राइवर उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। कार ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंपनी बाग चौराहे से पहले उत्तर प्रदेश सरकार लिखी वेन्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। उसने रवींद्र की कार को भी तेज टक्कर मारी। घटना में रवींद्र को चोट भी लगी। तब वह कार को रोकने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे। कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी आगे बढ़ाने लगा। इसके बाद रवींद्र उसकी कार के आगे आकर उसे गाड़ी रोकने का इशारा करने लगे। तभी उसने एकदम से अपनी कार आग बढ़ा दी और तेज रफ्तार में रौंदता हुआ निकल गया। इस दौरान रवींद्र कार के नीचे फंस गए थे। रौंदने वाला कानपुर का, उन्नाव से अरेस्ट
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया- कोहना पुलिस ने सींचपाल को रौंदने वाले आरोपी शुभम विमल को उन्नाव से अरेस्ट कर लिया है। उसकी वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी शुभम कोहना थाना क्षेत्र के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पुराना कानपुर का रहने वाला है। शुभम ने अपने नाम से ही वेन्यू कार खरीदी है। उसे जलकल में तैनात फाइनेंस ऑफिसर संजय कुमार ने हायर कर रखा था। शुभम खुद ही गाड़ी चलाता था। कोहना पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज की है। पुलिस ने कैसे आरोपी को उन्नाव से दबोचा?
एसीपी महेश कुमार ने बताया- हादसे के दौरान बाइक सवारों ने रौंदने का लाइव वीडियो बना लिया था। इससे कार नंबर पुलिस को मिल गया। कार नंबर की जांच की गई तो सामने आया कि गाड़ी भैरव घाट पंपिंग स्टेशन, पुराना कानपुर निवासी शुभम विमल की है। शुभम के घर में पुलिस ने दबिश दी तो शुभम घर पर नहीं मिला। पुलिस ने शुभम के परिजनों को हिरासत में लिया। शुभम के पिता से उसे फोन कराया, तब पता चला कि शुभम उन्नाव में एक रिश्तेदार के यहां रुका है। परिवार से शुभम का मोबाइल नंबर मिल गया। इसके बाद पुलिस टीम ने शुभम को रिश्तेदार के घर से अरेस्ट कर लिया। लोग बोले- नशे में था ड्राइवर
हादसे के बाद इलाके के लोगों ने बताया- रैना मार्केट नशेबाजों का अड्डा बन गया है। शाम 6 बजे रैना मार्केट में नशेबाजों का जमघट लग जाता है। हादसे के वक्त कार ड्राइवर नशे में था। नशे में ही उसने कार को टक्कर मारी, इसके बाद सींचपाल ने रौंद कर मार डाला। जबकि कंपनी बाग चौराहा पुलिस पिकेट पॉइंट है। तीन थानों का बॉर्डर है। इसके बाद भी पुलिस कभी रैना मार्केट में नशेबाजों के खिलाफ कोई अभियान चलाकर कार्रवाई नहीं करती है। कानपुर में रविवार रात VIP रोड से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां वेन्यू कार के ड्राइवर ने पहले एक कार को टक्कर मारी। फिर उस कार के सवार को रौंदते हुए भाग निकला। इस दौरान कार सवार रवींद्र तिवारी उर्फ भोला वेन्यू के नीचे फंस गया। रोड़ पर करीब 40 मीटर तक घिसटता रहा। ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो वह झटके के साथ कार से अलग हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद वीआईपी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर घायल रवींद्र को लेकर हैलट पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रौंदने वाले कार ड्राइवर को पुलिस ने उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था। रवींद्र पहले एडवोकेट थे, सींचपाल बने तो वकालत छोड़ी
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पत्नी मंजू भी हैलट पहुंची। मंजू ने बताया- रवींद्र पहले एडवोकेट थे, लेकिन सींचपाल की नौकरी मिलने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस बंद कर दी थी। एफएम कॉलोनी में उनका पैतृक आवास है। लेकिन मौजूदा समय में वह नवाबगंज में परिवार के साथ रहते थे। कल रात रवींद्र किसी काम से कंपनी बाग जाने के लिए घर से निकले थे। वीआईपी रोड पर उन्हें एक कार ने टक्कर मारी। इसके बाद रवींद्र अपनी कार से उतर कर उस कार को रोकने की कोशिश करने लगे। तभी कार ड्राइवर उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। कार ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंपनी बाग चौराहे से पहले उत्तर प्रदेश सरकार लिखी वेन्यू कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। उसने रवींद्र की कार को भी तेज टक्कर मारी। घटना में रवींद्र को चोट भी लगी। तब वह कार को रोकने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे। कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी आगे बढ़ाने लगा। इसके बाद रवींद्र उसकी कार के आगे आकर उसे गाड़ी रोकने का इशारा करने लगे। तभी उसने एकदम से अपनी कार आग बढ़ा दी और तेज रफ्तार में रौंदता हुआ निकल गया। इस दौरान रवींद्र कार के नीचे फंस गए थे। रौंदने वाला कानपुर का, उन्नाव से अरेस्ट
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया- कोहना पुलिस ने सींचपाल को रौंदने वाले आरोपी शुभम विमल को उन्नाव से अरेस्ट कर लिया है। उसकी वेन्यू कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपी शुभम कोहना थाना क्षेत्र के भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पुराना कानपुर का रहने वाला है। शुभम ने अपने नाम से ही वेन्यू कार खरीदी है। उसे जलकल में तैनात फाइनेंस ऑफिसर संजय कुमार ने हायर कर रखा था। शुभम खुद ही गाड़ी चलाता था। कोहना पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर पर हत्या की FIR दर्ज की है। पुलिस ने कैसे आरोपी को उन्नाव से दबोचा?
एसीपी महेश कुमार ने बताया- हादसे के दौरान बाइक सवारों ने रौंदने का लाइव वीडियो बना लिया था। इससे कार नंबर पुलिस को मिल गया। कार नंबर की जांच की गई तो सामने आया कि गाड़ी भैरव घाट पंपिंग स्टेशन, पुराना कानपुर निवासी शुभम विमल की है। शुभम के घर में पुलिस ने दबिश दी तो शुभम घर पर नहीं मिला। पुलिस ने शुभम के परिजनों को हिरासत में लिया। शुभम के पिता से उसे फोन कराया, तब पता चला कि शुभम उन्नाव में एक रिश्तेदार के यहां रुका है। परिवार से शुभम का मोबाइल नंबर मिल गया। इसके बाद पुलिस टीम ने शुभम को रिश्तेदार के घर से अरेस्ट कर लिया। लोग बोले- नशे में था ड्राइवर
हादसे के बाद इलाके के लोगों ने बताया- रैना मार्केट नशेबाजों का अड्डा बन गया है। शाम 6 बजे रैना मार्केट में नशेबाजों का जमघट लग जाता है। हादसे के वक्त कार ड्राइवर नशे में था। नशे में ही उसने कार को टक्कर मारी, इसके बाद सींचपाल ने रौंद कर मार डाला। जबकि कंपनी बाग चौराहा पुलिस पिकेट पॉइंट है। तीन थानों का बॉर्डर है। इसके बाद भी पुलिस कभी रैना मार्केट में नशेबाजों के खिलाफ कोई अभियान चलाकर कार्रवाई नहीं करती है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर