जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का बड़ा एक्शन, सरकारी नर्सिंग अधिकारी को अवैध प्रैक्टिस करते पकड़ा जोधपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का बड़ा एक्शन, सरकारी नर्सिंग अधिकारी को अवैध प्रैक्टिस करते पकड़ा राजस्थान मुंबई में लालटेन को उड़ाने और बेचने पर लगा बैन, दिवाली से पहले पुलिस का फैसला
Related Posts
गुरदासपुर में माइनिंग विभाग के एक्सईएन पर तानी पिस्टल:पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी, टिप्पर का किया पीछा, चालक ने मारी साइड
गुरदासपुर में माइनिंग विभाग के एक्सईएन पर तानी पिस्टल:पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी, टिप्पर का किया पीछा, चालक ने मारी साइड गुरदासपुर में आधी रात को माइनिंग विभाग के एक्सईएन रेत से भरे दो टिप्परों का पीछा करने पर डंप मालिक और उनके साथियों द्वारा एक्सईएन कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और पिस्टल तान दी। खनन अधिकारी के मुताबिक जब उन्होंने फोन करके पुलिस को बुलाया तो डंप मलिक ने पुलिस के सामने ही उन्हें पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस ने रेत से भरे टिप्पर गायब कर दिए गए। एक्सईएन दिलप्रीत सिंह ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने डंप मालिक हरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी गुरदासपुर में मामला दर्ज कर लिया है। टिप्पर चालक ने कार को मारी साइड पुलिस को दी शिकायत में एक्सईएन दिलप्रीत सिंह ने बतया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने रूटीन में रविदास चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी बीच अबल खैर की तरफ से रेत से भरे दो टिप्पर आते दिखे। दोनों टिप्पर बिना नंबर प्लेट के थे। उन्होंने टिप्पर को रुकने का इशारा किया, लेकिन टिप्पर के चालक ने उनकी कार को साइड मार कर टिप्पर तेजी भाग लिया, जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ टिप्पर का पीछा किया। टिप्पर पंडोरी महंता की ओर जाते हुए ओवरब्रिज पार कर पेट्रोल पंप के पास खालसा एंड कंपनी नामक डंप पर जाकर रुका और चालक टिप्पर छोड़कर वहां से भाग गया। खनन अधिकारी द्वारा टिप्परों का पीछा करने और डंप पर खड़े टिप्परों के वीडियो भी जारी किए गए हैं। खनन अधिकारी के मुताबिक सुबह उन्होंने इसकी शिकायत खनन विभाग पंजाब के सचिव व निदेशक के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता से की। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत एसएसपी गुरदासपुर को इस बारे में सूचित किया और पुलिस ने देर रात हरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति पर ड्यूटी के दौरान एक सरकारी अधिकारी को धमकी देने के लिए धारा 132, 221 बीएनएस और उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के लिए धारा 351 (3) के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 24 और 27,54,59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
झारखंड के गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर तनाव, लाठीचार्ज में कई घायल, SP भी जख्मी
झारखंड के गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर तनाव, लाठीचार्ज में कई घायल, SP भी जख्मी <p style=”text-align: justify;”><strong>Durga Puja Violence in Garhwa:</strong> झारखंड के गढ़वा में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद तनाव बरकरार है. प्रशासन ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन की सलाह दी है. पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं. इसके साथ ही एसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हैं. इस घटना के बाद पूरे मतगड़ी के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तनाव के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों ने पथराव करके पुलिस को खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि मामला रास्ते के विवाद को लेकर था, जहां मूर्ति विसर्जन को लेकर एक विशेष समुदाय से विवाद हो गया. जिससे लोगों ने पथराव कर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गढ़वा में स्थिति अब नियंत्रण में- एसपी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसी और एसपी ने लोगों को शांति पूर्ण रूप से मूर्ति विसर्जन करने क़ी सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया है. हालांकि एसपी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है. जो बाहरी लोग शामिल हुए थे, उन्हें खदेड दिया गया है. इस घटना में एएसपी अभियान घायल हुए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि पूजा समिति के लाइसेंस में जिस रूट से विसर्जन किये जाने का जिक्र है. उस रास्ते पर एक विशेष समुदाय की ओर से आपत्ति दर्ज की गई है. इसी के बाद हिंसा की घटना हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बातचीत के लिए पूजा समिति को प्रशासन ने बुलाया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी गांव में प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा समिति के द्वारा अभी तक प्रतिमा विसर्जन नहीं किया गया है. स्थिति कंट्रोल में है. इधर वार्ता के लिए पूजा समिति को डीसी और एसपी ने बुलाया है. इस मामले पर डीसी एसपी ने कहा, ”हमलोगों ने शांति के लिए अपील की है. असामाजिक तत्वों द्वारा यह हंगामा किया गया है. हमारे अभियान एसपी घायल हो गए हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”झारखंड विधानभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की लिस्ट, 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-election-2024-aapki-vikas-party-announced-5-candidates-list-koderma-dumri-constituency-ann-2802763″ target=”_self”>झारखंड विधानभा चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की लिस्ट, 5 सीटों पर उतारे प्रत्याशी</a></strong></p>
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master Amidst allegations of bribery by a CPM functionary in Kozhikode, CPI(M) state chief has expressed his concerns over the recent tendency of party workers becoming money-minded and thus maligning the image of the party which is began its course correction and rectification in the wake of the poll debacle.