बरेली में 4 भाइयों ने एक 14 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। सभी चारों आरोपी मौके से फरार है। क्राइम स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पूरा मामला शीशगढ़ का है। यहां रविवार की रात 8 बजे थाने के सामने घटना को अंजाम दिया गया। किशोर की पहचान अर्शिल पुत्र वकील अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी रईस के मुताबिक- चार युवकों ने अर्शिल को गली में घेर लिया। इसके बाद उसका सिर दीवार पर पटका, फिर लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे। रईस ने कहा-इस दौरान सब तमाशबीन बने देखते रहे। किसी ने भी अर्शिल को नहीं बचाया। पूरी घटना थाने के सामने हुई है। बच्चे के सिर से खून निकलने लगा। फिर वो जमीन पर गिर पड़ा। विवाद तब हुआ, जब आरोपियों में एक ने अर्शिल से कहा कि वह उसका अर्शिल की बहन से अफेयर चल रहा है। मामा के साथ रहता था अर्शिल अर्शिल के मामा तौफीक ने बताया- मेरा भांजा अर्शिल घर से सामान खरीदने के लिए चौक तक गया था। तभी मो. बहेडी बस अड्डा निवासी अफगान पुत्र अब्दुल जलील ने मेरे भांजे को रोक लिया और बोला कि मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं। वो मान नहीं रही है। यह सुनते ही अर्शिल ने उसका विरोध किया। तो अफगान के तीन अन्य भाई मौके पर आ गए। उन्होंने मेरे भान्जे को जमकर पीट दिया। इस पिटाई से उसकी मौत हो गई। मां-बाप बाहर काम करते हैं तौफीक के मुताबिक-अर्शिल के मां-बाप लखीमपुर में रहते हैं, वहीं काम करते हैं। वो 10वीं का छात्र था। पढ़ने में होशियार था। आरोपी ने उसे इतना पीटा कि उसका सिर बुरी तरह फट गया था। इलाज के लिए ले जाते समय अर्शिल ने मामा की गोद में ही दम तोड़ दिया। मां-बाप लखीमपुर से वापस आ रहे हैं। आरोपियों का बाप भी खतरनाक है, दबंग लोग हैं वो रईस ने बताया- अर्शिल को गली में घेरकर मारा गया। अर्शिल सीधा बच्चा था। कभी कोई शिकायत नहीं मिली। अर्शिल शाम को चप्पल बदलवाने दुकान गया था। आरोपियों ने मारने के बाद चिल्लाते हुए कहा-हमने उसे मार दिया। बताइए…उन लोगों की दबंगई देखिए। वो लोग पैसे वाले हैं। इसलिए दबंगई करते हैं। वो लोग कह रहे थे कि वहां मार डाला है, उठा लो जाकर। उसका सिर दीवार पर पटका गया, इसके बाद लोहे की रॉड मारी गई। थाने के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार के दो ही बच्चे हैं। एक लड़की और एक लड़का। बताइए उस इंसान की पूरी दुनिया ही उजड़ गई है। जिन बच्चों ने अर्शिल को मारा है, उसके पिता भी खतरनाक है। आरोपियों के घर में 65 लोग हैं अर्शिल के परिजन रिजवान ने बताया- आरोपियों को घर वाले अल्लाहदीह नाम से फेमस हैं। उनके घर में 60-65 लोग रहते हैं। ये लोग दबंग लोग हैं। इन लोगों ने पहले अर्शिल को बहुत मारा। उनकी दुकान के सामने थाना है। वहीं पर रॉड से पीट-पीटकर अर्शिल की हत्या कर दी गई। अल्लाहदीह फैमिली की दबंगई ऐसी है कि कोई भी अर्शिल को बचाने नहीं पहुंचा। हम लोग यही चाहते हैं कि चारों आरोपियों को फांसी की सजा हो। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया- बच्चों के झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गईं है। आरोपी 4 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जूते-चप्पल फेंके: आजमगढ़ में स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी…लाठीचार्ज आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल हो गया। अभिनेत्री के स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में 4 भाइयों ने एक 14 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। सभी चारों आरोपी मौके से फरार है। क्राइम स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पूरा मामला शीशगढ़ का है। यहां रविवार की रात 8 बजे थाने के सामने घटना को अंजाम दिया गया। किशोर की पहचान अर्शिल पुत्र वकील अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी रईस के मुताबिक- चार युवकों ने अर्शिल को गली में घेर लिया। इसके बाद उसका सिर दीवार पर पटका, फिर लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे। रईस ने कहा-इस दौरान सब तमाशबीन बने देखते रहे। किसी ने भी अर्शिल को नहीं बचाया। पूरी घटना थाने के सामने हुई है। बच्चे के सिर से खून निकलने लगा। फिर वो जमीन पर गिर पड़ा। विवाद तब हुआ, जब आरोपियों में एक ने अर्शिल से कहा कि वह उसका अर्शिल की बहन से अफेयर चल रहा है। मामा के साथ रहता था अर्शिल अर्शिल के मामा तौफीक ने बताया- मेरा भांजा अर्शिल घर से सामान खरीदने के लिए चौक तक गया था। तभी मो. बहेडी बस अड्डा निवासी अफगान पुत्र अब्दुल जलील ने मेरे भांजे को रोक लिया और बोला कि मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं। वो मान नहीं रही है। यह सुनते ही अर्शिल ने उसका विरोध किया। तो अफगान के तीन अन्य भाई मौके पर आ गए। उन्होंने मेरे भान्जे को जमकर पीट दिया। इस पिटाई से उसकी मौत हो गई। मां-बाप बाहर काम करते हैं तौफीक के मुताबिक-अर्शिल के मां-बाप लखीमपुर में रहते हैं, वहीं काम करते हैं। वो 10वीं का छात्र था। पढ़ने में होशियार था। आरोपी ने उसे इतना पीटा कि उसका सिर बुरी तरह फट गया था। इलाज के लिए ले जाते समय अर्शिल ने मामा की गोद में ही दम तोड़ दिया। मां-बाप लखीमपुर से वापस आ रहे हैं। आरोपियों का बाप भी खतरनाक है, दबंग लोग हैं वो रईस ने बताया- अर्शिल को गली में घेरकर मारा गया। अर्शिल सीधा बच्चा था। कभी कोई शिकायत नहीं मिली। अर्शिल शाम को चप्पल बदलवाने दुकान गया था। आरोपियों ने मारने के बाद चिल्लाते हुए कहा-हमने उसे मार दिया। बताइए…उन लोगों की दबंगई देखिए। वो लोग पैसे वाले हैं। इसलिए दबंगई करते हैं। वो लोग कह रहे थे कि वहां मार डाला है, उठा लो जाकर। उसका सिर दीवार पर पटका गया, इसके बाद लोहे की रॉड मारी गई। थाने के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार के दो ही बच्चे हैं। एक लड़की और एक लड़का। बताइए उस इंसान की पूरी दुनिया ही उजड़ गई है। जिन बच्चों ने अर्शिल को मारा है, उसके पिता भी खतरनाक है। आरोपियों के घर में 65 लोग हैं अर्शिल के परिजन रिजवान ने बताया- आरोपियों को घर वाले अल्लाहदीह नाम से फेमस हैं। उनके घर में 60-65 लोग रहते हैं। ये लोग दबंग लोग हैं। इन लोगों ने पहले अर्शिल को बहुत मारा। उनकी दुकान के सामने थाना है। वहीं पर रॉड से पीट-पीटकर अर्शिल की हत्या कर दी गई। अल्लाहदीह फैमिली की दबंगई ऐसी है कि कोई भी अर्शिल को बचाने नहीं पहुंचा। हम लोग यही चाहते हैं कि चारों आरोपियों को फांसी की सजा हो। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया- बच्चों के झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गईं है। आरोपी 4 लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जूते-चप्पल फेंके: आजमगढ़ में स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी…लाठीचार्ज आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल हो गया। अभिनेत्री के स्टेज पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बदमाशों ने तोड़ी कार,VIDEO:मोहल्ले में नशा बेचने से रोका तो युवकों को बुला करवाया हमला,कुत्ते से करवाया अटैक
लुधियाना में बदमाशों ने तोड़ी कार,VIDEO:मोहल्ले में नशा बेचने से रोका तो युवकों को बुला करवाया हमला,कुत्ते से करवाया अटैक पंजाब के लुधियाना में जनकपुरी इलाके में नशा तस्करों से लोग परेशान है। नशा सप्लाई करने वालों से बीती रात मोहल्ले के कुछ लोगों की झड़प भी हुई। नशा तस्करी के आरोप जिन लोगों पर है उन्होंने एक पालतू कुत्ता भी रखा है। जिसे रात उन लोगों ने मोहल्ले के लोगों पर छोड़ दिया। कुत्ते ने 2 युवकों को काट लिया। लड़ाई में 2 से 3 मोहल्ले के लोग घायल भी हुए। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए युवक बीती रात जनकपुरी इलाके में 15 से 20 युवकों ने गणेश नगर में खड़ी कार पर तेजधार हथियारों से वार करके तोड़ है। कुछ युवकों के पास बेसबाल के डंडे और राड भी थी। हथियारों से कार की तोड़फोड़ करते युवकों की सीसीटीवी भी सामने आई है। देर रात गणेश नगर में जमकर बदमाशों ने गुंडागर्दी की। घटना स्थल पर चौकी जनक पुरी के इंचार्ज कपिश शर्मा जांच करने पहुंचे। पालतू कुत्ते से करवाया अटैक जानकारी देते हुए अमन कुमार ने कहा कि मैं देर रात काम से गाड़ी लेकर वापस आ रहा था। गली में रहने वाला दलीप नाम का युवक शराब पीकर घर के बाहर खड़ा था। शराब के नशे दलीप ने गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारी मां मुझे इलाके में नशा बेचने से रोकती है। इतने में उसने गालियां निकाल कर हाथापाई शुरू कर दी। दलीप की मां ने घर रखा पालतू कुत्ता छोड़ दिया जिसने बाजू पर दांत मार दिए। देखते ही देखते दलीप और उसके परिवार ने गली में ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। घायल आकाश ने कहा कि वह भाई अमन की लड़ाई छुड़वाने आया था लेकिन दलीप और उसके परिवार ने कुत्ते अटैक करवा दिया। उसका पैर बुरी तरह कुत्ता खा गया। गली मोहल्ले वालों ने उस समय मामला शांत करवाया लेकिन कुछ देर बाद दलीप ने कुछ अज्ञात युवक बुलाकर हमारी कार तुड़वा दी। इलाके में लड़ाई झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी नशा तस्करों को रोकने पर इलाके के 5 से 6 लोगों के साथ इनका विवाद हो चुका है। उधर, दूसरे पक्ष की सुनीता का कहना है कि अमन और आकाश ने कुछ युवकों को बाहर बुलाकर उनके घर पर अटैक करवाया है। वह किसी तरह का नशा नहीं बेचते। जनक पुरी चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा ने कहा कि घटना का जायजा लिया जा रहा है। पूरा मामले क्लियर होने के बाद ही अगला एक्शन होगा।
गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर डिस्को-क्लब भी शुरू:फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार का भी मिलेगा मजा; हाईबीट म्यूजिक पर झूमेंगे लोग
गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर डिस्को-क्लब भी शुरू:फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार का भी मिलेगा मजा; हाईबीट म्यूजिक पर झूमेंगे लोग गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और और भी खास हो गया है। रामगढ़ताल की लहरों पर तैरते इस रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ ही और डिस्को-क्लब की भी सुविधा शुरू हो गई है। शनिवार की शाम इस रेस्टोरेंट पर ‘ट्राईडेंट क्लब’ की शुरूआत कर दी गई। इस क्लब में फाइन डाइनिंग, डिस्को और बार की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बेहद खास बात यह है कि इस क्लब में जाने के लिए रेट भी काफी कम रखे गए हैं। जिससे कि हर कोई गोरखपुर में पहली बार शुरू हुए डांस क्लब का भी मजा ले सकेगा। कपल के लिए सिर्फ 2 हजार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया, ‘ट्राईडेंट क्लब’ ज्वॉइन करने के लिए एक व्यक्ति को सिर्फ 1500 रुपए देने होंगे। जिसमें सभी तरह के व्यंजनों के साथ ड्रिंक भी सर्व किया जाएगा। वहीं, कपल एंट्री के लिए इसकी कीमत और कम कर दी गई है। कपल 2 हजार रुपए रखा गया है। हालांकि, इसमें सबकुछ अनलिमिटेड तो नहीं है लेकिन पर्याप्त होगा। बावजूद इसके अगर कोई अलग से कुछ डिशेज या ड्रिंक आर्डर करता है तो इसके लिए उसे अलग से पे करना होगा। अब नहीं लेना होगा 300 रुपए का कूपन
आलोक अग्रवाल ने बताया, रेस्टोरेंट के लिए भी हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति को 300 रुपए का कूपन लेना होता था। जिसमें उसे 270 रुपए के आइट्म्स परोसे जाते थे। ऐसे में जिनका बजट 300 रुपए भी नहीं होता था, वे लोग रेस्टोरेंट में आने के लिए सोचते थे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अब रेस्टोरेंट में एंट्री की फीस महज 30 रुपए कर दी गई है। इसके बाद कस्टमर जो कुछ चाहे अपनी मर्जी से आर्डर करके ले सकता है। 10 करोड़ की लागत से बना है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
दरअसल, देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं के साथ यहां फुडिंग काफी सस्ती रखी गई है। स्पेशल थाली सिर्फ 250 रुपए में परोसी जा रही है। गोरखपुर से पहले प्रयागराज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बन चुका है। इस तरह यह यूपी का दूसरा ऐसा रेस्टोरेंट है। हफ्ते के 7 दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट में नॉनवेज पूरी तरह से बैन है। सेकेंड फ्लोर पर बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ है। हर फ्लोर पर फूड, म्यूजिक और मस्ती का एक्पीरियंस
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ने अपनी किफायती कीमतों और अनोखे अनुभव के चलते पहले से ही पर्यटकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट के हर फ्लोर पर कुछ खास है। पहले फ्लोर पर फूड कोर्ट में शाकाहारी, नॉनवेज, चाइनीज़ और फास्ट फूड जैसे व्यंजन मिलेंगे, जिनकी कीमतें 100 से 250 रुपए तक है। दूसरे फ्लोर पर डांस और म्यूजिक के दीवानों के लिए डीजे और डिस्को की सुविधा है, साथ ही एक लग्जरी बार भी उपलब्ध है। तीसरी फ्लोर पर ओपन डेक है, जहां से पर्यटक झील की ख़ूबसूरती निहारते हुए पार्टी कर सकेंगे।
सिपाही पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
सिपाही पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस <p style=”text-align: justify;”><strong>Auraiya News:</strong> औरैया मे युवती ने एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. युवती ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि, पहले सिपाही लड़की से शादी करने के लिए राजी था. सिपाही ने 25 लाख रुपये की डिमांड रख दी. मांग पूरी नहीं होने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया. बताया गया कि सिपाही वर्तमान समय में फिरोजाबाद मे तैनात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल हाथरस के रहने वाले पुष्पेंद्र नाम के सिपाही युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस मे तहरीर दी थी. युवती ने औरैया कोतवाली मे तहरीर दी है कि पुष्पेंद्र नाम के एक सिपाही ने पहले प्रेम जाल मे फंसाया जिसके बाद उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी करने की बात भी कही. दोनों के प्रेम प्रसंग की बात दोनों के परिवार वालों को दोनों ने बताई और दोनों के परिवार वाले शादी से राजी भी थे लेकिन कुछ दिन पहले ही पुष्पेंद्र ने शादी से इंकार कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवती ने तहरीर मे बताया कि, मेरी पुष्पेंद्र से मुलाक़ात साल 2021 मे आगरा मे हुई थी. पुष्पेंद्र ने मेरा मोबाइल नंबर लिया और जिसके बाद हम दोनों एक दूसरे से बात करने लगे. एक साल बातचीत करते बीता तो हम दोनों मे और नज़दीकिया आ गई. जिसके बाद 2022 मे हमने अपने अपने घर वालों से इस बात की जानकारी दी और शादी करने का फैसला किया. दोनों के घर वाले इस शादी के लिए राजी थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने रखी 25 लाख रुपये की डिमांड</strong><br />युवती ने बताया कि, पुष्पेंद्र लगातार मुझसे शादी करने की बात कहता और साल 2023 मे मथुरा आगरा जालौन जिले मे कई बार वह मिलने के लिए आता. हम भी मिलने जाते और इस बीच पुष्पेंद्र ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. ज़ब हमने शादी की बात कही तो उसने मेरे पास 25 लाख की डिमांड रख दी. पुष्पेंद्र की डिमांड पूरी न करने पर उसने शादी से इंकार कर दिया. हमने कई बार पुष्पेंद्र से मिलने और फोन पर बात करनी चाही. पुष्पेंद्र ने न तो हमसे बातचीत की और न ही मिलना चाहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस पूरे मामले पर डिप्टी एसपी महेंद्र पाल ने बताया कि, फिरोजाबाद में पुलिस लाईन मे तैनात सिपाही पुष्पेंद्र के खिलाफ औरैया कोतवाली मे मामला दर्ज हुआ है. युवती से शारीरिक संबंध और शादी का झांसा देने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. युवती औरैया जनपद की रहने वाली है जिस वजह से औरैया मे मामला दर्ज किया गया. इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/75-dengue-patients-found-in-five-districts-of-uttarakhand-advisory-issued-ann-2786823″><strong>Uttarakhand Dengue: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, पौड़ी जिले में मिले 59 मरीज</strong></a></p>