धर्मशाला के मॉल में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि राम शर्मा नाम का युवक उसे हर दिन काम करते समय टॉर्चर और हैरेस करता है। यह मॉल के भीतर आकर प्रतिदिन परेशान करता है। मुझे मॉल में काम करने वाले अन्य लड़कों और मेरे भाई को फोन कर मेरी निजी जानकारियां मांगता है। मैं इस युवक से परेशान और निराश हो चुकी हूं। कभी-कभी मैं आत्महत्या करने की सोचती हूं। इससे पूर्व जब मैं चंडीगढ़ की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी वहां भी यह मुझे प्रताड़ित करता था। मेरे भाई को मेरी शादी के संबंध में पूछता है। धर्मशाला पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं राम शर्मा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। धर्मशाला में मैं कैसे किसी युवती को तंग कर सकता हूं। मुझे नहीं मालूम लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत की है। मैं भी जानकारी एकत्रित कर रहा हूं। यह लड़की चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। उस समय से मेरी दोस्ती इस लड़की से है। मैंने इस लड़की से 23 सितंबर को लास्ट टाइम मोबाइल चैट की थी। धर्मशाला के मॉल में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि राम शर्मा नाम का युवक उसे हर दिन काम करते समय टॉर्चर और हैरेस करता है। यह मॉल के भीतर आकर प्रतिदिन परेशान करता है। मुझे मॉल में काम करने वाले अन्य लड़कों और मेरे भाई को फोन कर मेरी निजी जानकारियां मांगता है। मैं इस युवक से परेशान और निराश हो चुकी हूं। कभी-कभी मैं आत्महत्या करने की सोचती हूं। इससे पूर्व जब मैं चंडीगढ़ की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी वहां भी यह मुझे प्रताड़ित करता था। मेरे भाई को मेरी शादी के संबंध में पूछता है। धर्मशाला पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं राम शर्मा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। धर्मशाला में मैं कैसे किसी युवती को तंग कर सकता हूं। मुझे नहीं मालूम लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत की है। मैं भी जानकारी एकत्रित कर रहा हूं। यह लड़की चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। उस समय से मेरी दोस्ती इस लड़की से है। मैंने इस लड़की से 23 सितंबर को लास्ट टाइम मोबाइल चैट की थी। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत:2 लोग गंभीर रूप से घायल, IGMC में चल रहा उपचार, काम से लौटते समय हादसा
शिमला में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत:2 लोग गंभीर रूप से घायल, IGMC में चल रहा उपचार, काम से लौटते समय हादसा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के नेरवा में बीती रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद IGMC रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा नेरवा के शामटा-टिकरी सड़क मार्ग पर पीपलाह के पास पेश आया। HP-08-C-0346 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में चार लोग सवार थे और रात करीब एक बजे इनकी गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इनमें एक व्यक्ति स्थानीय और तीन बिहार के रहने वाले हैं। IGMC में चल रहा घायलों का उपचार बिहार के तीनों युवक नेरवा में स्थानीय व्यक्ति के पास काम कर रहे थे और देर रात काम से घर लौटते वक्त हादसा हो गया। मृतकों की पहचान प्रताप हंसटा उम्र 38 साल पुत्र रतिराम गांव बासरा नेरवा के तौर पर हुई है, जबकि एक अन्य मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं 2 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका IGMC शिमला में उपचार चल रहा है। नेरवा में करवाया जा रहा पोस्टमॉर्टम नेरवा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिए है। आज नेरवा अस्पताल में पोर्स्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचा संजौली मस्जिद मामला:लोकल रेजिडेंट ने दायर की याचिका; नगर-निगम कोर्ट में समयबद्ध निपटाने की अपील, सोमवार को सुनवाई
हिमाचल हाईकोर्ट पहुंचा संजौली मस्जिद मामला:लोकल रेजिडेंट ने दायर की याचिका; नगर-निगम कोर्ट में समयबद्ध निपटाने की अपील, सोमवार को सुनवाई शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण मामले में लोकल रेजिडेंट की ओर से शनिवार को हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम (MC) आयुक्त को इस केस के जल्द निपटारे के लिए आदेश देने का आग्रह किया गया। लोकल रेजिडेंट के एडवोकेट जगपाल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने याचिका कोर्ट ने दायर की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। न्यायाधीश संदीप शर्मा सोमवार को इस मामले पर प्रारंभिक सुनवाई करेंगे। MC कोर्ट में 21 दिसंबर को होनी है सुनवाई वहीं शिमला नगर निगम (MC) कमिश्नर कोर्ट में यह मामला आगामी 21 दिसंबर को सुना जाएगा। इससे पहले बीते 5 अक्टूबर को MC आयुक्त ने संजौली मस्जिद की अवैध 3 मंजिल गिराने के आदेश जारी किए। अब मस्जिद की निचली 2 मंजिल को लेकर सुनवाई होनी है। मस्जिद गिराने को धन जुटा रहे मुस्लिम कारोबारी: लतीफ MC आयुक्त कोर्ट के ऊपर की 3 मंजिल अपने खर्चें पर तोड़ने के आदेशों दे रखे है। इसके बाद संजौली मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर अवैध हिस्से को गिराने की अनुमति मांगी है। क्योंकि यह प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड की है। संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने बताया कि मालिकाना हक की वजह से वक्फ बोर्ड की इसे तोड़ने की परमिशन मांगी गई है। मस्जिद कमेटी को ही मस्जिद के अवैध बताए जा रहे हिस्से को अपने खर्च पर हटाना है। इसके लिए लोकल मुस्लिम कारोबारी से धन जुटा रहे हैं। मस्जिद कमेटी ने शांत किया मामला बता दें कि इसी मस्जिद के अवैध निर्माण की वजह से पूरे प्रदेश में बीते दिनों मामला गरमाया रहा। प्रदेशभर में मस्जिदों के अवैध निर्माण तोड़ने की मांग उठी। हालांकि शिमला में संजौली मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने खुद अवैध निर्माण तोड़ने की निगम आयुक्त से पेशकश करके इस मामले को शांत किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। मगर लोकल रेजिडेंट 14 साल से निगम कोर्ट में चल रहे इस केस के जल्द निपटारे का आग्रह कर रहे हैं। शिमला नगर निगम कोर्ट में साल 2010 से यह केस चल रहा है। इस मामले में 46 बार सुनवाई हो चुकी है और नगर निगम शिमला ने 35 बार अवैध निर्माण रोकने व तोड़ने के नोटिस जारी किए है।
हिमाचल में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले को चेतावनी; मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बादल बरसे
हिमाचल में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले को चेतावनी; मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बादल बरसे हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव गया है। मौसम विभाग (IMD) ने कल यानी 7 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कल कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिला में भारी बारिश हो सकती है। इससे लैंडस्लाइड, जल भराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। शिमला में भी रात में बारिश हुई। शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला के कई क्षेत्रों में आज दिनभर भी बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के नॉर्मल से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई हो। 1 जून से 5 अगस्त के बीच 405.5 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 281.9 बादल बरसे हैं। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से 85 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। अब तक बरसात से 684 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हुई है। पूरे मानसून सीजन में 161 सड़कों की सड़क हादसों, गिरने, पानी में डूबने, सांप के काटने इत्यादि से जान गई है। 57 मकान पूरी तरह टूटे प्रदेश में 57 मकान पूरी तरह से धवस्त और 151 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 14 दुकानें, 3 लेबर शेड, 171 गौशालाएं और 2 घ्राट भी बरसात से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।