भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। भास्कर न्यूज| जालंधर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर के छात्रों ने विभिन्न आईकेजी पीटीयू पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में उल्लेखनीय एसजीपीए स्कोर प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि जसदीप ने 9.08 , दीप्ति भट्टी ने 8.88 , सिमरनप्रीत कौर ने 8.81 , शिफाली ने 8.76 , हरमन कौर ने 8.74, मोक्षी ने 8.72 और वंदना पांडे ने 8.59 एसजीपीए प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कोमल कैंथ ने 8.59, मुस्कान मधर ने 8.59 , तानिया ने 8.59, श्वेता ने 8.57, हरप्रीत ने 8.56, तनीषा ने 8.52, गुरप्रीत कौर ने 8.52, जैसिका ने 8.52 और पवनदीप कौर ने 8.52 एसजीपीए हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। इसके अलावा छात्रा शिवानी शर्मा ने 8.52, मुस्कान ने 8.5, जसकरण ने 8 .48, तानिया ने 8.48 , नेहा शर्मा ने 8.4, हरमनप्रीत कौर ने 8.4, शिवम कुमार ने 8.38, रितिका रानी ने 8.37, कृतिका ने 8.36, रितिका शर्मा ने 8.36 और दीक्षा लाखा ने 8.35 एसजीपीए पाए। वहीं छात्रा दिव्या ने 8.3 एसजीपीए, रितिका ने 8.3, जतिंदर पाल सिंह ने 8.29, सानिया ने 8.24, ज्योति ने 8.17, जसमीन कौर ने 8.15, चांदनी ने 8.13, कोमल ने 8.13, मुस्कान प्रीत ने 8.1, संदीप कुमार ने 8.07, लक्ष्मी ने 8.07, कमलप्रीत सिंह ने 8.07, हरलीन ने 8.05, सनेहा शर्मा ने 8.04 और दीपिका ने 8.0 एसजीपीए प्राप्त किए। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सफल छात्रों को बधाई दी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में राज्यपाल से बसपा नेता की मुलाकात:पंजाब में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, बोले- जेलें बनी उत्पीड़न का अड्डा
पंजाब में राज्यपाल से बसपा नेता की मुलाकात:पंजाब में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, बोले- जेलें बनी उत्पीड़न का अड्डा पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों समेत कई मुद्दे उठाए। उन्होंने संगरूर के एक मामले का प्रमुखता से जिक्र किया। जिसमें एक गरीब व्यक्ति को खेतों में मार दिया गया, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। बसपा प्रमुख जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंजाब पुलिस की खराब कारगुजारी के कारण लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है। बसपा नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए बसपा नेता ने कहा कि पंजाब पुलिस के अधीन जेलें भी उत्पीड़न का अड्डा बन गई हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 30 महीनों में पंजाब को एक स्थायी डीजीपी नहीं दे पाई जो कड़े फैसले ले सके। इसका उदाहरण यह है कि जालंधर में पुलिस ने 163 बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की। जब एक साल पहले बसपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी पंजाब से बात की थी तो उन्होंने सहमति जताई थी कि वे इन झूठे पर्चों को वापस लेंगे, आज भी निचले अधिकारी इन झूठे मुकदमों को वापस नहीं ले सकते। आम लोगों के हक में उठाएंगे आवाज विधायक डॉ. नछत्तर पाल ने कहा कि हम पंजाब विधानसभा में गरीबों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों आदि पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। इस अवसर पर विधायक ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विधायकों का घेराव करें और उनसे पूछें कि वे दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हक में आवाज क्यों नहीं उठाते।
डिसिप्लिनरी कमेटी के सदस्य बने जुगल शर्मा
डिसिप्लिनरी कमेटी के सदस्य बने जुगल शर्मा अमृतसर | पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की डिसिप्लिनरी एक्शन कमेटी का सदस्य बनने पर पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा को कांग्रेसियों ने बधाई दी। इस मौके पर प्रभदयाल महाजन, रमन तलवार, सुरिंदर केवलानी, राम भवन, दर्शन धीर, ओम प्रकाश, रजिंदर सिंह, चमन लाल, जज केसर, अजय महेश्वरी आदि मौजूद थे।
राम रहीम ने फरलो मांगी, कहा- इसी महीने चाहिए:HC ने कहा- पहले कार्यक्रम रखा, फिर शामिल होने के लिए दबाव डालते हो
राम रहीम ने फरलो मांगी, कहा- इसी महीने चाहिए:HC ने कहा- पहले कार्यक्रम रखा, फिर शामिल होने के लिए दबाव डालते हो डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में फिर से 21 दिन की फरलो मांगी है। इसे लेकर उसने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। राम रहीम ने अपनी फरलो याचिका में कहा कि इसी महीने डेरा सच्चा सौदा का कार्यक्रम है, जिसमें उसे शामिल होना है। इसके जवाब में हाईकोर्ट ने कहा कि वह कार्यक्रम को स्थगित कर लें। हाईकोर्ट ने नाराजगी भरे लहजे में यह भी कहा कि पहले कार्यक्रम रख लेते हो, फिर कोर्ट में आकर याचिका लगा इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो। एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच अब इस अर्जी पर जुलाई में सुनवाई करेगी, क्योंकि यह केस उसी बेंच में चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले भी डेरा प्रमुख ने फरलो की मांग की थी। उसने कहा था कि मैं 14 दिन की फरलो का हकदार हूं, लेकिन कोर्ट ने अनुमति नहीं दी। पहली बार बिना राम रहीम हुए आम चुनाव
यह पहली बार हुआ है जब हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में आम चुनाव बिना राम रहीम के हुए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार की ओर से डेरा प्रमुख राम रहीम को इस बार चुनाव में पैरोल नहीं दी गई। जबकि, अब तक वह 2022 से 6 बार फरलो और 3 पैरोल लेकर 192 दिन के लिए बाहर आ चुका है। लगभग 200 दिन डेरा प्रमुख 3 राज्यों के पंचायत चुनावों से लेकर विधानसभा चुनाव में एक्टिव रह चुका है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर राम रहीम को बार-बार जेल से बाहर लाने का विरोध जताया था। इसके बाद 29 फरवरी को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि कोर्ट की परमिशन के बिना डेरा प्रमुख की पैरोल के आवेदन पर विचार न किया जाए। हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस
हाईकोर्ट ने राम रहीम की अर्जी पर SGPC सहित हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि जुलाई में जब छुट्टियां खत्म हो जाएंगी तो एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच ही इस अर्जी पर सुनवाई करेगी। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल अपने जवाब में बताया है कि डेरा मुखी की एप्लिकेशन आई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सुनवाई 2 जुलाई तक स्थगित कर दी गई। एक केस में बरी हो चुका राम रहीम
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट डेरा प्रमुख सहित 5 लोगों को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी कर चुका है। राम रहीम समेत 5 आरोपियों को CBI कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी थी। राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे 3 मामलों में सजा हुई थी। इनमें रणजीत हत्याकांड के अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और साध्वियों के यौन शोषण का केस भी शामिल है। पत्रकार की हत्या में उसे उम्रकैद और यौन शोषण के 2 केसों में 10-10 साल की कैद हुई थी। इस केस में बरी होने के बावजूद राम रहीम को अभी जेल में ही रहेगा।