दोस्त ने युवक का गला काटकर नदी में फेंका:प्रयागराज में परिजन ने थाना के बाहर हंगामा किया, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

दोस्त ने युवक का गला काटकर नदी में फेंका:प्रयागराज में परिजन ने थाना के बाहर हंगामा किया, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

प्रयागराज के यमुना नगर के करछना कोतवाली क्षेत्र के बसरिया गांव से 8 नवंबर से लापता हुए युवक सूर्यमणि यादव की लाश नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी लाश को गंगा में स्टीमर से तलाश कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दूसरी तरफ मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पिछले तीन दिन से पूछताछ करने वाली पुलिस के हाथ हत्या में शामिल उसके बाकी के दो साथियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। घटना से नाराज सैकड़ों लोग आज करछना थाने में जमा हो गए। पता चलने पर सांसद इलाहाबाद कुंवर उज्जवल रमण सिंह करछना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के अंदर लाश ढूंढने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बचपन के दोस्त से मिलने बाइक से गया था सूर्यमणि गौरतलब है कि करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव (30) पुत्र लाल जी यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रेखा यादव से हुई थी। वह पांच भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी रेखा 8 माह की गर्भवती है। उसी के प्रसव की वजह से वह दीपावली पर घर आया था। गत 8 नवंबर को घर से बाइक लेकर वह अपने क्लासमेट से मिलने बरदहा गांव गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को टोंस नदी में ग्रामीणों ने देखी थी सूर्यमणि की लाश शक होने पर परिवार ने उसकी गुमशदुगी दर्ज कराई और दोस्त पर ही आशंका जताई। पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब परिवार ने प्रेशर बनाया तो सूर्यमणि के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस बीच रविवार को करछना क्षेत्र के ही पनासा टोंस नदी पर बने पुल के नीचे एक लाश दिखी। लोगों को शक हुआ कि वह लाश सूर्यमणि यादव की है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसकी वजह से लाश आगे बढ़ गई। प्रयागराज के यमुना नगर के करछना कोतवाली क्षेत्र के बसरिया गांव से 8 नवंबर से लापता हुए युवक सूर्यमणि यादव की लाश नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी लाश को गंगा में स्टीमर से तलाश कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दूसरी तरफ मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पिछले तीन दिन से पूछताछ करने वाली पुलिस के हाथ हत्या में शामिल उसके बाकी के दो साथियों तक नहीं पहुंच पाए हैं। घटना से नाराज सैकड़ों लोग आज करछना थाने में जमा हो गए। पता चलने पर सांसद इलाहाबाद कुंवर उज्जवल रमण सिंह करछना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के अंदर लाश ढूंढने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। बचपन के दोस्त से मिलने बाइक से गया था सूर्यमणि गौरतलब है कि करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी सूर्यमणि यादव (30) पुत्र लाल जी यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। तीन साल पहले उसकी शादी रेखा यादव से हुई थी। वह पांच भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी रेखा 8 माह की गर्भवती है। उसी के प्रसव की वजह से वह दीपावली पर घर आया था। गत 8 नवंबर को घर से बाइक लेकर वह अपने क्लासमेट से मिलने बरदहा गांव गया था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। रविवार को टोंस नदी में ग्रामीणों ने देखी थी सूर्यमणि की लाश शक होने पर परिवार ने उसकी गुमशदुगी दर्ज कराई और दोस्त पर ही आशंका जताई। पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब परिवार ने प्रेशर बनाया तो सूर्यमणि के दोस्त को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस बीच रविवार को करछना क्षेत्र के ही पनासा टोंस नदी पर बने पुल के नीचे एक लाश दिखी। लोगों को शक हुआ कि वह लाश सूर्यमणि यादव की है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसकी वजह से लाश आगे बढ़ गई।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर