मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के कार्ड की खासियत:7 किलो वजन, सोने-चांदी की चार प्रतिमाएं लगी; खोलते ही सुनाई देगा विष्णु सहस्रनाम

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के कार्ड की खासियत:7 किलो वजन, सोने-चांदी की चार प्रतिमाएं लगी; खोलते ही सुनाई देगा विष्णु सहस्रनाम

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को मुंबई में शादी है। इस शादी में आमंत्रण करने के लिए बेहद ही आकर्षक कार्ड तैयार किया गया है। 7 किलो वजन के इस कार्ड में भगवान की छवि है तो सोने चांदी से बनी भगवान की प्रतिमा भी हैं। मंगलवार शाम को प्रतिनिधियों ने अनंत अंबानी का यह कार्ड मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी और श्रीनाथ गोस्वामी के हवाले किया। शादी के कार्ड की जानिए पूरी खासियत। कार्ड पर सबसे ऊपर है श्री का चिन्ह
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है। जब शादी खास है तो इसका कार्ड भी बेहद खास होगा। अनंत अंबानी के कार्ड की झलक देखने को मिली मथुरा में यहां जब शादी का निमंत्रण अंबानी परिवार की ओर से भगवान बांके बिहारी को भेजा गया। कार्ड के बॉक्स पर श्री का चिन्ह है। इसके अलावा इस पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का नाम लिखा हुआ है। सुनाई देगा विष्णु सहस्रनाम
बॉक्स को जब खोलेंगे, तो इसमें लाइट जलेगी। एक संगीत सुनाई देगा, जिसमें विष्णु सहस्रनाम का जाप किया जा रहा है। इस कार्ड को खोलते ही सबसे पहले भगवान विष्णु की छवि बनी हुई है। इसके अलावा पूरे पेज पर भगवान विष्णु के अलग अलग नाम अंकित हैं। अंदर से ऐसा है कार्ड
पहले पेज के बाद जब अगले पेज पर पहुंचते हैं, तो इस पर भगवान गणेश की छवि है तो तीसरे और पांचवें पेज पर शादी की डिटेल दी गई है। जबकि चौथे पेज पर भगवान राधा कृष्ण हैं। इसके अलावा माता शेरा वाली की छवि भी लगाई गई है। इसी बॉक्स में एक और छोटा बॉक्स रखा हुआ है। चांदी के मंदिर में भगवान की हैं स्वर्ण प्रतिमा
अनंत अंबानी के कार्ड में सबसे खास है इसके अंदर रखी गई भगवान की 4 प्रतिमा। एक छोटे बॉक्स के अंदर चांदी के मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण,गणपति जी,राधा कृष्ण और माता शेरा वाली प्रतिमा लगी हुई है। इन प्रतिमाओं के बारे में कहा जाता है कि यह सोने से बनी हैं। इसके साथ ही बॉक्स में एक शॉल भी है। भगवान बांके बिहारी जी को भेजा निमंत्रण
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान बांके बिहारी जी के लिए भी भेजा है। चतुर्वेदी समाज से जुड़े और उद्योगपति पवन चतुर्वेदी इस कार्ड को लेकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने इसे मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी को दिया। भगवान बांके बिहारी के चरणों में रखा कार्ड
अंबानी परिवार में 12 जुलाई को होने जा रही शादी का निमंत्रण पत्र मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी बांके बिहारी जी के समक्ष लेकर गए। जहां उन्होंने इस निमंत्रण पत्र को भगवान बांके बिहारी जी के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान अंबानी परिवार की तरफ से आए पवन चतुर्वेदी और मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान बांके बिहारी जी से प्रार्थना की कि शादी के सभी कार्य मंगलमय पूर्ण हों। इन मंदिरों में भी भेजा निमंत्रण
अंबानी परिवार ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण भगवान बांके बिहारी के अलावा यमुना जी,गोवर्धन और टटिया स्थान पर भी भेजा है। इसके अलावा ब्रज के प्रमुख संतों को भी शादी का आमंत्रण दिया गया है। बांके बिहारी मंदिर की तरफ से गोपी गोस्वामी 13 जुलाई को मुंबई में होने जा रहे रीसैप्शन में शामिल होंगे। इस दौरान वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भगवान बांके बिहारी जी का प्रसादी अंग वस्त्र और उपहार भेंट करेंगे। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को मुंबई में शादी है। इस शादी में आमंत्रण करने के लिए बेहद ही आकर्षक कार्ड तैयार किया गया है। 7 किलो वजन के इस कार्ड में भगवान की छवि है तो सोने चांदी से बनी भगवान की प्रतिमा भी हैं। मंगलवार शाम को प्रतिनिधियों ने अनंत अंबानी का यह कार्ड मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी और श्रीनाथ गोस्वामी के हवाले किया। शादी के कार्ड की जानिए पूरी खासियत। कार्ड पर सबसे ऊपर है श्री का चिन्ह
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है। जब शादी खास है तो इसका कार्ड भी बेहद खास होगा। अनंत अंबानी के कार्ड की झलक देखने को मिली मथुरा में यहां जब शादी का निमंत्रण अंबानी परिवार की ओर से भगवान बांके बिहारी को भेजा गया। कार्ड के बॉक्स पर श्री का चिन्ह है। इसके अलावा इस पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का नाम लिखा हुआ है। सुनाई देगा विष्णु सहस्रनाम
बॉक्स को जब खोलेंगे, तो इसमें लाइट जलेगी। एक संगीत सुनाई देगा, जिसमें विष्णु सहस्रनाम का जाप किया जा रहा है। इस कार्ड को खोलते ही सबसे पहले भगवान विष्णु की छवि बनी हुई है। इसके अलावा पूरे पेज पर भगवान विष्णु के अलग अलग नाम अंकित हैं। अंदर से ऐसा है कार्ड
पहले पेज के बाद जब अगले पेज पर पहुंचते हैं, तो इस पर भगवान गणेश की छवि है तो तीसरे और पांचवें पेज पर शादी की डिटेल दी गई है। जबकि चौथे पेज पर भगवान राधा कृष्ण हैं। इसके अलावा माता शेरा वाली की छवि भी लगाई गई है। इसी बॉक्स में एक और छोटा बॉक्स रखा हुआ है। चांदी के मंदिर में भगवान की हैं स्वर्ण प्रतिमा
अनंत अंबानी के कार्ड में सबसे खास है इसके अंदर रखी गई भगवान की 4 प्रतिमा। एक छोटे बॉक्स के अंदर चांदी के मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण,गणपति जी,राधा कृष्ण और माता शेरा वाली प्रतिमा लगी हुई है। इन प्रतिमाओं के बारे में कहा जाता है कि यह सोने से बनी हैं। इसके साथ ही बॉक्स में एक शॉल भी है। भगवान बांके बिहारी जी को भेजा निमंत्रण
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान बांके बिहारी जी के लिए भी भेजा है। चतुर्वेदी समाज से जुड़े और उद्योगपति पवन चतुर्वेदी इस कार्ड को लेकर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने इसे मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी को दिया। भगवान बांके बिहारी के चरणों में रखा कार्ड
अंबानी परिवार में 12 जुलाई को होने जा रही शादी का निमंत्रण पत्र मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी बांके बिहारी जी के समक्ष लेकर गए। जहां उन्होंने इस निमंत्रण पत्र को भगवान बांके बिहारी जी के चरणों में समर्पित किया। इस दौरान अंबानी परिवार की तरफ से आए पवन चतुर्वेदी और मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान बांके बिहारी जी से प्रार्थना की कि शादी के सभी कार्य मंगलमय पूर्ण हों। इन मंदिरों में भी भेजा निमंत्रण
अंबानी परिवार ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण भगवान बांके बिहारी के अलावा यमुना जी,गोवर्धन और टटिया स्थान पर भी भेजा है। इसके अलावा ब्रज के प्रमुख संतों को भी शादी का आमंत्रण दिया गया है। बांके बिहारी मंदिर की तरफ से गोपी गोस्वामी 13 जुलाई को मुंबई में होने जा रहे रीसैप्शन में शामिल होंगे। इस दौरान वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भगवान बांके बिहारी जी का प्रसादी अंग वस्त्र और उपहार भेंट करेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर