रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक:इंद्रजीत बोले-हर बार आप आते थे MLA इस बार मैं आया, जिताने की जिम्मेदारी आपकी

रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक:इंद्रजीत बोले-हर बार आप आते थे MLA इस बार मैं आया, जिताने की जिम्मेदारी आपकी

हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थकों की मीटिंग ली। रामपुरा हाउस में बावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हर बार आप MLA लेकर आते थे और मैंने उसका साथ देकर जिताने का काम किया। लेकिन इस बार मैं डॉ. कृष्ण कुमार के रूप में विधायक दे रहा हूं, इन्हें जिताने की जिम्मेदारी अब आपकी है। मीटिंग के दौरान मौजूद बावल से प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार से राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज जो ये कार्यकर्ता पहुंचे हैं, ये मेरा कुनबा है। आज से इन्हें संभालने की जिम्मेदारी भी आपकी है। बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह के 5 समर्थकों को इस बार बीजेपी ने टिकट दिया हैं। उन्हें जिताने की जिम्मेदारी भी राव इंद्रजीत सिंह के ही कंधों पर है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह हर हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे हैं। 5 सीटे राव के कहने से दी, 2 पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे इस बार राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल बेल्ट की 11 में से 7 सीटों पर अपने समर्थकों की टिकट मांग रहे थे। पार्टी उन्हें 5 सीटें देने पर राजी हो गई। अटेली से उनकी बेटी आरती राव, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, कोसली से अनिल डहीना, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार और पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दी गई हैं। इसी तरह रेवाड़ी में राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से लक्ष्मण सिंह यादव और गुरुग्राम में मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस बार हालात विपरित दरअसल, इस बार दक्षिणी हरियाणा में भी पिछले 2 चुनाव के मुकाबले हालात बदले हुए हैं। इसका अंदाजा राव इंद्रजीत सिंह को भी हैं। उन्होंने एक चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान इसका जिक्र भी किया था। उनके मुताबिक, 2014 और 2019 वाला माहौल इस बार नहीं है। लेकिन उनकी कोशिश है कि कम से कम पिछले चुनाव वाला परिणाम तो दोहराया जाए। राव इंद्रजीत की खुद की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव लड़ रही है। अगले कुछ दिनों में राव इंद्रजीत सिंह पूरे अहीरवाल इलाके का दौरा करेंगे। हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थकों की मीटिंग ली। रामपुरा हाउस में बावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हर बार आप MLA लेकर आते थे और मैंने उसका साथ देकर जिताने का काम किया। लेकिन इस बार मैं डॉ. कृष्ण कुमार के रूप में विधायक दे रहा हूं, इन्हें जिताने की जिम्मेदारी अब आपकी है। मीटिंग के दौरान मौजूद बावल से प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार से राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज जो ये कार्यकर्ता पहुंचे हैं, ये मेरा कुनबा है। आज से इन्हें संभालने की जिम्मेदारी भी आपकी है। बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह के 5 समर्थकों को इस बार बीजेपी ने टिकट दिया हैं। उन्हें जिताने की जिम्मेदारी भी राव इंद्रजीत सिंह के ही कंधों पर है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह हर हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे हैं। 5 सीटे राव के कहने से दी, 2 पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे इस बार राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल बेल्ट की 11 में से 7 सीटों पर अपने समर्थकों की टिकट मांग रहे थे। पार्टी उन्हें 5 सीटें देने पर राजी हो गई। अटेली से उनकी बेटी आरती राव, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, कोसली से अनिल डहीना, बावल से डॉ. कृष्ण कुमार और पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दी गई हैं। इसी तरह रेवाड़ी में राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से लक्ष्मण सिंह यादव और गुरुग्राम में मुकेश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस बार हालात विपरित दरअसल, इस बार दक्षिणी हरियाणा में भी पिछले 2 चुनाव के मुकाबले हालात बदले हुए हैं। इसका अंदाजा राव इंद्रजीत सिंह को भी हैं। उन्होंने एक चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान इसका जिक्र भी किया था। उनके मुताबिक, 2014 और 2019 वाला माहौल इस बार नहीं है। लेकिन उनकी कोशिश है कि कम से कम पिछले चुनाव वाला परिणाम तो दोहराया जाए। राव इंद्रजीत की खुद की बेटी आरती राव अटेली से चुनाव लड़ रही है। अगले कुछ दिनों में राव इंद्रजीत सिंह पूरे अहीरवाल इलाके का दौरा करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर