राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे नवीन जयहिंद:बोले- पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे

राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे नवीन जयहिंद:बोले- पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे

रोहतक के सेक्टर 6 स्थित टूटे हुए तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को पीजीआई के कर्मचारियों की समस्याओं व पीजीआई के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को रोहतक पीजीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे, बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मिलेंगे जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। नवीन जयहिंद ने एक पीजीआई प्रशासन द्वारा जारी एक पत्र दिखाते हुए कहा की यह जो पत्र प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। जो कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के बारे में है। पीजीआई प्रशासन से यह पूछना चाहते है कि यह पत्र सच्चा है या झूठा, इस पर पीजीआई प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे। रोहतक के सेक्टर 6 स्थित टूटे हुए तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को पीजीआई के कर्मचारियों की समस्याओं व पीजीआई के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को रोहतक पीजीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे, बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मिलेंगे जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। नवीन जयहिंद ने एक पीजीआई प्रशासन द्वारा जारी एक पत्र दिखाते हुए कहा की यह जो पत्र प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। जो कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के बारे में है। पीजीआई प्रशासन से यह पूछना चाहते है कि यह पत्र सच्चा है या झूठा, इस पर पीजीआई प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर