हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। ढाई घंटे पहले तीसरी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 40 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इस लिस्ट में जाट और ओबीसी चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को दोबारा टिकट दिया है। 28 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक 90 में से 86 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 4 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की आज (12 सितंबर) आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट लिस्ट की खास बातें…. हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। ढाई घंटे पहले तीसरी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 40 उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इस लिस्ट में जाट और ओबीसी चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को दोबारा टिकट दिया है। 28 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक 90 में से 86 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अभी 4 उम्मीदवार पेंडिंग हैं। नामांकन की आज (12 सितंबर) आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट लिस्ट की खास बातें…. हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… कांग्रेस कैंडिडेट्स से जुड़ीं ये खबरें भीं पढ़ें… हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी; हुड्डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
खट्टर ने जिसका टिकट काटा नायब उसे BJP में लाएंगे:सिरसा के कालांवाली से चुनाव लड़े राजेद्र देसुजोधा की 5 साल बाद एंट्री
खट्टर ने जिसका टिकट काटा नायब उसे BJP में लाएंगे:सिरसा के कालांवाली से चुनाव लड़े राजेद्र देसुजोधा की 5 साल बाद एंट्री सिरसा जिले की कालांवाली विधानसभा से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा की एक बार फिर भाजपा में एंट्री होने जा रही है। 5 साल पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देसुजोधा का टिकट काट दिया था। खट्टर ने तब देसूजोधा पर नशा तस्करों की मदद करने का आरोप लगाया था। मगर अब नायब सैनी ने खट्टर का एक और फैसला पलटते हुए उनकी एंट्री के दरवाजे भाजपा के लिए खोल दिए हैं। राजेंद्र देसूजोधा आज कार्यकर्ताओं के साथ सिरसा में नायब सैनी के कार्यक्रम में भाजपा ज्वाइन करेंगे। देसुजोधा की भाजपा में एंट्री से कालांवाली से भाजपा के पूर्व विधायक बलकौर सिंह नाराज हो गए हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि खट्टर एक संत पुरुष हैं और उन्होंने ही देसुजोधा पर नशा तस्करों की मदद के आरोप लगाए थे। बकायदा मनोहर लाल ने देसुजोधा का नाम भी लिया था। मगर अब भाजपा देसुजोधा को फिर पार्टी में ला रही है यह गलत है। मैं कभी ऐसे नेता का स्वागत नहीं करूंगा और ना ही नायब सैनी के कार्यक्रम में जाऊंगा। देसूजोधा बोले-कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की वहीं कालांवाली से 2 बार चुनाव लड़ चुके देसूजोधा अकाली दल छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। देसूजोधा ने खट्टर के पहले दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने कभी नशा तस्करों की मदद नहीं की। देसूजोधा मेरा गांव जरूर है और नशे के लिए बदनाम भी है। मगर मैंने कभी किसी नशा तस्कर के लिए एक फोन तक नहीं किया। हम 4 भाई हैं और 3 भाईयों के रिश्ते चौथे से नहीं है, जो गांव में रहता है। अपने इलाके कालांवाली के विकास के लिए मेरी घर वापसी हो रही है। नशे के खिलाफ इतने काम करूंगा की कालांवाली ही नहीं , डबवाली-सिरसा के युवाओं को रोजगार, खेल और शिक्षा के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। भाजपा को इसलिए पड़ी देसूजोधा की जरूरत दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में देसूजोधा का टिकट खट्टर ने काटकर बलकौर सिंह को दे दिया। कालांवाली आरक्षित सीट है। टिकट कटने पर देसूजोधा ने भाजपा छोड़कर अकाली दल ज्वाइन कर लिया। अकाली ने देसूजोधा को टिकट दे दिया। इस चुनाव में कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला को 53059 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर अकाली उम्मीदवार राजेंद्र देसूजोधा रहे जिनको 33816 वोट मिले थे। भाजपा के बलकौर सिंह तीसरे नंबर रहे जिनको 30134 वोट मिले। भाजपा के पास अब कोई कालांवाली में बड़ा चेहरा नहीं है। टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए थे देसूजोधा 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी सुनीता सेतिया और कालांवाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा जब लोगों के बीच बैठे थे तो दोनों ही नेता फूट फूट कर रोए थे। दोनों ही नेताओं का कहना था कि उन्होंने भाजपा की दिलो जान से सेवा की है लेकिन पार्टी ने उनकी सेवा को दरकिनार कर दिया। सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया इस समय सक्रिय हैं और उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तोर पर सिरसा शहर से चुनाव लड़ा मगर गोपाल कांडा से हार गए। वही कालांवाली से राजेंद्र देसूजोधा ने अकाली दल का दामण थाम लिया था।
रेवाड़ी में पैदल जा रहे शख्स को टैंकर ने कुचला:10 मीटर तक घसीटता ले गया; मौके से ड्राइवर फरार, अस्पताल में तोड़ा दम
रेवाड़ी में पैदल जा रहे शख्स को टैंकर ने कुचला:10 मीटर तक घसीटता ले गया; मौके से ड्राइवर फरार, अस्पताल में तोड़ा दम हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शख्स को तेल टैंकर ने पहले टक्कर मारी और फिर उसे कुचलते हुए 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम जिले के फरूखनगर में पड़ने वाले गांव सिवाड़ी निवासी कूड़ेराम की बेटी की शादी रेवाड़ी के गांव जीवड़ा में हुई हैं। उनके दोहयते की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने शहर के रणबीर सिंह हुड्डा चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। कूड़ेराम अपने दोहयते का हालचाल जानने के लिए रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में आए हुए थे। 10 मीटर से घसीटते हुए ले गया चालक दोपहर के समय अस्पताल से निकलकर वापस बस स्टैंड जा रहे थे। तभी रणबीर चौक हुड्डा चौक के समीप बाइपास की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कूड़ेराम को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कूड़ेराम सड़क पर गिरे और टैंकर चालक उन्हें कुचलते हुए करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद भीड़ जमा हुई तो आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अस्पताल में तोड़ा दम अस्पताल में मौजूद कूड़ेराम के रिश्तेदारों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कूड़ेराम के समधी धर्मबीर की शिकायत पर फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
राहुल और खड़गे के सामने सैलजा-उदयभान भिड़े:सांसद ने कहा- ये पक्षपात करते हैं, प्रदेशाध्यक्ष बोले- हम बुलाते हैं, आप आती ही नहीं
राहुल और खड़गे के सामने सैलजा-उदयभान भिड़े:सांसद ने कहा- ये पक्षपात करते हैं, प्रदेशाध्यक्ष बोले- हम बुलाते हैं, आप आती ही नहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी सामने आई है। इस बार गुटबाजी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की मीटिंग में देखने को मिली। इसमें सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान एक दूसरे से भिड़ गए। बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं तक होने लगी। सैलजा ने उदयभान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राज्य में होने वाली बैठकों में सिर्फ एक पक्ष के लोगों को बुलाते हैं और तरजीह देते हैं। इस पर उदयभान ने कहा कि हम तो सभी को बुलाते हैं, लेकिन आप आती नहीं हैं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर राहुल गांधी ने काफी नाराजगी जताई है। वेणुगोपाल ने बाबरिया से तलब की रिपोर्ट दोनों की बहस के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों को बुलाकर अलग से मीटिंग की बात करते हुए मामला शांत किया। इसके बाद उन्होंने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को तलब किया। दीपक बावरिया से वेणुगोपाल ने कहा कि दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान तुरंत किया जाए। इसके साथ ही हरियाणा की गुटबाजी को लेकर पूरी रिपोर्ट उन्हें जल्द देने के हिदायत दी। सोनिया से दिल्ली में मिली सैलजा इस घटना के बाद कुमारी सैलजा दिल्ली में ही हैं। उन्होंने दिल्ली में बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि उनके बीच हरियाणा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। हरियाणा कांग्रेस में सबको साथ मिलकर काम करना पड़ेगा। हरियाणा कांग्रेस में सभी को मेहनत करने की जरूरत है। खिलाड़ियों को चुनाव में तवज्जो देने पर सैलजा ने कहा कि पार्टी किसको कहां से टिकट देगी, इसका फैसला स्क्रीनिंग कमेटी करेगी। दिग्गज अलग-अलग निकाल रहे पद यात्रा कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब नाम से पदयात्रा निकाल रही है। इस पदयात्रा को पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग निकाल रहे हैं। जुलाई में हरियाणा मांगे हिसाब नाम से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा में कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई थी। इसके बाद 27 जुलाई से सैलजा ने अलग से पदयात्रा निकाली थी। अब रणदीप सुरजेवाला पदयात्रा निकाल रहे हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस नेताओं को गुटबाजी छोड़ने की नसीहत दी थी करीब 2 महीने पहले कांग्रेस आलाकमान की दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं को गुटबाजी भूलकर आगे बढ़ने की सीधी हिदायत दी थी। उन्होंने कहा था कि गुटबाजी किसी की भी सहन नहीं की जाएगी। सभी नेता यूनिटी बनाएं, आक्रामकता के साथ जनता के मुद्दों के लिए लड़ें, लोगों के बीच रहें और टिकट वितरण में सावधानी से काम लें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, खासकर मीडिया के सामने एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करें। हरियाणा सरकार की खामियों को उजागर करें। हरियाणा लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे रहे हैं, उन्हें ज्वलंत रखा जाए। किसानों, जवानों और बेटियों के मुद्दे उठाएं, लेकिन अब फिर गुटबाजी सामने आई है।