पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के दौरे पर रहे। गुरूकुल खेड़ा में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लड़ने पर बीरेंद्र सिंह परिवार के मैदान छोडने के बयान पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्र है चुनाव लडने आ गए, लोग कम से कम उससे आमने-सामने होकर दो-चार सवाल तो पूछ लेंगे। चुनाव वो भी लड़ रहे है, हम भी लड़ रहे है और भी कई लडने वाले होंगे। कौन से समीकरण बदल जाएंगे सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही निरंतर घोषणा पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लगता है कि एक महीने में आचार संहित लग जाएगी, तो ऐसे समय पर घोषणाओं का क्या फायदा है। ये घोषणाएं इसी तरह की है, जिस तरह से 12 या 13 मार्च को मुख्यमंत्री बदलना था। मुख्यमंत्री के बदलने से नए मुख्यमंत्री के आने से पता नहीं कौन से समीकरण बदल जाएंगे। लोकसभा चुनाव उसके दो दिन बाद घोषित हो गए थे। जो ये घोषणा अब आ रही एक महीने में तो आचार संहित लग जाएगी। घोषणाओं पर कोई कार्यवाही तो होनी नहीं। बहुत कम संख्या में लोग होते है, जो चुनाव के पास या चुनाव की घोषणा के समय अपना मत बदले। ये वो चीजें, जिन पर 2 साल मचा बवाल इस प्रकार से आखिरी समय पर आकर जब चुनाव की घोषणा होने वाली है, इस प्रकार की जो चीजें की जा रही है, उनका कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि ये वो चीजें है, जिन पर दो साल से बवाल मचा है। जितना भी लोगों को तकलीफ हुई है, जो पीपीपी की वजह से सारा पोर्टल सिस्टम की वजह से, बड़े मुद्दों की बातें नहीं कर रहे। जैसे कि खिलाड़ियों, अग्निवीर के मुद्दे है। ऐसी स्थिति पर लीपापोती करके आप ये सोचे कि चुनाव से एक महीने पहले घोषणाएं करके चुनाव को साध लेंगे, ऐसा होता मेरे को दिखा नहीं। इससे किसान वर्ग मानने वाला नहीं सीएम द्वारा प्रदेश में सभी फसलें एमएसपी पर खरीदे जाने पर कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि एमएसपी पर 16 से 17 फसलें पहले भी थी। चार पांच और जोड़ दी है। सारी बात ये है कि मुद्दा ये नहीं, इससे बड़ा मुद्दा ये है कि एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने से अब कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि वो सोच रहे है कि इससे किसान वर्ग मान जाएगा, ऐसा होने वाला नहीं है। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह उचाना हलके के दौरे पर रहे। गुरूकुल खेड़ा में विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लड़ने पर बीरेंद्र सिंह परिवार के मैदान छोडने के बयान पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्र है चुनाव लडने आ गए, लोग कम से कम उससे आमने-सामने होकर दो-चार सवाल तो पूछ लेंगे। चुनाव वो भी लड़ रहे है, हम भी लड़ रहे है और भी कई लडने वाले होंगे। कौन से समीकरण बदल जाएंगे सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही निरंतर घोषणा पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लगता है कि एक महीने में आचार संहित लग जाएगी, तो ऐसे समय पर घोषणाओं का क्या फायदा है। ये घोषणाएं इसी तरह की है, जिस तरह से 12 या 13 मार्च को मुख्यमंत्री बदलना था। मुख्यमंत्री के बदलने से नए मुख्यमंत्री के आने से पता नहीं कौन से समीकरण बदल जाएंगे। लोकसभा चुनाव उसके दो दिन बाद घोषित हो गए थे। जो ये घोषणा अब आ रही एक महीने में तो आचार संहित लग जाएगी। घोषणाओं पर कोई कार्यवाही तो होनी नहीं। बहुत कम संख्या में लोग होते है, जो चुनाव के पास या चुनाव की घोषणा के समय अपना मत बदले। ये वो चीजें, जिन पर 2 साल मचा बवाल इस प्रकार से आखिरी समय पर आकर जब चुनाव की घोषणा होने वाली है, इस प्रकार की जो चीजें की जा रही है, उनका कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि ये वो चीजें है, जिन पर दो साल से बवाल मचा है। जितना भी लोगों को तकलीफ हुई है, जो पीपीपी की वजह से सारा पोर्टल सिस्टम की वजह से, बड़े मुद्दों की बातें नहीं कर रहे। जैसे कि खिलाड़ियों, अग्निवीर के मुद्दे है। ऐसी स्थिति पर लीपापोती करके आप ये सोचे कि चुनाव से एक महीने पहले घोषणाएं करके चुनाव को साध लेंगे, ऐसा होता मेरे को दिखा नहीं। इससे किसान वर्ग मानने वाला नहीं सीएम द्वारा प्रदेश में सभी फसलें एमएसपी पर खरीदे जाने पर कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि एमएसपी पर 16 से 17 फसलें पहले भी थी। चार पांच और जोड़ दी है। सारी बात ये है कि मुद्दा ये नहीं, इससे बड़ा मुद्दा ये है कि एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने से अब कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि वो सोच रहे है कि इससे किसान वर्ग मान जाएगा, ऐसा होने वाला नहीं है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में ट्रेन से कटे 2 युवक, मौत:दोनों की नहीं हुई पहचान, उम्र 32 और 18 साल के करीब
पलवल में ट्रेन से कटे 2 युवक, मौत:दोनों की नहीं हुई पहचान, उम्र 32 और 18 साल के करीब हरियाणा के पलवल में पलवल-असावटी के मध्य 2 अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पहचान व पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। असावटी जीआरपी चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि उन्हें असावटी रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि कीमैन भगवान सिंह ने बताया कि किलोमीटर नंबर 1487 पटाखा फैक्ट्री के निकट एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी भीम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर शव की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास कोई कागजात ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक युवक की उम्र 30-32 वर्ष है, हरे रंग की टी-शर्ट व काले रंग का लोअर पहना हुआ है तथा लंबाई करीब 5 फूट 7 इंज के करीब है। वहीं, जीआरपी चौकी पलवल के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की किलोमीटर नंबर 1478 रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक युवक का शव कटी हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। तलाशी लेने पर शव के पास ऐसा कोई कागजात भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। मृतक की उम्र करीब 18-19 वर्ष है, कद 5 फुट 5 इंच है और लाल रंग की टी-शर्ट व आसमानी लोअर पहना हुआ है।
हरियाणा कांग्रेस MLA किरण चौधरी बेटी संग BJP जॉइन करेंगी:आज दिल्ली में कार्यक्रम, इस्तीफे में हुड्डा को लपेटा; बोलीं- बेइज्जत किया, साजिश रची
हरियाणा कांग्रेस MLA किरण चौधरी बेटी संग BJP जॉइन करेंगी:आज दिल्ली में कार्यक्रम, इस्तीफे में हुड्डा को लपेटा; बोलीं- बेइज्जत किया, साजिश रची हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से MLA किरण चौधरी और उनकी बेटी आज बीजेपी जॉइन करेंगी। वह सुबह 10 बजे दिल्ली जाकर BJP हेडक्वार्टर में पार्टी में शामिल होंगी। इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। किरण चौधरी और श्रुति ने बीती शाम (18 जून) को कांग्रेस छोड़ी। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा भेजा। जिसमें किरण ने लिखा कि यहां पार्टी को निजी जागीर की तरह चला रहे हैं। मुझे बेइज्जत किया गया। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी। किरण ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार राजनीतिक तौर पर उन्हें खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। उनके अलावा कांग्रेस के एक और नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा है। हालांकि कुलदीप अभी कांग्रेस में ही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द वह भी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भेजा इस्तीफा
दोनों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। दोनों नेताओं ने बिना नाम लिए भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। किरण चौधरी ने लिखा- मैंने जिंदगी के 4 दशक वफादारी से कांग्रेस पार्टी को दिए। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को निजी जागीर की तरह चलाया जा रहा है। जिसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाज के लिए कोई जगह नहीं है। मुझे सुनियोजित तरीके से दबाया गया। साजिशें रची गई। हरियाणा के जनक चौ.बंसीलाल जी के संस्कारों व विचारधारा को हरियाणा में प्रसारित करना और क्षेत्र एवं प्रदेश का ईमानदारी से विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी! श्रुति चौधरी ने लिखा- मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश कांग्रेस के वर्किंग प्रैजिडेंट के पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं उन लोगों में से हूं, जिन्हें निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। मैंने भी पूरी ईमानदारी से निस्वार्थ सेवा की उस महान विरासत को बनाए रखने का प्रयास किया है। दुर्भाग्य से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अब एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई है। जिन्होंने अपने स्वार्थ और छोटे हितों के लिए पार्टी के हित से समझौता किया है। चौधरी बंसी लाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह जी की विचारधारा पर चल क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी। किरण चौधरी के इस्तीफे की कॉपी… श्रुति चौधरी के इस्तीफे की कॉपी… भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट मांग रही थी श्रुति, हुड्डा के करीबी को मिली
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हरियाणा में 5-5 सीटों पर जीत मिली है। किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से अपनी बेटी श्रुति चौधरी टिकट मांग रही थी। उनकी बेटी इस सीट पर एक बार सांसद भी रह चुकी है, लेकिन पार्टी ने इस बार श्रुति का टिकट काटकर पूर्व सीएम हुड्डा के खास महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को दे दिया। इससे किरण नाराज हो गई और चुनावी प्रचार से भी पूरी तरह दोनों ने दूरी बना ली। हालात ये बने कि राव दान सिंह चुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी के सामने ही किरण चौधरी और राव दान सिंह के बीच तीखी नोंकझोंक दिखी। दोनों एक-दूसरे को अंगुली दिखाकर बात करते रहे। कुलदीप शर्मा करनाल सीट से थे दावेदार
इसी तरह करनाल सीट से पूर्व डिप्टी स्पीकर कुलदीप शर्मा दावेदारी जता रहे थे। यहां भी उनकी बजाय युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को बीजेपी के हैवीवेट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने उतार दिया। दिव्यांशु बुद्धिराजा और कुलदीप शर्मा दोनों ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास हैं। टिकट नहीं मिलने के कारण कुलदीप शर्मा एक तरह से घर बैठ गए। कुलदीप ने बुद्धिराजा के चुनाव में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसकी वजह से इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह हार गए। सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप शर्मा सभी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। पांच सीटें जीतने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत करनाल से ही की है। 16 जून को करनाल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कुलदीप शर्मा नहीं आए। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कुलदीप शर्मा कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। कुलदीप शर्मा ने टिकट न मिलने पर पहले कांग्रेस के प्रचार से दूरी बनाई। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने वर्कर मीटिंग रखी तो उसमें भी नहीं गए। किरण-श्रुति को राज्यसभा भेजने के भी आसार
दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार हैं। ऐसे में राज्यसभा में बीजेपी के ही किसी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। चर्चा इस बात की है कि बीजेपी हरियाणा में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को पार्टी में शामिल कराकर राज्यसभा में भेज सकती है। इनमें किरण चौधरी या उनकी बेटी श्रुति चौधरी का नाम टॉप पर है।किरण चौधरी के लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी में जाने की चर्चा चल रही थी। हालांकि माहौल को भांपकर किरण चौधरी शांत रही, लेकिन बेटी की टिकट कटने और फिर पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें इग्नोर करने से वे काफी आहत हुई। मीडिया के सामने किरण कई बार कह चुके है कि उन्हें दबाने और खत्म करने की साजिशें की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण चेहरे के तौर पर कुलदीप शर्मा को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें भी राज्यसभा में भेजा जा सकता है, लेकिन इसके चांस कम है। क्योंकि हरियाणा से पहले ही बीजेपी निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को समर्थन कर राज्यसभा भेज चुकी है। कांग्रेस ने राव दान सिंह को टिकट दी तो समर्थकों से मुलाकात के दौरान किरण चौधरी बहुत नाराज नजर आई, वहीं श्रुति चौधरी भावुक दिखीं थी। कई गुटों में बंटी कांग्रेस, हुड्डा ग्रुप भारी
हरियाणा में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो दूसरा उनके एंटी एसआरके ( कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ) गुट बना हुआ है। इसके अलावा पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी अपनी अलग राह चुने हुए हैं। कैप्टन भी इस बार गुरुग्राम सीट से दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनकी टिकट काटकर हुड्डा की सिफारिश पर फिल्म स्टार राज बब्बर को टिकट दे दी। हालांकि राज बब्बर भी राव इंद्रजीत सिंह से चुनाव हार गए। मौजूदा वक्त में हुड्डा का गुट भारी है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बैठे उदयभान भी उनके ही ग्रुप के हैं। हुड्डा से खटपट में कई नेता कर चुके किनारा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से खटपट के चलते पहले भी कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई जैसे बड़े नेता भी शामिल है। राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए 2014 में पार्टी छोड़ी तो कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाए जाने के कारण 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे। फिलहाल राव इंद्रजीत सिंह केंद्र सरकार में मंत्री तो कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा सीट को लेकर दावेदारी जता रहे है। बिश्नोई हिसार सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनकी टिकट काटकर चौधरी रणजीत चौटाला को चुनाव लड़ाया, लेकिन चौटाला कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश से चुनाव हार गए। कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सबको भविष्य चुनने का अधिकार
किरण चौधरी के भाजपा जॉइन करने के सवाल पर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हर नेता को अपना भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है। अगर उन्हें वहां अपना भविष्य नजर आता है तो वह फैसला ले सकती हैं।
देवीलाल ने राज्यपाल को तमाचा जड़ दिया था:खुद डिप्टी PM, बेटा 5 बार CM; बोले-अपनों को न बनाऊं, तो क्या पाकिस्तान से लाऊं
देवीलाल ने राज्यपाल को तमाचा जड़ दिया था:खुद डिप्टी PM, बेटा 5 बार CM; बोले-अपनों को न बनाऊं, तो क्या पाकिस्तान से लाऊं जून 1987, एक तरफ केंद्र की राजीव गांधी सरकार बोफोर्स घोटाले से घिरी थी, तो दूसरी तरफ रक्षा मंत्री रहे वीपी सिंह ने बगावत कर दी थी। इसी बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए। लोकदल और BJP ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में लोकदल को 60 और BJP को 16 सीटें मिलीं। कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई। चौधरी देवीलाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। CM बनने के कुछ ही दिनों बाद देवीलाल ने बड़े बेटे ओम प्रकाश चौटाला को लोकदल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और फिर राज्यसभा भेज दिया। दूसरे बेटे रणजीत सिंह को मंत्री और तीसरे बेटे प्रताप सिंह को हरियाणा की ताकतवर सहकारी संस्था कॉन्फेड का चेयरमैन बना दिया। जबकि भतीजे डॉ. केवी सिंह को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी ओएसडी रख लिया। देवीलाल पर लिखी किताब ‘पॉलिटिक्स ऑफ चौधर’ में सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. सतीश त्यागी लिखते हैं- ‘एक पत्रकार ने देवीलाल से पूछा- आपने सरकार में परिवार को ही क्यों तरजीह दी है?’ देवीलाल ने जवाब दिया- ‘अपनो को न बनाऊं, तो क्या पाकिस्तान से लाऊं।’ पत्रकार ने फिर पूछा- ‘छोटा बेटा प्रताप तो कांग्रेस के मंच से आपको गालियां देता है।’ देवीलाल ने पलटकर पूछा- ‘क्या वो अभी भी गालियां देता है। मैंने उसे चेयरमैन नहीं बनाया है, बल्कि उसका मुंह बंद किया है।’ पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पांच बच्चों में से तीन राजनीति में उतरे। सबसे बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। दो पोते सांसद बने और पड़पोते दुष्यंत हरियाणा के डिप्टी CM। उनके बेटों ने अपने पैतृक गांव के नाम पर सरनेम चौटाला लगाना शुरू किया। आज देवीलाल परिवार की चौथी पीढ़ी राजनीति में है, लेकिन पूरा कुनबा तीन पार्टियों में बंट चुका है। हरियाणा के ताकतवर राजनीतिक परिवारों की सीरीज ‘परिवार राज’ के पहले एपिसोड में पढ़िए चौधरी देवीलाल के कुनबे की कहानी… 25 सितंबर 1914, हरियाणा के सिरसा जिले के तेजा खेड़ा गांव में एक लड़के का जन्म हुआ। उसके पिता लेखराम सिहाग, चौटाला गांव के जमींदार थे। उनके पास 2750 बीघा जमीन थी। लड़के का नाम रखा गया देवीलाल। लेखराम सिहाग ने घर पर बड़ी पार्टी रखी। बच्चे का भविष्य जानने के लिए बड़े-बड़े ज्योतिषी बुलाए। ज्योतिषियों ने बताया कि बच्चा अशुभ नक्षत्र में पैदा हुआ है। इतना सुनते ही लेखराम परेशान हो गए। उन्होंने ज्योतिषी से पूछा- ‘बच्चे का ग्रहदोष दूर करने के लिए उपाय बताइए। मैं कुछ भी करने को तैयार हूं।’ ज्योतिषी ने कहा- ‘आपको बड़ा दान करना पड़ेगा। अशुभ नक्षत्र में पैदा होने के बाद भी बच्चा बड़ा आदमी बनेगा।’ लेखराम सिहाग ने गरीब लोगों में 10-10 हजार रुपए नकद बांटे। गरीबों और जरूरतमंदों को 5-5 मन गेहूं और बाजरा भी दान किया। हरियाणा की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले जुगल किशोर गुप्ता ने अपनी किताब ‘देवीलाल ए क्रिटिकल अप्रेजल’ में इस किस्से का जिक्र किया है। देवीलाल कम उम्र में ही आंदोलनों से जुड़ गए थे। उन्होंने आजादी के आंदोलनों में जोर-शोर से भाग लिया, जेल भी गए। 1937-38 में उनके परिवार ने राजनीति में कदम रखा। 1950 के दशक तक देवीलाल की पहचान किसान नेता के रूप में बन चुकी थी। 1952 में उन्होंने सिरसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता। उस समय हरियाणा, पंजाब का ही हिस्सा था। 1 नवंबर 1966 को पंजाब से अलग होकर हरियाणा नया राज्य बना। देवीलाल लंबे समय से अलग हरियाणा राज्य के लिए आंदोलन कर रहे थे। 1968 में हुए विधानसभा चुनाव में देवीलाल को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। उन्हें सलाहकार समिति में रखा गया। चुनाव बाद कांग्रेस ने बंसीलाल को मुख्यमंत्री बनाया। देवीलाल इस फैसले से नाराज थे। बंसीलाल ने उन्हें खुश करने के लिए हरियाणा खादी बोर्ड का चेयरमैन बना दिया। इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। एक बार बंसीलाल और देवीलाल एक ही कार से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में किसी बात पर देवीलाल, बंसीलाल को बार-बार सलाह दे रहे थे। बंसीलाल नाराज हो गए और उन्होंने बीच रास्ते में ही देवीलाल को कार से उतार दिया। इस घटना के कुछ ही दिनों बाद देवीलाल ने खादी बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। 1971 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी। देवीलाल ने बंसीलाल को हथकड़ी पहनाकर सड़कों पर घुमाया 1972 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में देवीलाल ने कांग्रेस के दो दिग्गज, बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ दो सीटों से एक साथ निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही सीटों पर वो हार गए। देवीलाल, इमरजेंसी के बाद 1977 में जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद हुए चुनाव में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी ने 90 में से 75 सीटें जीत लीं। देवीलाल को हरियाणा की कमान सौंपी गई। इस तरह देवीलाल पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। कुछ दिनों बाद हरियाणा युवा कांग्रेस के फंड में गड़बड़ी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस, बंसीलाल को हथकड़ी पहनाकर भिवानी की सड़कों पर खुली जीप में बैठाकर कोर्ट ले गई। मोरारजी से कहा- ‘तुमने मेरी झोपड़ी में आग लगाई, मैं तुझे महल में नहीं रहने दूंगा’ देवीलाल को CM बने दो साल भी पूरे नहीं हुए थे कि पार्टी में उनके खिलाफ बगावत की चिनगारी सुलगने लगी। कहा जाता है कि भजनलाल इसे हवा दे रहे थे। दरअसल, जनता पार्टी में तब दो गुट थे। एक चौधरी चरण सिंह का गुट और दूसरा मोरारजी देसाई का। देवीलाल, चौधरी चरण सिंह गुट से जुड़े थे और भजनलाल मोरारजी देसाई के कैंप से। देवीलाल के पॉलिटिकल एडवाइजर और हरियाणा के वित्त मंत्री रह चुके प्रोफेसर संपत सिंह बताते हैं, ‘1979 में तब के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के घर एक मीटिंग हुई। मीटिंग में देवीलाल को हटाकर भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया। जब देवीवाल को यह पता चला, तो वे गुस्से में सीधे मोरारजी देसाई के कमरे में पहुंच गए। उन्होंने मोरारजी से कहा- ‘तुमने मेरी झोपड़ी में आग लगाई है। मैं तुझे भी महल में रहने नहीं दूंगा।’ महीनेभर के अंदर देवीलाल ने मोरारजी के खिलाफ खेमेबंदी शुरू की, जिसकी अगुआई चौधरी चरण सिंह कर रहे थे। 28 जुलाई 1979 को मोरारजी देसाई की प्रधानमंत्री की कुर्सी चली गई। चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने। सितंबर 1979 में चौधरी चरण सिंह ने लोकदल की नींव रखी तो देवीलाल भी इसमें शामिल हो गए। राज्यपाल की गर्दन पकड़कर जोरदार तमाचा जड़ दिया
मई 1982 की बात है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकदल और BJP ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। कुल 90 सीटों में से कांग्रेस 36 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। जबकि लोकदल और BJP ने मिलकर 37 सीटें हासिल कीं। बहुमत के लिए 46 का आंकड़ा था। अब सत्ता की चाबी 16 निर्दलीय विधायकों के हाथ में आ गई थी। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी की मांग थी कि सबसे बड़े गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए। तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री। 22 मई 1982, शनिवार का दिन। राज्यपाल जीडी तपासे ने देवीलाल को बहुमत साबित करने के लिए बुलावा भेजा। देवीलाल ने गठबंधन दल के 37 विधायकों के अलावा 8 निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। राज्यपाल ने देवीलाल से कहा कि सोमवार को विधायकों की परेड के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। देवीलाल तोड़फोड़ से बचाने के लिए सभी विधायकों को साथ लेकर हिमाचल चले गए। इधर, अगले ही दिन राज्यपाल दिल्ली पहुंच गए। उसी दिन दिल्ली के हरियाणा भवन में कांग्रेस नेता भजनलाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। देवीलाल को पता चला, तो वे आगबबूला हो गए। अगले दिन वे सीधे राजभवन पहुंचे और भजनलाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए। राज्यपाल तपासे से देवीलाल की बहस हो गई। इसी दौरान गुस्साए देवीलाल ने तपासे की ठुड्डी पकड़ी और उनके गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस घटना के बाद देवीलाल की देशभर में आलोचना हुई। हालांकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री पद का ऑफर ठुकराया, उप प्रधानमंत्री बनने के बाद बड़े बेटे को सत्ता सौंपी
साल 1989, बोफोर्स घोटाला और वीपी सिंह की बगावत के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई। जनता दल ने BJP और लेफ्ट के समर्थन से सरकार बनाई। देवीलाल प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने अपना नाम वापस लेकर वीपी सिंह के नाम का ऐलान कर दिया। प्रोफसर संपत सिंह एक और किस्से का जिक्र करते हुए बताते हैं- ‘दिल्ली के हरियाणा भवन में देवीलाल काफी परेशान दिख रहे थे। देर रात तक उन्हें नींद नहीं आ रही थी। दरअसल, वे दिल्ली की राजनीति में जाना चाहते थे, लेकिन उनकी चिंता ये थी कि उनके बाद हरियाणा की कमान कौन संभालेगा। कहीं पार्टी और परिवार बिखर तो नहीं जाएगा। इसी बीच मैंने उनका दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा- आओ संपत, नींद नहीं आ रही। मैंने पूछा कि क्या हुआ? देवीलाल ने कहा कि मैं दोराहे पर खड़ा हूं। उप प्रधानमंत्री बनूं या मुख्यमंत्री बना रहूं? समझ नहीं आ रहा। मैंने कहा- इसमें सोचने वाली क्या बात है। आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है, आप उप प्रधानमंत्री बनिए। तब देवीलाल ने पूछा कि यहां किसे कमान सौपूं। संपत सिंह ने कहा- आप जो फैसला करेंगे, वो सब मानेंगे। तब देवीलाल ने कहा, ओम कैसा रहेगा? मैंने कहा ठीक रहेगा जी। इसके बाद देवीलाल ने घंटी बजाई और पीए को बुलाकर कहा- वीपी सिंह को फोन लगाओ। तब रात के करीब 11 बज रहे थे। देवीलाल ने वीपी सिंह से कहा- मैं भी आपके साथ डिप्टी प्राइम मिनिस्टर की शपथ लूंगा और फोन काट दिया।’ अगले दिन दिल्ली में लोकदल के विधायकों की बैठक हुई। देवीलाल ने कहा कि ओम मेरी जगह लेगा और हरियाणा का मुख्यमंत्री बनेगा।’ उस समय ओमप्रकाश चौटाला राज्यसभा सांसद थे। CM बने रहने के लिए 6 महीने के भीतर उन्हें विधायक बनना था। उन्होंने रोहतक जिले की महम सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हिंसा की वजह से चुनाव रद्द हो गया। दोबारा वोटिंग हुई, तो फिर हिंसा भड़की और चुनाव रद्द हो गया। एक निर्दलीय प्रत्याशी की मौत को लेकर ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप भी लगा। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मास्टर हुकुम सिंह मुख्यमंत्री बने। कुछ महीने बाद ओमप्रकाश चौटाला दड़बा सीट से चुनाव लड़े और जीत गए। हुकुम सिंह को हटाकर फिर से ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री बनाया गया। हालांकि इससे पार्टी के लोग खुश नहीं थे। प्रधानमंत्री वीपी सिंह भी चाहते थे कि जब तक ओमप्रकाश चौटाला पर आपराधिक मामला चल रहा है, वे CM न बनें। आखिरकार 6 दिन बाद ही ओमप्रकाश चौटाला को इस्तीफा देना पड़ा। इसी बीच राम मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाल रहे लालकृष्ण आडवाणी बिहार में गिरफ्तार कर लिए गए। इसके विरोध में वीपी सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया। वीपी सिंह को इस्तीफा देना पड़ा। चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बने और देवीलाल दूसरी बार डिप्टी प्राइम मिनिस्टर। देवीलाल के चंद्रशेखर से बेहतर संबंध थे। देवीलाल ने हुकुम सिंह को हटाकर ओमप्रकाश चौटाला को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनवा दिया, लेकिन इस फैसले से पार्टी के कई विधायक नाराज हो गए। कुछ विधायकों ने पार्टी भी छोड़ दी और राज्यपाल धानिक लाल मंडल ने चौटाला की सरकार बर्खास्त कर दी। देवीलाल ने पोते के लिए ठुकरा दिया राजस्थान का मुख्यमंत्री पद
1989 में हुए लोकसभा चुनाव में देवीलाल ने राजस्थान की सीकर और हरियाणा की रोहतक सीट से चुनाव लड़ा। दोनों सीटों पर उनकी जीत हुई। देवीवाल ने रोहतक सीट छोड़ दी। उस समय राजस्थान की राजनीति में जाट और राजपूत समुदाय का दबदबा था। राजपूतों के सबसे बड़े नेता भैरों सिंह शेखावत थे और जाटों के ताऊ देवीलाल। दोनों राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी थे। अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए। जनता दल और BJP गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरे। देवीलाल ने अपने पोते और ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला को सीकर जिले की दांतारामगढ़ सीट से मैदान में उतारा। प्रोफेसर संपत सिंह बताते हैं- ‘अजय चौटाला जिस सीट से चुनाव लड़ रहे थे, वहां राजपूत समाज का खासा प्रभाव था। देवीलाल को डर था कि राजपूत समाज उनके पोते को वोट नहीं देगा। ग्राउंड पर सर्वे किया गया तो अजय चौटाला की हालत कमजोर निकली। देवीलाल ने दोनों पार्टियों की जॉइंट रैली में अचानक भैरों सिंह शेखावत का हाथ पकड़ा और ऐलान कर दिया कि राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत होंगे। उस ऐलान के बाद दांतारामगढ़ सीट पर राजपूतों ने अजय चौटाला के पक्ष में बढ़-चढ़कर वोट किया और वे चुनाव जीत गए। BJP-जनता दल गठबंधन को बहुमत मिला और भैरों सिंह शेखावत राजस्थान के CM बने।’ BJP के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो बेटे को डांट लगाई, बोले- अब हमारी सरकार नहीं बनेगी
अक्टूबर 1996 में देवीलाल ने इंडियन नेशनल लोकदल यानी, INLD की नींव रखी। उस समय की परिस्थितयों से देवीलाल को अंदाजा हो गया था कि हरियाणा में BJP के बिना सरकार नहीं बनाई जा सकती। वे पहले भी BJP की मदद से सरकार बना चुके थे। तब BJP हरियाणा में छोटे भाई की भूमिका में थी और देवीलाल की पार्टी बड़े भाई की भूमिका में। संपत सिंह बताते हैं- ‘एक दिन देवीलाल तेजा खेड़ा में अपने फार्महाउस में बैठे थे। मैं भी साथ था। देवीलाल ने ओमप्रकाश चौटाला को बुलाया और कहा कि गठबंधन के लिए BJP नेताओं से बात करो। ओमप्रकाश चौटाला ने BJP से गठबंधन को लेकर बातचीत की, लेकिन नूहं तावड़ू सीट को लेकर पेच फंस गया। चौटाला ये सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। देवीलाल को जब पता चला कि उनका बेटा सिर्फ एक सीट के लिए गठबंधन नहीं कर पाया, तो वे बहुत गुस्सा हुए। उन्होंने ओमप्रकाश चौटाला से कहा- ‘अब अपनी सरकार नहीं बनेगी।’ हुआ भी वही। देवीलाल की पार्टी से बातचीत टूटने के बाद BJP ने बंसीलाल की पार्टी से गठबंधन कर लिया। चुनाव में दोनों पार्टियों को बहुमत मिला और बंसीलाल मुख्यमंत्री बन गए। ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेल, यहीं से पार्टी में फूट की शुरुआत
जनवरी 2013, दिल्ली की एक अदालत ने 14 साल पुराने टीचर भर्ती घोटाले में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला को 10-10 साल की सजा सुनाई। दोनों के जेल जाने के बाद देवीलाल की विरासत संभालने का दारोमदार उनके पोते और ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला के कंधों पर आ गया। इधर, अजय चौटाला ने विदेश में पढ़ रहे अपने दोनों बेटों दुष्यंत और दिग्विजय को वापस बुला लिया। दोनों के हरियाणा लौटते ही अभय चौटाला से उनकी तनातनी शुरू हो गई। पार्टी दो खेमों में बंट गई। एक खेमा खुलेआम दुष्यंत चौटाला को ‘दूसरा देवीलाल’ का दर्जा देने लगा। अजय चौटाला की ओर से बनाए गए INLD के स्टूडेंट विंग इनसो ने मुख्यमंत्री के लिए दुष्यंत का नाम उछालना शुरू कर दिया। मंच से ही ओमप्रकाश चौटाला ने अपने पोतों को पार्टी से बाहर करने का फरमान सुनाया
7 अक्टूबर 2018, हरियाणा के गोहाना में INLD की सद्भावना रैली थी। मंच पर ओमप्रकाश चौटाला और उनके छोटे बेटे अभय चौटाला मौजूद थे। थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर मार्च करते हुए दुष्यंत चौटाला, अपने भाई दिग्विजय के साथ सभा में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला के भाषण के वक्त उनके समर्थक शांत रहे, लेकिन जैसे ही अभय चौटाला बोलने के लिए खड़े हुए, कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। नारा उछला- ‘हमारा CM कैसा हो, दुष्यंत चौटाला जैसा हो।’ इसके बाद जब ओमप्रकाश चौटाला भाषण देने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा- ‘अगर नारे ही लगाने हैं, तो मैं वापस चला जाता हूं। मुझे अपनी याद्दाश्त पर पूरा भरोसा है। मैंने देख लिया कि कौन क्या कर रहा है। नारे लगाने से काम चलता तो मैं अकेला काफी था। माहौल खराब करने वाले या तो सुधर जाएं, वर्ना चुनाव से पहले निकालकर बाहर फेंक दूंगा।’ इसके बाद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को INLD ने कारण बताओ नोटिस भेजा और कुछ ही दिन बाद ओमप्रकाश चौटाला ने दोनों को पार्टी से निकाल दिया। 9 दिसंबर 2018 को दुष्यंत और दिग्विजय ने मिलकर जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी की नींव रखी। दोनों ने अपने पिता अजय चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया। 2019 में विधानसभा चुनाव हुए। BJP को 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं। जेजेपी को 10 सीटें मिलीं और ओमप्रकाश चौटाला की INLD सिर्फ एक सीट पर सिमट गई। जेजेपी ने BJP के साथ मिलकर सरकार बनाई। दुष्यंत चौटाला डिप्टी CM बने। रणजीत चौटाला भी इस सरकार का हिस्सा बने। वे सिरसा की रानिया सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे। 2024 में रणजीत BJP में शामिल हो गए और हिसार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। लोकसभा चुनाव 2024: देवीलाल परिवार का सूपड़ा साफ
2024 लोकसभा चुनाव में देवीलाल परिवार के दोनों ही दलों का खाता नहीं खुला। देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला की बहू सुनैना चौटाला, पोता अभय चौटाला, दूसरे पोते अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, तीनों की जमानत जब्त हो गई। BJP के टिकट पर हिसार से चुनाव लड़ने वाले रणजीत सिंह भी हार गए। दरअसल, हिसार लोकसभा सीट पर देवीलाल परिवार के तीन लोग एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। BJP से रणजीत सिंह, INLD से सुनैना चौटाला और जेजेपी से नैना चौटाला। यहां कांग्रेस ने बाजी मार ली और उसके कैंडिडेट जयप्रकाश जेपी विजयी रहे। देवीलाल परिवार के 13 सदस्य चुनाव लड़ चुके हैं। हरियाणा में सबसे ज्यादा पार्टियां भी इसी परिवार से बनी हैं। आज उनका कुनबा तीन दलों में बंट चुका है। ‘परिवार राज’ के अगले एपिसोड में पढ़िए चौधरी बंसीलाल परिवार की कहानी…