विकास बत्तान | कुरुक्षेत्र श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कई शिक्षकों ने सामूहिक रूप से राज्यपाल को कुलपति की कार्यप्रणाली और यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। 10 प्वॉइंट के इस सामूहिक पत्र में शिक्षकों ने विभिन्न विभागों के मुद्दों को उठाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभाव के बारे में बताया है। शिक्षकों ने सबसे पहले प्वॉइंट में लिखा है कि यूनिवर्सिटी के एक विभाग की वरिष्ठ महिला प्रोफेसर को पहले विभाग के शिक्षकों में आपसी मनमुटाव होने को आधार बताकर विभागाध्यक्ष के पद से हटाया गया। इसके बाद विभाग कॉलेज प्राचार्य को विभागाध्यक्ष का पदभार सौंपा लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब प्राचार्य से पदभार वापस लेकर विभाग के ही एक जूनियर शिक्षक को विभागाध्यक्ष बना दिया। शिक्षकों ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर वरिष्ठता के नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं शिक्षकों ने कहा कि जिस शिक्षक को विभागाध्यक्ष बनाया, उनके खिलाफ पुलिस में केस भी लंबित है। दूसरे प्वॉइंट में शिक्षकों ने द्रव्यगुण विभाग की टीचिंग फैकल्टी डॉ. संगीता नेहरा से एमडी का गाइड पद छीनने को भी पूरी तरह से गलत बताया। शिक्षकों ने कहा कि जब एनसीआईएसएम की ओर से डॉ. संगीता नेहरा को टीचिंग कोड मिला हुआ है तो उनसे एमडी का गाइड पद छीनना भेदभाव को दिखाता है। इसके साथ ही तीसरे प्वॉइंट में कुलपति पर नियमों को दरकिनार कर पीएचडी गाइड बनने के बारे में लिखा है। शिक्षकों ने अपने सामूहिक पत्र के चौथे प्वॉइंट में पीएचडी की परीक्षा के दौरान मोबाइल में फोटो खींचने के आरोपी शिक्षक को पकड़कर उनका मोबाइल जब्त करने वाले परीक्षा नियंत्रक को हटाने और मोबाइल में फोटो खींचने वाले शिक्षक को डीन बनाने का मामला उठाया है। इसके साथ ही 5वें प्वॉइंट में यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम यूजीसी गाइडलाइन के अनुरूप न चलने के आरोप लगाए गए हैं। छठे प्वॉइंट में शिक्षकों ने लिखा कि कुलपति के निर्देश पर चहेते शिक्षक की हाजिरी कॉलेज के हाजिरी रजिस्टर में न लगवाकर अलग रजिस्टर में लगवाई जा रही है। जबकि उनका वेतन कॉलेज से शिक्षक पद का ही जारी हो रहा है न कि कुलपति द्वारा दिए गए अतिरिक्त कार्यभार का। 7वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कौमार भृत्य विभाग की वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर को सीनियर और सीनियर को जूनियर बनाने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। 8वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने एनसीआईएसएम के नियमों का हवाला देते हुए गैर शिक्षक वर्ग से चिकित्सा प्रभारी बनाने की बात कही जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शिक्षक वर्ग से चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है। 9वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक पीएचडी नहीं हैं उन्हें पीएचडी सैल इंचार्ज जैसे महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। इतना ही नहीं जो शिक्षक खुद पीएचडी नहीं है या खुद पीएचडी कर रहा है उसे भी पीएचडी का गाइड यूनिवर्सिटी में बनाया गया है। वहीं 10वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कहा कि भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एसीआर भी खराब की जा सकती है। सामूहिक रूप से पत्र लिखकर की जांच की मांग श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी के शिक्षक व आयुर्वेदिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक राणा ने बताया कि 5 शिक्षकों की ओर से राज्यपाल को सामूहिक रूप से पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में नियमों के विरुद्ध हो रहे कार्यों की जांच की मांग की गई है। डॉ. राणा ने कहा कि इन सभी मामलों में वे यूनिवर्सिटी प्रशासन से जांच की मांग पहले भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब शिक्षकों ने एकजुट होकर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल को सामूहिक पत्र लिखा है। विकास बत्तान | कुरुक्षेत्र श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कई शिक्षकों ने सामूहिक रूप से राज्यपाल को कुलपति की कार्यप्रणाली और यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है। 10 प्वॉइंट के इस सामूहिक पत्र में शिक्षकों ने विभिन्न विभागों के मुद्दों को उठाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभाव के बारे में बताया है। शिक्षकों ने सबसे पहले प्वॉइंट में लिखा है कि यूनिवर्सिटी के एक विभाग की वरिष्ठ महिला प्रोफेसर को पहले विभाग के शिक्षकों में आपसी मनमुटाव होने को आधार बताकर विभागाध्यक्ष के पद से हटाया गया। इसके बाद विभाग कॉलेज प्राचार्य को विभागाध्यक्ष का पदभार सौंपा लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब प्राचार्य से पदभार वापस लेकर विभाग के ही एक जूनियर शिक्षक को विभागाध्यक्ष बना दिया। शिक्षकों ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर वरिष्ठता के नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं शिक्षकों ने कहा कि जिस शिक्षक को विभागाध्यक्ष बनाया, उनके खिलाफ पुलिस में केस भी लंबित है। दूसरे प्वॉइंट में शिक्षकों ने द्रव्यगुण विभाग की टीचिंग फैकल्टी डॉ. संगीता नेहरा से एमडी का गाइड पद छीनने को भी पूरी तरह से गलत बताया। शिक्षकों ने कहा कि जब एनसीआईएसएम की ओर से डॉ. संगीता नेहरा को टीचिंग कोड मिला हुआ है तो उनसे एमडी का गाइड पद छीनना भेदभाव को दिखाता है। इसके साथ ही तीसरे प्वॉइंट में कुलपति पर नियमों को दरकिनार कर पीएचडी गाइड बनने के बारे में लिखा है। शिक्षकों ने अपने सामूहिक पत्र के चौथे प्वॉइंट में पीएचडी की परीक्षा के दौरान मोबाइल में फोटो खींचने के आरोपी शिक्षक को पकड़कर उनका मोबाइल जब्त करने वाले परीक्षा नियंत्रक को हटाने और मोबाइल में फोटो खींचने वाले शिक्षक को डीन बनाने का मामला उठाया है। इसके साथ ही 5वें प्वॉइंट में यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम यूजीसी गाइडलाइन के अनुरूप न चलने के आरोप लगाए गए हैं। छठे प्वॉइंट में शिक्षकों ने लिखा कि कुलपति के निर्देश पर चहेते शिक्षक की हाजिरी कॉलेज के हाजिरी रजिस्टर में न लगवाकर अलग रजिस्टर में लगवाई जा रही है। जबकि उनका वेतन कॉलेज से शिक्षक पद का ही जारी हो रहा है न कि कुलपति द्वारा दिए गए अतिरिक्त कार्यभार का। 7वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कौमार भृत्य विभाग की वरिष्ठता को दरकिनार कर जूनियर को सीनियर और सीनियर को जूनियर बनाने के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। 8वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने एनसीआईएसएम के नियमों का हवाला देते हुए गैर शिक्षक वर्ग से चिकित्सा प्रभारी बनाने की बात कही जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से शिक्षक वर्ग से चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है। 9वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक पीएचडी नहीं हैं उन्हें पीएचडी सैल इंचार्ज जैसे महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। इतना ही नहीं जो शिक्षक खुद पीएचडी नहीं है या खुद पीएचडी कर रहा है उसे भी पीएचडी का गाइड यूनिवर्सिटी में बनाया गया है। वहीं 10वें प्वॉइंट में शिक्षकों ने कहा कि भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एसीआर भी खराब की जा सकती है। सामूहिक रूप से पत्र लिखकर की जांच की मांग श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी के शिक्षक व आयुर्वेदिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक राणा ने बताया कि 5 शिक्षकों की ओर से राज्यपाल को सामूहिक रूप से पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में नियमों के विरुद्ध हो रहे कार्यों की जांच की मांग की गई है। डॉ. राणा ने कहा कि इन सभी मामलों में वे यूनिवर्सिटी प्रशासन से जांच की मांग पहले भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते अब शिक्षकों ने एकजुट होकर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल को सामूहिक पत्र लिखा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

सोनीपत की चार फैक्ट्रियों में लगी आग:इंडस्ट्रीयल एरिया की फैक्ट्री में ब्लास्ट, बोलेरो जलकर राख, एक कंपनी में बनाए जाते थे मेडिकल ग्लब्स
सोनीपत की चार फैक्ट्रियों में लगी आग:इंडस्ट्रीयल एरिया की फैक्ट्री में ब्लास्ट, बोलेरो जलकर राख, एक कंपनी में बनाए जाते थे मेडिकल ग्लब्स हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित फिरोजपुर बांगर इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार देर रात भयंकर आग लग गई। आग की चपेट में चार फैक्ट्रियां आ गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग ताज इंटरप्राइजेज पेंट फैक्ट्री में लगी, जिसमें भारी मात्रा में पेंट से भरे ड्रम रखे थे। आग लगते ही ये ड्रम ब्लास्ट होने लगे, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की तीन अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से एक बोलेरो भी जलकर राख हो गई। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाई गई आग फायर कर्मचारी ओम प्रकाश ने बताया कि, आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 10 अलग-अलग स्टेशनों से दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। खरखौदा, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, गोहाना, गन्नौर, समालखा, एजुकेशन सिटी राई, सेक्टर 23 और कुंडली से फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और लगभग 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेजी से फैली आग, तीन और फैक्ट्रियां आईं चपेट में जानकारी के अनुसार, ताज इंटरप्राइजेज में आग लगने के बाद वहां रखे 15 पेंट से भरे ड्रम एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए। विस्फोटों के कारण आसपास स्थित तीन अन्य फैक्ट्रियों में भी आग फैल गई। इनमें से एक फैक्ट्री में मेडिकल ग्लब्स बनाए जाते थे, दूसरी फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टे व अन्य मेटेरियल तैयार होता था। ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। इस दौरान मेडिकल ग्लब्स फैक्ट्री में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी भी जलकर खाक हो गई। करोड़ों का हुआ नुकसान, आग लगने का कारण अज्ञात फैक्ट्रियों में लगी आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ में स्पार्क होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क है। चौकी सैदपुर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फैक्ट्री मालिकों से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इस आगजनी से फैक्ट्री मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। आग ने फैक्ट्रियों में रखे कच्चे माल, तैयार उत्पादों और मशीनरी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अनुमान है कि आगजनी से कई करोड़ का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों में दहशत, सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्रियों में आग सुरक्षा उपायों की भारी कमी थी, जिससे आग इतनी तेजी से फैल गई। प्रशासन से मांग की जा रही है कि औद्योगिक क्षेत्रों में फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। फैक्ट्री मालिकों और मजदूरों से पूछताछ जारी है।

हरियाणा में छात्र की बेरहमी से पिटाई:छठी के बच्चे की पीठ पर डंडे-थप्पड़ मारे; वाटर कूलर की टोंटी टूटने पर भड़का था प्रिंसिपल
हरियाणा में छात्र की बेरहमी से पिटाई:छठी के बच्चे की पीठ पर डंडे-थप्पड़ मारे; वाटर कूलर की टोंटी टूटने पर भड़का था प्रिंसिपल हरियाणा में हिसार के एक निजी स्कूल में छठी में पढ़ रहे एक 12 साल के बच्चे को प्रिंसिपल ने बुरी तरह पीट डाला। प्रिंसिपल बच्चे के हाथ में वाटर कूलर की टोंटी देख कर भड़का था। इसके बाद प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे। घर पर आकर बच्चा जब उल्टा होकर चारपाई पर लेटा तो परिजनों को शक हुआ। जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने पिटाई की पूरी बात बता दी। तब परिजन उसे हांसी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है बच्चा
हांसी क्षेत्र के गांव ढाणा खुर्द के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा हिमांशु ढाणी कुम्हारान स्थित मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ता है। कल जब हिमांशु स्कूल के वाटर कूलर से पानी पी रहा था, तभी पीछे से एक लड़के ने हिमांशु को खींच लिया। इससे वाटर कूलर की टोंटी उखड़ कर उसके हाथ में आ गई। उसी समय स्कूल का प्रिंसिपल प्रवीण कुमार वहां आ गया। उसने पानी की टोंटी तोड़ने के आरोप में हिमांशु को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चे की पीठ पर डंडे मारे और थप्पड़ से बुरी तरह पीटा। जब हिमांशु दोपहर को घर आया और बेड पर लेटा। परिवार वालों ने सोचा कि स्कूल से थक कर आया है, इसलिए लेट गया। पूछने पर बताई बच्चे ने सच्चाई
परिजनों ने शक होने पर बच्चे से पूछा तो उसने पूरी बात बताई। जब कपड़ा उठाकर उसकी पीठ देखी तो नीली पड़ी हुई थे। इसके बाद राकेश ने प्रिंसिपल को फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। फिर बच्चे को हांसी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे। राकेश ने बताया कि वह निजी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देंगे। एक बार पहले भी प्रिंसिपल उनके भतीजे को पीट चुका है। अब दोबारा वैसी ही हरकत की है। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल प्रवीण से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बिना कोई बात सुने सीधा फोन काट दिया।

जींद में बाराती ने की हर्ष फायरिंग:लड़की को लगे गोली के छर्रे, छत पर खड़ी होकर देख रही थी बारात
जींद में बाराती ने की हर्ष फायरिंग:लड़की को लगे गोली के छर्रे, छत पर खड़ी होकर देख रही थी बारात जींद में एक शादी समारोह के दौरान एक शख्स ने हर्ष फायरिंग कर दी। वहां स्थित एक घर की छत पर खड़ी लड़की को गोली का छर्रा लग गया, जिससे वह घायल हो गई। गोली बिल्कुल लड़की के करीब से निकला, जिससे वह बाल-बाल बच गई। लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जींद के सफीदों क्षेत्र के गांव ऐंचरा कलां में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान छत पर खड़ी लड़की को गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गई। घायल लड़की को पानीपत के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। सफीदों पुलिस ने एक बाराती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव ऐंचरा कलां निवासी साहब सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर की रात को उसके चचेरे भाई की बेटी की शादी थी। गांव सिवानामाल से बारात आई हुई थी। शराब के नशे में झूम रहे थे बाराती
बारातियों के द्वारा काफी पटाखे फोड़े जा रहे थे और बाराती शराब के नशे में नाच रहे थे। उनके परिवार की महिलाएं और बच्चे घर की छत से बारात को देख रहे थे। तभी बारातियों में से किसी व्यक्ति ने पिस्टल से फायर कर दिया। इस दौरान छत पर खड़ी उसकी बेटी के पास से गोली निकल गई और गोली के छर्रे उसे जा लगे। छर्रे लगने से उसकी बेटी चोटिल हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पानीपत ले जाया गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को गली में फायरिंग के बाद गोली का एक खोल बरामद हुआ। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।