450 वर्षीय शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में युवाओं को सिखाई सुंदर दस्तार सजानी

450 वर्षीय शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में युवाओं को सिखाई सुंदर दस्तार सजानी

भास्कर न्यूज | जालंधर सिख युवा पीढ़ी को दस्तार के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए जुझार खालसा सेवा दल के सहयोग से सिख यूथ क्लब और अमृत कंप्यूटर्स ने ‘सुंदर दस्तार सजाओ’ सिखलाई कैंप का आयोजन डेरा संतगढ़ कपूरथला रोड में किया। डेरे के मुख्य संचालक संत बाबा भगवान सिंह ने कहा कि कैंप 23 जुलाई से शुरू कर चार अगस्त तक जारी रहा। कैंप के दौरान प्रतिदिन शाम 7 से 8:30 बजे तक विभिन्न प्रकार की दस्तारें एवं दोमाला सजाने का प्रशिक्षण दिया गया। संत बाबा भगवान सिंह जी ने दस्तार सजाने वाले प्रतिभागियों और दस्तार सजाने का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को अपना आशीर्वाद देते हुए नई पीढ़ी को इसी तरह खूबसूरत दस्तार सजाने की प्रेरणा देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। खूबसूरत दस्तार सजाने की सिखलाई देने वाले प्रशिक्षक मनबीर सिंह शाही, इशपाल सिंह, सहजप्रीत सिंह, प्रभजीत सिंह, दमनप्रीत सिंह और जसकरन सिंह ने कहा कि 450 वर्षीय शताब्दी श्री गुरु अमर दास जी के ज्योति ज्योत दिवस और श्री गुरु रामदास जी के गुरुता गद्दी दिवस को समर्पित शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में सुंदर दस्तार सजाओ कैंप लगाए जा रहे हैं। ये कैंप 28 सितंबर तक जारी रहेंगे। इस अवसर पर ज्ञानी सुरजीत सिंह सेवक ने बताया कि 15 अगस्त को संत बाबा भगवान सिंह जी के जन्म दिवस पर गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे। भास्कर न्यूज | जालंधर सिख युवा पीढ़ी को दस्तार के महत्व के बारे में जागरूक करने और उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण देने के लिए जुझार खालसा सेवा दल के सहयोग से सिख यूथ क्लब और अमृत कंप्यूटर्स ने ‘सुंदर दस्तार सजाओ’ सिखलाई कैंप का आयोजन डेरा संतगढ़ कपूरथला रोड में किया। डेरे के मुख्य संचालक संत बाबा भगवान सिंह ने कहा कि कैंप 23 जुलाई से शुरू कर चार अगस्त तक जारी रहा। कैंप के दौरान प्रतिदिन शाम 7 से 8:30 बजे तक विभिन्न प्रकार की दस्तारें एवं दोमाला सजाने का प्रशिक्षण दिया गया। संत बाबा भगवान सिंह जी ने दस्तार सजाने वाले प्रतिभागियों और दस्तार सजाने का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को अपना आशीर्वाद देते हुए नई पीढ़ी को इसी तरह खूबसूरत दस्तार सजाने की प्रेरणा देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। खूबसूरत दस्तार सजाने की सिखलाई देने वाले प्रशिक्षक मनबीर सिंह शाही, इशपाल सिंह, सहजप्रीत सिंह, प्रभजीत सिंह, दमनप्रीत सिंह और जसकरन सिंह ने कहा कि 450 वर्षीय शताब्दी श्री गुरु अमर दास जी के ज्योति ज्योत दिवस और श्री गुरु रामदास जी के गुरुता गद्दी दिवस को समर्पित शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में सुंदर दस्तार सजाओ कैंप लगाए जा रहे हैं। ये कैंप 28 सितंबर तक जारी रहेंगे। इस अवसर पर ज्ञानी सुरजीत सिंह सेवक ने बताया कि 15 अगस्त को संत बाबा भगवान सिंह जी के जन्म दिवस पर गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है जो सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर