मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार
Related Posts

दिल्ली में शादी के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 5 साल से पुलिस को थी तलाश
दिल्ली में शादी के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 5 साल से पुलिस को थी तलाश <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था. पति-पत्नी का ये गैंग उन लोगों को अपने जाल में फंसाता था जिनकी शादी नहीं हो रही होती थी और शादी के नाम पर उनसे मोटी रकम भी ठगी जाती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी के रूप में हुई है. ये दोनों पिछले 5 साल से फरार थे और कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय सेन ने बताया कि साल 2019 में सुल्तानपुरी थाने में एक FIR दर्ज हुई थी. FIR के मुताबिक, एक दंपती अपने गिरोह के साथ मिलकर नकली शादियां करवाता था. गिरोह के सदस्य पहले उन लोगों की पहचान करते थे जो शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे होते थे. फिर ये लोग लड़की के रिश्तेदार और बिचौलिए बनकर शिकार को अपने जाल में फंसाते थे. जब कोई शख्स शादी के लिए तैयार हो जाता तो उससे मोटी रकम वसूल ली जाती. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚔 Major Crackdown by ISC, Crime Branch! 🔥<br /><br />A notorious husband-wife duo running a marriage fraud racket to trap and extort innocent victims has been apprehended by Team ISC, Crime Branch! 🎯💰<br /><br />✅ On the run for 5 years!<br />✅ Declared Proclaimed Offenders (PO) by the court!<br />✅… <a href=”https://t.co/OlV95xxS7o”>pic.twitter.com/OlV95xxS7o</a></p>
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1885559311990190185?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 1, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी दे चुका है ऐसी वारदात को अंजाम </strong><br />इसके अलावा एक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे इस गिरोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था. लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसे नशे की हालत में जबरन हरियाणा के एक शख्स से शादी करवा दी गई. जांच में सामने आया कि ये गैंग पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जहांगीरपुरी इलाके से किया गया गिरफ्तार </strong><br />पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को सूचना मिली कि दिल्ली में ऐसा एक गिरोह सक्रिय है जो शादी के नाम पर ठगी कर रहा है. पुलिस की टीम को पता चला कि 2019 से फरार चल रहे आरोपी फिर से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है. इसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर जाल बिछाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने खुद को शादी के लिए लड़की की तलाश करने वाला बताया और आरोपियों से संपर्क किया और जैसे ही गिरोह झांसे में आया पुलिस ने उन्हें 31 जनवरी 2025 को जहांगीरपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी ने कबूल किया कि वो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. वो खुद को लड़की के भाई और भाभी बताकर शादी करवाने का झांसा देते थे. इसके बदले में 70 हज़ार रुपये तक वसूलते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्नी पर पहले से ही ठगी के दो मामले दर्ज </strong><br />पुलिस की माने तो आरोपी राहुल उर्फ दीन मोहम्मद पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है. जबकि उसकी पत्नी पर पहले से ही ठगी के दो मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये गैंग अब तक शादी के नाम पर कितने लोगों को चूना लगा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Purvanchal Neta: दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं में मधुबनी का दबदबा, जानें- इस बार किसका बिगाड़ेंगे सियासी खेल?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/madhubani-dominates-among-poorvaanchalee-netas-whose-political-game-spoil-in-delhi-assembly-election-2025-2875107″ target=”_self”>Purvanchal Neta: दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं में मधुबनी का दबदबा, जानें- इस बार किसका बिगाड़ेंगे सियासी खेल?</a> </strong></p>

जालंधर में पत्नी के प्रेमी पर बरसाए ईंट-पत्थर:5 साल के बच्चे की मां से हैं रिलेशन; महिला को रखने से इनकार पर भड़के परिजन
जालंधर में पत्नी के प्रेमी पर बरसाए ईंट-पत्थर:5 साल के बच्चे की मां से हैं रिलेशन; महिला को रखने से इनकार पर भड़के परिजन जालंधर में एक 19 साल के युवक को 5 साल के बच्चे की मां से प्यार हो गया, इसी पर गुस्साए महिला के पारिवारिक सदस्यों द्वारा युवक के घर पर हमला कर दिया गया। ये घटना मंगलवार देर रात भार्गव कैंप एरिया में हुई। जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। देर रात जब उक्त युवक के घर पर हमला हुआ तो जांच के लिए थाना भार्गव कैंप की पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। जिन्होंने पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला बोली- बेटे से शादी के लिए मना किया तो किया हमला भार्गव कैंप की रहने वाली शारदा ने कहा- हमारा 19 साल का बेटे की एक 5 साल के बच्चे की मां से बातचीत होती थी। उक्त महिला के पारिवारिक सदस्य मंगलवार को दोपहर घर पर आए और कहने लगे कि उनका बेटा उनकी बेटी के साथ रिलेशन में हैं। महिला के परिवार वालों ने युवक के परिवार से कहा- हम अपनी बेटी का तलाक करवा देते हैं और आप हमारी बेटी को रख लो और साथ में उनके पांच साल के बेटे को भी रख लो। हम अपने जमाई से बेटी का तलाक करवा देते हैं। जब महिला ने मना किया तो उसके घर पर देर रात महिला के पारिवारिक सदस्यों द्वारा हमला कर दिया गया। शारदा बोलीं- हमलावरों में पति भी था शामिल शारदा ने कहा- हालांकि उक्त महिला का अपने पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है। मगर फिर भी उक्त महिला के पति ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। शारदा ने बताया कि ये हमला मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुआ। पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की। शारदा ने कहा- हमला करने आए आरोपियों में उक्त महिला का पति भी शामिल था।

बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो पड़ोसियों को गैंगरेप में फंसाया:झांसी में भाई-बुआ ने रची साजिश, 50 CCTV से खुला राज
बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो पड़ोसियों को गैंगरेप में फंसाया:झांसी में भाई-बुआ ने रची साजिश, 50 CCTV से खुला राज झांसी में चलती कार में 17 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला फर्जी निकला। बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए लड़की घर से भागी। लड़का नहीं आया तो शहर में घूमती रही। दोपहर को रोते हुए अपनी बुआ के यहां पहुंची। यहां बुआ ने मौके का फायदा उठाने की बात कही। फिर बुआ और उसके बेटे ने लड़की के पड़ोसियों को फंसाकर पैसे ऐंठने की साजिश रची। सीसीटीवी से मामले का खुलासा हुआ। लड़की ने 20 अगस्त की सुबह परिजनों से झगड़ा किया और भागकर शहर आ गई। यहां बॉयफ्रेंड के इंतजार में घूमती रही। सिंदूर, बिछिया और पायल खरीदी। खुद ही अपनी मांग में सिंदूर भर लिया, मगर बॉयफ्रेंड नहीं आया। 4 घंटे के बाद बुआ के घर पहुंची। करीब 12 घंटे तक तीनों ने गैंगरेप की साजिश रची। पुलिस को गैंगरेप की सूचना दी और केस दर्ज कराया। गुरुवार रात एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया- लड़की, उसकी बुआ और बुआ के बेटे को हिरासत में लिया है। तीनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… लड़की के ममेरे भाई ने दर्ज कराई थी FIR
हंसारी के मनीष परिहार ने बुधवार को बताया था कि 20 अगस्त की सुबह मेरे मामा की बेटी (17) अपने घर से किसी काम से निकली। जब वह घर नहीं लौटी तो मामा ढूंढ़ने लगे। खेत में उसकी चप्पल मिली। करीब 10:30 बजे ममेरी बहन मेरे घर आई। पहले उसने कुछ नहीं बताया। बाद में मां को बताया कि पड़ोसी सोनू, मनीष व एक अन्य व्यक्ति जबरदस्ती उसे कार में डालकर ले गए। उसके साथ गैंगरेप किया। मनीष की तहरीर पर प्रेमनगर थाना में केस दर्ज हुआ। घटना के समय क्रिकेट खेल रहा था एक आरोपी
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को सोनू को पकड़ा। फिर देर रात मनीष को हिरासत में लिया। दोनों ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ गैंगरेप नहीं किया। मनीष बोला- वह घटना के दिन सुबह से क्रिकेट खेल रहा था। दोस्तों ने भी उसके क्रिकेट खेलने की बात कही। यहीं से पुलिस को शक हुआ। तब एसएसपी राजेश एस. ने प्रेमनगर थाना प्रभारी के अलावा रक्सा एसओ, बड़ागांव एसओ और स्वाट टीम को लगाया। 50 कैमरे खंगाले, तब सामने आया सच
80 पुलिसकर्मियों ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पूरा केस झूठा मिला। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि उसे कार में जबरदस्ती डालकर ले गए। मगर उस समय सीसीटीवी कैमरे में कोई कार नजर नहीं आई। जबकि पीड़िता ऑटो से शहर पहुंची। किला व शहर में घूमने के बाद वह बुआ के घर पहुंची। CCTV फुटेज देखकर नरम पड़े तेवर
एसएसपी राजेश एस. ने बताया- पीड़िता के बयान में विरोधाभास था, लेकिन वह गैंगरेप पर कायम थी। पहले पुलिस को बयान में गैंगरेप होने की जानकारी दी। फिर कोर्ट में बयान दिए। मगर, तब तक पुलिस सीसीटीवी और तमाम साक्ष्य जुटा चुकी थी। इसके बाद गुरुवार शाम को पीड़िता से पूछताछ की गई। तब भी वह हर सवाल का बेबाकी से जबाव दे रही थी। कह रही थी कि गैंगरेप हुआ है। मगर, सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो वह टूट गई और पूरी सच्चाई बता दी। लड़की, बुआ और उसका बेटा हिरासत में
एसएसपी ने बताया- लड़की एक युवक से बातचीत करती थी। वह उस युवक से शादी करना चाहती थी। इसलिए 20 अगस्त को घर से निकली थी। एक दुकान पर जाकर उसे कॉल लगाया। इसके बाद किला पर जाकर उसका इंतजार किया, मगर वो नहीं आया। तब वह घर न जाकर बुआ के घर पहुंची। वहां घर से जाने और गायब रहने का कारण नहीं बताया। मगर परिजन बार-बार दबाव बना रहे थे। इसलिए उसने सब कुछ बता दिया। तब बुआ फूलवती और उसके बेटे मनीष परिहार ने उसे समझाया कि यह तुम्हारे पड़ोसी सोनू भार्गव और मनीष पांडेय से पैसे वसूलने का सही मौका है। तब दोनों के खिलाफ गैंगरेप का केस लिखाने की साजिश रची गई। तीनों ने मिलकर केस दर्ज करवाया। लेकिन जांच में पीड़िता द्वारा बताई गई पूरी कहानी झूठी पाई गई। पीड़िता, उसकी बुआ फूलवती और उसके बेटे मनीष परिहार को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इन 4 सबूतों ने निर्दोषों को जेल जाने से बचाया ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, बस-रेलवे स्टेशन फुल:पेपर लीक की अफवाह पर सपा के पूर्व मंत्री पर FIR; गोरखपुर में महिला सिपाही को STF ने उठाया यूपी पुलिस की की सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है। शुक्रवार को पहला दिन है। रात से ही रेलवे-बस स्टेशन परीक्षार्थियों से फुल हो गए। प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि बस में छात्रों ने खिड़की से एंट्री की। कानपुर सेंट्रल में भी कमोबेश यही हालत रहे। यहां ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह जमकर धक्का-मुक्की हुई…(पूरी खबर पढ़ें)