मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, उज्जैन में नदी-नालों के साथ सड़कें भी जलमग्न मध्य प्रदेश Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगे सीएम मोहन यादव, बच्चों को माखन मिश्री खिलाकर जताया प्यार
Related Posts

उचाना में पहुंचे दुष्यंत चौटाला:बोले- भाजपा और कांग्रेस का आपस में फिक्सिंग है; माहौल बनना शुरू हो चुका, 30 दिन बहुत है
उचाना में पहुंचे दुष्यंत चौटाला:बोले- भाजपा और कांग्रेस का आपस में फिक्सिंग है; माहौल बनना शुरू हो चुका, 30 दिन बहुत है पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के डूमरखा कला गांव बुधवार देर रात पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का लोगों ने स्वागत किया। यहां पर उन्होंने बीरेंद्र सिंह पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मंत्री अनिल विज पर भी निशाना साधा। कांग्रेस ने नहीं उतारा अपना राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत ने कांग्रेस और भाजपा पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस-बीजेपी की आपस में फिक्सिंग है, इसीलिए कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। उदयभान के जमानत जब्त पार्टी वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदयभान अपनी खुद की सोचें और हिम्मत है, तो होडल विधानसभा से कांग्रेस से टिकट लेकर लड़कर दिखाएं। हमारी ना सोचें कि किसका क्या होगा? आज कांग्रेस के मुंह से जेजेपी निकलना, बीजेपी के मुंह से जेजेपी निकलना, यह घबराहट दोनों पार्टियों में है, माहौल बनना शुरू हो चुका है। 30 दिन बहुत है… पिछली बार भी 15 दिन में माहौल बना था और हम 10 सीटें जीते थे। आज तो हम एडवांस हैं 30 दिन बचे हैं। 30 दिन में तो पता नहीं कितनी सीटें हम ले आएंगे। बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि गठबंधन में दोनों पार्टियों ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे। इस सवाल पर कहा कि आप बीरेन्द्र सिंह के मुंह पर माइक लगाकर यह पूछ लो की 4 साल और 6 महीने आपके गला फाड़ते हो गए कि दुष्यंत उचाना से नहीं लड़ेगा। अब वह लड़ रहा है तो आप क्यों घबरा रहे हो? गठबंधन रहेगा और मजबूत रहेगा और आगे भी चलेगा, उनको घबराने की जरूरत नहीं है। जनता को जवाब देना है… बीरेंद्र सिंह ये सोचें कि जनता को यह जवाब देना है कि उनके बेटे ने किसान आंदोलन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। उनका बेटा ही था पार्लियामेंट में सदस्य, जिसने किसानों के लिए तीनों बिल पर वोट किए। जनता ने तो अभी जवाब मांगना है। वो ये सोचकर लोकसभा का नहीं लड़ें कि जनता जवाब भी नहीं मांगेगी। जनता तो पूरा जवाब भी मांगेगी और जवाब भी देगी। अनिल विज के बयान पर चौटाला का पलटवार अनिल विज के कटी हुई पतंग के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनिल विज तो अपनी कटी हुई टिकट ही बचा लें तो वो भी बहुत है। पतंग तो कटी हो तो डोर से डोर जुड़ जाती है फिर और ऊंचाई पर चली जाती है। टिकट कट जाती है, तो 5 साल इंतजार करना पड़ेगा। दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर चौटाला का पलटवार दीपेंद्र हुड्डा के वोट काटु के बयान पर कहा कि कांग्रेस के मन में घबराहट सिर्फ जननायक जनता पार्टी की है। ये तो दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार का राज्यसभा उदाहरण है और यह राज्यसभा नहीं है। इन्होंने तो इसी तरीके से आज से पहले 12 राज्यसभा चुनाव थे। कांग्रेस एक ही जीत पाई जो दीपेंद्र लड़ा। बची हुई क्यों हारी? वह इसलिए हारी कि उनकी सेटिंग हमेशा से बीजेपी के साथ रही है।

Haryana Elections 2024: क्या विधानसभा चुनाव में फिर करनाल सीट से ही लड़ेंगे? CM नायब सिंह सैनी ने दिया ये जवाब
Haryana Elections 2024: क्या विधानसभा चुनाव में फिर करनाल सीट से ही लड़ेंगे? CM नायब सिंह सैनी ने दिया ये जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) क्या फिर से करनाल से चुनाव लड़ेंगे? पत्रकारों के सवाल पर नायब सिंह सैनी ने कहा, “यह मैं तय नहीं कर सकता हूं कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा. यह पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है. पार्टी ही मुझे कुरुक्षेत्र से करनाल लेकर आई थी. ऐसे में पार्टी जो भी फैसला लेगी, उसे मैं खुशी से स्वीकार करूंगा, उससे पहले मैं इस विषय पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> ‘भर्ती रोको गैंग’ को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम सैनी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यह कांग्रेस के द्वारा खड़ा किया गया गैंग है, जिसे कुछ लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है, क्योंकि कुछ लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी मिल जा रही है. हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल सके, लेकिन कांग्रेस इस राह में रोड़ा अटकाना चाहती है, मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती- सीएम सैनी</strong><br />सीएम सैनी ने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है. प्रदेश के युवाओं के हितों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी, युवाओं का हित हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है. नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ”बड़े बुजुर्ग पहले ही कह चुके हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. मौजूदा राजनीति में कांग्रेस के हालात भी कुछ ऐसे ही बने हुए हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता कांग्रेस में खो चुकी विश्वास – सैनी</strong><br />सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस ने जिस तरह से जनता को छला है, उसे देखते हुए मुश्किल ही है कि अब यह पार्टी फिर कभी जनता का विश्वास अर्जित कर सके. कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के हितों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिए किया है, इसी वजह से आज कांग्रेस की ऐसी हालत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”Parliament Session: दीपेंद्र हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस, कहा- ‘तैमूर के आक्रमण से…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/parliament-session-haryana-congress-mp-deepender-hooda-gave-notice-in-lok-sabha-for-ahir-regiment-in-indian-army-2742854″ target=”_self”>Parliament Session: दीपेंद्र हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस, कहा- ‘तैमूर के आक्रमण से…'</a></strong></p>

NCP नेताओं के साथ अजित पवार ने क्यों की चाचा शरद पवार से मुलाकात? खुद बताई यह वजह
NCP नेताओं के साथ अजित पवार ने क्यों की चाचा शरद पवार से मुलाकात? खुद बताई यह वजह <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajit Pawar Meets Sharad Pawar:</strong> महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्हें राजनीतिग जगत से बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच अजित पवार अपने परिवार के साथ 6 जनपद पर पहुंचे और चाचा को बधाई दी. उनके साथ छगन भुजबल, प्रफुल पटेल सहित एनसीपी के और भी नेता पहुंचे. इसको लेकर अब डिप्टी सीएम की पहली प्रतिक्रिया भी आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, अजित पवार ने कहा, “आज साहेब का जन्मदिन है. कल आंटी जी (प्रतिभा पवार) का जन्मदिन है. इसलिए हम दोनों के मिलने के लिए यहां आए. चाचा-चाची से मिले और उन्होंने चाय-नाश्ता कराया. इस दौरान सामान्य मुद्दों पर चर्चा हुई. हमने परभणी में ऐसा क्यों हुआ, राज्य में क्या हो रहा है, इन सब पर चर्चा की. हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा? हमारा सम्मेलन कब है? ये सारी चर्चाएं हुईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राजनीति से इतर भी कुछ रिश्ते हैं'</strong><br />क्या शरद पवार की मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा हुई? यह पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, “हर कोई उत्सुक है. राजनीति में आलोचनाएं और टिप्पणियां होती रहती हैं, लेकिन राजनीति से अलग भी कुछ रिश्ते होते हैं. महाराष्ट्र में सभ्य राजनीति कैसे की जाती है, यह यशवंतराव चव्हाण साहब ने सिखाया है. हम भी इसी तरह से काम करने की कोशिश कर रहे हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रफुल पटेल ने दी बधाई</strong><br />वहीं, शरद पवार से मुलाकात पर अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने कहा कि वह हर साल शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देते हैं. इस साल भी वह शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं. प्रफुल पटेल ने कहा कि शरद पवार हम सभी के लिए आदरणीय हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cabinet-expansion-ajit-pawar-meets-amit-shah-eknath-shinde-upset-over-portfolios-2840932″>Maharashtra Cabinet Expansion: अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? इन वजहों से हो रही चर्चा</a></strong></p>