अमृतसर के विधायक कुंवर विजयप्रताप सिंह दूसरे दिन चले सत्र में अफसरशाही की कारगुजारी को लेकर जमकर बरसे। कुंवर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में अमृतसर की प्रारंभिक नागरिक सेवाएं जैसे सीवरेज और वाटर सप्लाई के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि हालात खराब हैं। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। बाद में स्थानीय निकाय विभाग मंत्री बलकार सिंह ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, लेकिन कुंवर ने कहा कि उन्होंने पहले भी यह जवाब दिया है। इसी मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया। आज यह हालत हो गए हैं कि सिस्टम इस तरह का हो गया। अपने महकमे के मंत्री की बात अफसर नहीं सुनते हैं। जेई तो मुख्यमंत्री से ज्यादा पावर रखता है। कमिश्नर नगर निगम किसी की नहीं सुनता है, जिसके किचन में सीवरेज का पानी जा रहा है, वह क्या करे। यह तय किया जाए कि जब महकमे का मंत्री कुछ कहता है तो उसका पालन किया जाए। वहीं, अमृतसर के लिए एक एजेंसी स्थापित की जाए, जो लोगों से जुड़े कामों की देखरेख कर सके। पता ही नहीं चलता है कौन सा काम कौन सी एजेंसी देख रही है। अमृतसर के विधायक कुंवर विजयप्रताप सिंह दूसरे दिन चले सत्र में अफसरशाही की कारगुजारी को लेकर जमकर बरसे। कुंवर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में अमृतसर की प्रारंभिक नागरिक सेवाएं जैसे सीवरेज और वाटर सप्लाई के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि हालात खराब हैं। इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। बाद में स्थानीय निकाय विभाग मंत्री बलकार सिंह ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया, लेकिन कुंवर ने कहा कि उन्होंने पहले भी यह जवाब दिया है। इसी मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया। आज यह हालत हो गए हैं कि सिस्टम इस तरह का हो गया। अपने महकमे के मंत्री की बात अफसर नहीं सुनते हैं। जेई तो मुख्यमंत्री से ज्यादा पावर रखता है। कमिश्नर नगर निगम किसी की नहीं सुनता है, जिसके किचन में सीवरेज का पानी जा रहा है, वह क्या करे। यह तय किया जाए कि जब महकमे का मंत्री कुछ कहता है तो उसका पालन किया जाए। वहीं, अमृतसर के लिए एक एजेंसी स्थापित की जाए, जो लोगों से जुड़े कामों की देखरेख कर सके। पता ही नहीं चलता है कौन सा काम कौन सी एजेंसी देख रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

कपूरथला में ट्रक और बाइक की टक्कर:दो छात्रों की मौत; गांव जा रहे थे, गाड़ी छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार
कपूरथला में ट्रक और बाइक की टक्कर:दो छात्रों की मौत; गांव जा रहे थे, गाड़ी छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार कपूरथला की गोइंदवाल साहिब रोड पर आज सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेजे गए हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। घटना सुबह साढ़े 10 बजे गांव नवा पिंड गेटवाला के पास हुई है। मृतक छात्रों की पहचान गांव भवानीपुर के रूपेश कुमार (16) और नीतीश कुमार (13) के रूप में हुई है। रूपेश दसवीं कक्षा का छात्र था, जबकि नीतीश आठवीं कक्षा में पढ़ता था। दोनों छात्र अपने पड़ोसी की बाइक (PB-09-AF-1218) पर कपूरथला से गांव लौट रहे थे। गांव नवांपिंड गेटवाला के पास सामने से आ रहे ट्रक (PB-06-BA-8244) से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच रही पुलिस थाना कोतवाली के जांच अधिकारी एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेजे गए हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मृतक छात्रों के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। इन बयानों के आधार पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सिविल अस्पताल में मृतक छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद की तीन तस्वीरें……

लुधियाना में मां-बेटे का दातर से मर्डर:तलाक के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला, कमरे में मिले थे शव, पार्टनर फरार
लुधियाना में मां-बेटे का दातर से मर्डर:तलाक के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला, कमरे में मिले थे शव, पार्टनर फरार 25 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना में एक कमरे में मां-बेटे के शव मिले थे। हैबोवाल के प्रेम विहार इलाके में बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस मामले में शवों की हालत देखकर लग रहा था कि मां-बेटे की हत्या हथौड़े से की गई है, लेकिन पता चला है कि मां-बेटे की हत्या दात से की गई है। महिला का प्रेमी, जो उसके साथ एक ही कमरे में रहता था, पुलिस की रडार पर है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पुलिस महिला के प्रेमी तक पहुंच गई है। पुलिस उस हथियार और अन्य सबूतों को इकट्ठा करने में लगी हुई है, जिससे उसने महिला और उसके बेटे की हत्या की। पुलिस ने 85 प्रतिशत केस हल किया इस केस को पुलिस ने करीब 85 प्रतिशत तक हल कर लिया है। जल्द ही इस पुलिस खुलासा करेगी कि महिला और उसके बेटे को किन कारणों से मारा गया है। मृतक महिला का नाम सोनिया (45) था और उसके बेटे का नाम कार्तिक(10) था। दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले थे। कार्तिक घर के नजदीक ही स्कूल में पढ़ता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला अपने पति से तलाक लेने के बाद एक व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही थी। महिला के साथ उसका बेटा भी रहता था। पुलिस ने इस मामले में महिला के पहले पति के बयानों पर मामला दर्ज किया है। उधर, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में भी पता चला है कि हत्यारे ने मां के सिर पर 3 और बेटे पर दो वार करके उनकी जीवन लीला समाप्त की है। इस मामले में पुलिस इलाके में लगी करीब 15 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं जिसमें पिछले 10 दिनों के वीडियो फुटेज चेक किए है।

गिद्दड़बाहा पहुंचे सीएम मान:मनप्रीत पर साधा निशाना, कहा-मेरे साथी ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए, अब फाटकों वाले रह गए हैं
गिद्दड़बाहा पहुंचे सीएम मान:मनप्रीत पर साधा निशाना, कहा-मेरे साथी ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए, अब फाटकों वाले रह गए हैं पंजाब सीएम भगवंत मान आज (मंगलवार) को गिद्दड़बाहा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर तंज कसे। सीएम ने कहा कि मेरे पुरानी साथी मनप्रीत बादल ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए हैं। अब इनके साथ लोग नहीं रह गए हैं, केवल फाटक पर खड़े होकर लोगों से मिलने वाले हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन सबके बारे में अच्छी तरह जानता हूं। वहीं, मनप्रीत बादल ने जवाबी हमला बोलते हुए इस चीज के बारे में लोग बताएंगे कि उन्होंने क्या काम किया है कि शेयर सुनाए है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कम पढ़े लिखे लोगों पर शेयरों पर ऐतराज हो जाता है। याद रहे कि पहले चार सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में 13 नवंबर को चुनाव होने थे, जबकि अब तारीख बदल गई। अब राज्य में बीस तारीख को मतदान होगा। 23 का चुनावी नतीजे आएंगे। मैं आज भी वहीं खड़ा, मनप्रीत ने बदली कई पार्टियां सीएम ने अंग्रेजी में कहावत टाइम इज ए बेस्ट हीलर। यानी कि वक्त सबसे बड़े जख्म भर देता है। उन्होंने लोगों को कहा कि आपने 30 साल सब्र कर लिया। 13 साल तो वड़िंग को हो गए, 16 साल मेरे पुराने साथी ने उर्दू बोलकर निकाल दिए। लेकिन किया कुछ नहीं नहीं। मैं अच्छी कलाकारी करा रहा था। मनप्रीत सिंह बादल ने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) बनाई, साथ ही कहा कि जो भी पंजाब के लिए कुछ करना चाहते हैं, वह मेरे साथ आ जाए। मैं इनके साथ आ गया। मैं आज भी यहां पर खड़ा हूं, उसने कई खुद कई पार्टियां बदल ली। बठिंडा से कांग्रेस का चुनाव लड़ लिया। पहले गिद्दड़बाहा छोड़कर बठिंडा चला गया। वहां हार मिली तो वापस आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं से हाथ मिलाने पर हाथ देखने पड़ते है। उन्होंने कहा यह लोग किसी को नहीं छोड़ते है। रेत बजरी तो दूर समोसे की रेहड़ी चल जाए तो उसे भी अपनी कहते हैं। फाटक नहीं बनाने के पीछे दिया था यह तर्क सीएक ने कहा कि गिद्दड़बाहा शहर में फाटक है। रोजाना बडे़ लोग यहां से गुजरते हैं। एक दिन वह मनप्रीत बादल के साथ जा रहे थे। फाटक लगा हुआ था। इस दौरान मनप्रीत बादल उतरकर वहां से गुजर रहे लोगों से मिलने लगे। मैंने बाद में उनसे कहा कि आप तो खजाना मंत्री रहे है, यहां पर फ्लाई ओवर बना देते है। ताकि लाेगाें का सफर आसान हो जाता। इस पर मनप्रीत का जवाब था कि पुल नहीं बनाना है। वैसे तो हमारे लोग जुटते नहीं हैं। इसी बहाने मिल तो लेते है। उन्होंने कहा कि देखों लो इनकी सोच, अब यह लोग फाटक वाले रह गए है। नेता रिटायर ही नहीं होते हैं सीएम ने कहा कि विरोधी दल के नेता सोने के चम्मच लेकर पैदा हो गए। इन्होंने कभी जमीन तो देखी नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि दो दिन पहले तोता कलर की पगड़ी बांधकर वह खन्ना मंडी में घूम रहा थे। उन्होंने कहा कि हर डिपार्टमेंट रिटायरमेंट उम्र होती है। पंजाब सरकार में 58 साल व केंद्र 60 साल के रिटायर होते हैं। लेकिन लीडर रिटायर नहीं होते है। उन्होंने कहा अब युवाओं को मौका दे दो। उन्होंने कहा कि मैं सीधा और सच बोलता हूं।