फरीदकोट के गांव डल्लेवाल के 30 वर्षीय प्रितपाल सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत का मामला सामने आया है, जिसका पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा रही है। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पेट्रोल पंप पर काम करता था और जब शाम को घर लौटा तो गांव के ही दो लड़कों ने उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गांव के लोग खुलेआम नशा बेचते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती और अगर पकड़े भी जाते हैं तो जल्द ही छोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय गांव में नशा नहीं बिकता था, लेकिन अब नशा आम हो गया है, गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है। किसाना संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन पुलिस नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। फरीदकोट के गांव डल्लेवाल के 30 वर्षीय प्रितपाल सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत का मामला सामने आया है, जिसका पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा रही है। परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा पेट्रोल पंप पर काम करता था और जब शाम को घर लौटा तो गांव के ही दो लड़कों ने उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गांव के लोग खुलेआम नशा बेचते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती और अगर पकड़े भी जाते हैं तो जल्द ही छोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय गांव में नशा नहीं बिकता था, लेकिन अब नशा आम हो गया है, गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है। किसाना संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन पुलिस नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
MLA द्वारा नींव पत्थर तोड़ने मजीठिया ने कसा तंज:बोले-आप ने कहा था-नहीं लगाएंगे पत्थर,गोगी CM के झूठे प्रचार का पत्थर भी गिराए
MLA द्वारा नींव पत्थर तोड़ने मजीठिया ने कसा तंज:बोले-आप ने कहा था-नहीं लगाएंगे पत्थर,गोगी CM के झूठे प्रचार का पत्थर भी गिराए पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने बीते दिन हैबोवाल पुली पर उनके नाम से बुड्ढा दरिया साफ करने के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर तुड़वा दिया। जिस पर शिअद के सीनियर ने बिक्रम सिंह मजीठिया ने तंज कसा है। बोले मजीठिया… मजीठिया ने कहा-सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी वीआईपी कल्चर के सख्त खिलाफ थी। आप वाले खुद कहते थे कि हम कोई भी नींव पत्थर नहीं रखेंगे बल्कि काम करके दिखाएंगे। लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा झूठ का नींव पत्थर हटाया गया क्योंकि वह काम नहीं कर पाए। गोगी से मैं आस करता हूं कि जहां-जहां भी पंजाब में झूठ के नींव पत्थर रखे गे है आप खुद उसे गिरा दे। मेरे मन में आपके लिए पहले ही काफी इज्जत है इससे यह इज्जत और बढ़ेगी। मजीठिया ने कहा कि विधायक गोगी नींव पत्थर गिराओ और मुख्यमंत्री के झूठे प्रचार का नींव पत्थर भी गिराए। पढ़े क्या है पूरा मामला
बीते दिन हैबोवाल पुली बुड्ढा दरिया नजदीक विधायक गुरप्रीत गोगी ने अपने नाम नींव पत्थर हटा दिया। उनका कहना था कि बुड्ढा दरिया पर सफाई का काम नहीं हो रहा। अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे इसलिए वह अपने नाम का लगवाया नींव पत्थर हटा रहे है। जब भी वह बुड्ढा दरिया से गुजरते है तो ये नींव पत्थर उन्हें मुंह चिढ़ाता था कि वह बुड्ढा दरिया की सफाई नहीं करवा पाए। इस कारण उन्होंने अधिकारियों से दुखी होकर नींव पत्थर उखड़वा दिया। शहर के अधिकारी चंडीगढ़ में हाईकमान के आगे गलत रिपोर्ट पेश कर रहे है जिस कारण बुड्ढा दरिया की सफाई का काम लटकाया जा रहा है। गोगी ने कहा कि जिस कंपनी के साथ सफाई का ठेका है उसके साथ अधिकारियों की मिलीभगत है। बुड्ढा दरिया की सफाई हुए बिना ही उस कंपनी को 588 करोड़ रुपए अभी तक दिए जा चुके है जबकि ठेका कुल 650 करोड़ रुपए का है। बिना काम किए कंपनी लोगों की मेहनत के 90 फीसदी रुपए ले चुकी है।
पंजाब में आज भी भीषण गर्मी:23 जिलों में गर्मी और लू का अलर्ट, फाजिल्का सबसे गर्म, बिजली की डिमांड भी बढ़ी
पंजाब में आज भी भीषण गर्मी:23 जिलों में गर्मी और लू का अलर्ट, फाजिल्का सबसे गर्म, बिजली की डिमांड भी बढ़ी पंजाब में लोगों को अभी और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए लू और गर्मी का अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के 17 जिलों में ऑरेंज और 6 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। फाजिल्का में सबसे अधिक तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया है। सभी जिलों 42 डिग्री से पार चल रहा है, 10 जिलों में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। हालांकि 24 घंटे अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि तापमान आम दिनों से 6.6 डिग्री अधिक चल रहा है। वहीं, धान का सीजन शुरू होने के चलते बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। बिजली की मांग 15425 पर पहुंच गई, जबकि गत साल यह मांग 9051 मेगावाट था। वहीं, रोपड़ यूनिट भी तकनीकी खराबी आने की वजह से बंद हो गई। इस वजह से बिजली का संकट पैदा हुआ। इन जिलों के लिए हैं अलर्ट आज राज्य के 17 जिलों में लू और गर्मी का ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मोगा, संगरूर, पटियाला, मोहाली और मालेरकोटला शामिल है। जबकि होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने लुधियाना और पटियाला में गंभीर गर्मी की रिपोर्ट दर्ज की है। इसी तरह अमृतसर, गुरदासपुर, और बठिंडा में लू की स्थिति दर्ज की गई है। ऐसे दर्ज हुआ जिलों में तापमान राज्य में फाजिल्का में सबसे अधिक 47.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसी तरह अमृतसर 44.4 डिग्री, लुधियाना 44.3 डिग्री, पटियाला 45.1 डिग्री, पठानकोट 45.1 डिग्री, गुरदासपुर 46.5, एसबीएस नगर 42.8 डिग्री, फरीदकोट 44.7, फतेहगढ़ 44.2, फिरोजपजुर 42.9, जालंधर 42.9, मोगा 42.1 डिग्री, मोहाली 43.7, पठानकोट 43.0, राेपड़ 42.9 दर्ज किया गया है। वहीं, राज्य में कम से कम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह आम तापमान से 4.6 डिग्री अधिक है।
आतंकी हमलों को छिटपुट घटना बता फंसे पंजाब BJP नेता:7 जवानों की शहादत पर पूछा था सवाल; बोले- मोदी सरकार चुनाव में बिजी थी
आतंकी हमलों को छिटपुट घटना बता फंसे पंजाब BJP नेता:7 जवानों की शहादत पर पूछा था सवाल; बोले- मोदी सरकार चुनाव में बिजी थी पंजाब भाजपा नेता श्वेत मलिक के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद मलिक ने जेएंडके में हुए आतंकी हमलों को छुटपुट घटना बता दिया। वे गुरदासपुर के बटाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों ने उनके मुंह से यह बात सुनी तो उन्होंने नेता के बयान पर विरोध जताया। इस दौरान उनके साथ बैठे पूर्व मंत्री अश्विनी शेखड़ी और पूर्व विधायक बलविंदर लाडी भी असहज नजर आए। जिसके बाद मलिक ने अपनी बात बदलकर पीछा छुड़ाया। श्वेत मलिक पंजाब भाजपा के सीनियर नेता हैं। वह अमृतसर के मेयर रह चुके हैं। इसके अलावा 2016 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था। इस वक्त वह पंजाब भाजपा की कोर कमेटी के मेंबर हैं। श्वेत मलिक को दिवंगत भाजपा नेता अरूण जेटली का करीबी माना जाता था। जेटली के अमृतसर से चुनाव के वक्त मलिक ने उनकी चुनाव कमान संभाली थी। हालांकि तब जेटली हार गए थे। जम्मू आतंकी हमले पर पूछा गया था सवाल
बटाला प्रेस क्लब में पहुंचे BJP नेता श्वेत मलिक पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे हाल ही में जम्मू में हुए आतंकी हमले और कई जवानों के शहीद होने के बारे में पूछा। इस पर श्वेत मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार चुनावों में बिजी थी। तब ऐसी छिटपुट घटनाएं होना एक साजिश है। इतना सुनते ही पत्रकारों ने उन पर सवाल खड़े कर दिए। पत्रकारों के द्वारा उनसे इस बारे जवाब मांगा गया कि वे अपने इस बयान को क्लियर करें कि क्या 5-5 जवान शहीद हो गए और आप उसे छिटपुट घटना बोल रहे है। पत्रकारों ने सवाल खड़े किए कि वह जवानों के शहीद होने को छिटपुट घटना बोल रहे हैं। मलिक से सवाल और उनका जवाब… पत्रकार ने पूछा: पिछले 4 महीने में 8 आतंकी हमले हुए। जिसमें 7 जवान शहीद हुए। 5 जख्मी हुए। दावा करते हैं कि यह पाकिस्तान से आए। 10 साल सरकार बनी को हो गए। फिर हम किस तरह दावा करते हैं कि बॉर्डर सेफ हैं?। श्वेत मलिक ने कहा- ऐसा है कि एक तो 4 महीने चुनावी प्रक्रिया चलती रही। उसकी वजह से सारे व्यस्त रहे। दूसरी बात यह है कि आंकड़े देखो कि कांग्रेस राज में आतंकवाद की कितनी घटनाएं हुईं और अब कितनी हुईं। आप ये बताओ कि गिलानी जी कहां हैं?। यासीन मलिक कहा हैं?। जिन्हें कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गले लगाकर खून बहाया। मौलवी उमर फारूख, शेख अब्दुल्ला कहां है, आज चुप बैठे हैं। महबूबा मुफ्ती सईद, जो आतंकवाद की बोली बोलती थी, उसकी बोलती बंद है। नेता ने सफाई में क्या कहा
आतंकी हमले को छिटपुट बोले जाने के मामले में मलिक ने सफाई देते हुए कहा कि सीमा पर जवान पूरी तरह से आतंकियों का विनाश कर रहे हैं। पाकिस्तान की साजिश का लगातार जवाब दिया जा रहा है। पंजाब से आतंकवाद खत्म हो गया है। कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने युद्ध रुकवाकर बच्चों को बाहर निकलवाया
मलिक ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यह मोदी सरकार की उपलब्धि है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मोदी ने कनविंस किया कि युद्ध विराम करो। जिसके बाद पुतिन ने कहा कि मैंने युद्ध रोक दिया। जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। अफगानिस्तान से भी श्री गुरू ग्रंथ साहिब के स्वरूप को हरदीप पुरी लेकर आए।