पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 52 जजों के ट्रांसफर किए हैं। इन जजों की तैनाती विभिन्न जिलों में की गई हैं। जजों को पहल के आधार पर अपनी डयूटी जॉइन करनी होगी। हालांकि जो जज विधायकों व सांसदों से जुड़े केसों को देख रहे हैं। वह तक अपना चार्ज नहीं छोड़ेंगे। जब तक उनकी जगह पर ट्रांसफर किए जज अपनी डयूटी संभाल नहीं लेते हैं। वहीं, ट्रांसफर संबंधी आदेश की कॉपी सभी जिला सेशन जजों, ज्यूडिशियल एकेडमी सेक्टर 43 चंडीगढ़ को भेज दी है। इससे पहले 9 अगस्त को 24 जजों के ट्रांसफर किए गए थे। इनमें से 21 सिविल जज सीनियर डिवीजन को प्रमोशन देकर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गया था। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 52 जजों के ट्रांसफर किए हैं। इन जजों की तैनाती विभिन्न जिलों में की गई हैं। जजों को पहल के आधार पर अपनी डयूटी जॉइन करनी होगी। हालांकि जो जज विधायकों व सांसदों से जुड़े केसों को देख रहे हैं। वह तक अपना चार्ज नहीं छोड़ेंगे। जब तक उनकी जगह पर ट्रांसफर किए जज अपनी डयूटी संभाल नहीं लेते हैं। वहीं, ट्रांसफर संबंधी आदेश की कॉपी सभी जिला सेशन जजों, ज्यूडिशियल एकेडमी सेक्टर 43 चंडीगढ़ को भेज दी है। इससे पहले 9 अगस्त को 24 जजों के ट्रांसफर किए गए थे। इनमें से 21 सिविल जज सीनियर डिवीजन को प्रमोशन देकर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गया था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में पति ने किया पत्नी का कत्ल:पुलिस ने आरोपी वकील किया गिरफ्तार; लाश कब्जे में लेकर जांच शुरू
अमृतसर में पति ने किया पत्नी का कत्ल:पुलिस ने आरोपी वकील किया गिरफ्तार; लाश कब्जे में लेकर जांच शुरू पंजाब के अमृतसर में एक महिला को उसके ही पति ने तेजधार हथियार से वार कर कत्ल कर दिया। जिस समय ये घटना हुई, पति-पत्नी दोनों घर पर अकेले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान बिक्रमजीत कौर के तौर पर हुई है। जिनकी अपने पति के साथ कुछ कहा-सुनी हुई और आरोपी पति बलजीत सिंह ने तेजधार हथियार से सिर पर वार कर कत्ल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच पति बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने ये कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई लुधियाना में एक छात्र द्वारा फिनायल पीने का मामला सामने आया है। हसनपुर में स्थित सरकारी स्कूल में बीते देर शाम समय हंगामा हो गया, जब स्कूल के बाथरूम में एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने फिनायल पी ली। छात्र के स्कूल में फिनायल पीने के बाद उसे साथी छात्रों ने एम्बुलेंस की सहायता से मुल्लापुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। 12वीं कक्षा का है छात्र छात्र शिव कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में किसी छात्र ने पटाखा जला दिया। जिसे लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिसके बाद स्कूल का एक पुरुष अध्यापक उनकी क्लास में आया और बिना किसी वजह से उसे उसकी क्लास में से बालों से घसीटते हुए प्रिंसिपल रूम तक मारते ले गया। जिसे देखकर सारा स्कूल उसपर हंसता रहा। मारपीट से आहत हो पी फिनायल उसने कई बार उक्त शिक्षक व प्रिंसिपल को बताया कि उसने पटाखा नही चलाया है। मारपीट की घटना से आहात होकर शिव ने स्कूल के बाथरुम में जाकर फिनायल पी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उधर, इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने भी फ़ोन नही उठाया। वही अस्पताल में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले में गांव की पंचायत में फैंसला लेने के बाद ही अगली करवाई की जाएगी।
पंजाब के सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में तीसरे गवाह के बयान:सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया, गवाह का दावा-कल्याणी ने भी चलाई थी गोली
पंजाब के सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में तीसरे गवाह के बयान:सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया, गवाह का दावा-कल्याणी ने भी चलाई थी गोली सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में सीबीआई की ओर से वारदात के तीसरे चश्मदीद के बयान दर्ज किए हैं। अदालत में हुई गवाही के दौरान तीसरे गवाह ने अपने बयानों पर कायम रहते हुए घटना की रात जो कुछ देखा और सूना, वह अपनी गवाही में अदालत के सामने कह सुनाया। सीबीआई की ओर से पेश किया गया तीसरा गवाह उसी पार्क के बगल वाली कोठी में रहता है, जहां 9 साल पहले सिप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गवाह का दावा कल्याणी ने भी चलाई थी गोली सीबीआई के पास एक और अहम चश्मदीद गवाह है। जिसने कल्याणी को सिप्पी पर गोली चलाते हुए देखा था। सीबीआई सबसे पहले उस युवक की गवाही अदालत में करा चुकी है। उसने तभी उसने पार्क में सिप्पी को एक लड़की से बातचीत करते देखा था। तभी पार्क में एक शख्स आया और उसने सिप्पी पर दो गोलियां दागी फिर कल्याणी ने भी दो गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। एक मध्यम कद के व्यक्ति को देखा था तीसरे गवाह ने अदालत के समक्ष कहा कि 20 सितंबर 2015 की रात 8 बजे के करीब उसने करीब खाना खा लिया था। रात 9 बजे की न्यूज देखने के बाद वह अपने नौकर के साथ घर के सामने वाले आंगन में टहलने के लिए निकले थे। उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और पहचान लिया कि यह 12 बोर की बंदूक से चली है। जिज्ञासावश, वह अपने घर की बाउंड्री की ओर चलने लगा, क्योंकि उस ओर से गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी। जब तक वह वहां पहुंचे, एक के बाद एक दो और गोलियां चलीं। इतने में उनका नौकर भी उनकी ओर दौड़ता हुआ आया। उसने दीवार की ओर देखने की कोशिश की और पाया कि एक मध्यम कद का व्यक्ति दीवार की ओर से चला आ रहा है। इसके बाद वह व्यक्ति रुका और पीछे मुड़ा। यह देख वह तुरंत अपने घुटनों पर बैठ गए और अपने नौकर से चुप रहने और किसी भी प्रकार से बिना हिले-डुले शांत रहने के लिए कहा। उस वक्त उनकी पत्नी भी घर की पहली मंजिल पर बने बैडरूम में मौजूद थीं। उसने एक लड़की को तेजी से मौके से जाते हुए देखा था। सीबीआई ने तीसरे गवाह की पत्नी की दूसरे चश्मदीद के तौर पर अदालत में गवाही करा चुकी है।