पानीपत जिले के मतलौडा में सड़क पर पैदल जा रहे ससुर- जमाई व एक अन्य को कार ने कुच दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर के पलट गई। लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला है। हादसा ब्राह्मणवास गांव के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया । एक ही फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मृतक नामदेव महतो की बेटी शिल्पी देवी ने बताया है कि उसका पिताजी ननदेव मैहतो रोह गांव जिला नवादा बिहार व उसका पति अनिल प्रसाद गांव सौदा जिला शेखपुरा बिहार व पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तीनों तीनों सायं के समय छुट्टी करके अपने घर वापस बिझोंल गांव जा रहे थे। जहां पर तीनों किराए के मकान में रहते थे। इसी दौरान रास्ते में पीछे से कर आई और तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पानीपत जिले के मतलौडा में सड़क पर पैदल जा रहे ससुर- जमाई व एक अन्य को कार ने कुच दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर के पलट गई। लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला है। हादसा ब्राह्मणवास गांव के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया । एक ही फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मृतक नामदेव महतो की बेटी शिल्पी देवी ने बताया है कि उसका पिताजी ननदेव मैहतो रोह गांव जिला नवादा बिहार व उसका पति अनिल प्रसाद गांव सौदा जिला शेखपुरा बिहार व पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तीनों तीनों सायं के समय छुट्टी करके अपने घर वापस बिझोंल गांव जा रहे थे। जहां पर तीनों किराए के मकान में रहते थे। इसी दौरान रास्ते में पीछे से कर आई और तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बीरेंद्र सिंह बोले- जेजेपी खो चुकी है अपना स्वरूप:उचाना में कहा- वे किंगमेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकते
बीरेंद्र सिंह बोले- जेजेपी खो चुकी है अपना स्वरूप:उचाना में कहा- वे किंगमेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकते उचाना हलके के खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, अलीपुरा, पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। उन्होंने दुष्यंत के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनने पर कहा कि किंग मेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता, जेजेपी पार्टी अपना स्वरूप खो चुकी है। रामकुमार गौतम पर तंज कसते हुए कहा कि वो भाजपा में सेवा करने नहीं टिकट को लेकर गए है इसलिए कर रहे हैं गुणगान। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में आप-कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक कमेटी गठित की है चार लोगों की। वो आम आदमी पार्टी, सपा और पार्टी से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, मजबूत है। हरियाणा 70% लोग के भाजपा के विरोध में है। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा 70% को कांग्रेस के पक्ष में रखे, विपक्ष में जो बटनी है वो बटे ना उस प्रयास में बातचीत चल रही है। आज या कल कोई निर्णय आ जाएगा की तीनों पार्टियों आप, समाजवादी, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम के साथ गठबंधन करना है या नहीं।
हिमाचल में लड़के-लड़कियों में चले लात-घूंसे,VIDEO:रील बनाती पहुंची युवती; बोली- ये है शिमला का माहौल, हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद ले रहे
हिमाचल में लड़के-लड़कियों में चले लात-घूंसे,VIDEO:रील बनाती पहुंची युवती; बोली- ये है शिमला का माहौल, हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हिमाचल में शिमला के मशहूर रिज मैदान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के-लड़की आपस में झगड़ रहे हैं। लड़का 2 लड़कियों के बाल पकड़कर खींचता है। लड़कियां भी खुद को लड़के से बचाने की कोशिश करती हैं। सभी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हैं। लड़ाई के बीच अचानक एक लड़की रील बनाते हुए आई और कहा- ‘ये देखो शिमला का माहौल..हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद लेरे हां (ले रहे हैं)।’ इसके बाद हरियाणावी सिंगर केडी उर्फ कुलबीर दनोदा का ‘यार हरियाणे त’ गाना बजने लगता है। बीच-बचाव करने के बजाय खड़े देखते रहे लोग जिस समय लड़के और लड़कियों के बीच झगड़ा हो रहा था, काफी संख्या में आसपास के लोग खड़े होकर लड़ाई देख रहे थे। किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो कुछ लड़ाई देखकर हंस रहे थे। हालांकि जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो कुछ सिख युवक आए और झगड़ रहे लड़के-लड़कियों को अलग किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, लड़के-लड़की वहां से जा चुके थे। टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक रिज शिमला में घूमने के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। शिमला का रिज मैदान और मॉल रोड टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है। गर्मियों में काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंचते हैं। शनिवार-रविवार को भी यहां अच्छी भीड़ रहती है। हिमाचली पहनावे में फोटो खींचवाते हैं टूरिस्ट रिज मैदान पर आने वाले टूरिस्ट हिमचाली पहनावे में फोटो क्लिक कराते हैं। इसके अलावा, यहां कि घोड़े की सवारी भी मशहूर है। रिज मैदान पर पुराना क्राइस्ट चर्च है। इसका निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। रिज के ऊपर जाखू मंदिर है। यहां हनुमानजी की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा लगी हुई है। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में हरियाणा के टूरिस्ट लोगों से भिड़े:थार से ओवरटेक पर बहस, साथी ने गलती बताई तो उसे रेलिंग से फेंक दिया हिमाचल की राजधानी शिमला में हरियाणा के टूरिस्ट स्थानीय लोगों से भिड़ गए। यहां ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान टूरिस्ट आपस में भी उलझ गए। इन्होंने शराब पी हुई थी। पी कर ही गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने इन पर एक्शन लिया है। शराब के नशे में गाड़ी चलाने और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर चालान काटा। पूरी खबर पढ़ें… पर्यटक को गाड़ी में स्टंट करना पड़ा महंगा, VIDEO:हिमाचल पुलिस ने काटा 2500 रुपए का चालान; सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए थार गाड़ी में शिमला पहुंचा पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर हादसों को न्योता दे रहा हैं। मंगलवार को शिमला की 103 टनल के पास एक पर्यटक चलती थार से लटक कर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। शिमला निवासी एक व्यक्ति ने एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ नंबर की यह थार गाड़ी 103 टनल के पास दौड़ रही है। देखिए पर्यटक कैसे लटका हुआ है, अगर उसका चालान हुआ तो वह कहेगा कि हिमाचली पंजाब के लोगों के साथ गलत कर रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर्यटक को ट्रोल किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
रोहतक से 3 गाड़ियां गायब:गुरुग्राम और फरीदाबाद लेकर जा रही थी 24 लाख रुपए का माल, केस दर्ज
रोहतक से 3 गाड़ियां गायब:गुरुग्राम और फरीदाबाद लेकर जा रही थी 24 लाख रुपए का माल, केस दर्ज रोहतक से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए माल लेकर जा रहे 3 वाहनों के गायब होने का मामला सामने आया है। ये करीब 24 लाख रुपए का माल लेकर निकले थे। लेकिन अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के IMT स्थित कोका कोला कंपनी के डायरेक्टर हरविंदर ने IMTथाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र डांगी के साथ उनका ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट है। कंपनी का सारा माल ट्रक यूनियन से ही आता-जाता है। एक मई को उनकी कंपनी से तीन वाहनों में माल लोड हुआ था। जिसकी कीमत 24 लाख रुपए थी। जो सामान गुरुग्राम व फरीदाबाद की बिल्टी की हुई थी। गाड़ियां सामान लेकर गायब उन्होंने बताया कि तीनों गाड़ियों को भरकर ठीक से रवाना किया। लेकिन ये तीनों गाड़ियां सामान लेकर समय पर नहीं पहुंची। जो तीनों रास्ते से ही गायब हो गई। वहीं कोका कोला कंपनी ने अनुबंध के आधार पर 19 लाख 35 हजार 880 रुपए जितेंद्र के खाते से काट लिए। वहीं अब पुलिस को शिकायत देकर गाड़ियों को बरामद करने की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके गाड़ियों की तलाश आरंभ कर दी।