जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों का जयपुर में ‘एक पेड़’ देकर करतीं हैं स्वागत जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों का जयपुर में ‘एक पेड़’ देकर करतीं हैं स्वागत राजस्थान शरद पवार का बड़ा बयान, ‘…कहीं मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी न हो जाए’, अब संजय राउत ने क्या कहा?
Related Posts
उपचुनाव पर योगी की टीम-30 के साथ बैठक:कहा-जीत का रोडमैप बनाएं, दिन-रात मेहनत करें; दूसरे दिन नामांकन का खाता नहीं खुला
उपचुनाव पर योगी की टीम-30 के साथ बैठक:कहा-जीत का रोडमैप बनाएं, दिन-रात मेहनत करें; दूसरे दिन नामांकन का खाता नहीं खुला यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सीएम योगी ने शनिवार को मंत्रियों के साथ कई घंटे तक बैठक की। इसमें जिन जिलों में चुनाव होने हैं, उसके 30 प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया।
टीम-30 के साथ बैठक में मंत्रियों ने चुनाव को लेकर रोडमैप सौंपा। योगी ने कहा- नामांकन के बाद से वोटिंग के एक-एक दिन का रोडमैप तैयार करें। मतदान प्रभावित करने वाले लोगों और जातियों के नेताओं के साथ संपर्क करें। प्रवासी मतदाताओं की सूची बनाएं, उन्हें बुलाने की व्यवस्था करें। शनिवार को नामांकन का दूसरा दिन था। लेकिन इस दिन खाता तक नहीं खुला। कोई भी पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन कराने नहीं पहुंचा। सपा अब तक 6 और बसपा 5 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, भाजपा ने अब तक प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं की है। इधर, हरियाणा में SC/ST में उप-वर्गीकरण लागू करने पर केशव और बसपा प्रमुख मायावती आमने-सामने आ गए। शुक्रवार को मायावती ने इसका विरोध किया था। केशव ने इसका समर्थन किया है।
हरियाणा में रेल यातायात प्रभावित:ब्रिज निर्माण के कारण एक ट्रेन आंशिक रद्द, दूसरी रेगुलेट रहेगी, ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी
हरियाणा में रेल यातायात प्रभावित:ब्रिज निर्माण के कारण एक ट्रेन आंशिक रद्द, दूसरी रेगुलेट रहेगी, ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी हरियाणा के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों में एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी तो दूसरी रेगुलेट रहेगी। दरअसल, नरैना-साखुन स्टेशन पर के बीच ब्रिज संख्या 237 पर एवं किशनगढ-मडावरिया स्टेशन के मध्य एलएचएस पर आरसीसी बॉक्स डालने को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एलएचबी रैक से चलेगी। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जंक्शन ट्रेन 16 जून को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारंभिकस्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 16 जून को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फुलेरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी। बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी वहीं दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर बाड़मेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन बाडमेर से 16 जून से एवं ऋषिकेष से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेष से 17 जून से एवं श्रीगंगानगर से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
इन दोनों ट्रेनों में एलएचबी रैक के 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड श्रेणी डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बें होगें।
Aditya Surjewala Exclusive: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या रणदीप सुरजेवाला बनेंगे CM? बेटे आदित्य कर दिया सबकुछ साफ
Aditya Surjewala Exclusive: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या रणदीप सुरजेवाला बनेंगे CM? बेटे आदित्य कर दिया सबकुछ साफ <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) के बेटे आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) विधानसभा चुनाव से राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं. आदित्य कैथल विधानसभा सीट पर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है और इसमें उन्होंने यह इच्छा जाहिर की है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर कैबिनेट में शामिल होना चाहेंगे. पिता के सीएम रेस में होने को लेकर पूछे गए सवाल पर आदित्य ने जवाब दिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदित्य सुरजेवाला ने साथ ही यह दावा किया है कि कांग्रेस इस बार आसानी से 75 सीटें जीत जाएगी. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस देवीलाल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैथल में कैसा चल रहा है चुनाव प्रचार? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य सुरजेवाला :</strong> कैथल के हमारे सभी साथी जिनसे मिलता हूं उनका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. यहां चुनाव बढ़िया चल रहा है और कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सबके मन में बदलाव की चाहत है. वह अपने शहर को दोबारा सुंदर देखना चाहते हैं. बीजेपी ने तो हमारे शहर को बर्बाद कर दिया. हम बदलाव लाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैथल में चुनाव जीतना कितना मुश्किल होगा? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य : </strong>कितना आसान और मुश्किल है, यह तो लोगों के वोट पर निर्भर करेगा. हालांकि जिससे भी हम मिलते हैं सब बोलते हैं हम इस बीजेपी सरकार से तंग आ गए हैं. बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. सड़कें टूटी हुई हैं. बिजली का पोल टूटा हुआ है. बिजली के बल्ब इनसे बदले नहीं जाते. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव जीतने पर क्या अलग करेंगे? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य : </strong>शहर का चेहरा बदलने की जरूरत है. लंबित काम पूरा करेंगे. मरम्मत का काम पूरा करेंगे. रोजगार लाने की लड़ाई लड़ेंगे. सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार लाने की कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम का चेहरा अब तक नहीं आया, इस पर क्या कहेंगे? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य :</strong> एक पार्टी चुनाव लड़ती है सब विधायक मिलकर सरकार बनाते और चलाते हैं. एक सीएम का फेस सरकार नहीं चलाता. पार्टी तय करती है, विधायक मिलकर तय करेंगे. जो हाईकमान और विधायक का निर्णय होगा, हमारा सीएम बनेगा और वह हमें लीड करेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आपके पिता भी रेस में हैं. इस पर क्या कहेंगे?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य सुरजेवाला:</strong> सबकी महात्वाकांक्षा होती है. जो सबसे मेहनती होगा, जो जमीन से जुड़ा विधायक है और जो सबकी बात सुनता है और जो एकबार फिर हरियाणा को नंबर वन स्माल स्टेट बना सकता, वह ही सीएम बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कैबिनेट में शामिल होना चाहेंगे?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य :</strong> जो अनुभव दादा और पिता से मिला है. मंत्रियों और सीएम से जो सीखा है. हम कैथल से आगे बढ़कर हरियाणा में काम करना चाहेंगे. हालांकि कैथल में बहुत काम लंबित है. इसे सुंदर और सुरक्षित बनाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहेंगे?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आदित्य सुरजेवाला :</strong> बीजेपी भ्रष्ट सरकार है ये सभी जानते हैं. ये गुंडों को एकबार फिर से शहर की गद्दी दे रहे हैं. बीजेपी ने पुलिस का हाथ बांध रखा है. हम पुलिस की मदद करेंगे. गुंडों को वापस जेल में डालेंगे. जब मेरे पिता जी विधायक थे तो लोग उनसे डरते थे क्योंकि हम न्याय की लड़ाई लड़ते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”कैथल में खस्ता हाल सड़कों को लेकर महिलाओं के सवालों से घिरे BJP प्रत्याशी, जानें क्या दिया जवाब” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/kaithal-bjp-candidate-leela-ram-questioned-on-road-development-before-haryana-assembly-election-2024-2788248″ target=”_self”>कैथल में खस्ता हाल सड़कों को लेकर महिलाओं के सवालों से घिरे BJP प्रत्याशी, जानें क्या दिया जवाब</a></strong></p>