पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। जालंधर के करतारपुर में स्थित गांव काहलवां के सरपंच के तौर पर दलवीर सिंह काहलों को चुना गया है। गांव की भलाई और शांति बनाए रखने के लिए गांव के लोगों ने एक-दूसरे के साथ एकजुट होकर ये फैसला लिया। जबकि गुरमेल सिंह, दलवीर मट्टू, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, सुखविंदर सिंह, विलियम, नीलम रानी, मंजीत कौर, अमरजीत को पंच बनाया गया। इस मौके पर सरपंच दलवीर सिंह काहलो ने कहा कि वह ग्रामीणों के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझकर गांव की सरपंची की कमान सौंपी। वे ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास कार्य को अंजाम देंगे। वह गांव के लोगों के निजी कार्यों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। जालंधर के करतारपुर में स्थित गांव काहलवां के सरपंच के तौर पर दलवीर सिंह काहलों को चुना गया है। गांव की भलाई और शांति बनाए रखने के लिए गांव के लोगों ने एक-दूसरे के साथ एकजुट होकर ये फैसला लिया। जबकि गुरमेल सिंह, दलवीर मट्टू, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, सुखविंदर सिंह, विलियम, नीलम रानी, मंजीत कौर, अमरजीत को पंच बनाया गया। इस मौके पर सरपंच दलवीर सिंह काहलो ने कहा कि वह ग्रामीणों के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझकर गांव की सरपंची की कमान सौंपी। वे ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास कार्य को अंजाम देंगे। वह गांव के लोगों के निजी कार्यों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज:मानसून सत्र बुलाने समेत 27 प्रस्ताव आएंगे, पंचायती राज नियम 1994 में संशोधन पर बनेगी रणनीति
पंजाब कैबिनेट की मीटिंग आज:मानसून सत्र बुलाने समेत 27 प्रस्ताव आएंगे, पंचायती राज नियम 1994 में संशोधन पर बनेगी रणनीति पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। क्योंकि 11 सितंबर से पहले मानसून सत्र होना जरूर है। मीटिंग में करीब 27 एजेंडे लाए जाने हैं। मीटिंग में 10 उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों की जल्दी रिहाई पर मोहर लग सकती है। मीटिंग सुबह 10 बजे सीएम भगवंत मान की अगुवाई में शुरू होगी। यह मीटिंग करीब पांच महीने बाद होने जा रही है। इससे पहले 9 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मीटिंग हुई थी। पंचायती रूल्स 1994 में संशोधन मीटिंग में पंजाब पंचायती राज नियम 1994 में संशोधन किए जाने संबंधी प्रस्ताव आएगा, ताकि कोई भी उम्मीदवार पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर न लड़ पाए। सरकार की कोशिश है कि पंच व सरपंचों की तर्ज पर ब्लाॅक समिति व जिला परिषद के चुनाव हो। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ पंचायत चुनावों की तैयारी के लिए गांवों के आरक्षित करने के लिए रोस्टर तैयार किए जा रहे हैं। उसे भी कैबिनेट मीटिंग मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा स्टेट यूथ सर्विसेज पाॅलिसी 2024 प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए मीटिंग में आएगा। खेल विभाग के सेवा नियमों में संशोधन खेल विभाग में रैगुलर कैडर के सेवा नियामों में संशोधन किया जाना है। इसके साथ ही गैर वन सरकारी सार्वजनिक जमीनों के लिए पौधे संभालने की नीति 2024 को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पंजाब एजुकेशनल टीचिंग कैडर ग्रुप की सर्विस रूल्स 2018 व पंजाब एजुकेशनल टीचिंग (कॉडर) एरिया सर्विस रूल्स 2018 संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी। इन प्रस्तावों पर भी लगेंगी मोहर राज्य में दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए पाॅलिसी जारी करने व मार्केट कमेटियों के पुर्नगठन के लिए तय सयम में बढ़ोतरी करने लिए पंजाब खेतीबाड़ी उपज मंडी एक्ट में संशोधन किए जाने की संभावना है। जल स्त्रोत विभाग में तहसीलदारों के तीन पद गठित करने व फसलों के खराब होने पर स्टेट बजट से राहत जारी करने के लिए राज कार्यकारी कमेटी को समर्थ अथाॅरिटी बनाने का एजेंडा भी मीटिंग में आएगा।
लुधियाना में हार्डवेयर शोरूम में लगी आग, VIDEO:दूसरी मंजिल जलकर राख, फायर बिग्रेड टीम का रेस्क्यू जारी
लुधियाना में हार्डवेयर शोरूम में लगी आग, VIDEO:दूसरी मंजिल जलकर राख, फायर बिग्रेड टीम का रेस्क्यू जारी पंजाब के लुधियाना में आरती चौक के पास हार्डवेयर की शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाई। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग बढ़ती देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आस-पास की दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। फिलहाल अभी रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अशोका हार्डवेयर किचन शोरूम की दुकान की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आरती चौक धुएं से भर गया। आग के कारण दूसरी मंजिल बुरी तरह जल गई। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग फायर ब्रिगेड अधिकारी राजिंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें दोपहर 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। वे कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 5 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। 150 फीट से अधिक ऊंची सीढ़ी वाली विशेष गाड़ी को मौके पर बुलाया गया है। बिल्डिंग ऊंची होने के कारण विशेष गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
हरियाणा में NRI पर हुए हमले की पंजाब में FIR:मंत्री धालीवाल CM सैनी से मिलेंगे; ड्राइवर को मिलेगा 1 लाख रुपए इनाम
हरियाणा में NRI पर हुए हमले की पंजाब में FIR:मंत्री धालीवाल CM सैनी से मिलेंगे; ड्राइवर को मिलेगा 1 लाख रुपए इनाम दिल्ली से पंजाब आते समय एनआरआई परिवार पर हरियाणा में हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने बीएनएस-2023 एक्ट के तहत जीरो एफआईआर नंबर 001 दर्ज की है। साथ ही अब आगे की जांच हरियाणा की रोहतक पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही मंत्री ने NRI के कार ड्राइवर को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है, ताकि दिल्ली और पंजाब के बीच यात्रा करने वाले पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। परिवार से मिले थे एनआरआई मंत्री गांव चिमनेवाला जिला फाजिल्का (पंजाब) के एनआरआई परिवार सुखविंदर कौर और बूटा सिंह के साथ सिंह के साथ बीते दिन हरियाणा के रोहतक में वारदात हुई थी। वहीं, बीते दिन फाजिल्का जिले के गांव चिमनेवाला पहुंचकर एनआरआई मंत्री ने परिवार से मुलाकात की। इस घटना संबंधी जीरो एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन एनआरआई से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा NRI पंजाबियों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी उनके हित सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ड्राइवर को एक लाख देकर करेंगे सम्मानित बता दें कि सुखविंदर कौर विदेश से लौटी थी। जबकि पति बूटा सिंह उन्हें लेने दिल्ली गए थे। इस दौरान रास्ते में रोहतक में उन पर हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान ड्राइवर की फुर्ती ने संबंधितों को बड़े जानी नुकसान से बचा लिया था। NRI परिवार को बचाने वाले ड्राइवर को पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 1 लाख रुपए का इनाम देने और पंजाब सरकार द्वारा बहादुरी पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।