शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप लैंडस्लाइड:सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, ट्रैफिक डायवर्ट; विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार

शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप लैंडस्लाइड:सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध, ट्रैफिक डायवर्ट; विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप बड़ा भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के कारण MLA क्रॉसिंग के पास बालूगंज समरहिल व मंडी ,बिलासपुर हमीरपुर और कांगड़ा जिले को शिमला से जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। सूचना के अनुसार सोमवार दोहपर करीब 3 बजे के आस पास शिमला में MLA क्रोसिंग के समीप पूरी पहाड़ी दरक गई है। जिसके कारण बालूगंज समरहिल और बालूगंज टूटू की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया है। जहां लैंड स्लाइड हुआ है वो लोकल शिमला समरहिल, टूटू व शिमला से मंडी, बिलासपुर के लिए जाने वाली बसों के लिए बस स्टॉप है। ऐसे में ग़नीमत रही कि लैंड स्लाइड के वक्त बस स्टॉप पर कोई भी यात्री खड़ा नही था। जिसके कारण लैंडस्लाइड में किसी भी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को बहाल करने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। SDM शहरी भानु गुप्ता ने बताया कि लेंड स्लाइड के बाद ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर परिवर्तित कर दिया है। मशनरी मौके पर पहुँच गयी है और सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। मौसम और अन्य परिस्थितियां अगर अनुकूल रही हो तो जल्द ही सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग पर बढ़ेगा ट्रैफिक का भार बता दें कि MLA क्रॉसिंग में लैंडस्लाइड होने के कारण वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाएगा। जिसके कारण यदि समय पर सड़क मार्ग बहाल नही हुआ था शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है । विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार जानकारी के मुताबिक MLA क्रॉसिंग में लैंड स्लाइड होने के कारण उसके ऊपर से गुजरने वाले विधानसभा से बालूगंज वाले लिंक रोड में भी दरारे आ गयी है। जिसके कारण लिंक रोड को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप बड़ा भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन के कारण MLA क्रॉसिंग के पास बालूगंज समरहिल व मंडी ,बिलासपुर हमीरपुर और कांगड़ा जिले को शिमला से जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। सूचना के अनुसार सोमवार दोहपर करीब 3 बजे के आस पास शिमला में MLA क्रोसिंग के समीप पूरी पहाड़ी दरक गई है। जिसके कारण बालूगंज समरहिल और बालूगंज टूटू की तरफ जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया है। जहां लैंड स्लाइड हुआ है वो लोकल शिमला समरहिल, टूटू व शिमला से मंडी, बिलासपुर के लिए जाने वाली बसों के लिए बस स्टॉप है। ऐसे में ग़नीमत रही कि लैंड स्लाइड के वक्त बस स्टॉप पर कोई भी यात्री खड़ा नही था। जिसके कारण लैंडस्लाइड में किसी भी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को बहाल करने के लिए रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। SDM शहरी भानु गुप्ता ने बताया कि लेंड स्लाइड के बाद ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर परिवर्तित कर दिया है। मशनरी मौके पर पहुँच गयी है और सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। मौसम और अन्य परिस्थितियां अगर अनुकूल रही हो तो जल्द ही सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। वैकल्पिक मार्ग पर बढ़ेगा ट्रैफिक का भार बता दें कि MLA क्रॉसिंग में लैंडस्लाइड होने के कारण वैकल्पिक मार्ग चक्कर बायपास पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाएगा। जिसके कारण यदि समय पर सड़क मार्ग बहाल नही हुआ था शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ सकती है । विधानसभा बालूगंज लिंक रोड में भी आई दरार जानकारी के मुताबिक MLA क्रॉसिंग में लैंड स्लाइड होने के कारण उसके ऊपर से गुजरने वाले विधानसभा से बालूगंज वाले लिंक रोड में भी दरारे आ गयी है। जिसके कारण लिंक रोड को भी गिरने का खतरा पैदा हो गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर