लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा एक कार सवार वकील के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक कार भगाकर फरार हुए तो वकील भी युवकों की कार के पीछे-पीछे दौड़ा और युवकों की कार के पीछे ही लटक गया। जिसके बाद युवक उसे 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। कीचड़ के बीच वकील कार से नीचे गिर गया और घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह करके नौजवानों की कार को रोका और उन्हें काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार शाम का फिरोजपुर रोड का है। जहां कार सवार कुछ नौजवानों की कार एक व्यक्ति की कार से टच हो गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कार सवार खुद को वकील बता रहा था। वह कार सवार युवकों को कार से नीचे उतरने के लिए कहने लगा तो तीन युवकों ने कार से नीचे उतरकर वकील के साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी युवक कार में बैठ भागने लगे। कार के पीछे दौड़कर वकील ने पकड़ा कार सवार युवक जैसे ही कार में बैठकर भागने लगे तो वकील भी उनकी कार के पीछे ही दौड़ पड़ा। दौड़ते-दौड़ते वह युवकों की कार के पीछे लटक गया। जिसके बाद आरोपी युवक वकील को 200 मीटर तक घसीटते ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें युवकों की कार वकील को पीछे घसीटते ले जा रही है। राहगीरों ने किसी तरह करके युवकों की कार को रोका। कार में चार युवक सवार थे। लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा एक कार सवार वकील के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक कार भगाकर फरार हुए तो वकील भी युवकों की कार के पीछे-पीछे दौड़ा और युवकों की कार के पीछे ही लटक गया। जिसके बाद युवक उसे 200 मीटर तक घसीट कर ले गए। कीचड़ के बीच वकील कार से नीचे गिर गया और घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह करके नौजवानों की कार को रोका और उन्हें काबू कर लिया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मंगलवार शाम का फिरोजपुर रोड का है। जहां कार सवार कुछ नौजवानों की कार एक व्यक्ति की कार से टच हो गई, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। कार सवार खुद को वकील बता रहा था। वह कार सवार युवकों को कार से नीचे उतरने के लिए कहने लगा तो तीन युवकों ने कार से नीचे उतरकर वकील के साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी युवक कार में बैठ भागने लगे। कार के पीछे दौड़कर वकील ने पकड़ा कार सवार युवक जैसे ही कार में बैठकर भागने लगे तो वकील भी उनकी कार के पीछे ही दौड़ पड़ा। दौड़ते-दौड़ते वह युवकों की कार के पीछे लटक गया। जिसके बाद आरोपी युवक वकील को 200 मीटर तक घसीटते ले गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें युवकों की कार वकील को पीछे घसीटते ले जा रही है। राहगीरों ने किसी तरह करके युवकों की कार को रोका। कार में चार युवक सवार थे। लोगों द्वारा कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में दंपति के बीच आधी रात विवाद:पत्नी बोली- पति मुझपर शक करता, नशे में करता मारपीट; पति बोला- सभी आरोप गलत
जालंधर में दंपति के बीच आधी रात विवाद:पत्नी बोली- पति मुझपर शक करता, नशे में करता मारपीट; पति बोला- सभी आरोप गलत पंजाब के जालंधर में संतोखपुरा में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि देर रात पत्नी पति से परेशान होकर रोड पर उतर आई। महिला आरोप लगाया है कि मेरी पति मुझ पर शक करता है, इसी के चलते वह मारपीट करता है। महिला ने हाथ जोड़कर प्रशासन ने इंसाफ की गुहार लगाई है। संतोखपुरा की रहने वाले सोनिया ने कहा- वह डांसर है और डांस के शो कर किसी तरह अपने घर का गुजारा करती है। 15 साल पहले हुई थी लव मैरिज सोनिया ने कहा- 15 साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। जिससे उसका 15 साल का बेटा है। पति उस पर शक करता है कि उसका किसी के साथ चक्कर है। जिसके चलते उसके रोजाना मारपीट की गई थी। पति पर आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पति बुरी तरह से पीटता है। सोनिया ने कहा- पिछले करीब 5 साल से पति शराब पीकर मारपीट करता है। सोनिया ने आरोप लगाया है कि जब मैंने बाहर आकर लोगों से मदद मांगी तो पति ने खुद ही अपने सिर पर कांच की बोतल मार ली और अपने आप को जख्मी कर लिया। पति बोला- आरोप गलत, पत्नी गुस्सा होकर नेपाल भाग जाती थी वहीं, पति संजू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। संजू ने कहा- मेरी पत्नी का भेज खुला तो अब मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले सिर्फ 20 से 25 दिनों से मैं हरकों में चेंज देख रहा था। इसी लेकर जब मैंने जांच को पता चला कि पत्नी किसी अन्य मर्द के साथ बात करती है। देर रात संतोखपुरा मोहल्ले में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि देर रात तक मामले में कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई थी। संजू ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अक्सर गुस्सा होकर नेपाल भाग जाती थी।
मोगा में कुंवारी किशोरी बनी मां:अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, 50 साल के व्यक्ति ने जबरन बनाए अवैध संबंध
मोगा में कुंवारी किशोरी बनी मां:अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, 50 साल के व्यक्ति ने जबरन बनाए अवैध संबंध पंजाब में मोगा के गांव समालसर में एक 17 साल की किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने किशोरी के साथ नाजायज संबंध बनाए थे। पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार बताया जाता है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव समालसर निवासी 17 वर्षीय किशोरी की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही रहने वाले 50 वर्षीय आत्मा सिंह 50 साल ने उसकी नाबालिग बहन के साथ कई बार जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाए। जिस वजह से वह गर्भवती हो गई और देर रात उसने मोगा के निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता की बहन के बयानों के आधार पर आरोपी आत्मा सिंह के खिलाफ थाना समालसर में रेप की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस को कहना है कि आरोपी फरार है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अबोहर के घर में घुसा 9 फुट लंबा कोबरा:रसोई में सिलेंडर के पीछे कुंडली मारकर बैठा, वन विभाग की टीम ने किया काबू
अबोहर के घर में घुसा 9 फुट लंबा कोबरा:रसोई में सिलेंडर के पीछे कुंडली मारकर बैठा, वन विभाग की टीम ने किया काबू अबोहर के गुरू कृपा कालोनी में बीती रात एक घर में 9 फुट लंबा कोबरा सांप घुस गया। जिसे देखते ही परिवार वालों के होश उड गए। घर में कोबरा घुसने से पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने 15 मिनट के रेस्क्यू के बाद कोबरा को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार, गुरु कृपा कालोनी की गली नंबर 2 के रहने वाले अजय शर्मा ने बताया कि बीती देर रात उसके पारिवार की महिलाएं घर की रसोई मे खाना बना रही थी। इसी दौरान उनकी नजर सिलेंडर के पास पड़ी तो देखा कि एक कोबरा कुंडली मारे बैठा है। जिस पर वह तुरंत रसोई से बाहर आई और परिजनों को बताया। जब परिवार के लोगों ने देखा तो कोबरा करीब 9 फुट लंबा था। उन्होने इसकी जानकारी जंगलात विभाग के अधिकारियों को दी। मात्र 15 मिनट में ही वन गार्ड कुलवंत और उनकी टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्कयू कर अपने साथ ले गई। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।