होशियारपुर में युवक को चाकू मारकर की लूटपाट:कान में पहनी सोने की बालियां निकलवाई, नकदी और बाइक की चाबी लेकर फरार

होशियारपुर में युवक को चाकू मारकर की लूटपाट:कान में पहनी सोने की बालियां निकलवाई, नकदी और बाइक की चाबी लेकर फरार

पंजाब के होशियारपुर में बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 की नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया और उसकी बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गए। शिवालिक एन्क्लेव निवासी गौरव कालिया ने बताया कि वह होशियारपुर में एक दुकान पर काम करता है। देर रात वह काम खत्म करके अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह धोबीघाट से आदवाल जाने वाले रास्ते पर मंदिर के निकट पहुंचा तो तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। एक युवक ने उसके पीछे चाकू लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। बाइक की चाबी छीनकर फरार हुए बदमाश गौरव ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और बाइक की चाबी भी छीन ली, ताकि वह बदमाशों का पीछा ना कर सके। गौरव ने बताया कि जाते जाते आरोपी युवक उसके हाथ में चाकू मारकर गए हैं, जिससे वह घायल हो गया। गौरव ने किसी तरह से मामले की जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी। लूट की सूचना पाकर डीएसपी सिटी शिवदत्त और एसचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पंजाब के होशियारपुर में बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू मारकर कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 की नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया और उसकी बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गए। शिवालिक एन्क्लेव निवासी गौरव कालिया ने बताया कि वह होशियारपुर में एक दुकान पर काम करता है। देर रात वह काम खत्म करके अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह धोबीघाट से आदवाल जाने वाले रास्ते पर मंदिर के निकट पहुंचा तो तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया। एक युवक ने उसके पीछे चाकू लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की। बाइक की चाबी छीनकर फरार हुए बदमाश गौरव ने बताया कि तीनों युवकों ने उसके कान में पहनी सोने की जेंट्स बालियां और 1500 रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और बाइक की चाबी भी छीन ली, ताकि वह बदमाशों का पीछा ना कर सके। गौरव ने बताया कि जाते जाते आरोपी युवक उसके हाथ में चाकू मारकर गए हैं, जिससे वह घायल हो गया। गौरव ने किसी तरह से मामले की जानकारी थाना सदर बाजार पुलिस को दी। लूट की सूचना पाकर डीएसपी सिटी शिवदत्त और एसचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर