AAP ने दिल्ली में पहली लिस्ट में कितने विधायकों का काटा टिकट? नए चेहरों को भी मौका

AAP ने दिल्ली में पहली लिस्ट में कितने विधायकों का काटा टिकट? नए चेहरों को भी मौका

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें दो नए चेहरे को जगह दी गई है जबकि तीन ऐसे मौजूदा विधायक हैं जिनका टिकट काट दिया गया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आए छह नेताओं को भी टिकट दिया है. इनमें से पांच पूर्व विधायक हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन दो चेहरे को दी जगह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप ने घोंडा से गौरव शर्मा को टिकट दिया है और करावल नगर से मनोज त्यागी को प्रत्याशी बनाया है. ये दोनों वे सीटें हैं जहां आप 2020 में चुनाव हार गई थी.&nbsp;घोंडा से बीजेपी के अजय महावर विधायक हैं जबकि करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट विधायक हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहली सूची में इन विधायकों के टिकट काटे गए&nbsp;&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह यादव का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह कांग्रेस से आए सुमेश शौक़ीन को प्रत्याशी बनाया गया है. सीलमपुर से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की जगह जुबेर अहमद को टिकट दिया गया है. किराड़ी से निवर्तमान विधायक ऋतुराज झा के बदले बीजेपी से आए अनिल झा को टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;हारे हुए चेहरों पर फिर जताया भरोसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप ने विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह और बदरपुर से राम सिंह नेताजी का टिकट बरकरार रखा है. य़े तीनों ही पिछला चुनाव हार गए थे. सरिता सिंह को बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने हराया &nbsp;था. दीपक सिंघला 2020 का चुनाव हार बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा से हारे थे. राम सिंह नेताजी को बीजेपी के रामवीर सिंह बिधुड़ी ने हराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के इन बागियों को दिया टिकट&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1.सीलमपुर से जुबेर चौधरी&nbsp;<br />2. सीमापुरी से वीर सिंह धिंगान<br />3. मटियाला से सुमेश शौक़ीन&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के इन बागियों को टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तवर&nbsp;<br />2. किराड़ी से अनिल झा&nbsp;<br />3. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”दिल्ली मेट्रो और ASI ने किया MOU पर हस्ताक्षर, अब मोमेंटम 2.0 ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा&nbsp;” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-metro-and-asi-signed-mou-for-provide-special-facility-on-momentum-2-0-app-ann-2827628″ target=”_self”>दिल्ली मेट्रो और ASI ने किया MOU पर हस्ताक्षर, अब मोमेंटम 2.0 ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा&nbsp;</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें दो नए चेहरे को जगह दी गई है जबकि तीन ऐसे मौजूदा विधायक हैं जिनका टिकट काट दिया गया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आए छह नेताओं को भी टिकट दिया है. इनमें से पांच पूर्व विधायक हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन दो चेहरे को दी जगह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप ने घोंडा से गौरव शर्मा को टिकट दिया है और करावल नगर से मनोज त्यागी को प्रत्याशी बनाया है. ये दोनों वे सीटें हैं जहां आप 2020 में चुनाव हार गई थी.&nbsp;घोंडा से बीजेपी के अजय महावर विधायक हैं जबकि करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट विधायक हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहली सूची में इन विधायकों के टिकट काटे गए&nbsp;&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह यादव का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह कांग्रेस से आए सुमेश शौक़ीन को प्रत्याशी बनाया गया है. सीलमपुर से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की जगह जुबेर अहमद को टिकट दिया गया है. किराड़ी से निवर्तमान विधायक ऋतुराज झा के बदले बीजेपी से आए अनिल झा को टिकट दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;हारे हुए चेहरों पर फिर जताया भरोसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप ने विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह और बदरपुर से राम सिंह नेताजी का टिकट बरकरार रखा है. य़े तीनों ही पिछला चुनाव हार गए थे. सरिता सिंह को बीजेपी के जितेंद्र महाजन ने हराया &nbsp;था. दीपक सिंघला 2020 का चुनाव हार बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा से हारे थे. राम सिंह नेताजी को बीजेपी के रामवीर सिंह बिधुड़ी ने हराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के इन बागियों को दिया टिकट&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1.सीलमपुर से जुबेर चौधरी&nbsp;<br />2. सीमापुरी से वीर सिंह धिंगान<br />3. मटियाला से सुमेश शौक़ीन&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के इन बागियों को टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तवर&nbsp;<br />2. किराड़ी से अनिल झा&nbsp;<br />3. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”दिल्ली मेट्रो और ASI ने किया MOU पर हस्ताक्षर, अब मोमेंटम 2.0 ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा&nbsp;” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-metro-and-asi-signed-mou-for-provide-special-facility-on-momentum-2-0-app-ann-2827628″ target=”_self”>दिल्ली मेट्रो और ASI ने किया MOU पर हस्ताक्षर, अब मोमेंटम 2.0 ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा&nbsp;</a></strong></p>  दिल्ली NCR Bihar Politics: बिहार में सियासी खेला का दावा, RJD ने दिए संकेत, सवाल- क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?