PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस

PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna University Darbhanga House Blast: </strong><span style=”font-weight: 400;”>पटना विश्वविद्यालय में दो साल के बाद इस बार (2025 में) छात्र संघ का चुनाव होना है. उससे पहले बुधवार (05 मार्च, 2025) को दरभंगा हाउस परिसर धमाकों से गूंज उठा. दरभंगा हाउस परिसर में बम से धमाका किया गया है. घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद धमाके की गूंज से दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मच गया. दोपहर की ये घटना बताई जा रही है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>कहा जा रहा है कि संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी पर भी बम फेंका गया है. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंचीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ युवक बम मार रहे हैं. संभवतः ये पटना विश्वविद्यालय के छात्र हो सकते हैं क्योंकि कई बार पहले भी इस तरह की घटनाएं हुईं हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/05/9e6a34589a74fedbf7efbb12cfa274011741166568600169_original.jpeg” width=”633″ height=”285″ /></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को मिली थी सुतली बम फोड़ने की सूचना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>टाउन एएसपी ने पूरी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में एक सुतली बम फोड़ने की सूचना मिली थी. इस पर हम लोग मौके पर पहुंचे. एक गाड़ी जो खड़ी थी बम से क्षतिग्रस्त हुई है. बम को गाड़ी पर ही फेंका गया था. इसको लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. अनुसंधान किया जा रहा है कि घटना का कारण क्या है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आपस की लड़ाई का मामला सामने आ रहा है. घटना में एक ही बम का इस्तेमाल किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/05/9d9eaabc2dcaffc3596c4c6ed07417d01741166620414169_original.jpeg” width=”631″ height=”355″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बता दें कि 29 मार्च को पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव होना है. 30 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 10 मार्च से नामांकन पर्चा मिलने लगेगा. </span><span style=”font-weight: 400;”>चुनाव के लिए कुल 14 बूथ बनाए जाएंगे. अब चुनाव से पहले ही इस तरह की घटना होने लगी है. जांच के बाद पता चलेगा कि धमाके के पीछे का कारण क्या है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-university-student-union-election-date-29-march-2025-nomination-date-result-date-guidelines-2897322″>Patna University Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को होगा छात्र संघ चुनाव, उम्मीदवार पढ़ लें गाइडलाइन</a></strong></p>

Delhi: ‘मैंने पहले ही कहा था कि…’, अरविंद केजरीवाल के विपश्यना जाने पर मंत्री प्रवेश वर्मा का तंज

Delhi: ‘मैंने पहले ही कहा था कि…’, अरविंद केजरीवाल के विपश्यना जाने पर मंत्री प्रवेश वर्मा का तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. यहां वह बुधवार से 10 दिनों तक चलने वाले विपश्यना सेशन में भाग लेंगे. केजरीवाल के पंजाब जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनपर जोरदार हमला बोला है. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि वह भागकर पंजाब जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जैसा कि मैं चुनाव प्रचार के दौरान कह रहा था, दिल्ली में हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब भाग जाएंगे. अब वहां उनकी सरकार है, वह इसे बचाना चाहते हैं. अब क्या वह राज्यसभा सांसद बनेंगे या पंजाब के सीएम, आने वाले दिनों में यह देखना होगा.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, ” As I was saying during election campaigning, after losing in Delhi, Arvind Kejriwal would run to Punjab. Now, they have govt there, he wants to safeguard it. Now, will he become a Rajya Sabha MP or Punjab CM, let’s see in the&hellip; <a href=”https://t.co/1hFEgk79Cx”>pic.twitter.com/1hFEgk79Cx</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1897173558226493573?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 5, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी विपश्यना जा चुके हैं केजरीवाल</strong><br />दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंगलवार को होशियारपुर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, वह होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय विपश्यना सेशन में शामिल हुए. बता दें यह दूसरी बार है जब केजरीवाल विपश्यना सत्र के लिए आनंदगढ़ आए हैं. इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2023 में 10 दिवसीय सेशन में भाग लिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केजरीवाल के काफिले पर BJP-कांग्रेस का हमला</strong><br />दरअसल, कभी वीआईपी कल्चर की खिलाफत करने वाले और खुद आम आदमी बताने वाले अरविंद केजरीवाल जब पंजाब पहुंचे तो उनके आगे पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला दिखा. लाल-नीली बत्तियों वाली कई गाड़ियां आगे पीछे थीं. पूर्व मुख्यमंत्री के इस काफिले के वीडियो के साथ के साथ बीजेपी कांग्रेस के नेता तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 सदस्यीय सदन में 22 सीट पर सिमट गई. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीट जीतकर दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया. मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>इसे भी पढ़ें:&nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-university-vice-chancellor-professor-yogesh-singh-on-teaching-manusmriti-and-baburnama-in-du-completely-false-ann-2897141″>क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/eXwF7qLnHAw?si=C0R-N0nINxRLEKki” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>

दिल्ली में यमुना सफाई अभियान पर BJP सरकार का दावा, 10 दिन में साफ हुआ 1300 मीट्रिक टन कचरा

दिल्ली में यमुना सफाई अभियान पर BJP सरकार का दावा, 10 दिन में साफ हुआ 1300 मीट्रिक टन कचरा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Yamuna News:</strong> दिल्ली की बीजेपी सरकार यमुना नदी की सफाई के काम में जुट गई है. बीते कुछ दिनों से सफाई का काम शुरू हो चुका है. इसके साथ ही पार्टी लगातार दावा कर रही है कि अगले तीन साल में दिल्ली में यमुना पूरी तरह साफ हो जाएगी. इसी कड़ी में खुद दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार (5 मार्च) को यमुना की सफाई अभियान का निरीक्षण किया और दावा किया कि जल्द ही यह नदी चमचम चमकने लगेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रवेश वर्मा ने कहा कि बीते 10 दिनों से यमुना की सफाई का काम चल रहा है. इस दौरान 1300 मिट्रिक टन कचरा निकाला जा चुका है. नदी में फेरी चलाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के काम पर सीधे पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और पीएमओ की नजर है. उन्होंने बुधवार को यमुना सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ छठ घाट और ओखला बैराज तक यमुना की सफाई का निरीक्षण किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं DPCC के आंकड़े?</strong><br />एबीपी न्यूज की खास रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में यमुना नदी में लगातार नाले का पानी गिरने की वजह से यमुना का पानी काला दिखता है. दिल्ली में आईटीओ बैराज की तरफ यमुना नदी साफ-सुथरे नीले रंग की जगह काले रंग में परिवर्तित हो गई है. डीपीसीसी (DPCC) के आंकड़ों मुताबिक, इस जगह पर यमुना के 100 एमएल पानी में 6 लाख 90 हजार से ज्यादा फेकल कोलीफॉर्म (Fecal Coliform) की मात्रा है, जिसे मल बैक्टीरिया भी कहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ और आईटीओ से निजामुद्दीन के बीच कई नाले यमुना नदी में मिलते हैं. शायद यही कारण है कि निजामुद्दीन ब्रिज के पास यमुना के 100 एमएल पानी में 4 लाख 61 हजार से ज्यादा फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा है, जबकि किसी नदी में यह संख्या अधिकतम 2500 ही होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब यमुना में नहीं बनेगी बाढ़ जैसी स्थिति- प्रवेश वर्मा</strong><br />दरअसल, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज यमुना नदी में बोट में बैठकर 12 किलोमीटर तक नदी की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों से &nbsp; भी चर्चा की. इस दौरान प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि अब कभी यमुना में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी. साथ ही यमुना को अगले तीन साल में साफ करने के लिए नए एसटीपी (STP) बनाए जाएंगे और पुराने मौजूद एसटीपी की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा फैक्ट्री का कूड़ा सीईटीपी (CETP) से साफ होगा और नियम न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज की खास रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में यमुना की गंदगी और बदबूदार काले पानी का सबसे बड़ा कारण 22 छोटे-बड़े नाले हैं, जो बिना साफ हुए सीधा यमुना में गिरते हैं. जिसमें नजफगढ़ नाले का दिल्ली में यमुना के प्रदूषण में 70 फीसदी योगदान है. ऐसे में प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि जल्द ही सभी नालों को एसटीपी से जोड़ा जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रवेश वर्मा ने किया ये दावा<br /></strong>एबीपी न्यूज की DPCC की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में से 15 प्लांट तय पैरामीटर का पालन नहीं कर रहे हैं और नाले के पानी की साफ-सफाई के बाद भी तय मात्रा से ज्यादा गंदगी यमुना नदी में भेज रहे हैं. साथ ही दिल्ली सरकार के दो प्लांट इस वक्त बंद पड़े हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज के सवाल पर प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली में एसटीपी की क्वांटिटी के साथ-साथ क्वालिटी पर भी उनकी सरकार काम करेगी.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>इसे भी पढ़ें:&nbsp;<a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-university-vice-chancellor-professor-yogesh-singh-on-teaching-manusmriti-and-baburnama-in-du-completely-false-ann-2897141″>क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/88VvH0ylH7g?si=lBa-Q9iXO_ESCRsn” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>

सोनीपत में घर बुलाकर युवक को चाकू घोंपा:मोबाइल में लड़की के फोटो पर विवाद; फोन व बाइक तोड़ी, PGI रोहतक रेफर

सोनीपत में घर बुलाकर युवक को चाकू घोंपा:मोबाइल में लड़की के फोटो पर विवाद; फोन व बाइक तोड़ी, PGI रोहतक रेफर सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में मोबाइल में लड़की के फोटो को लेकर हुए विवाद में एक युवक को चाकू घोंप दिया गया। लड़की की मां ने फोन कर युवक को घर बुलाया था। घर में पहले से ही कई व्यक्ति मौजूद थे और जाते ही उसका मोबाइल छीन लिया। घायल युवक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खरखौदा में वार्ड नंबर-11 मटिंडू रोड पर रहने वाले यशवंत ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को एक लड़की की मां ने सूरज के फोन पर कॉल करके उसको अपने घर बुलाया था। वह पहुंचा तो वहां लोगों की काफी भीड़ लगी थी। उसके वहां जाते ही भीड़ में मौजूद लोगों ने उनका व सूरज का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मोबाइल को चेक करने लगे। सूरज के मोबाइल में लड़की और आयुष का फोटो मिला, जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया। मोबाइल छीनने के साथ बाइक भी तोड़ी यशवंत ने बताया कि इस दौरान आयुष नाम का युवक कई अन्य लड़कों के साथ वहां आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल उनका मोबाइल छीन लिया, बल्कि उनकी बाइक भी तोड़ दी। आयुष और लड़की के परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट भी की। उसकी हालत बिगड़ गई। रोहतक पीजीआई रेफर किया घटना के बाद परिजनों ने यशवंत को खरखौदा के अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस बीच अस्पताल के डॉक्टरों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ खरखौदा थाना की ASI रेखा के अनुसार, रात को CHC खरखौदा से सूचना मिली थी कि यशवंत नाम के युवक को घायलावस्था में लाया गया है। वहां से उसको गंभीर हालत में PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। पीड़ित को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण नली और ऑक्सीजन लगाई गई। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने मामले में उसके बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ धारा 115/118(1)/3(5) BNS में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच जारी है।

हिसार निकाय चुनाव काउंटिंग के लिए 159 कर्मचारी लगाए:महाबीर स्टेडियम में होगी गिनती, नारनौंद की माजरा प्याऊ आईटीआई में होगी

हिसार निकाय चुनाव काउंटिंग के लिए 159 कर्मचारी लगाए:महाबीर स्टेडियम में होगी गिनती, नारनौंद की माजरा प्याऊ आईटीआई में होगी नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर हिसार जिला प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। बुधवार को लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। डीआईओ दीपक भारद्वाज ने प्रक्रिया के बारे में बताया कि दोनों जगहों के लिए 44 पार्टी बनाई गई हैं, इसके साथ ही 20 प्रतिशत स्टाफ को रिजर्व रखा गया है। मतगणना के लिए 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। बैठक में फैसला लिया गया कि हिसार नगर निगम की मतगणना 12 मार्च की सुबह से महाबीर स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग स्थल पर होगी, जबकि नारनौंद नगर पालिका की मतगणना की जगह नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई में सुनिश्चित की गई है। नगर निगम हिसार के लिए पार्षद तथा मेयर पद के लिए अलग-अलग मतगणना होगी। इसी तरह से नारनौंद के लिए भी पार्षद और चेयरमैन पद के लिए अलग-अलग मतगणना होगी। प्रत्येक पार्टी में काउंटिंग सुपरवाइजर व एक काउंटिंग असिस्टेंट मौजूद रहेंगे। ड्यूटी देने वाले कर्मियों का रेंडमाइजेशन कार्य किया हिसार नगर निगम और नारनौंद नगर पालिका की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव की उपस्थिति में हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों का बुधवार को रेंडमाइजेशन कार्य किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नारनौंद नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्धाज भी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना को लेकर व्यापक ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने दोनों रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। जिन कर्मचारियों की ड्यूटियां लगी हैं, उन्हें चुनाव आयोग की हिदायतों के बारे में बताया जाए। कर्मचारियों को किए जाएंगे टेबल अलॉट
इस रेंडमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों को मतगणना के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। अब अगली रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के तहत मतगणना को लेकर कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके।

मायावती के भतीजे आकाश पर डोरे डाल रही सपा:बाहुबली की पार्टी में बृजभूषण का भौकाल; विधानसभा में BJP विधायक ने थूका पान

मायावती के भतीजे आकाश पर डोरे डाल रही सपा:बाहुबली की पार्टी में बृजभूषण का भौकाल; विधानसभा में BJP विधायक ने थूका पान यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

Celebs who had a beef with Sandeep Reddy Vanga courtesy Animal and Kabir Singh

Celebs who had a beef with Sandeep Reddy Vanga courtesy Animal and Kabir Singh Recently, director Sandeep Reddy Vanga said in an interview that in the coming five years, he will make a film without a lead hero. The Animal filmmaker also added that the female audience might also be happy with this decision. For those who didn’t catch the sarcasm, Vanga is criticised for showing alpha male, violent hero characters in his films like Kabir Singh and Animal. Due to this, he has also had disputes with several celebrities and journalists. Let’s have a look at some of them here. 

यमुनानगर में एक्सीडेंट में युवक की मौत:तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर; बहन घायल, फैक्ट्री से लौट रहे थे

यमुनानगर में एक्सीडेंट में युवक की मौत:तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर; बहन घायल, फैक्ट्री से लौट रहे थे हरियाणा के यमुनानगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दामला टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर जान चली गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान रवि कुमार (25) के रूप में हुई है। वह यमुनानगर के गांधीनगर स्थित शिव कॉलोनी का रहने वाला है। रवि रतनगढ़ के पास चंद्रपुर इंडस्ट्री में काम करता था। हादसे के समय वह अपनी पड़ोस की बहन सुजाता के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहा था। अस्पताल में बहन का इलाज जारी रवि के चचेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि दुर्घटना दामला टोल टैक्स के नजदीक रतनगढ़ के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सुजाता को राहगीरों ने यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। जांच में जुटी पुलिस गांधीनगर थाना के जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लुधियाना में 4 किसान नेता जेल भेजे:चंडीगढ़ कूच पर अड़े किसानों को पुलिस ने रोका; सड़क पर लगाया धरना

लुधियाना में 4 किसान नेता जेल भेजे:चंडीगढ़ कूच पर अड़े किसानों को पुलिस ने रोका; सड़क पर लगाया धरना पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर तनाव बढ़ गया है। बुधवार को चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने जा रहे किसान नेताओं को लुधियाना देहात पुलिस ने रायकोट के पास रोक दिया। इससे पुलिस और किसानों के बीच गतिरोध की स्थिति बन गई। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में लिया। चार प्रमुख किसान नेताओं को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जेल भेजे गए नेताओं में जगतार सिंह देहड़का, बुटा सिंह चक्कर, जोगिंदर सिंह मलासिया बाझन और गुरमेल सिंह रूमी शामिल हैं। आप सरकार तानाशाही पर उतरी किसान नेता इंदरजीत सिंह और बुटा सिंह चक्कर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि आजाद देश में किसानों की आवाज दबाई जा रही है। उनके आंदोलन पर रोक लगाई जा रही है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी इस कार्रवाई के विरोध में किसान सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि भगवंत मान सरकार की कार्रवाई अंग्रेजी हुकूमत से भी ज्यादा दमनकारी है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

महाकाल के दरबार में खाकी ही संभालेगी पूरी व्यवस्था, कैबिनेट के फैसले के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों की छुट्टी

महाकाल के दरबार में खाकी ही संभालेगी पूरी व्यवस्था, कैबिनेट के फैसले के बाद निजी सुरक्षाकर्मियों की छुट्टी <p><strong>Mahakal Temple:</strong> वह दिन दूर नहीं जब भगवान महाकाल के दरबार में निजी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आएंगे. अब होमगार्ड के जवानों को ही महाकालेश्वर मंदिर की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है.</p>
<p><strong>निजी सुरक्षाकर्मियों पर लग चुके हैं आरोप</strong><br />उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती थी. हालांकि, उन पर श्रद्धालुओं से पैसे लेकर विशेष सुविधाएं देने और अभद्रता करने के कई आरोप लग चुके हैं. इसी के चलते अब निजी सुरक्षाकर्मियों को हटाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंदिर की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के 488 पदों को मंजूरी दे दी है. उज्जैन के होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि इस नई व्यवस्था को लेकर लंबे समय से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है. वर्तमान में 30 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती हो चुकी है.</p>
<p><strong>महाकालेश्वर मंदिर के लिए होगी नई भर्ती</strong><br />मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए होमगार्ड के जवानों की नई भर्ती की जाएगी. इन जवानों को विशेष रूप से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ही तैनात किया जाएगा और इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. मंदिर परिसर के अलावा उनकी अन्य जगहों पर तैनाती के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी. हालांकि, इस प्रक्रिया की पूरी रूपरेखा अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि आने वाले समय में केवल खाकी वर्दी वाले जवान ही महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.</p>
<p><strong>हर दिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं मंदिर</strong><br />उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद आम दिनों में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं, जबकि पर्व और विशेष अवसरों पर यह संख्या 5 से 10 लाख तक पहुंच जाती है. अभी तक मंदिर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के भरोसे थी, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नई व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/5uSwujEJiWs?si=R7afpTB1cfXz31Y-” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें – <a title=”‘अगले एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा’, MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर की प्रतिज्ञा” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/pradhuman-singh-tomar-mp-minister-statement-will-not-wear-ironed-clothes-to-save-electricity-2897039″ target=”_self”>’अगले एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनूंगा’, MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर की प्रतिज्ञा</a></strong></p>