मतलौडा में कार ने तीन लोगों को कुचला:ससुर-जमाई व एक अन्य की मौत, फैक्ट्री से घर जा रहे थे; गड्ढे में पलटी गाड़ी

मतलौडा में कार ने तीन लोगों को कुचला:ससुर-जमाई व एक अन्य की मौत, फैक्ट्री से घर जा रहे थे; गड्ढे में पलटी गाड़ी

पानीपत जिले के मतलौडा में सड़क पर पैदल जा रहे ससुर- जमाई व एक अन्य को कार ने कुच दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर के पलट गई। लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला है। हादसा ब्राह्मणवास ​​​​​​गांव के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया । एक ही फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मृतक नामदेव महतो की बेटी शिल्पी देवी ने बताया है कि उसका पिताजी ननदेव मैहतो रोह गांव जिला नवादा बिहार व उसका पति अनिल प्रसाद गांव सौदा जिला शेखपुरा बिहार व पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तीनों तीनों सायं के समय छुट्टी करके अपने घर वापस ​​​​​​​बिझोंल गांव जा रहे थे। जहां पर तीनों किराए के मकान में रहते थे। इसी दौरान रास्ते में पीछे से कर आई और तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पानीपत जिले के मतलौडा में सड़क पर पैदल जा रहे ससुर- जमाई व एक अन्य को कार ने कुच दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर के पलट गई। लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला है। हादसा ब्राह्मणवास ​​​​​​गांव के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भेज दिया । एक ही फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मृतक नामदेव महतो की बेटी शिल्पी देवी ने बताया है कि उसका पिताजी ननदेव मैहतो रोह गांव जिला नवादा बिहार व उसका पति अनिल प्रसाद गांव सौदा जिला शेखपुरा बिहार व पश्चिम बंगाल निवासी कार्तिक एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। छुट्टी के बाद घर जा रहे थे तीनों तीनों सायं के समय छुट्टी करके अपने घर वापस ​​​​​​​बिझोंल गांव जा रहे थे। जहां पर तीनों किराए के मकान में रहते थे। इसी दौरान रास्ते में पीछे से कर आई और तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर