फाजिल्का में पति ने की पत्नी की हत्या:खेत में काम करते हुए कुल्हाडी से किया वार, करता था चरित्र पर शक

फाजिल्का में पति ने की पत्नी की हत्या:खेत में काम करते हुए कुल्हाडी से किया वार, करता था चरित्र पर शक

फाजिल्का में गांव हौज खास में खेत में काम कर रही पत्नी की पति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति शराब पीने का आदी था। आरोपी पति अपनी बीवी के चरित्र पर शक करने के चलते पहले भी कई बार उससे मारपीट कर चुका है l आज खेत में काम कर रही अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पहले भी कर चुका है मारपीट मृतक महिला पालोबाई के बेटे गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो भाई एक बहन हैं l उसका पिता सुखदेव सिंह शराब पीने का आदी है l और अक्सर घर पर झगड़ा करता रहता है l उसकी मां पालोबाई से मारपीट करता रहता था l कई बार घर पर विवाद हुआ l आज सुबह उसकी मां खेत में धान की पनीरी की पटाई कर रही थी l इतने में शराब के नशे में धुत्त उसका पिता सुखदेव सिंह आया और उसने कुल्हाड़ी से पालोबाई की हत्या कर दी l मृतका के बेटे ने अपने अपने पिता के खिलाफ सख्त करने की मांग की है। डीएसपी ने परिजनों से ली जानकारी जानकारी मिलने पर डीएसपी एआर शर्मा भी जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणें से मर्डर की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था l जिस वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया l फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है l पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है l जिसको पकड़ने लिए टीमों का गठन किया जा रहा है l फाजिल्का में गांव हौज खास में खेत में काम कर रही पत्नी की पति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति शराब पीने का आदी था। आरोपी पति अपनी बीवी के चरित्र पर शक करने के चलते पहले भी कई बार उससे मारपीट कर चुका है l आज खेत में काम कर रही अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पहले भी कर चुका है मारपीट मृतक महिला पालोबाई के बेटे गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दो भाई एक बहन हैं l उसका पिता सुखदेव सिंह शराब पीने का आदी है l और अक्सर घर पर झगड़ा करता रहता है l उसकी मां पालोबाई से मारपीट करता रहता था l कई बार घर पर विवाद हुआ l आज सुबह उसकी मां खेत में धान की पनीरी की पटाई कर रही थी l इतने में शराब के नशे में धुत्त उसका पिता सुखदेव सिंह आया और उसने कुल्हाड़ी से पालोबाई की हत्या कर दी l मृतका के बेटे ने अपने अपने पिता के खिलाफ सख्त करने की मांग की है। डीएसपी ने परिजनों से ली जानकारी जानकारी मिलने पर डीएसपी एआर शर्मा भी जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणें से मर्डर की बाबत जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था l जिस वजह उसने इस घटना को अंजाम दिया l फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है l पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है l जिसको पकड़ने लिए टीमों का गठन किया जा रहा है l   पंजाब | दैनिक भास्कर