देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा एसजीपीसी चुनाव और बीते दिन हुए श्री अकाल तख्त साहिब में फेरबदल की चर्चा को लेकर अहम मीटिंग की। बागी गुट ने आज एसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपनी उम्मीदवार घोषित किया है। सभी नेताओं ने मिलकर बीबी जागीर कौर का धन्यवाद किया। मीटिंग में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वडाला बोले- ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को लेकर हुई चर्चा पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि आज अकाली दल सुधार लहर की अहम मीटिंग थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग का मुख्य मकसद श्री अकाल तख्त साहिब में हुए विवाद पर चर्चा थी। कई गलत इल्जाम लगाने की कोशिश की गई। इतनी मजदूरी आ गई कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया। मगर संस्थाएं जब साथ खड़ी हुई तो इस्तीफा मंजूर नहीं होने दिया गया। वडाला ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा बीते दिनों कई बातें की गई। कुछ दिनों में उक्त बातों के पीछे कौन था, ये बातें भी सामने आ जाएंगी। श्री अकाल तख्त साहिब का क्षति पहुंचाने का हक किसी को नहीं और परम्परा के आधार पर ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वल्टोहा के कहने पर परम्परा बदली नहीं जा सकती। वडाला ने कहा कि एसजीपीसी इलेक्शन को लेकर भी मीटिंग में अहम चर्चा की गई। बागी गुट ने एसजीपीसी प्रधान की घोषणा की है। बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपना उम्मीदवार ऐलान किया है। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई। मगर पंथ ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का साथ दिया। चंदूमाजरा ने बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी। पूर्व SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर होगीं बागी गुट की उम्मीदवार जानकारी के अनुसार आने वाले एसजीपीसी चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर होंगी। आज हुई मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है। बीबी जागीर कौर ने इस फैसला पर कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि मुझपर नेताओं ने यकीन जताया है। मुझे मुख्य सेवादार के उम्मीदवार के तौर पर ऐलाने जान पर मैं मान महसूस करती हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी कौम की संस्था है। कमेटी में सियासी तौर पर बीते दिनों कई बार दखलअंदाजी की गई। मगर मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरे प्रधान बनने पर ऐसा नहीं होगा। कमेटी सिर्फ सिख की ही बात करेगी। देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा एसजीपीसी चुनाव और बीते दिन हुए श्री अकाल तख्त साहिब में फेरबदल की चर्चा को लेकर अहम मीटिंग की। बागी गुट ने आज एसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपनी उम्मीदवार घोषित किया है। सभी नेताओं ने मिलकर बीबी जागीर कौर का धन्यवाद किया। मीटिंग में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वडाला बोले- ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को लेकर हुई चर्चा पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि आज अकाली दल सुधार लहर की अहम मीटिंग थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग का मुख्य मकसद श्री अकाल तख्त साहिब में हुए विवाद पर चर्चा थी। कई गलत इल्जाम लगाने की कोशिश की गई। इतनी मजदूरी आ गई कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया। मगर संस्थाएं जब साथ खड़ी हुई तो इस्तीफा मंजूर नहीं होने दिया गया। वडाला ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा बीते दिनों कई बातें की गई। कुछ दिनों में उक्त बातों के पीछे कौन था, ये बातें भी सामने आ जाएंगी। श्री अकाल तख्त साहिब का क्षति पहुंचाने का हक किसी को नहीं और परम्परा के आधार पर ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वल्टोहा के कहने पर परम्परा बदली नहीं जा सकती। वडाला ने कहा कि एसजीपीसी इलेक्शन को लेकर भी मीटिंग में अहम चर्चा की गई। बागी गुट ने एसजीपीसी प्रधान की घोषणा की है। बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपना उम्मीदवार ऐलान किया है। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई। मगर पंथ ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का साथ दिया। चंदूमाजरा ने बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी। पूर्व SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर होगीं बागी गुट की उम्मीदवार जानकारी के अनुसार आने वाले एसजीपीसी चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर होंगी। आज हुई मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है। बीबी जागीर कौर ने इस फैसला पर कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि मुझपर नेताओं ने यकीन जताया है। मुझे मुख्य सेवादार के उम्मीदवार के तौर पर ऐलाने जान पर मैं मान महसूस करती हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी कौम की संस्था है। कमेटी में सियासी तौर पर बीते दिनों कई बार दखलअंदाजी की गई। मगर मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरे प्रधान बनने पर ऐसा नहीं होगा। कमेटी सिर्फ सिख की ही बात करेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:शराबी पति करता था मारपीट, करता है सेल्समैन का काम, 2 साल पहले गोद लिया था बच्चा
पटियाला में विवाहिता ने किया सुसाइड:शराबी पति करता था मारपीट, करता है सेल्समैन का काम, 2 साल पहले गोद लिया था बच्चा पटियाला के राजपुरा इलाके में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अंजू नाम की यह महिला अपने शराबी पति की मारपीट से परेशान चल रही थी। घटना के बारे में पता चलते ही दिल्ली से मृतक महिला के मायका परिवार राजपुरा पहुंचा जिन्होंने अपनी कंप्लेट दर्ज करवा दी। मृतक महिला अंजू के पिता ओमप्रकाश निवासी सेक्टर 23 द्वारका साउथ-वेस्ट दिल्ली की स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी पति पवन कुमार निवासी गांव सरूरपुर दुर्गा कॉलोनी फरीदाबाद, हरियाणा के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। आरोपी इन दिनों अपनी पत्नी के साथ सिटी राजपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते बाबा दीप सिंह कॉलोनी गगन चौक राजपुरा में रह रहा था। 9 साल पहले हुई थी शादी मृतका के पिता ओमप्रकाश के अनुसार, अंजू की शादी साल 2015 में पवन कुमार के साथ हुई थी। पवन कुमार इन दिनों राजपुरा की एक फैक्ट्री में सेल्समैन के तौर पर काम करता था, लेकिन उनके परिवार में कोई बच्चा नहीं था। 2 साल पहले इन्होंने 2 साल की उम्र का एक बच्चा गोद लिया था, जो इस समय 4 साल का हो गया है। अंजू के पति पवन कुमार को शराब पीने की लत थी, जिस वजह से वह अक्सर ही शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा था। अंजू के माता-पिता को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन करके बताया कि अंजू ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार को पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद देर शाम उन्हें सौंप दिया। परिवार डेड बॉडी लेकर अस्पताल से निकल गया।
जगराओं में किसानों का पुलिस चौकी पर डेरा:चौकी इंचार्ज पर लगाया धमकाने का आरोप, बोले- गलत व्यवहार सहन नहीं
जगराओं में किसानों का पुलिस चौकी पर डेरा:चौकी इंचार्ज पर लगाया धमकाने का आरोप, बोले- गलत व्यवहार सहन नहीं जगराओं में पिछले करीब सवा महीने से गांव अखाड़ा में गैस फैक्ट्री बंद करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने में उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया, जब काऊंके कलां के चौकी इंचार्ज धरनाकारियों से उलझ पड़े। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने धरने पर बैठे लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। शनिवार शाम आंदोलनकारियों ने पुलिस चौकी के बाहर ही डेरा डाल दिया। पुलिस चौकी के बाहर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की और एसएसपी नवनीस सिंह बैंस से चौकी इंचार्ज को बदलने की मांग की। इस मामले किसान नेता कवलजीत खन्ना, जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका ने बताया कि गांव अखाड़ा निवासी भीषण गर्मी में गैस फैक्ट्री बंद करवाने के लिए पिछले सवा महीने से धरने पर बैठे हैं। इसे लेकर चौकी इंचार्ज किसान नेताओं को धमकियां देने साथ साथ गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी चौकी इंचार्ज ने धरना उठाने के लिए किसानों को डराया व धमकाया था। जिसे लेकर डीएसपी सिटी से शिकायत की गई थी। शनिवार को फिर चोकी इंचार्ज ने किसानों को धमकियां दी है जिसे किसान कभी बर्दाशत नहीं करेंगे। इसी को लेकर शनिवार को चौकी काऊंके कलां का घेराव कर नारेबाजी की गई। इस दौरान गांव निवासियों समेत जिला अध्यक्ष जगतार सिंह देहडाका, जिला सचिव इंद्रजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष तरसेम सिंह बासुवाल, सुरजीत सिंह दोधर आदि ने मांग करते कहा कि चौकी इंचार्ज को अगर नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मंडी सांसद पर भड़के कांग्रेस विधायक:परगट सिंह बोले- ऐसे लोगों का समाज बायकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं
मंडी सांसद पर भड़के कांग्रेस विधायक:परगट सिंह बोले- ऐसे लोगों का समाज बायकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा- समाज को कंगना रनोट का बायकॉट कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को तो मुंह भी नहीं लगाना चाहिए। कंगना रनोट जैसे लोग जो अपनी आस्था की परवाह किए बिना नफरत फैलाते हैं। उन्हें देश के नागरिकों को नजर अंदाज करना चाहिए। ये सारी बातें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर की गई एक पोस्ट में कही है। बता दें कि कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी पर अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं आया है। जिसके चलते फिल्म की रिलीज अभी बाधित हो गई है। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’ इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए। इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।