फतेहगढ़ साहिब में पूर्व MLA और DSP में तकरार:सहकारी सभा के चुनाव का विरोध, कांग्रेसियों किया रोड जाम, सरकार पर धक्केशाही का आरोप

फतेहगढ़ साहिब में पूर्व MLA और DSP में तकरार:सहकारी सभा के चुनाव का विरोध, कांग्रेसियों किया रोड जाम, सरकार पर धक्केशाही का आरोप

फतेहगढ़ साहिब में पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलजीत सिंह नागरा और डीएसपी सुखनाज सिंह में तकरार हो गई। दोनों में काफी समय तक बहस हुई। बात उस समय बढ़ गई, जब नागरा की अगुवाई में कांग्रेसी वर्कर सहकारी सभा चुनाव के विरोध में रोड जाम कर रहे थे। इस दौरान डीएसपी पुलिस फोर्स समेत पहुंचे और पूर्व विधायक से तकरार हुई। कांग्रेस की तरफ से सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए गए। गैर कानूनी तरीके से चुनाव का आरोप पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सहकारी सभा चनार्थल कलां का चुनाव गैर कानूनी तरीके से कराया गया। एक शैलर में बैठकर चुनाव करवा दिया गया। किसी प्रकार की कोई मुनादी नहीं हुई। कोई नोटिस नहीं लगाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सियासी दबाव में यह चुनाव कराया। इससे सहकारी सभा से जुड़े चनार्थल कलां और रुड़की गांवों के लोगों में रोष है। उन्होंने संबंधित जिला रजिस्ट्रार के पास ऐतराज भी जताया था। डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में भी मामला लाया गया था। इसके विपरीत अब पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा था तो दोनों गांवों के लोगों ने सोसायटी के बाहर रोड पर धरना लगाया। झूठे पर्चे दर्ज करने की धमकियां दे रही पुलिस पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से चुनाव के विरोध में धरना लगाने का ऐलान किया गया। एक दिन पहले भी पुलिस ने लोगों को झूठे केस दर्ज करने की धमकियां दी और धरने में आने से रोका। आज भी जब धरना लगाया गया था तो वहां आकर पुलिस ने डराने की कोशिश की। उन्हें धमकाया गया। नागरा ने कहा कि वे सरकार के किसी दबाव में आकर डरने वाले नहीं हैं। वे हितों की लड़ाई जारी रखेंगे और गलत कामों का विरोध करेंगे। स्पीकर चलाने को लेकर तकरार जानकारी के अनुसार, जब रोड जाम करने के बाद धरना लगाकर स्पीकर में नारेबाजी की जा रही थी और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे तो डीएसपी सुखनाज सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक नागरा से कहा कि इस प्रकार लोगों को परेशान न किया जाए। वे उनकी मुलाकात जिला रजिस्ट्रार से करवा देते हैं। डीएसपी ने कहा कि स्पीकर चलाने की इजाजत नहीं ली गई है। इसे लेकर पूर्व विधायक नागरा ने विरोध किया और कहा कि सरकार धक्केशाही कर रही है। उधर, डीएसपी सुखनाज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात थी। रोड जाम करना और बिना मंजूरी स्पीकर चलाना गलत है। इस बाबत सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया है। फतेहगढ़ साहिब में पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलजीत सिंह नागरा और डीएसपी सुखनाज सिंह में तकरार हो गई। दोनों में काफी समय तक बहस हुई। बात उस समय बढ़ गई, जब नागरा की अगुवाई में कांग्रेसी वर्कर सहकारी सभा चुनाव के विरोध में रोड जाम कर रहे थे। इस दौरान डीएसपी पुलिस फोर्स समेत पहुंचे और पूर्व विधायक से तकरार हुई। कांग्रेस की तरफ से सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए गए। गैर कानूनी तरीके से चुनाव का आरोप पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सहकारी सभा चनार्थल कलां का चुनाव गैर कानूनी तरीके से कराया गया। एक शैलर में बैठकर चुनाव करवा दिया गया। किसी प्रकार की कोई मुनादी नहीं हुई। कोई नोटिस नहीं लगाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सियासी दबाव में यह चुनाव कराया। इससे सहकारी सभा से जुड़े चनार्थल कलां और रुड़की गांवों के लोगों में रोष है। उन्होंने संबंधित जिला रजिस्ट्रार के पास ऐतराज भी जताया था। डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में भी मामला लाया गया था। इसके विपरीत अब पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा था तो दोनों गांवों के लोगों ने सोसायटी के बाहर रोड पर धरना लगाया। झूठे पर्चे दर्ज करने की धमकियां दे रही पुलिस पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से चुनाव के विरोध में धरना लगाने का ऐलान किया गया। एक दिन पहले भी पुलिस ने लोगों को झूठे केस दर्ज करने की धमकियां दी और धरने में आने से रोका। आज भी जब धरना लगाया गया था तो वहां आकर पुलिस ने डराने की कोशिश की। उन्हें धमकाया गया। नागरा ने कहा कि वे सरकार के किसी दबाव में आकर डरने वाले नहीं हैं। वे हितों की लड़ाई जारी रखेंगे और गलत कामों का विरोध करेंगे। स्पीकर चलाने को लेकर तकरार जानकारी के अनुसार, जब रोड जाम करने के बाद धरना लगाकर स्पीकर में नारेबाजी की जा रही थी और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे तो डीएसपी सुखनाज सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक नागरा से कहा कि इस प्रकार लोगों को परेशान न किया जाए। वे उनकी मुलाकात जिला रजिस्ट्रार से करवा देते हैं। डीएसपी ने कहा कि स्पीकर चलाने की इजाजत नहीं ली गई है। इसे लेकर पूर्व विधायक नागरा ने विरोध किया और कहा कि सरकार धक्केशाही कर रही है। उधर, डीएसपी सुखनाज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात थी। रोड जाम करना और बिना मंजूरी स्पीकर चलाना गलत है। इस बाबत सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर