हरियाणा के हिसार जिले के गांव मुगलपुरा में 8 साल पहले जमीन के विवाद की रंजिश में घर में घुसकर महिला पर हमला करने के मामले में दो भाइयों को शुक्रवार को एडीजे गगनदीप की कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। दोषी सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र व उसके भाई कृष्ण 30-30 हजार का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने 16 जुलाई को दोनों भाइयों को दोषी करार दिया था कोर्ट में चले अभियोग के मुताबिक मुगलपरा निवासी ललिता ने बताया कि उसके पति हरदीप के दो भाई अन्य कुलदीप व संदीप दोनों बड़े हैं। तीनों ही शहर में मजदूरी करते हैं।सुबह काम पर चले जाते हैं और शाम को वापस घर आ जाते हैं। 15 मई 2016 को मैं व मेरी काक सास सुनीता व मेरी सास चन्द्रों घर पर बैठे हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक जोगींद्र उर्फ बबलू घर के अन्दर आया। उसकी सास ने उसे टोका क्या बात है और जोर से कहने लगा कि मैं गली में तुम्हें प्लाट की जगह दूंगा, इतना कहते ही पूर्व सरपंच सहित अन्य घर में घुस आए। जिन्होंने मेरी सास चन्द्रों को पकड़ लिया और घसीट कर बाहर खींचने लगे जिसको मैने व मेरी काक सास सुनीता ने छुड़वाने की कोशिश की तो सुरेंद्र व कृष्ण ने कस्सी से वार किया था। मामले में उकलाना पुलिस ने ललिता की बयान पर केस दर्ज किया था हरियाणा के हिसार जिले के गांव मुगलपुरा में 8 साल पहले जमीन के विवाद की रंजिश में घर में घुसकर महिला पर हमला करने के मामले में दो भाइयों को शुक्रवार को एडीजे गगनदीप की कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। दोषी सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र व उसके भाई कृष्ण 30-30 हजार का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने 16 जुलाई को दोनों भाइयों को दोषी करार दिया था कोर्ट में चले अभियोग के मुताबिक मुगलपरा निवासी ललिता ने बताया कि उसके पति हरदीप के दो भाई अन्य कुलदीप व संदीप दोनों बड़े हैं। तीनों ही शहर में मजदूरी करते हैं।सुबह काम पर चले जाते हैं और शाम को वापस घर आ जाते हैं। 15 मई 2016 को मैं व मेरी काक सास सुनीता व मेरी सास चन्द्रों घर पर बैठे हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक जोगींद्र उर्फ बबलू घर के अन्दर आया। उसकी सास ने उसे टोका क्या बात है और जोर से कहने लगा कि मैं गली में तुम्हें प्लाट की जगह दूंगा, इतना कहते ही पूर्व सरपंच सहित अन्य घर में घुस आए। जिन्होंने मेरी सास चन्द्रों को पकड़ लिया और घसीट कर बाहर खींचने लगे जिसको मैने व मेरी काक सास सुनीता ने छुड़वाने की कोशिश की तो सुरेंद्र व कृष्ण ने कस्सी से वार किया था। मामले में उकलाना पुलिस ने ललिता की बयान पर केस दर्ज किया था हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में BJP कैंडिडेट को किसानों ने बंधक बनाया:सैनी के काफिले को ट्रैक्टरों से घेरा; डेढ़ घंटे हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर निकाला
हरियाणा में BJP कैंडिडेट को किसानों ने बंधक बनाया:सैनी के काफिले को ट्रैक्टरों से घेरा; डेढ़ घंटे हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर निकाला हरियाणा के अंबाला में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के बाद किसानों ने भाजपा के नारायणगढ़ से उम्मीदवार पवन सैनी को घेर लिया। सैनी काफिले के साथ वोट मांगने फतेहगढ़ जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने चोरों तरफ से ट्रैक्टर लगा कर उन्हें घेर लिया। करीब डेढ़ घंटे तक वह किसानों के बीच फंसे रहे। किसान उन्हें ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचलने का डर दिखाते रहे। इस दौरान खूब हंगामा हुआ। बाद में SP सुरेंद्र भौरिया भारी पुलिस बस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर पवन सैनी को वहां से निकाला। बताया जा रहा है कि भाजपा कैंडिडेट पर किसानों ने जानलेवा हमला किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अनिल विज ने शिकायत की
अंबाला में भाजपा उम्मीदवारों का गांवों में किसानों की ओर से भारी विरोध किया जा रहा है। रविवार को पहले अंबाला कैंट के भाजपा कैंडिडेट अनिल विज का गांव गरनाला में किसानों ने विरोध किया। उन्हें सभा को जैसे-तैसे निपटाकर लौटना पड़ा। इसे लेकर अनिल विज ने चुनाव आयोग और DGP से शिकायत भी की है। विरोध कर रहे कुछ किसानों के नाम भी बताए। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि किसानों ने रविवार शाम को नारायणगढ़ से भाजपा कैंडिडेट पवन सैनी के काफिले को घेर लिया। वह नारायणगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ में वोट मांगने के लिए जा रहे थे। उनके आने की सूचना किसानों को मिल गई तो पूरी तैयारी के साथ किसान रास्ते पर ही पहुंच गए। उन्होंने पवन सैनी के काफिले को सड़क पर घेर लिया। किसानों ने उनकी गाड़ी के चारों तरफ ट्रैक्टर लगा दिए। ऐसे में उम्मीदवार पवन सैनी ट्रैक्टरों के बीच में बुरी तरह फंस गए। उनके साथ पुलिस के जवान भी थे। पवन सैनी के विरोध के PHOTOS… पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा, लेकिन किसान नहीं माने। किसान लगातार अपने ट्रैक्टरों को पवन सैनी की ओर लाकर घेरे को तंग करते जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर हालात ऐसे थे, जैसे कि किसान पवन सैनी को ट्रैक्टरों से कुचल कर ही मानेंगे। वहां खूब हंगामा हो गया। पवन सैनी काे किसानों ने इस तरह से घेरा कि वह एक तरह से बंधक बन कर रह गए। हालात को बिगड़ता देख पुलिस के आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। कुछ समय बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अंबाला के SP सुरेंद्र भौरिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसानों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा और भाजपा उम्मीदवार पवन सैनी को वहां से निकाला। किसानों में आंदोलन के दौरान भाजपा की ओर से विरोध का रोष है
किसानों ने इस बात को लेकर रोष जताया था कि भाजपा सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान उन पर ज्यादती की है। इससे पहले 12 सितंबर को भी पवन सैनी का नारायणगढ़ के गांव में प्रचार के दौरान किसानों ने विरोध किया था। किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे और उनके काफिले को गांव में नहीं घुसने दिया था। अंबाला कैंट के उम्मीदवार अनिल विज का भी कई बार विरोध हो चुका है। उन्हें प्रोग्राम के बीच से ही लौटना पड़ा है।
हरियाणा में खिलाड़ियों को नौकरी पर दीपेंद्र से भिड़ीं बबीता:बोलीं- मैं DSP डिजर्व करती थी, सब इंस्पेक्टर बनाया; गीता फोगाट को कोर्ट जाना पड़ा
हरियाणा में खिलाड़ियों को नौकरी पर दीपेंद्र से भिड़ीं बबीता:बोलीं- मैं DSP डिजर्व करती थी, सब इंस्पेक्टर बनाया; गीता फोगाट को कोर्ट जाना पड़ा हरियाणा की दंगल गर्ल व भाजपा नेता बबीता फोगाट खिलाड़ियों को नौकरी देने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से भिड़ गईं। संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। जिस पर बबीता फोगोट ने भी सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व ट्विटर ) पर पोस्ट डालकर पलटवार किया। उन्होंने भी कांग्रेस पर खिलाड़ियों से भेदभाव करने का आरोप लगाया। बबीता ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नजदीकियों को नौकरियां दी। इस दौरान उन्होंने अपनी और बहन की नौकरी का भी जिक्र किया। बबीता फोगाट की पोस्ट… अब विस्तार से पढ़िए दोनों नेताओं ने क्या कहा… दीपेंद्र हुड्डा बोले- भाजपा ने हुड्डा सरकार की नीति रोकी
22 जुलाई को संसद में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों से भेदभाव हो रहा है। कांग्रेस की सरकार में जो खिलाड़ियों को मान-सम्मान मिलता था वह नहीं मिल रहा। खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल रही। ग्रुप C और D में नौकरी नहीं दी जा रही। कांग्रेस की हुड्डा सरकार की जो ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति थी, दुर्भाग्य से पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने इस नीति को रोक दिया। हरियाणा सरकार ने पिछले ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को अब तक कोई नियुक्ति नहीं दी है। दीपेंद्र ने कहा कि हमारी बेटी साक्षी मलिक को आज तक हरियाणा में नौकरी नहीं मिली है। यहां तक खिलाड़ियों को कैश अवॉर्ड भी नहीं दिया गया है। बबीता ने X पर पोस्ट कर कहा- गुमराह करना बंद करो
दीपेंद्र हुड्डा के इस बयान के बाद बबीता फोगाट ने पलटवार किया। उन्होंने X पर लिखा- दीपेंद्र भाई आपने झूठे तथ्य रखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं उन अन्य महान विभूतियों को अपमानित करने का काम किया है, जिन्होंने सदन व संविधान की गरिमा की खातिर अपना जीवन समर्पित किया। इसलिए लोकतंत्र के मंदिर सदन को गुमराह करना बंद कीजिए। आपने फोगाट बहनों के साथ नौकरी देने में न्याय नहीं किया था। मैं DSP की जॉब डिजर्व करती थी पर आपके पिताजी और आपकी कांग्रेस सरकार ने मुझे सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी , मेरी बहन गीता फोगाट को न्यायिक व्यवस्था का सहारा लेना पड़ा। तब उसे DSP की नौकरी मिली। वहीं जो लोग आपके नजदीकी थे या जिनके साथ आपका उठना बैठना था उन्हें आपने नौकरी दी, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के साथ हमेशा अन्याय हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से खेल और खिलाड़ियों को वास्तविक में सम्मान मिलना शुरू हुआ है। फोगाट बहनों ने कोर्ट में लड़ी थी नौकरी के लिए लड़ाई
बता दें कि गीता फोगाट को हुड्डा सरकार ने SI की नौकरी दी थी, जबकि गीता फोगाट के दौर के खिलाड़ियों को DSP पद दिया था। इसके बाद गीता फोगाट ने कोर्ट का रुख किया था।
इसी तरह बबीता फोगाट को भी SI की नौकरी मिली थी। दोनों बहनों को भाजपा सरकार में उच्च पद पर नौकरी मिली। गीता फोगाट DSP बनी और बबीता फोगाट को स्पोर्ट्स में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया। इसके बाद 2019 में बबीता ने इस पद से इस्तीफा देकर राजनीति में एंट्री की थी। वहीं गीता फोगाट आज भी DSP के पद पर काबिज हैं। गीता और बबीता फोगाट की अब तक की उपलब्धियां
गीता फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप 2009 व 2011 में गोल्ड और 2013 में एक सिल्वर मेडल जीता है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2012 में एक ब्रॉन्ज व एशियन चैम्पियनशिप 2012 व 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। बबीता ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला सिल्वर मेडल जीता था। उसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में गोल्ड मेडल और 2018 में सिल्वर मेडल जीता। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। एशियन चैम्पियनशिप 2013 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता और 2016 में रियो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया। चरखी दादरी में सक्रिय बबीता फोगाट
बबीता फोगाट इन दिनों चरखी दादरी में सक्रिय हैं। वह डोर-टू-डोर कैंपेन कर रही हैं। वह भाजपा से चरखी दादरी से टिकट की दावेदार हैं। 2019 विधानसभा में भी चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। इस दौरान वह तीसरे नंबर पर रही थीं। निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने उनको हराया था। अब फिर से बबीता चरखी दादरी विधानसभा से तैयारी कर रही हैं।
पानीपत में बीजेपी पर बरसे पूर्व मंत्री अजय:बोले- इनके पास सिर्फ दो ही मुद्दे, एक पाकिस्तान दूसरा मुसलमान, बैशाखी पर टिकी मोदी सरकार
पानीपत में बीजेपी पर बरसे पूर्व मंत्री अजय:बोले- इनके पास सिर्फ दो ही मुद्दे, एक पाकिस्तान दूसरा मुसलमान, बैशाखी पर टिकी मोदी सरकार कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कभी भी गिर सकती है। क्योंकि मोदी सरकार दो बैशाखियों पर टिकी हुई है। जिसमें से एक बैसाखी सबसे बड़े पलटूराम नीतिश कुमार की है, जो गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं। जिस दिन पलटूराम पलट गया उसी दिन मोदी सरकार धरासाई हो जाएंगी। कैप्टन यादव रविवार को समालखा में पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर द्वारा आयोजित ओबीसी सम्मेलन को बतौर मुख्य तिथि संबोधित कर रहे थे। समालखा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी ठोक रहे पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर के आमंत्रण पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में देरी से पहुंचने पर मांगी मांफी लेकिन कैप्टन अजय यादव करीब दो घंटे देरी से समालखा पहुंचे तब तक आधे से ज्यादा लोग अपने घर जा चुके थे। कैप्टन यादव ने देरी से आने पर लोगों से क्षमायाचना की और भविष्य में समय पर पहुंचने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थित समर्थकों ने भरत सिंह छौक्कर को टिकट देने की बात कही। जिस पर कैप्टन अजय यादव ने कहा कि वह टिकट वितरण समिति के सदस्य हैं। 2005 में भी उन्होंने भारत सिंह छौक्कर को टिकट दिलवाई थी। इस बार भी अगर छौक्कर का नाम सर्वे में सबसे ऊपर आया तो वह टिकट दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। बीेजेपी के पास सिर्फ दो ही मुद्दे कैप्टन अजय यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता न तो शिक्षा और न हीं चिकित्सा की बात करते हैं। इनके सिर्फ दो ही मुद्दे हैं एक पाकिस्तान ओर दूसरा मुसलमान। पूरे प्रदेश वासियों को इस भ्रष्ट सरकार ने पोर्टल के चक्कर में उलझाये हुए है,कहीं प्रॉपर्टी आईडी व कहीं फैमिली आईडी। अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी आईडी खत्म करके सिर्फ राशन कार्ड व आधार कार्ड को मान्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष करता राम कश्यप,बाबू राम कौशिक,प्रदेश उपाध्यक्ष रितु सैनी, पानीपत जिला प्रधान सुभाष,बीसी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोनू रावल भी मौजूद रहे।