लुधियाना के जगराओं में आज सुबह घने कोहरे के कारण गांव मोही के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह (15 वर्ष) और हरसिमरन सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों छात्र खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे। बाइकों के उड़े परखच्चे जानकारी के अनुसार, एक छात्र हरसिमरन अपनी बहन को छोड़ने के लिए हलवारा में स्कूल में गया, जबकि नवदीप सिंह घरेलू काम बाहर निकला था। इस दौरान दोनों रास्ते में दोनों मिल गए।दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जब वह गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि छात्रों की मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। हादसा घनी धुंध के कारण हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। दोनों छात्र पक्के दोस्त थे सड़क हादसे में मरे दोनों युवक एक ही कक्षा में पढ़ने के साथ साथ दोनों पक्के दोस्त भी थे। छात्रों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक हरसिमरन के पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते उसकी मां, बेटे के सहारे मुश्किल से घर का गुजारा करती थी। लुधियाना के जगराओं में आज सुबह घने कोहरे के कारण गांव मोही के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह (15 वर्ष) और हरसिमरन सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (16 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों छात्र खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे। बाइकों के उड़े परखच्चे जानकारी के अनुसार, एक छात्र हरसिमरन अपनी बहन को छोड़ने के लिए हलवारा में स्कूल में गया, जबकि नवदीप सिंह घरेलू काम बाहर निकला था। इस दौरान दोनों रास्ते में दोनों मिल गए।दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जब वह गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि छात्रों की मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। हादसा घनी धुंध के कारण हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। दोनों छात्र पक्के दोस्त थे सड़क हादसे में मरे दोनों युवक एक ही कक्षा में पढ़ने के साथ साथ दोनों पक्के दोस्त भी थे। छात्रों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक हरसिमरन के पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते उसकी मां, बेटे के सहारे मुश्किल से घर का गुजारा करती थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में प्रिंकल फायरिंग का नाभा जेल कनैक्शन:विचाराधीन कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस,दो युवकों ने की रेकी,नजदीक ही लिया होटल
लुधियाना में प्रिंकल फायरिंग का नाभा जेल कनैक्शन:विचाराधीन कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस,दो युवकों ने की रेकी,नजदीक ही लिया होटल पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार की रात कुछ बाइक और एक्टिवा सवार बदमाशों ने खुड्डा मोहल्ला में जूता कारोबारी प्रिंकल की दुकानों पर फायरिंग की। फायरिंग का नाभा जेल कनैक्शन सामने आ रहा है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कुछ शूटर तो लोकल थे लेकिन कुछ शूटर नाभा जेल से एक विचारधीन कैदी ने तैयार किए थे। उस विचारधीन कैदी को भी जल्द जिला पुलिस नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। जेल में बैठे विचाराधीन कैदी ने ही वारदात देने के लिए हथियारों और शूटरों के ठहरने का बंदोबस्त किया। उक्त आरोपी का अभी नाम जगजाहिर नहीं पुलिस ने किया। वहीं बता दे रिषभ ने नाभा जेल में काफी समय व्यत्ती किया है। इस कारण उसके नाभा जेल में भी काफी लिंक है। हमले से पहले दुकान के बाहर हुई रेकी वारदात को अंजाम देने से पहले दो युवकों ने दुकान की रेकी की, जिसके बाद उन्होंने प्रिंकल का दुकान में बैठे होने का मैसेज बाकि के साथियो को दिया। उस दौरान शाम 5:57 पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में लेकर वारदात वाले दिन दुकान में आने जाने वाले सभी लोगों का रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है। मामले की गहनता से जांच चल रही है। बता दें फिलहाल नाभा जेल में हुई प्लानिंग को लेकर जिला पुलिस ने अभी चुप्पी साधी है। वारदात से 2 दिन पहले बदमाश होटल में ठहरे
हमलावर घटना को अंजाम देने से 2 दिन पहले ही ब्राउन रोड पर एक होटल में आकर ठहरे थे। जिन्होंने वारदात को अंजाम देने से करीब आधा घंटा पहले ही कमरा खाली कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम देकर वहां से एक्टिवा पर सवार होकर छुपते छिपाते रहे। बदमाशों ने वारदात वाली जगह से कमरा इसलिए नजदीक लिया ताकि प्रिंकल की हर हरकत पर वह लोग नजर रख सके। पुलिस प्रिंकल और रिषभ बेनीपाल दोनों के इंटरनेट सोशल मीडिया खाते चैक कर रही है। क्योंकि प्रिंकल और नानू दोनो में लंबे समय से एक दूसरे को इंटरनेट मीडिया पर धमका रहे थे और गाली गलौच कर रहे थे। इसलिए दोनो के के पिछले 4 महीनों के रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है। पहले रद्द कर दी थी कत्ल की योजना
सूत्र बताते है कि नानू द्वारा उक्त वारदात को पहले अंजाम दिया जाना था, जिसके लिए हथियार और प्लानिंग सबकुछ हो चुका था। लेकिन फिर एकदम से प्लानिंग कैंसिल कर दी गई, उसके पीछे का कारण आरोपियों के ठीक होने के बाद क्लियर होगा। फिलहाल पुलिस लगातार बदमाशों को दबोचने में जुटी है। देर रात तक CIA स्टाफ की टीमें लुटेरों को दबोचने के लिए रेड कर रही है।
पंजाब PRTC को मिलेंगी 400 नई बसें:3500 ड्राइवर-कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी, टेंडर जारी, 600 के परमिट रद्द
पंजाब PRTC को मिलेंगी 400 नई बसें:3500 ड्राइवर-कंडक्टरों को नियमित करने की तैयारी, टेंडर जारी, 600 के परमिट रद्द पंजाब में आने वाले समय में सरकारी बसों में लोगों का सफर आसान और सुरक्षित होगा। सरकार पीआरटीसी के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है। 400 से ज्यादा बसों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि जनवरी 2025 में पीआरटीसी को 200 बसें मिल जाएंगी, जबकि बाकी बसें मई तक सड़कों पर उतार दी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी करने की रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाया जाएगा। निजी बसों से मुकाबला करने की तैयारी सरकार इस समय सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी हुई है। साथ ही इसे निजी बसों की तर्ज पर बेहतर बनाया जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो पीआरटीसी में करीब 704 बसें शामिल हैं, जो अब बढ़कर 1100 हो जाएंगी। वहीं, रोजाना लोगों को 1.25 करोड़ रुपये की बस सेवा मुहैया कराई जाती है। पीआरटीसी ने वर्ष 2021-22 के मुकाबले वर्ष 2023-24 में 263.39 करोड़ से अधिक की आय दर्ज की है। वर्ष 2022-23 में आय बढ़कर 870.48 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, महिलाओं को दी जा रही मुफ्त बस सेवा बंद हो रही है। इससे सरकार पर बोझ बढ़ गया है। 600 बसों के परमिट रद्द इससे पहले राज्य सरकार ने करीब 600 बसों के परमिट रद्द किए थे। मंत्री लाल जीत सिंह भुल्लर का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी किए गए। इससे छोटे बस ऑपरेटर पूरी तरह खत्म हो गए। बस सेवा चंद परिवारों तक सीमित हो गई। वहीं, इससे सरकार को घाटा हो रहा था। इस प्रक्रिया को भविष्य में भी जारी रखने का फैसला किया गया है। समय-समय पर इन बातों की समीक्षा की जाएगी। पीआरटीसी कर्मचारी सात बातें चाहते हैं पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 1 जुलाई 2024 को जालंधर में हुई मीटिंग में उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष तेज किया जाएगा। कर्मचारियों की सात मुख्य मांगें हैं। इनमें सर्विस रूल के अनुसार सभी कर्मचारियों को स्थायी करना, ठेका प्रथा को खत्म करना, समान काम के लिए समान वेतन जारी करना, कर्मचारी विरोधी नियम वापस लेना, किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों को बंद करना और ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है।
फाजिल्का में बिजली कर्मचारी की मौत:शराब के बदले पी जहरीली दवा, हालत बिगड़ने पर कराया था अस्पताल में भर्ती
फाजिल्का में बिजली कर्मचारी की मौत:शराब के बदले पी जहरीली दवा, हालत बिगड़ने पर कराया था अस्पताल में भर्ती फाजिल्का जिले के कबूलशाह खुब्बन गांव में एक बिजली कर्मचारी ने शराब के बदले गलती से जहरीली दवाई का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी इलाज दौरान मौत हो गई हैl मृतक के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया हैl पुलिस मामले में जांच कर रही हैl मामले की जानकारी देते हुए विभाग के कर्मचारी दर्शन सिंह ने बताया कि मंडी अरोड़ा वाली में तैनात साथी कर्मचारी हरजिंदर सिंह (27) की मौत हो गई हैl मृतक अविवाहित था, जिसका गंगानगर में इलाज चल रहा थाl हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती हालांकि मौके पर पहुंचे सदर थाना के पुलिस अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास सूचना आई थी कि कबूल शाह खुब्बन गांव निवासी हरजिंदर सिंह ने शराब की जगह गलती से जहरीली दवा का सेवन कर लिया हैl जिसकी हालत बिगड़ गई है और 15 तारीख से अस्पताल में इलाज जारी थाl जिसकी कल श्रीगंगानगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई हैl पुलिस ने बताया किया मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगीl