सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए

भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी।   पंजाब | दैनिक भास्कर