फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर गांव के लोग मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठे इन ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में बरसाती पानी की निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी, जिस पर सरपंच ने मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवा निकासी को रोक दिया है l जिसके चलते वह अपनी मांग को लिए सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l जानकारी देते हुए गांव रामनगर में मरणाव्रत पर बैठे काका सिंह ने बताया कि आज उनके साथ राजा सिंह और हरप्रीत सिंह भी मरणाव्रत पर बैठे हैं l उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात आने की वजह से बड़ी संख्या में बरसाती पानी उनकी गलियों में जमा हो गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l सरपंच ने मिट्टी की ट्रालियां डलवाकर जल निकासी रोक दी। जिस कारण पानी उनके घरों में घुस गया l जिसे लेकर उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है l सुनवाई न होते देख अब उनके द्वारा मरणाव्रत शुरू कर दिया गया है l इन लोगों के आरोप है कि सरपंच द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया l उन्होंने मांग की है कि जहां पानी की निकासी करवाई जाए, वही सरपंच उनसे माफी भी मांगे l उधर, सरपंच राम सिंह का कहना है कि उनके द्वारा कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया l लोगों ने सरकारी सड़क को उखाड़ दिया, जिस वजह से सारा पानी उनके घरों में दाखिल हो गया l जिसके चलते उनके द्वारा मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवाई गई और मिट्टी डालकर पानी को रोका गया l सरपंच का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए उनके द्वारा जहां नई पाइप डलवाने का काम शुरू करवाया गया है l वहीं जल्दी ही सड़क भी बनवा दी जाएगी l फाजिल्का के गांव रामनगर में बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर गांव के लोग मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठे इन ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में बरसाती पानी की निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी, जिस पर सरपंच ने मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवा निकासी को रोक दिया है l जिसके चलते वह अपनी मांग को लिए सरपंच के घर के नजदीक मरणाव्रत पर बैठ गए हैं l जानकारी देते हुए गांव रामनगर में मरणाव्रत पर बैठे काका सिंह ने बताया कि आज उनके साथ राजा सिंह और हरप्रीत सिंह भी मरणाव्रत पर बैठे हैं l उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात आने की वजह से बड़ी संख्या में बरसाती पानी उनकी गलियों में जमा हो गया l जिसकी निकासी सरपंच के घर के आगे से हो रही थी l सरपंच ने मिट्टी की ट्रालियां डलवाकर जल निकासी रोक दी। जिस कारण पानी उनके घरों में घुस गया l जिसे लेकर उनके द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है l सुनवाई न होते देख अब उनके द्वारा मरणाव्रत शुरू कर दिया गया है l इन लोगों के आरोप है कि सरपंच द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया l उन्होंने मांग की है कि जहां पानी की निकासी करवाई जाए, वही सरपंच उनसे माफी भी मांगे l उधर, सरपंच राम सिंह का कहना है कि उनके द्वारा कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया गया l लोगों ने सरकारी सड़क को उखाड़ दिया, जिस वजह से सारा पानी उनके घरों में दाखिल हो गया l जिसके चलते उनके द्वारा मिट्टी से भरी ट्रालियां मंगवाई गई और मिट्टी डालकर पानी को रोका गया l सरपंच का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए उनके द्वारा जहां नई पाइप डलवाने का काम शुरू करवाया गया है l वहीं जल्दी ही सड़क भी बनवा दी जाएगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नहर ओवरफ्लो, गदईपुर और आसपास के इलाकों में दहशत
नहर ओवरफ्लो, गदईपुर और आसपास के इलाकों में दहशत भास्कर न्यूज | जालंधर गदईपुर के बीच से गुजरती बिस्त दोआब नहर बुधवार को एक बार फिर ओवरफ्लो हो गई। कुछ दिन पहले भी ऐसे ही हालत बन गए थे। बुधवार को गदईपुर व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। नहर का पानी बाद दोपहर सड़क से होते हुए कॉलोनी में जाना शुरू हो गया। आसपास के इलाकों के लोग व दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नहरी विभाग को जानकारी दी। लोगों ने कहा कि नहरी विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों में दहशत है कि अगर रात को एकदम पानी आ गया तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं। घरों-गलियों में पानी भर जाएगा और गंदगी भी आ जाएगी। इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि हफ्ते में तीसरी बार नहर ओवरफ्लो हो गई है। इस बार तो नहर का पानी बाहर सड़क पर आ गया है। इस बारे में नहरी विभाग को पहले ही जानकारी दी गई थी कि नहर में गंदगी और कब्जों के कारण हालात बिगड़ रहे हैं, इसका स्थायी हल निकाला जाए। लेकिन नहरी विभाग के अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए सारी बात निगम पर थोप दी। इन दोनों विभागों के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता है।
लुधियाना में गैंगस्टर ने जुआरी को बनाया बंधक:पहले खेला जुआ,हारने पर कार घेर पीटा,7 लाख लूटे,लाइसेंसी पिस्टल भी छीना
लुधियाना में गैंगस्टर ने जुआरी को बनाया बंधक:पहले खेला जुआ,हारने पर कार घेर पीटा,7 लाख लूटे,लाइसेंसी पिस्टल भी छीना पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक कुख्यात गैंगस्टर और उसके 3 साथियों सहित 4 अज्ञत बदमाशों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया है। बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने जुआ खेलने के दौरान अपनी हार होने पर जुआरी की गाड़ी को घेर उसे बंधक बना लिया। उससे मारपीट की और करीब 7 लाख रुपए और उसका लाइसेंसी पिस्टल भी छीन लिया। CIA-1 की टीम ने एक बदमाश को बीती रात काबू कर लिया था। उसके बाकी साथी अभी फरार है। जुआरी की कार घेर बदमाशों ने उसे लूटा जानकारी मुताबिक वीरवार रात 12 थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके में एक घर में जुआ खेला जा रहा था। वहां जालंधर का जुआरी जान भी जुआ खेल रहा था। उसके साथ शहर लुधियाना का कुख्यात गैंगस्टर भी जुआ पर दाव लगा रहा था। जुआ हारने के पश्चात उक्त गैंगस्टर ने जालंधर जा रहे जान नाम के जुआरी की कार को जालंधर बाइपास नजदीक घेर लिया। उस जुआरी को उन लोगों ने बंधक बना लिया। बदमाशों ने जान के साथ जमकर मारपीट की। उसका लाइसेंसी पिस्टल भी छीन लिया। इसके बावजूद उस गैंगस्टर ने उक्त जुआरी के लुधियाना में रहते परिचित व्यक्ति को फोन करके उससे लाखों रुपये की नगदी मंगवा ली। पता चला है कि गैंगस्टर ने कुल 7 लाख रुपए जान से छीने है। लाइसेंसी पिस्टल छीन जाने के बाद हुआ मामले का खुलासा लाइसेंसी पिस्टल छीन जाने के बाद जुआरी ने मामले का खुलासा लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के सामने किया। जिसके बाद CIA-1 व कई थानों की पुलिस मौके पर पुहंची। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके ठिकानों पर छापेमारी शरू कर दी। CIA-1 इंचार्ज राजेश ने बताया कि फिलहाल 4 लोगों को नामजद किया है जबकि 4 लोग अज्ञात है। अभी मयंक नाम के युवक को पकड़ा है। देर रात तक छापामारी जारी रही। यह भी पता चला है कि उक्त मामले को अंजाम देने वाला गैंगस्टर शहर से बाहर भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस उसे दबोचने में जुटी हुई है।
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच
गुरदासपुर में दिखाई दिए तीन संदिग्ध:शरीर पर केवल अंडरवियर, कंधे पर बैग- नहीं पहने चप्पल-जूते, पुलिस कर रही जांच गुरदासपुर के कस्बा दीनानगर के तारागढ़ रोड पर स्थित शंकर कालोनी में शुक्रवार की रात तीन अज्ञात संदिग्ध लोगों की मूवमेंट सामने आई है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी मूवमेंट की फुटेज रिकार्ड हुई है। खास बात ये है कि तीनों ने कोई पेंट या निक्कर नहीं पहनी थी और अंडरवियर में नजर आए। उनके पैरों में कोई चप्पल भी नहीं थी। जानकारी के अनुसार, शंकर कालोनी में दिखाई दिए तीनों संदिग्धों ने अपने मुंह कपड़े से ढके थे। अपनी पीठ और कंधों पर बैग लटकाए हुए थे। तीनों रात करीब डेढ बजे गली में एक तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और 20 मिनट बाद वापस लौटते दिखे हैं। इनका कद छह फीट के आसपास दिखाई दे रहा है और बड़े इत्मीनान से गली में घूमते दिख रहे हैं। हालांकि रात के समय कालोनी में किसी प्रकार की चोरी की वारदात को करने की कोई कोशिश नहीं की गई है। जिस कारण इन संदिग्धों की मूवमेंट को लेकर कई प्रकार के सवाल पैदा हो रहे हैं। शंकर कालोनी में रहने वाले राहुल ठाकुर ने बताया कि सुबह उसे अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने का फोन पर नोटिफिकेशन आया। जिसके बाद जब रात की रिकार्डिग को चेक किया तो उसमें तीन संदिग्धों की मूवमेंट नोटिस की गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले विशाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने पर उसमें भी इनकी मूवमेंट दिखाई दी। उन्होंने बताया कि उनके घर के आगे से निकलने के 20 मिंट बाद तीनों संदिग्ध वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि आरंभिक रूप में सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीनों संदिग्ध चोर प्रतीत हो रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस मामले की सभी एंगल से पूरी तहकीकात करवाएगी।