नरवाना में एक महिला को 14.24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। महिला थाना गढ़ी के जेवर गांव की रहने वाली है। महिला की पहचान सुदेश वासी रेवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि थाना गढ़ी की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए दाता सिहं वाला पर मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुदेश वासी रेवर चिट्टा (हेरोइन) बेचने का धंधा करती है। अब रजबाहा गांव रेवर पर राह चलते राहगीरों को चिट्टा बेचने की फिराक मे खड़ी है। सूचना पर टीम ने मौके पर एक औरत सूचना अनुसार खड़ी दिखाई दी, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। महिला की तलाशी ली गई तो चुन्नी की गांठ को खोलकर कर चेक किया तो काले रंग के लिफाफे में चिट्टा बरामद हुआ। बरामद चिट्टा का कांटा से वजन किया तो चिट्टा का वजन 14.24 ग्राम निकला। महिला को आज कोर्मेंट पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है। नरवाना में एक महिला को 14.24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। महिला थाना गढ़ी के जेवर गांव की रहने वाली है। महिला की पहचान सुदेश वासी रेवर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि थाना गढ़ी की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए दाता सिहं वाला पर मौजूद थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुदेश वासी रेवर चिट्टा (हेरोइन) बेचने का धंधा करती है। अब रजबाहा गांव रेवर पर राह चलते राहगीरों को चिट्टा बेचने की फिराक मे खड़ी है। सूचना पर टीम ने मौके पर एक औरत सूचना अनुसार खड़ी दिखाई दी, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। महिला की तलाशी ली गई तो चुन्नी की गांठ को खोलकर कर चेक किया तो काले रंग के लिफाफे में चिट्टा बरामद हुआ। बरामद चिट्टा का कांटा से वजन किया तो चिट्टा का वजन 14.24 ग्राम निकला। महिला को आज कोर्मेंट पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक MDU में फीस वृद्धि का विरोध:छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, बढ़ाई गई फीस जल्द वापस लेने की रखी मांग
रोहतक MDU में फीस वृद्धि का विरोध:छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, बढ़ाई गई फीस जल्द वापस लेने की रखी मांग रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में नए शैक्षणिक सत्र में 2024-25 की फीस वृद्धि का छात्र युवा संघर्ष समिति ने विरोध किया। साथ ही समिति ने एमडीयू में हस्ताक्षर अभियान चलाया। वहीं प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द बढ़ाई गई फीस को वापस लिया जाए। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े। छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि नए सत्र के लिए एमडीयू द्वारा 5 गुना तक फीस वृद्धि की गई है। जिससे सीधा विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी पढ़ाई भी वंचित भी रह सकते हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए पढ़ना भी मुश्किल भरा हो जाएगा। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फसी वृद्धि के फैसले को वापस लिया जाए। एमडीयू में कोर्सों की ना बढ़ाई जाए फीस
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के एडमिशन शुरू होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले एडमिशन विद्यार्थियों के लिए बहुत महंगे होने जा रहे हैं। जिसके अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 4 वर्षीय यूजी कोर्सेज को जोड़ा है। जिसकी फीस विश्वविद्यालय में होने वाले पहले से इंटीग्रेटेड कोर्सों से लगभग चार से पांच गुना है। विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए फीस नहीं बढ़ानी चाहिए। जिसका विद्यार्थी व संगठन विरोध कर रहे हैं।
रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान
रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी।
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले नारनौल में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी पुलिस को दी शिकायत में नारनौल के सेक्टर एक निवासी उदय सिंह ने बताया कि उसका तथा उसकी पत्नी का एक अकाउंट नई मंडी की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में है। गत दिनों उसके पास बैंक के अधिकारी का फोन आया कि उनके लोन के खाते में ब्याज जमा करवाना है। इस पर उसने अधिकारी को कहा कि उन्होंने लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी है, इसलिए ब्याज किस बात का जमा करवाए। बैंक अधिकारियों ने दिखाई स्टेटमेंट अधिकारियों ने कहा कि आपने खाते से पैसा विड्रॉल कर लिया है, इसलिए इस पर ब्याज जमा करवाना होगा। इसके बाद वे बैंक में गए तो बैंक के अधिकारियों ने उनको स्टेटमेंट दिखाई। जिसमें से पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से एक दिन पांच पांच लाख रुपए की एंट्री आरटीजीएस व एक एंट्री आईएमपीएस द्वारा कुल 15 लाख रुपए तथा उससे अगले दिन दो एंट्री जिसमें पांच पांच लाख रुपए, एक एंट्री आरटीजीएस में एक एंट्री आईएमपीएस की थी। पुलिस ने जांच की शुरू कुल 10 लाख रुपए इस प्रकार दो दिन में ना मालूम व्यक्तियों द्वारा 25 लाख रुपए उनके बैंक से फ्रॉड करके निकाल लिए गए। इसके बाद उसने इस बारे में साइबर पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।