समालखा में 50 हजार की नकदी लेकर व्यक्ति फरार:निगम अधिकारी बन किया फोन, सामान देने का बनाया बहाना

समालखा में 50 हजार की नकदी लेकर व्यक्ति फरार:निगम अधिकारी बन किया फोन, सामान देने का बनाया बहाना

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र पंचवटी कालोनी निवासी संदीप ने शिकायत में बताया कि समालखा में मेन रोड पर बनी मेरी मुरली स्वीट्स की दुकान पर फोन आया कि मैं नगर निगम अधिकारी गुप्ता बोल रहा हूं। मेरे पास 100 टीन घी व रिफाइंड के पड़े हुए हैं। मैं 1600 प्रति टीन के रेट में बेचना चाहता हूं। आपको लेने हैं, तो आप आ जाओ और ले जाओ। मैने उस अधिकारी को रेट कुछ कम करने को कहा, तो वह नहीं माना। मैंने कहा कि मैं टीन ले लूंगा, कल की बोल करके फोन रख दिया। नगर निगम कार्यालय में नहीं मिला व्यक्ति 14 नवंबर को सायं 5 बजे में उक्त अधिकारी के नगर निगम कार्यालय पहुंचा। मैने फोन नंबर एक लड़के को दिखाया, तो उसने कहा कि गुप्ता मुझे बोल कर गए हैं। उसका नाम पूछा, लेकिन नहीं बताया। उसके बाद वह 50 हजार की राशि लेकर उठकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो मैंने उसे पूरे कार्यालय में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। मैं तुरन्त थाना समालखा पहुंचा और मेरे साथ में हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना समालखा पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त फोन नंबर के व्यक्ति को ढूंढने के लिए तलाश किया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र पंचवटी कालोनी निवासी संदीप ने शिकायत में बताया कि समालखा में मेन रोड पर बनी मेरी मुरली स्वीट्स की दुकान पर फोन आया कि मैं नगर निगम अधिकारी गुप्ता बोल रहा हूं। मेरे पास 100 टीन घी व रिफाइंड के पड़े हुए हैं। मैं 1600 प्रति टीन के रेट में बेचना चाहता हूं। आपको लेने हैं, तो आप आ जाओ और ले जाओ। मैने उस अधिकारी को रेट कुछ कम करने को कहा, तो वह नहीं माना। मैंने कहा कि मैं टीन ले लूंगा, कल की बोल करके फोन रख दिया। नगर निगम कार्यालय में नहीं मिला व्यक्ति 14 नवंबर को सायं 5 बजे में उक्त अधिकारी के नगर निगम कार्यालय पहुंचा। मैने फोन नंबर एक लड़के को दिखाया, तो उसने कहा कि गुप्ता मुझे बोल कर गए हैं। उसका नाम पूछा, लेकिन नहीं बताया। उसके बाद वह 50 हजार की राशि लेकर उठकर कहीं चला गया, जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो मैंने उसे पूरे कार्यालय में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। मैं तुरन्त थाना समालखा पहुंचा और मेरे साथ में हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना समालखा पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त फोन नंबर के व्यक्ति को ढूंढने के लिए तलाश किया जा रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर