हरियाणा के भिवानी में बीती रात को फौजी के सामने ही उसके भाई की सरेआम चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवीन के तौर पर हुई और वह गांव अजीतपुरा का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई फौजी संदीप की कार में गुरुग्राम से भिवानी आया था। भिवानी में रोहतक रोड कदम अस्पताल के पास उसे कार से उतारकर बाइक सवार युवकों ने चाकूओं से गोद दिया। डीएसपी अनूप कुमार ने मौके पर पहुंचकर वारदात का मुआयना किया। भिवानी के गांव अजीतपुरा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह आर्मी में है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग सिक्किम में है। उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसने बताया कि उसे दिल्ली से आज भिवानी आना था। उसे कार से लेने के लिए बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया हुआ था। फौजी संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए। भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी की काल आई। उसने भिवानी के कदम अस्पताल के पास रुकने के लिए कहा। वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइक सवार होकर आए तीन युवकों व वहां पहले से खड़े युवकों ने नवीन को कार से उतारकर उसके सामने ही चाकूओं से गोद डाला और फरार हो गए। वह नवीन को पास के ही एक अस्पताल में ले गया। वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई नवीन का दोस्त की बर्थ डे पार्टी में झगड़ा हुआ था। उसे संदेह है कि इसी रंजिश में उसके भाई नवीन की हत्या की गई है। पुलिस कर रही जांच – डीएसपी मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। हरियाणा के भिवानी में बीती रात को फौजी के सामने ही उसके भाई की सरेआम चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवीन के तौर पर हुई और वह गांव अजीतपुरा का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई फौजी संदीप की कार में गुरुग्राम से भिवानी आया था। भिवानी में रोहतक रोड कदम अस्पताल के पास उसे कार से उतारकर बाइक सवार युवकों ने चाकूओं से गोद दिया। डीएसपी अनूप कुमार ने मौके पर पहुंचकर वारदात का मुआयना किया। भिवानी के गांव अजीतपुरा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि वह आर्मी में है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग सिक्किम में है। उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। उसने बताया कि उसे दिल्ली से आज भिवानी आना था। उसे कार से लेने के लिए बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया हुआ था। फौजी संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए। भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी की काल आई। उसने भिवानी के कदम अस्पताल के पास रुकने के लिए कहा। वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइक सवार होकर आए तीन युवकों व वहां पहले से खड़े युवकों ने नवीन को कार से उतारकर उसके सामने ही चाकूओं से गोद डाला और फरार हो गए। वह नवीन को पास के ही एक अस्पताल में ले गया। वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए। वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई नवीन का दोस्त की बर्थ डे पार्टी में झगड़ा हुआ था। उसे संदेह है कि इसी रंजिश में उसके भाई नवीन की हत्या की गई है। पुलिस कर रही जांच – डीएसपी मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है, गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
उचाना में सीएम घोषणाओं पर बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल:एक माह में लग जाएगी आचार सहिंता, ऐसे में घोषणाओं का क्या लाभ
उचाना में सीएम घोषणाओं पर बृजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल:एक माह में लग जाएगी आचार सहिंता, ऐसे में घोषणाओं का क्या लाभ पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के दौरे पर रहे। गुरूकुल खेड़ा में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लड़ने पर बीरेंद्र सिंह परिवार के मैदान छोडने के बयान पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्र है चुनाव लडने आ गए, लोग कम से कम उससे आमने-सामने होकर दो-चार सवाल तो पूछ लेंगे। चुनाव वो भी लड़ रहे है, हम भी लड़ रहे है और भी कई लडने वाले होंगे। कौन से समीकरण बदल जाएंगे सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही निरंतर घोषणा पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लगता है कि एक महीने में आचार संहित लग जाएगी, तो ऐसे समय पर घोषणाओं का क्या फायदा है। ये घोषणाएं इसी तरह की है, जिस तरह से 12 या 13 मार्च को मुख्यमंत्री बदलना था। मुख्यमंत्री के बदलने से नए मुख्यमंत्री के आने से पता नहीं कौन से समीकरण बदल जाएंगे। लोकसभा चुनाव उसके दो दिन बाद घोषित हो गए थे। जो ये घोषणा अब आ रही एक महीने में तो आचार संहित लग जाएगी। घोषणाओं पर कोई कार्यवाही तो होनी नहीं। बहुत कम संख्या में लोग होते है, जो चुनाव के पास या चुनाव की घोषणा के समय अपना मत बदले। ये वो चीजें, जिन पर 2 साल मचा बवाल इस प्रकार से आखिरी समय पर आकर जब चुनाव की घोषणा होने वाली है, इस प्रकार की जो चीजें की जा रही है, उनका कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि ये वो चीजें है, जिन पर दो साल से बवाल मचा है। जितना भी लोगों को तकलीफ हुई है, जो पीपीपी की वजह से सारा पोर्टल सिस्टम की वजह से, बड़े मुद्दों की बातें नहीं कर रहे। जैसे कि खिलाड़ियों, अग्निवीर के मुद्दे है। ऐसी स्थिति पर लीपापोती करके आप ये सोचे कि चुनाव से एक महीने पहले घोषणाएं करके चुनाव को साध लेंगे, ऐसा होता मेरे को दिखा नहीं। इससे किसान वर्ग मानने वाला नहीं सीएम द्वारा प्रदेश में सभी फसलें एमएसपी पर खरीदे जाने पर कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि एमएसपी पर 16 से 17 फसलें पहले भी थी। चार पांच और जोड़ दी है। सारी बात ये है कि मुद्दा ये नहीं, इससे बड़ा मुद्दा ये है कि एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने से अब कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि वो सोच रहे है कि इससे किसान वर्ग मान जाएगा, ऐसा होने वाला नहीं है।
हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला
हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश (JP) का एक विवादित बयान सामने आया है। महिलाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कलायत में एक जनसभा के दौरान, जहां उनके बेटे विकास सहारन चुनाव लड़ रहे हैं, जय प्रकाश ने महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह कह रहे हैं कि, “अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए। मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए?” इस तरह की भाषा के प्रयोग की निंदा करते हुए आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, “हमने जय प्रकाश से इस पर जवाब देने को कहा है।” जहां से बेटा लड़ रहा, वहां से श्वेता थी दावेदार जेपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कहा है। इस सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।इस बयान के बाद ढुल खाप की तरफ से शुक्रवार को पंचायत हो चुकी है। रविवार यानी आज दोबारा पंचायत बुलाई गई है। ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत 6 गांव आते हैं। AAP ने भी हमला बोला जेपी के बयान के बाद कलायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने कहा कि बहन-बेटियां चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगी तो क्या उनका अपमान करना शुरू कर देंगे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, राजनीति किसी की जागीर नहीं है। किसी के चुनाव लड़ने से कोई बड़ी बात नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी योजना बना रखी हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं। अगर वे इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं तो इन लोगों को इसमें भी दिक्कत है। वे चाहते हैं कि कलायत 3 परिवारों की जागीर बनी रहे, जैसा कि वे 30-40 साल से करते आ रहे हैं। एक बार जय प्रकाश का परिवार आए, एक बार कमलेश का परिवार आए और एक बार रामपाल माजरा का परिवार आए। कलायत इन तीन परिवारों में घूमता रहता है। खुद को क्षेत्र का नेता कहने वाले लोगों ने कभी एक नाली तक नहीं बनवाई।
हिसार में लू लगने से मशीन ऑपरेटर की मौत:ट्रेन से आने के बाद नाक से खून निकला; जल्दी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है
हिसार में लू लगने से मशीन ऑपरेटर की मौत:ट्रेन से आने के बाद नाक से खून निकला; जल्दी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है हरियाणा के हिसार HTM थाना क्षेत्र में मील में 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर दीपक कुमार यादव की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह अपने घर यूपी के बलिया से ट्रेन में सफर करके हिसार पहुंचा था। क्वार्टर पर पहुंचने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई जिससे तेज बुखार हो गया और क्वार्टर में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। दोस्त के मुताबिक उसकी पत्नी की जल्द डिलीवरी होने वाली है। फिलहाल ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन में सफर करने के दौरान लू लगने से दीपक यादव बीमार हो गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वही मौके पर मौजूद पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही दीपक की मौत का कारण पता चल पाएगा। मृतक दीपक के दोस्त महावीर ने बताया कि दीपक कुमार बीते 1 साल से मील में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। एक महीने पहले अपने घर गया था। बीते दिन दोपहर करीब 1 बजे वह क्वार्टर पर आया और कुछ देर बाद उसको बुखार हो गया। इस दौरान उसके नाक से खून निकलने लगा और उसने दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने बताया कि दीपक कुमार यादव शादीशुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती है और 2-4 दिनों के अंदर डिलीवरी होने वाली है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिवार वालों के शौक दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार बुखार के कारण दीपक यादव की मौत हुई है।