भास्कर न्यूज़ | जालंधर सीजेएस पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन नीना मित्तल व मुख्य अतिथि प्रो आरसी महेंद्रु व प्रिंसिपल रजनी ने आकाश में गुब्बारे उड़ा कर किया। विद्यार्थियों ने जेलीफिश रेस, बैलेंसिंग द बॉल रिंग द एलिफेंट ट्रंक, पेस्ट द सेंस ऑर्गन्स, प्लेट रेस में हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए भी बलून बर्स्ट रेस, टाइ शू लेस, गारलैंड मेकिंग, नूडल ईटिंग, योगा मैट रेस ऑब्सटेकल रेस में हिस्सा लिया। छात्रों को सर्टिफिकेट्स व मेडल देकर सम्मानित किया गया। भास्कर न्यूज़ | जालंधर सीजेएस पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन नीना मित्तल व मुख्य अतिथि प्रो आरसी महेंद्रु व प्रिंसिपल रजनी ने आकाश में गुब्बारे उड़ा कर किया। विद्यार्थियों ने जेलीफिश रेस, बैलेंसिंग द बॉल रिंग द एलिफेंट ट्रंक, पेस्ट द सेंस ऑर्गन्स, प्लेट रेस में हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए भी बलून बर्स्ट रेस, टाइ शू लेस, गारलैंड मेकिंग, नूडल ईटिंग, योगा मैट रेस ऑब्सटेकल रेस में हिस्सा लिया। छात्रों को सर्टिफिकेट्स व मेडल देकर सम्मानित किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब
होशियारपुर में किसानों दिया धरना:कहा- खेती के लिए नहीं मिल रही पूरी बिजली, गर्मी में पानी नहीं मिलने से फसलें खराब पंजाब के होशियारपुर में आजाद किसान कमेटी दुआबा ने रिहाना जट्टा बिजली दफ्तर पर धरना दिया। किसानों का आरोप हैं कि रिहाना जट्टा, फुगलाना मिटायाना सिबली, डावली और राजपुर बाई समेत 20 गांवों में बिजली की सप्लाई सही थी। लेकिन अब पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। किसानों ने कहा कि खेतों में पानी देना है, लेकिन पूरी बिजली नहीं दी जा रही है। इसलिए आज फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर किसानों ने होशियारपुर को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। आश्वासन के बाद धरने से उठे किसान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग अधिकारी संदीप शर्मा एसडीओ हरदेव सिंहने के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों से बात कर बिजली की सप्लाई पहले की तरह जारी करने की बात कही है। जिसके बाद किसान धरना से उठ गए। समय पर पानी नहीं मिलने से फसलें खराब किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार हमें आश्वासन दे की हमारे खेतों में बिजली का पूरी दी जाए। जिससे हम अपनी फसलों को पानी दे सके। गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा है। अगर समय पर पानी नहीं दिया तो फसलें बरबाद हो जाएंगी। वहीं इस मौके पर आजाद कमेटी प्रधान हरपाल सिंह, रवि कुमार, करनजीत सिंह, अम्नदीप सिंह, एंदरजीत सिंह, हरदीप सिंह दीपआ , गुरु मेल सिंह मौजूद रहे।
शंभू बॉर्डर पर किसान और ग्रामीण आमने-सामने:गांव की कमेटी आज लेगी फैसला, बनूड़ रोड जाम करेंगे या जाएंगे हाईकोर्ट
शंभू बॉर्डर पर किसान और ग्रामीण आमने-सामने:गांव की कमेटी आज लेगी फैसला, बनूड़ रोड जाम करेंगे या जाएंगे हाईकोर्ट पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आसपास के इलाकों के किसान और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। हाईवे बंद होने से लोग परेशान हैं। आसपास के गांवों के लोग अब किसानों के खिलाफ हो रहे हैं। इसके चलते गांव की कमेटी आज फैसला करेगी कि बनूड़ रोड को जाम किया जाए या फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाए। अगर बनूड़ रोड को भी जाम किया गया तो अंबाला जाने के लिए 32 किलोमीटर खस्ताहाल रोड बचेगी। बनूड़ रोड जाम होने से लोगों को होगी परेशानी शंभू बॉर्डर खोलने की मांग कर रहे शंभू के नजदीकी गांवों के लोग अगर आज बनूड़ रोड जाम करने का फैसला करते हैं तो इससे खासकर उन लोगों को परेशानी होगी जो लुधियाना से अंबाला जा रहे हैं। जो शंभू बॉर्डर बंद होने से राजपुरा से बनूड़ का रास्ता अपनाते हैं। ऐसे में लोगों को अंबाला जाने के लिए बनूड़ से डेराबस्सी का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। 22 की जगह 45 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ रहा अगर आप नेशनल हाईवे के जरिए राजपुरा से अंबाला जाना चाहते हैं तो यह रास्ता करीब 22 किलोमीटर का है। शंभू बॉर्डर बंद होने की वजह से राजपुरा से अंबाला वाया बनूर का सफर अब करीब 45 किलोमीटर का हो गया है। अगर आज बनूर रोड भी बंद रहता है तो राजपुरा से अंबाला जाने के लिए लोगों को शंभू और घनौर का रास्ता अपनाना पड़ेगा जो करीब 32 किलोमीटर का रास्ता होगा। इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि उन्होंने नहीं बल्कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने उनका रास्ता रोका है। किसान चाहते हैं कि रास्ता खुलवाया जाए और उन्हें दिल्ली जाने दिया जाए। 4 दिन पहले व्यापारियों से झड़प रविवार को शंभू बॉर्डर पर 100 से ज्यादा व्यापारी रास्ता खुलवाने के लिए पहुंचे थे। इस वजह से वहां झड़प भी देखने को मिली थी। वहीं, किसानों ने व्यापारियों पर मंच पर कब्जा करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। किसानों ने बैठक कर चेतावनी दी कि अगर आंदोलन खराब हुआ तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। 13 फरवरी से किसानों ने डाल रखा है डेरा गौरतलब है कि शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसानों ने अपना डेरा डाल रखा है। किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें एमएसपी दिया जाए। इसके लिए वे दिल्ली की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन शंभू बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवारें बना दी गईं। इस कारण किसान आगे नहीं बढ़ पाए। तब से किसान वहीं बैठे हैं। धरने पर बैठे किसान अपने साथ राशन सामग्री आदि लेकर गए हैं। इस मोर्चे पर किसानों ने एक पक्का मंच बनाया है, जहां रोजाना किसानों की बैठकें होती हैं।
जालंधर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या:फ्रेंड्स कॉलोनी के पास ट्रेन के आगे कूदा, क्राइम सीन से स्कूटी बरामद
जालंधर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या:फ्रेंड्स कॉलोनी के पास ट्रेन के आगे कूदा, क्राइम सीन से स्कूटी बरामद पंजाब के जालंधर में मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, फिलहाल मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। क्राइम सीन से न तो कोई दस्तावेज मिला है और ना ही कोई पहचान पत्र। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये शव पुलिस ने फ्रेंड्स कॉलोनी के पास से बरामद किया गया है। मृतक का फोटो पुलिस ने पूरे एरिया में सर्कुलेट कर दिए हैं। जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। 72 घंटे सिविल अस्पताल जालंधर में रहेगा शव एएसआई हीरा सिंह ने कहा- प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का व्यतीत हो रहा है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। लेकिन रेलवे लाइन के पास खड़ी एक्टिवा मिल गई है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। एक्टिवा के नंबर से उसकी पहचान हो सकती है। आज उक्त एक्टिवा के कागजात खंगाले जाएंगे, जिससे उक्त मृतक की पहचान हो सके।