चंबा में मलबे में दबने से व्यक्ति मौत:बारिश के दौरान सड़क पर फंस गई थी स्कॉर्पियो, धक्का लगाने के दौरान हादसा

चंबा में मलबे में दबने से व्यक्ति मौत:बारिश के दौरान सड़क पर फंस गई थी स्कॉर्पियो, धक्का लगाने के दौरान हादसा

चंबा के भरमौर में मलबे में दबने से एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर के नाम से हुई जो ऊना के दौलतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। हादसा लाहडू के पास टिकर नमक जगह पर हुआ। जहां मूसलाधार बारिश के दौरान स्कॉर्पियो मलबे में फंस गई। गाड़ी को धक्का लगाने के लिए सब साथी उतर गए। जैसे ही उन्होंने गाड़ी को धक्का लगाया थे, इतने में ऊपर से बहुत सारा मालवा आ गया, जिसमें जसबीर मलबे के साथ ही नीचे नाले में चला गया। बाकी साथी इधर-उधर भाग गए। उनको लगा वह भी किसी न किसी साइड भाग गया होगा। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसे ढूंढने लगे। बाद में देखा कि जसवीर मलबे के साथ ही ना बह गया हो, जब उसे ढूंढने में नाकाम रहे तो उन्होंने चुबाडी पुलिस को इकी सूचना दी। सुबह प्रशासन पुलिस वह प्रशासन ने मलबे को हटाना शुरू किया, तो नीचे खाई में उसका शव मिला। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चुबाडी अस्पताल लाया गया । जहां पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। उसके साथियों ने बताया कि गाड़ी में सात लोग साथ में थे । जो उन्ना दौलतपुर से मणिमहेश डल झील में स्नान करने के लिए गए थे। वापस घर जा रहे थे। रात में बारिश मूसलाधार बारिश के कारण मारी गाड़ी फस गई। इतने में हमें पता नहीं लगा और पहाड़ी से मालवा आने के कारण जसवीर मलबे में बह गया। चंबा के भरमौर में मलबे में दबने से एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवीर के नाम से हुई जो ऊना के दौलतपुर का रहने वाला है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। हादसा लाहडू के पास टिकर नमक जगह पर हुआ। जहां मूसलाधार बारिश के दौरान स्कॉर्पियो मलबे में फंस गई। गाड़ी को धक्का लगाने के लिए सब साथी उतर गए। जैसे ही उन्होंने गाड़ी को धक्का लगाया थे, इतने में ऊपर से बहुत सारा मालवा आ गया, जिसमें जसबीर मलबे के साथ ही नीचे नाले में चला गया। बाकी साथी इधर-उधर भाग गए। उनको लगा वह भी किसी न किसी साइड भाग गया होगा। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसे ढूंढने लगे। बाद में देखा कि जसवीर मलबे के साथ ही ना बह गया हो, जब उसे ढूंढने में नाकाम रहे तो उन्होंने चुबाडी पुलिस को इकी सूचना दी। सुबह प्रशासन पुलिस वह प्रशासन ने मलबे को हटाना शुरू किया, तो नीचे खाई में उसका शव मिला। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चुबाडी अस्पताल लाया गया । जहां पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। उसके साथियों ने बताया कि गाड़ी में सात लोग साथ में थे । जो उन्ना दौलतपुर से मणिमहेश डल झील में स्नान करने के लिए गए थे। वापस घर जा रहे थे। रात में बारिश मूसलाधार बारिश के कारण मारी गाड़ी फस गई। इतने में हमें पता नहीं लगा और पहाड़ी से मालवा आने के कारण जसवीर मलबे में बह गया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर