खन्ना में बस बैक करवा रहे कंडक्टर की मौत:ड्राइवर की लापरवाही से गई जान, ट्रैफिक जाम से निकाल रहे थे

खन्ना में बस बैक करवा रहे कंडक्टर की मौत:ड्राइवर की लापरवाही से गई जान, ट्रैफिक जाम से निकाल रहे थे

खन्ना के समराला रोड पर उटालां गांव के पास सड़क हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर अपनी ही बस को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए बैक करवा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही रही कि उसने बस से कंडक्टर को टक्कर मार दी और मुंह के बल गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई। समराला थाना में बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी निवासी दिलीप नगर खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मृतक की पहचान रंजीत सिंह (40) निवासी दंरगेड़ी (फतेहगढ़ साहिब) के तौर पर हुई है। स्कूल के पास लगा था जाम पुलिस के पास मृतक रंजीत के भाई लखविंदर सिंह ने बयान दर्ज कराए। लखविंदर के अनुसार उसका भाई रंजीत सिंह ढिल्लों बस पर कंडक्टरी करता था। गुरप्रीत सिंह सोनी बस पर ड्राइवर था। बस माछीवाड़ा साहिब से खन्ना आ रही थी तो उटालां के पास जाम लगा था। बस रूट का समय हो रहा था। जिसके चलते रंजीत सिंह नीचे उतर कर बस बैक करवाने लगा। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी ने लापरवाही से बस बैक कर दी। कंडक्टर रंजीत सिंह टक्कर से गिर गया और मुंह पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लखविंदर के अनुसार रंजीत सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और 2 साल का बच्चा छोड़ गया। बस ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज हादसे की जांच कर रहे आईओ एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106 (1) के तहत बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रंजीत सिंह का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। खन्ना के समराला रोड पर उटालां गांव के पास सड़क हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौत हो गई। कंडक्टर अपनी ही बस को ट्रैफिक जाम से निकालने के लिए बैक करवा रहा था। ड्राइवर की लापरवाही रही कि उसने बस से कंडक्टर को टक्कर मार दी और मुंह के बल गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई। समराला थाना में बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी निवासी दिलीप नगर खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। मृतक की पहचान रंजीत सिंह (40) निवासी दंरगेड़ी (फतेहगढ़ साहिब) के तौर पर हुई है। स्कूल के पास लगा था जाम पुलिस के पास मृतक रंजीत के भाई लखविंदर सिंह ने बयान दर्ज कराए। लखविंदर के अनुसार उसका भाई रंजीत सिंह ढिल्लों बस पर कंडक्टरी करता था। गुरप्रीत सिंह सोनी बस पर ड्राइवर था। बस माछीवाड़ा साहिब से खन्ना आ रही थी तो उटालां के पास जाम लगा था। बस रूट का समय हो रहा था। जिसके चलते रंजीत सिंह नीचे उतर कर बस बैक करवाने लगा। ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी ने लापरवाही से बस बैक कर दी। कंडक्टर रंजीत सिंह टक्कर से गिर गया और मुंह पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। लखविंदर के अनुसार रंजीत सिंह की शादी करीब 3 साल पहले हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और 2 साल का बच्चा छोड़ गया। बस ड्राइवर खिलाफ केस दर्ज हादसे की जांच कर रहे आईओ एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281, 106 (1) के तहत बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह सोनी खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस को कब्जे में ले लिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रंजीत सिंह का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर