चरखी दादरी में विनेश फोगाट ने किया ग्रामीणों से आह्वान:बेटियों को कुश्ती में आगे लेकर आओ, हर घर से निकलनी चाहिए विनेश

चरखी दादरी में विनेश फोगाट ने किया ग्रामीणों से आह्वान:बेटियों को कुश्ती में आगे लेकर आओ, हर घर से निकलनी चाहिए विनेश

पेरिस ओलंपिक में शिरकत के बाद से भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट शनिवार सुबह स्वदेश लौटी। उनके स्वागत के लिए देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार सुबह लगभग सवा दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह अपने परिजनों व गणमान्य लोगों के साथ काफिले में एयरपोर्ट से निकली थी। जहां उन्होंने करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी तय कर दादरी जिले के अपने गांव बलाली पहुंचना था। रात को 12:10 पर गांव बलाली पहुंची विनेश इस दौरान उनके स्वागत के लिए जिस प्रकार का हजूम उमड़ा उसके चलते अगला दिन हो गया और वह देर रात रविवार को लगभग 12 बजकर दस मिनट पर पहलवान बजरंग पूनियां, पति सोमबीर राठी आदि सहित बलाली पहुंची। इतनी देर रात तक भी ग्रामीण उनके इंतजार में पलके बिछाए बैठे रहे और उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि विनेश फोगाट ने गांव इमलोटा से चरखी दादरी जिले में प्रवेश किया था, वहां से उनका जोरदार स्वागत हुआ और यह सिलसिला चरखी दादरी शहर होते हुए गांव बलाली तक जारी रहा। बालाजी मंदिर पहुंचकर टेका मत्था गांव बलाली पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल द्वारा पर पुष्प वर्षा, जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। सबसे पहले विनेश कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित बालाजी मंदिर पहुंची जहां मत्था टेका। उसके बाद उसे कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, जहां वह अपनों के बीच पहुंचते ही भावुक हो गई। इस दौरान महिला, छोटे बच्चे, परिवार, खाप-पंचायत, जनप्रतिनिधि, गांव, क्षेत्र, राजनीतिक, सामाजिक संगठन आदि से जुड़े लोगों ने उनको सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया और विनेश को खरा सोना बताया। डेढ़ घंटे तक चलता रहा सम्मानित करने का सिलसिला कार्यक्रम में लोगों ने फूल मालाओं, नोटों की माला, मोमेंटो, नगद राशि, गोल्ड मेडल, देसी घी, शॉल भेंट कर, तलवार देकर, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।लोगों ने करीब डेढ घंट तक उनको सम्मानित किया। लोगों के सम्मानित करने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ था, उससे पहले ही उमस भरी गर्मी व दिनभर के कार्यक्रमों की शिरकत के चलते अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे निढाल होकर मंच पर लगे सोफे पर ही लेट गई। हालांकि कुछ देर में पानी व ग्लूकोज आदि पिलाने के बाद वे सामान्य हो गई। जिसके बाद बचे हुए लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। पेरिस ओलंपिक में शिरकत के बाद से भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट शनिवार सुबह स्वदेश लौटी। उनके स्वागत के लिए देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार सुबह लगभग सवा दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह अपने परिजनों व गणमान्य लोगों के साथ काफिले में एयरपोर्ट से निकली थी। जहां उन्होंने करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी तय कर दादरी जिले के अपने गांव बलाली पहुंचना था। रात को 12:10 पर गांव बलाली पहुंची विनेश इस दौरान उनके स्वागत के लिए जिस प्रकार का हजूम उमड़ा उसके चलते अगला दिन हो गया और वह देर रात रविवार को लगभग 12 बजकर दस मिनट पर पहलवान बजरंग पूनियां, पति सोमबीर राठी आदि सहित बलाली पहुंची। इतनी देर रात तक भी ग्रामीण उनके इंतजार में पलके बिछाए बैठे रहे और उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि विनेश फोगाट ने गांव इमलोटा से चरखी दादरी जिले में प्रवेश किया था, वहां से उनका जोरदार स्वागत हुआ और यह सिलसिला चरखी दादरी शहर होते हुए गांव बलाली तक जारी रहा। बालाजी मंदिर पहुंचकर टेका मत्था गांव बलाली पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल द्वारा पर पुष्प वर्षा, जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। सबसे पहले विनेश कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित बालाजी मंदिर पहुंची जहां मत्था टेका। उसके बाद उसे कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, जहां वह अपनों के बीच पहुंचते ही भावुक हो गई। इस दौरान महिला, छोटे बच्चे, परिवार, खाप-पंचायत, जनप्रतिनिधि, गांव, क्षेत्र, राजनीतिक, सामाजिक संगठन आदि से जुड़े लोगों ने उनको सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया और विनेश को खरा सोना बताया। डेढ़ घंटे तक चलता रहा सम्मानित करने का सिलसिला कार्यक्रम में लोगों ने फूल मालाओं, नोटों की माला, मोमेंटो, नगद राशि, गोल्ड मेडल, देसी घी, शॉल भेंट कर, तलवार देकर, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।लोगों ने करीब डेढ घंट तक उनको सम्मानित किया। लोगों के सम्मानित करने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ था, उससे पहले ही उमस भरी गर्मी व दिनभर के कार्यक्रमों की शिरकत के चलते अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे निढाल होकर मंच पर लगे सोफे पर ही लेट गई। हालांकि कुछ देर में पानी व ग्लूकोज आदि पिलाने के बाद वे सामान्य हो गई। जिसके बाद बचे हुए लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर