लुधियाना में धमाके के बाद घर में लगी आग:लाइट जाने के बाद जलाई थी मोमबत्ती, गैस लीक होने से हुआ हादसा

लुधियाना में धमाके के बाद घर में लगी आग:लाइट जाने के बाद जलाई थी मोमबत्ती, गैस लीक होने से हुआ हादसा

पंजाब के लुधियाना में बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा होने पर रसोई में मोमबत्ती जलाने के बाद रसोई में धमाका होने से घर का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसानी तो नहीं हुआ। पास पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुद किसी तरह करके आग पर काबू पाया। लुधियाना के टिब्बा रोड पर घमोड़िया कालोनी की गली नंबर-1 में बीती देर शाम को एक घर में धमाका होने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जिस समय घर में आग लगी, उस समय घर में कोई नहीं था। जिससे जानी नुकसान से तो बचाव हो गया लेकिन घर में रखा सामान जल गया। बाजार गई थी महिला घर की मालकिन सविता रानी ने बताया कि वह किसी काम के बाजार गयी थी। बच्चे भी काम पर गए थे, थोड़ी देर बाद जब घर लौटी तो देखा की घर को आग लगी हुई थी। उसने बताया कि बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा हो गया था। उसने रसोई में पड़ी मोमबत्ती जला दी। जिसके बाद खुद बाजार चली गयी पीछे आग लग गई। गैस लीकेज से हुआ हादसा पड़ोस के लोगों ने बताया कि जैसे ही मोमबत्ती जलाई तो पहले से ही गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज थी। जिस कारण रसोई में गैस के रिसाव के कारण धमाका हो गया। लोगों ने बताया कि घर में दो गैस सिलेंडर रखे थे। जिसे लोगों ने किसी तरह करके घर से बाहर निकाले और बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर आग गैस सिलेंडर को पकड़ लेती तो आस-पास के घर क्षतिग्रस्त हो सकते थे। लोगों ने पाया आग पर काबू पड़ोस के रहने वाले शुभम और गुलशन कुमार ने बताया कि लोगों ने खुद पानी की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा चुका था। उन्होंने बताया कि घर में रखा सारा सामान और फर्नीचर सब जल कर नष्ट हो गया है। पंजाब के लुधियाना में बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा होने पर रसोई में मोमबत्ती जलाने के बाद रसोई में धमाका होने से घर का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसानी तो नहीं हुआ। पास पड़ोस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुद किसी तरह करके आग पर काबू पाया। लुधियाना के टिब्बा रोड पर घमोड़िया कालोनी की गली नंबर-1 में बीती देर शाम को एक घर में धमाका होने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जिस समय घर में आग लगी, उस समय घर में कोई नहीं था। जिससे जानी नुकसान से तो बचाव हो गया लेकिन घर में रखा सामान जल गया। बाजार गई थी महिला घर की मालकिन सविता रानी ने बताया कि वह किसी काम के बाजार गयी थी। बच्चे भी काम पर गए थे, थोड़ी देर बाद जब घर लौटी तो देखा की घर को आग लगी हुई थी। उसने बताया कि बिजली जाने के बाद घर में अंधेरा हो गया था। उसने रसोई में पड़ी मोमबत्ती जला दी। जिसके बाद खुद बाजार चली गयी पीछे आग लग गई। गैस लीकेज से हुआ हादसा पड़ोस के लोगों ने बताया कि जैसे ही मोमबत्ती जलाई तो पहले से ही गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज थी। जिस कारण रसोई में गैस के रिसाव के कारण धमाका हो गया। लोगों ने बताया कि घर में दो गैस सिलेंडर रखे थे। जिसे लोगों ने किसी तरह करके घर से बाहर निकाले और बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर आग गैस सिलेंडर को पकड़ लेती तो आस-पास के घर क्षतिग्रस्त हो सकते थे। लोगों ने पाया आग पर काबू पड़ोस के रहने वाले शुभम और गुलशन कुमार ने बताया कि लोगों ने खुद पानी की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक फायर बिग्रेड पहुंची। तब तक काफी हद तक आग पर काबू पाया जा चुका था। उन्होंने बताया कि घर में रखा सारा सामान और फर्नीचर सब जल कर नष्ट हो गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर