Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद निशिकांत दुबे सेक्युलरवादियों पर साधा निशाना, कहा’ ‘संविधान का…’

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद निशिकांत दुबे सेक्युलरवादियों पर साधा निशाना, कहा’ ‘संविधान का…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Terror Attack:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि देश का बंटवारा जब हिंदू &nbsp;मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर. आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा. धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है, जिसके गृह मंत्री अमित शाह हैं. संविधान का आर्टिकल 26 से 29 तक खत्म करने का समय आ गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>देश का बँटवारा जब हिंदू व मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज़्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी&hellip;</p>
&mdash; Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) <a href=”https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1914741550740893711?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>

कॉलेज में क्यों हुई एडवोकेट के बेटे की हत्या:डायरेक्टर का बेटा बोला- मैंने समझाने बुलाया था, छीनाझपटी में गोली चली, FIR

कॉलेज में क्यों हुई एडवोकेट के बेटे की हत्या:डायरेक्टर का बेटा बोला- मैंने समझाने बुलाया था, छीनाझपटी में गोली चली, FIR वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर के घर की पार्किंग एरिया में बने कमरे में लाश मिली। मौके पर छात्र के 2 दोस्त मौजूद थे। उनकी मदद से ही लहूलुहान छात्र को हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टर के मुताबिक, छात्र की कनपटी पर गोली लगी, जो आर-पार हो गई। इसके 2 घंटे बाद शिवपुर थाने पर वकीलों इकट्‌ठा होने लगे। हंगामा शुरू हो गया। लेट नाइट 9 बजे पुलिस ने FIR लिखी। इसके बाद थाने में हो रहा हंगामा शांत हो गया। FIR में स्कूल प्रबंधक के बेटे यजुवेंद्र सिंह उर्फ रवि, शशांक और किशन को नाम लिखा गया है। इसमें शशांक और किशन छात्र हेमंत के दोस्त थे। यही तीनों लोग उस कमरे में मौजूद थे। आरोपी रवि का बयान पढ़िए… हेमंत स्कूल टीचर की बेटी को परेशान कर रहा था
पुलिस सोर्स के मुताबिक स्कूल प्रबंधक के बेटे यजुवेंद्र सिंह उर्फ रवि को थाने लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि हमारे पास स्कूल की एक टीचर आई थीं। उन्होंने बताया था कि हेमंत उनकी बेटी को परेशान करता है। इसलिए हमने उसको समझाने के लिए बुलाया था। बातचीत में झगड़े की नौबत आ गई। छीना–झपटी में गोली चल गई। मैंने उसको मारा नहीं है। अब पिता की बात वाराणसी कचहरी में एडवोकेट हैं हेमंत के पिता
सिंधौरा इलाके के मरुई के रहने वाले कैलाशनाथ वर्मा वाराणसी कचहरी में एडवोकेट हैं। उन्होंने बताया- मेरा बेटा बहुत होनहार था और मैथ सब्जेक्ट लेकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। इस बार उसने एग्जाम दिया था, उसका रिजल्ट आने वाला है। वह हमारे घर में नहीं रहता है, अपने चाचा डॉ. वर्मा के साथ रहकर ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ रहा था। खाना खाते समय आया फोन
कैलाशनाथ ने बताया- मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे बेटा खाना खा रहा था। उसी दौरान उसे एक फोन आया और वह खाना छोड़कर घर से निकल गया। यहां वह अपने 2 दोस्त, शशांक और किशन से मिला। वह सब लोग कॉलेज कैंपस के पास बने डायेक्टर के घर पहुंचे। यही पर रवि ने सबको बुलाया था। जहां रवि ने किशन को कमरे के बाहर भगा दिया। शशांक और हेमंत को बैठा लिया। किशन ने बाद में मुझे बताया कि अचानक कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। फिर लहूलुहान हालात में सब हेमंत को लेकर बाहर आए। सब लोग जल्दी-जल्दी हेमंत को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, मगर उसकी सांसें थम चुकी थीं। पिता बोले- बेटे के जाने से हम सब बिखर गए
कैलाश नाथ ने आरोप लगाया- उन्हें स्कूल से एक नंबर से फोन किया गया कि आप के बेटे को गोली लगी है। इस पर मैं कचहरी से फौरन स्कूल पहुंचा, तब पता चला मेरे बेटे को एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। मेरा बेटा बहुत होनहार और हंसमुख था। उसके जाने से अब हम बिखर गए हैं। हमें इंसाफ चाहिए। अब पुलिस की थ्योरी… दोस्त को पकड़ा है, रवि की पिस्टल भी पुलिस के कब्जे में
DCP वरुणा ने बताया- हमें घटना का CCTV फुटेज भी मिला है। घटना कमरे के अंदर हुई है, लेकिन बाहर CCTV लगा हुआ है। उसकी फुटेज हमने देखी है। उन्होंने बताया की प्रथम दृष्टया मामला शिक्षिका की लड़की को परेशान करने से जुड़ा है। जिसके लिए रवि ने उसे समझाने के लिए बुलाया था। उसी दौरान युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। हत्या के संबंध में DCP गोमती जोन ने बताया- मंगलवार की दोपहर घटना हुई। जिसमें एक 12वीं के छात्र की हत्या हो गई। इसमें नामजद तहरीर मिली थी। जिसमें हेमंत के 2 दोस्त के साथ स्कूल प्रबंधक के बेटे को आरोपी बनाया गया है। एक दोस्त को हमने पकड़ा है, वो पिस्टल हमारे पास है, जिससे हेमंत को गोली मारी गई है। अब अधिवक्ताओं की बात कचहरी आएंगे, तब इन लोगों की पॉवर देख लेंगे
FIR दर्ज कराने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार शाम 4 बजे पिता कैलाश नाथ के साथ 100 से ज्यादा एडवोकेट शिवपुर थाने पहुंचे। यहां हंगामा होता रहा। पिता ने 3 बार अपनी तहरीर बदली। इसके बाद रात 9 बजे FIR की कॉपी मिलने के बाद सभी एडवोकेट घरों को रवाना हो सके। एडवोकेट केके सिंह ने बताया- हमारे एडवोकेट भाई के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसके संबंध में हम लोग यहां आए हैं। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। हम लोगों को विश्वास है कि पुलिस निष्पक्ष विवेचना करेगी। हमें पूरा भरोसा है। वहीं जब पूछा गया कि आरोपी रसूखदार हैं, कोई दबाव तो नहीं है। केके सिंह ने कहा- एडवोकेट से ज्यादा पावर किसी को नहीं होती, वो जब कचहरी आएंगे, तब देख लेंगे सारा पावर। लाइसेंस हो निरस्त
बार एसोसिएशन तहसील महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया- हमारी मांग है कि अभियुक्तों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। योगीजी हर महीने हमारे शहर में आ रहे हैं। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उसके बाद यह कांड हो रहा है, यह गलत है। हमारी मांग है कि आरोपी के असलहे का लाइसेंस निरस्त हो, साथ ही पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले। 24 घंटे में अरेस्टिंग नहीं हुई, प्रदेश हड़ताल करेंगे
एडवोकेट अश्वनी मिश्रा ने कहा- हमारे साथी के बेटे की सुनियोजित हत्या की गई है। इसमें मुख्य अभियुक्तों को बचाया जा रहा है। कोई बड़ी मछली है, जिसे पूरे सीन से हटाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही। अगर 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम पूरे प्रदेश में हड़ताल करेंगे। पुलिस के मुताबिक, हेमंत के साथ डायरेक्टर के घर जाने वाला शशांक साईं राज सिटी में रहता है। दूसरा लड़का किशन परमानंदपुर में रहता है। दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद ही पूरी कहानी सामने आ सकेगी। ………………..
यह भी पढ़िए…
वाराणसी के स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या:डायरेक्टर के बेटे ने कमरे में बुलाकर गोली मारी, बुलेट सिर के आर-पार वाराणसी में स्कूल प्रबंधक के बेटे ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। छात्रों के विवाद को लेकर उसे स्कूल के कमरे में बुलाया। फिर कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल सटाकर गोली मार दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई। गंभीर घायल छात्र हेमंत को BHU के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ज्ञानदीप स्कूल का डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और स्कूल का प्रिंसिपल फरार है। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर कॉलोनी का है। पढ़िए पूरी खबर…

लखनऊ में आज इन इलाकों में होगा बिजली संकट:6 घंटे रहेगी कटौती; 50 हजार परिवार होंगे परेशान

लखनऊ में आज इन इलाकों में होगा बिजली संकट:6 घंटे रहेगी कटौती; 50 हजार परिवार होंगे परेशान लखनऊ में कई इलाकों में गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा मरम्मत और रख-रखाव का काम करवाया जा रहा है। इसके चलते विभाग की तरफ से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और सहयोग बनाए रखें। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई
लवकुश नगर स्टेशन और सर्वोदय नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे आसपास के इलाके जैसे लवकुश नगर, सर्वोदय नगर आदि प्रभावित रहेंगे। कानपुर रोड और आसपास के इलाके शाम 5 बजे तक रहेंगे प्रभावित
कानपुर रोड हाईडिल कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, आशुतोष नगर, माता की बगिया, न्यू आलमबाग, गोपाल नगर और भोलाखेड़ा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। गोमती नगर में भी होगी दिक्कत
गोमती नगर विश्वास खंड उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस कारण विश्वास खंड, विनय खंड, विवेक खंड, जुगौली और नेहरू एंक्लेव के लोग प्रभावित रहेंगे।

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सुनेंगे समस्याएं:हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट का उद्घाटन करेंगे, फिर कष्ट निवारण समिति की बैठक लेंगे

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सुनेंगे समस्याएं:हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट का उद्घाटन करेंगे, फिर कष्ट निवारण समिति की बैठक लेंगे गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 7 बजे वे उद्योग विहार में हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट, सनाथ रोड और गली नंबर सात का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम उद्योग विहार में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान करेंगे। जबकि दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए सदन की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया को बैठक की कार्यवाही के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

कैथल से आज रवाना होगी साइक्लोथॉन यात्रा:जींद में करेगी प्रवेश, बनाया गया रूट मैप, नशा मुक्ति का दे रही संदेश

कैथल से आज रवाना होगी साइक्लोथॉन यात्रा:जींद में करेगी प्रवेश, बनाया गया रूट मैप, नशा मुक्ति का दे रही संदेश कैथल से साइक्लोथॉन यात्रा आज जींद जिले के लिए रवाना होगी। यह यात्रा ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश भर में चल रही है। यात्रा कुरुक्षेत्र से गांव पबनावा से हाेकर कैथल में प्रवेश हुई। अब आज यह जींद के लिए चलेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई। जिले से हजारों की संख्या में लोग विशेषकर युवा पूरे जोश और उत्साह के साथ भारी संख्या में इस यात्रा में भाग ले रहे हैं। यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। पबनावा से आई एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने साइक्लोथॉन के संबंध में अधिकारियों से बैठक कर निर्देश दिए हैं। सबसे पहले यह यात्रा जिले के पबनावा गांव पहुंची। जहां पूंडरी विधायक सतपाल जांबा और भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का स्वागत किया। इस आयोजन में जिले के हजारों साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। आज रवाना होगी आज यात्रा पुलिस लाइन से रवाना होगी। जहां से महाराजा मिहिर भोज चौक से होते हुए पिहोवा चौक, पुराना बस अड्डा, जाखौली अड्डा आदि से होते हुए चंदाना, कैलरम, बाता, कलायत तथा शिमला गांव से जींद जिले में प्रवेश करेगी। एडीसी ने कहा कि पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा के रूट प्लान में आने वाले गांवों के सरपंच और अन्य ग्रामीणों भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। इसी प्रकार उन्होंने खेल विभाग, आईटीआई, शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करें। व्यवस्थाएं रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करे कि यात्रा के साथ डॉक्टर सहित एम्बुलेंस साथ चलें। जन स्वास्थ्य विभाग पीने के पानी व शौचालय को लेकर व्यवस्था करें। सभी नोडल अधिकारी अपने प्वाइंट पर प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था रखें। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने आज सुबह पुलिस लाइन में प्रशिक्षित बालकों से नशा मुक्ति से संबंधित योग क्रियाएं करवाई।

आतंकियों ने पत्नी के सामने मारी शुभम को गोली:पत्नी बोली…मुझे भी मार दो, आतंकी बोले- हम तुम्हें नहीं मारेंगे, ताकि तुम सरकार को जाकर बताओ

आतंकियों ने पत्नी के सामने मारी शुभम को गोली:पत्नी बोली…मुझे भी मार दो, आतंकी बोले- हम तुम्हें नहीं मारेंगे, ताकि तुम सरकार को जाकर बताओ मेरा भतीजा शुभम और बहू वहीं पहलगाम में ही घुड़सवारी करते हुए गए थे। बहू के सामने ही आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी। जिससे बहू ने आतंकियों से कहा कि- मुझे भी गोली मार दो, तो आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारेंगे, तुम जाकर सरकार को बताओ इसीलिए तुमको छोड़ रहे हैं। आतंकी हमले में मारे गए शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी से दैनिक भास्कर ने बात की तो फफक कर रोने लगे, उन्होंने बताया कि उनसे परिवार के लोग लगातार संपर्क में हैं। वह बोले बहू से बात हुई तो उसने पूरी दास्तां बयां कि, बहू एशान्या ने आतंकियों से क्या कहा…? इसके बाद आतंकियों ने ऐशान्या को क्या जवाब दिया, पढ़ें कानपुर से शुभम के घर से खास रिपोर्ट…। शुभम के चाचा बोले- भाई संजय से बात हुई तो वह बहुत घबराए थे मृतक शुभम मूल रूप से कानपुर के महाराजपुर के रघुवीर नगर हाथीपुर गांव के रहने वाले हैं। लेकिन मौजूदा समय में उनका परिवार श्याम नगर ई-ब्लॉक के मकान नंबर 272 विनायक इन्क्लेव अपार्टमेंट में रहता है। इसी मोहल्ले में उनके चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी भी परिवार के साथ रहते हैं। मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुभम और उनकी पत्नी के साथ ही भइया संजय और भाभी सीमा के साथ परिवार के 11 लोग जम्मू कश्मीर घूमने गए हैं। हमें मंगलवार दोपहर में चैनल पर न्यूज देखने के दौरान जम्मू में आतंकी हमला होने की जानकारी हुई। इसके बाद हमने भइया संजय को खुद ही कॉल किया था। इस दौरान वह काफी घबराए हुए थे और बताया कि आतंकी हमला हुआ है और शुभम उसमें फंस गए हैं। वो इतना परेशान थे कि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए। थोड़ी देर में न्यूज चैनलों में हमले की खबर शुरू हो गई। तब तक कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन हमने दोबारा भइया से बात की उन्होंने बताया कि शुभम को गोली लग गई है। जब बहू एशान्या ने आतंकियों से कहा कि मुझे भी गोली मार दो… वह कहते हैं बेटा शुभम और बहू एशान्या साथ में ही थे। शुभम को बहू के सामने ही गोली मारी गई। उसकी 12 फरवरी को ही शादी हुई थी। सामने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पर बहू चीख-चीख कर रोने लगी और बोली कि हमें भी गोली मार दीजिए…। इस पर आतंकियों ने कहा कि हम आपको गोली नहीं मारेंगे, आप सरकार को जाकर बताओ…। इसके बाद आगे बढ़ गए। यह बात एशान्या ने खुद परिवार के लोगों से आकर बताया। एक बात और सामने आई कि आतंकियों ने शुभम से कहा कि आप कलमा पढ़ दो तो छोड़ देंगे, इसके बाद सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। बहू भी यह सब देखकर इतना घबरा गई, विक्षिप्त जैसी अवस्था हो गई कि कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं रह गई। वह बोले- ये सभी लोग 22 अप्रैल को पहलगाम में थे, परिवार के सभी लोग होटल में थे और शुभम और इनकी पत्नी बाहर घूमने के लिए निकले थे। परिवार के लोग लगातार संपर्क में हैं। भाई साहब से संपर्क हुआ है, लेकिन वो बहुत परेशान हैं। हमारी सरकार से मांग है कि हमारे परिवार के जो लोग वहां पर फंसे हुए हैं शुभम के पार्थिव शरीर के साथ कानपुर पहुंचाया जाए। इससे कि समय से हम अंतिम संस्कार कर सकें। पार्थिव शरीर के साथ परिवार को सरकार सुरक्षित कानपुर पहुंचाए इस दौरान चाचा मनोज द्विवेदी ने कहा कि मेरी अपील है कि आतंकियों से बदला भी लिया जाए। ये मेरे परिवार के लिए बहुत दुखद घटना है, मेरे परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 12 फरवरी को शादी हुई है। इसके बाद इकलौते बेटे की हत्या ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जीवन में पुत्र की मौत से बड़ा कोई दुख नहीं है। मेरा तो पूरा परिवार ही उजड़ गया। अब भइया, भाभी और बहू एशान्या किसके सहारे जिएंगे। मुझे तो खुद कुछ समझ में नहीं आ रहा है। आतंकियों से सरकार को बदला लेना चाहिए शुभम के मौत की खबर मिलने के बाद से श्याम नगर ई-ब्लॉक में मातम छाया हुआ है। शुभम के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोहल्ले के लोग, नेता और पुलिस अफसरों के साथ समाज के अलग-अलग लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। मृतक शुभम के चाचा और परिवार के लोग बार-बार यही कह रहे हैं कि सरकार को आतंकियों से बदला लेना चाहिए। आतंकियों के हमले में मेरा पूरा परिवार उजड़ गया। ————— यह खबर भी पढ़िए पत्नी बोली-आतंकियों ने नाम पूछा, पति को गोली मार दी:जम्मू-कश्मीर में कानपुर के कारोबारी की हत्या; 2 महीने पहले हुई थी शादी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की दो महीने पहले शादी हुई थी। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि कश्मीर का बताया जा रहा है। इसमें मैदान में लाश दिखती है। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- वीडियो में दिख रही लाश हमारे भाई की है। पूरी खबर पढ़िए

मेट्रो में सफर नहीं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी:बच्चों से भरी मेट्रो को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी; आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

मेट्रो में सफर नहीं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी:बच्चों से भरी मेट्रो को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी; आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कानपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कानपुर में मोदी सिर्फ जनसभा को ही संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मेट्रो में सफर करने का कार्यक्रम फिलहाल कैंसिल माना जा रहा है। मोदी कानपुर में सिर्फ जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मोदी की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। ऑनलाइन लोकार्पण की तैयारियां की
मेट्रो ने भी ऑनलाइन लोकार्पण किए जाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन पर ऑनलाइन लोकार्पण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जनसभा स्थल से मोदी मंच से ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मेट्रो के पहले सफर के साक्षी बनेंगे बच्चे
ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान ट्रेन में बच्चों को बैठाया जाएगा। ट्रेन में मेट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन से मेट्रो ट्रेन रवाना होगी और आईआईटी तक जाएगी। ये ट्रेन बीच स्टेशन पर नहीं रुकेगी। आतंकी हमले के बाद कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कानपुर में जनसभा को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त और कड़े कर दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सीएसए स्थित सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इसके साथ ही मंगलवार को एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने मॉकड्रिल की। मीडिया कर्मियों को भी एसपीजी की टीम ने फोटो व अन्य कवरेज न करने की हिदायत दी। हर व्यक्ति की ली जा रही है तलाशी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की सिक्योरिटी के कई प्रोटोकॉल होते हैं, लिहाजा उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। हर व्यक्ति को नियमानुसार डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से जांच की जाएगी। किसी भी तरह की धातु और बोतल प्रतिबंधित रहेगी। दिन में 3 बार की जा रही है जांच पड़ताल
पीएम विजिट को लेकर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू और इंटेलीजेंस) को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया सेल भी मुस्तैद है। विभिन्न प्लेटफार्म पर निगाह रखी जा रही है। क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। इसके लिए सभी की तैनाती कर जिम्मेदारी दे दी गई है। दिन में 3 बार जांच पड़ताल की जा रही है।

पंजाब में कल से 3 दिन तक लू का अलर्ट:बठिंडा सबसे गर्म, तापमान 41.7°C, अस्पताल अलर्ट मोड पर

पंजाब में कल से 3 दिन तक लू का अलर्ट:बठिंडा सबसे गर्म, तापमान 41.7°C, अस्पताल अलर्ट मोड पर पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही है। अब तापमान 41.7 डिग्री पर पहुंच गया है। बठिंडा सबसे गर्म रहा। 24 घंटे में तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, यह सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री ज्यादा हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज से तीन दिन यानी 25 अप्रैल तक कुछ जगहों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी पाकिस्तान के पड़ोस में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के ऊपर स्थित है। इससे पंजाब में एक ट्रफ (कम दबाव का क्षेत्र) बन रहा है। हालांकि, इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री से अधिक पंजाब के सभी जिलों का अधिकतम तापमान अब 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच है। दोपहर के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। वहीं, गर्मी के कारण आने वाले मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। राज्य में 48 फीसदी कम बारिश हुई है। सिर्फ 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। चंडीगढ़ में 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसमें 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
पंजाब के शहरों का आज का मौसम:
अमृतसर: आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। तापमान 19 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
जालंधर: आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। तापमान 19 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
लुधियाना: आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। तापमान 21 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पटियाला: आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। तापमान 20 से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली: आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। तापमान 23 से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है

आरुषि का देश में 184वां रैंक, रोजाना नोट्स बनाने पर नहीं, समझने पर किया फोकस

आरुषि का देश में 184वां रैंक, रोजाना नोट्स बनाने पर नहीं, समझने पर किया फोकस जालंधर की बेटी आरुषि युवाओं के लिए प्रेरणा है। वह 23 साल की उम्र में आईपीएस अफसर पद के लिए सलेक्ट हुई हैं। इंटरव्यू के दौरान पैनल मेंबर की एक राय से संकेत मिल गए थे कि आरुषि परीक्षा में पास है। ये बात अब साफ हुई है। इंटरव्यू ले रहे एक पैनल मेंबर ने कहा था कि आप एडोलसेंस नामक वेब सीरीज देखिएगा। इस बात को पहले भांपा न जा सका, लेकिन लेकिन आज आरुषि की सलेक्शन के रूप में नतीजा आ गया है। उसने 184 में रैंक के हिसाब से इंडियन पुलिस सर्विसेज में जगह बना ली है। खास बात ये है कि उसे मनोविज्ञान में दिलचस्पी है। इसी विषय के आधार पर यूपीएससी की परीक्षा पारित की है। मनोविज्ञान नशे के इलाज के लिए मनोविज्ञान आधारभूत दर्शन है। इसी से नशे के मरीजों में आशा की किरण जगाई जाती है, ताकि वह ठीक होने के लिए हौसला जुटाए। जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले चार्टेड एकाउंटेंट असीम शर्मा की बेटी आरुषि ने कहा कि ड्रग एब्यूज की समस्या को खत्म करने के लिए हिस्सेदारी देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इंटरव्यू में वेटिंग रूम में बैठे लोगों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण किया पैनलिस्ट ने कहा- एडोलसेंस नामक वेब सीरीज देखना एलआईसी में ऑफिसर थे, दादा, नाना का सपना था आरुषि अफसर बने शर्मा परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षा से लगाव है। दादा बालकृष्ण शर्मा ने एलआईसी में सेवाएं दी थीं। दादी रवि कांता शर्मा के चेहरे पर अपार खुशी के भाव दिखे। आरुषि के पिता असीम शर्मा पुरानी यादें साझा करते हैं। वह भी सीए की परीक्षा की तैयारी करते हुए 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते रहे । यही अनुभव उन्होंने बेटी के साथ-साथ बेटे अनिरुद्ध तक पहुंचाया। मम्मी नीतू शर्मा बोलीं – आरुषि के नाना विनोद बाली हमेशा चाहते थे कि वह अफसर बने, आज सपना पूरी हुआ। परिवारजन और नानी अंजना बाली ने आरुषि का मुंह मीठा कराया। आरुषि से इंटरव्यू करने वाले पैनलिस्ट ने कहा कि वह एडोलसेंस नामक वेब सीरीज देखें। ये एक 2025 की ब्रिटिश नेटफ्लिक्स की वेब श्रृंखला है। जो टीनएज के अंधेरे पक्ष की खोज करती है। ये 13 साल के लड़के और उसके परिवार पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर ध्यान केंद्रित करती है। इस लड़के को एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। पुलिस जांच में पता चलता है कि उसे सोशल मीडिया के जरिए टीज किया जा रहा था। मनोवैज्ञानिक उस लड़के को बार-बार कुरेदते हैं। लड़का अंत में मान जाता है कि हां मैंने मर्डर किया है। इंटरव्यू में दिलचस्प सवाल पूछे गए। आरुषि से इंटरव्यू में पहला सवाल पूछा गया- इंटरव्यू के लिए जो लोग वेटिंग रूम में बैठे थे, उनका मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करें…। आरुषि बताती हैं कि इस विषय पर विस्तार से बात हुई। कुछ बिंदु इस प्रकार हैं कि बताया कि वेटिंग रूम में बैठे लोगों में कई अंतिम समय में सवालों की पढ़ाई कर रहे थे, कइयों के चेहरे बहुत आत्मविश्वासी थे, कई न्यूज पेपर पढ़ रहे थे…। लेकिन अपनी सफलता पर मेरा अपना आत्मविश्वास था। एक अन्य सवाल आयुर्वेद व मनोविज्ञान को लेकर था। आरुषि को फिक्शन पसंद है। इस बारे में भी सवाल पूछे गए। छोटी उम्र में खुशी और उदासी के मायनों को लेकर बात हुई। मंगलवार दोपहर यूपीएससी ने रिजल्ट जारी किया। इसमें आरुषि की सफलता खास है। आरुषि का मुख्य विषय मनोविज्ञान है। इस स्ट्रीम में चुनिंदा ही प्रतिभागी यूपीएससी की सफलता में शामिल होते हैं। इंडियन पुलिस सर्विसेज में मनोविज्ञान बहुत अहम विषय है। आरुषि ने कहा कि मनोविज्ञान मेरा सब्जेक्ट है, इसलिए मेरी प्राथमिकता नशा की कुरीति को काबू करने के लिए काम करना है। महिला इंपावरमेंट में हिस्सेदारी उनकी दूसरी प्राथमिकता है। आरुषि ने कहा की देश के विकास में हर नागरिक की भूमिका है। वह बचपन से ही प्रशासकीय सेवाओं में जाने का सपना रखती थीं।

नगर निगम ने देर रात अवैध स्कूल सील किया

नगर निगम ने देर रात अवैध स्कूल सील किया भास्कर न्यूज | जालंधर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात शहीद ऊधम सिंह नगर में एक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की। इस प्ले वे स्कूल को निगम की टीम ने सील कर दिया। यह स्कूल रेजिडेंशियल एरिया में पहली मंजिल पर चल रहा था। इसी बिल्डिंग के लोग निगम में नियमित शिकायत कर रहे थे। इसके लिए निगम ने स्कूल के संचालकों को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद भी स्कूल बंद नहीं किया गया। इसके लिए निगम में शिकायतें पहुंच रही थीं। इसलिए मंगलवार की देर रात में स्कूल को सील कर दिया। इस संबंध में एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार की रात में सीलिंग की गई।