शिमला के साथ लगती चनोग पंचायत के कफलेट गांव में बीती शाम को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 1 टीचर की मौत हो गई, जबकि उनके 2 बेटे गंभीर रूप से घायल हो है। घायलों का सायरी अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ, जब टीचर स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बेटो के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान कफलेट गांव के समीप उनकी गाड़ी HP-19-0103 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चनोग स्कूल में शात्री थे पवन देव गाड़ी को पवन देव चला रहे थे। मृतक पवन देव मूल रूप से लोहार घाट तहसील अर्की सोलन जिला के रहने वाले थे। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में बतौर शास्त्री सेवारत्त थे। आज उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके शव परिजनों को सौंपा जाएगा। शिमला के साथ लगती चनोग पंचायत के कफलेट गांव में बीती शाम को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 1 टीचर की मौत हो गई, जबकि उनके 2 बेटे गंभीर रूप से घायल हो है। घायलों का सायरी अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम को तब हुआ, जब टीचर स्कूल से छुट्टी के बाद अपने बेटो के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान कफलेट गांव के समीप उनकी गाड़ी HP-19-0103 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। चनोग स्कूल में शात्री थे पवन देव गाड़ी को पवन देव चला रहे थे। मृतक पवन देव मूल रूप से लोहार घाट तहसील अर्की सोलन जिला के रहने वाले थे। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में बतौर शास्त्री सेवारत्त थे। आज उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में 15-16 को बारिश-बर्फबारी:4 दिन तक घनी धुंध का येलो अलर्ट; पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98% कम बारिश, सूखे जैसे हालात
हिमाचल में 15-16 को बारिश-बर्फबारी:4 दिन तक घनी धुंध का येलो अलर्ट; पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98% कम बारिश, सूखे जैसे हालात हिमाचल प्रदेश में दो दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे 15 और 16 नवंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात और बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, WD ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है। इसलिए हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। आज और कल प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। IMD ने आज 3 जिले मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर जाएगी। 43 दिन के ड्राइ स्पेल टूटने का इंतजार प्रदेश में 43 दिन से बारिश नहीं हो रही। 15 और 16 नवंबर को भी 4 जिलों में ही बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। बारिश नहीं होने की वजह से राज्य में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए है। 6 जिले चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में तो पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी। अन्य जिलों में भी नाममात्र बूंदाबांदी हुई है। इसकी सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ रही है। 90 प्रतिशत जमीन पर गेंहू की बुआई नहीं कर पाए किसान किसान गेंहू की बुआई नहीं कर पा रहा। इसकी बुआई के लिए मैदानी इलाकों में अब आज और कल का दिन शेष बचा है। मध्यम और पर्वतीय इलाकों में 15 दिन पहले बुवाई का समय बीत गया है। मगर इस बार सूखे की वजह से 90 प्रतिशत जमीन पर किसान गेंहू की बुआई नहीं कर पाया।
मंडी मस्जिद बनाने को 186 मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा:अब इसके नीचे खुदाई की मांग, मंदिरों के अवशेष का दावा, DC से मिले लोग
मंडी मस्जिद बनाने को 186 मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा:अब इसके नीचे खुदाई की मांग, मंदिरों के अवशेष का दावा, DC से मिले लोग हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के जेल रोड पर मुस्लिम समुदाय ने 186 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके मस्जिद बनाई। इसका खुलासा नगर निगम द्वारा कोर्ट में पेश स्टेट्स रिपोर्ट में हुआ है। मुस्लिम समुदाय जिस मस्जिद के आजादी से पहले होने का दावा करता रहा, वह 45 वर्ग मीटर जमीन पर बनी थी। यहां अतिक्रमण करके 231 वर्ग मीटर में मस्जिद बना दी गई। मस्जिद को बनाने के लिए नक्शा भी पास नहीं कराया। इसी आधार पर नगर निगम आयुक्त (MC) कोर्ट ने बीते शुक्रवार को मस्जिद की 2 मंजिल गिराने के आदेश दिए और पहले की स्थिति बहाल करने को कहा। अब मस्जिद के नीचे खुदाई की मांग इस बीच हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने मस्जिद के नीचे खुदाई की मांग की है। मस्जिद के नीचे मंदिरों के अवशेष होने का दावा किया जा रहा है। इसी मांग को लेकर स्थानीय लोग बीते मंगलवार को मंडी के DC अपूर्व देवगन से मिले और पुरातत्व विभाग से निरीक्षण कर खुदाई की मांग की। इस बाबत स्थानीय निवासी गगन बहल, एडवोकेट संजय मंडयाल, गीतांजलि शर्मा, कर्नल तारा प्रताप राणा, विराज जसवाल, रिटायर्ड डीआईजी केसी शर्मा ने डीसी मंडी अपूर्व देवगन को एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे यह मामला आने वाले दिनों में फिर गरमा सकता है। मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ा गया फिलहाल MC आयुक्त द्वारा मस्जिद के अवैध हिस्से को 30 दिन के भीतर तोड़ने के आदेशों के मामला शांत है। मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के अवैध हिस्से को भी गिरा दिया है। 45 मीटर जगह में बनी थी पुरानी मस्जिद जेल रोड पर पूर्व में 45 वर्ग मीटर में एक मंजिला मस्जिद थी, बाद में यहां पर 3 मंजिला मस्जिद खड़ी कर दी गई। इसी वजह से शिमला के संजौली के बाद मंडी में भी मस्जिद को लेकर बवाल मचा और बीते शुक्रवार को ही स्थानीय लोगों ने मस्जिद को गिराने के लिए उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। संजौली में भी बिना मंजूरी बनाई 5 मंजिला मस्जिद मंडी में अतिक्रमण करके मस्जिद बनाने का मामला और शिमला के संजौली भी बिना मंजूरी के 5 मंजिला मस्जिद बनाने के आरोप है। संजौली मस्जिद का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और 5 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होनी है। शिमला के लोग इसे भी गिराने की मांग पर अड़े हुए है, क्योंकि यहां पर भी आजादी से पहले दो मंजिला मस्जिद थी।
हिमाचल के IPS को CISF में DIG पद पर तैनाती:5 साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे जी शिवा कुमार; सोम्या सांबशिवम को DIG मंडी नियुक्त
हिमाचल के IPS को CISF में DIG पद पर तैनाती:5 साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे जी शिवा कुमार; सोम्या सांबशिवम को DIG मंडी नियुक्त हिमाचल प्रदेश के 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी जी शिव कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को उन्हें रिलीव कर दिया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जी शिव कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद राज्य सरकार ने 2010 बैच के आईपीएस और प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डेरोह कांगड़ा सौम्या संबाशिवम को डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी नियुक्त किया है। हिमाचल के आईपीएस जी शिव कुमार अब पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। भारत सरकार ने उन्हें डीआईजी केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पद पर नियुक्त किया है।