मोहाली में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी:पुलिस की गोली से एक घायल, लक्की पटियाला का सहयोगी, हथियार बरामद

मोहाली में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी:पुलिस की गोली से एक घायल, लक्की पटियाला का सहयोगी, हथियार बरामद मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में पुलिस और गैंगस्टर लक्की पटियाला के सहयोगी के बीच एनकाउंटर हुआ है। इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप में घायल हो गया। आरोपी की पहचान मनजोत सिंह के रूप में हुई है। मोहाली के SSP दीपक पारीख मौके पर पहुंच रहे हैं। जल्दी ही उनकी तरफ से इस बारे में खुलासा किया जाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि काफी मात्रा में हथियार पकड़े गए हैं। सरेंडर को कहा था तो कर दी फायरिंग पता चला है कि यह एनकाउंटर शाम करीब चार बजे हुआ। आरोपी के पैर में गोली लगी। न्यू चंडीगढ़ में गैंगस्टर का अपना मकान है, जहां वह आया हुआ था। पुलिस को इसकी भनक लग गई थी, इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसके घर को घेर लिया और उसे सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन इसी बीच आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया गैंगस्टर बंबीबा की गैंग संभाल रहा लक्की पटियाला, इसी इलाके का रहने वाला
लक्की पटियाल को गौरव पटियाला के नाम से जाना जाता है, पंजाब का एक कुख्यात गैंगस्टर है। चंडीगढ़ के धनास क्षेत्र का निवासी लक्की, हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। दविंदर बंबीहा के 2016 में एनकाउंटर के बाद लक्की ने बंबीहा गैंग की कमान संभाली और वर्तमान में आर्मेनिया से इस गिरोह का संचालन कर रहा है। उसके गिरोह में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 300 शूटर शामिल हैं। लक्की पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है, और पंजाब पुलिस पिछले कुछ वर्षों से उसे भारत प्रत्यर्पित करने का प्रयास कर रही है। बंबीहा गैंग, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का कट्टर विरोधी है, और पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के लिए कुख्यात है।

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल समेत 11 खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एचपीसीए के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ अभ्यास में शामिल हैं। पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मैदान में नई घास लगाई गई है। तापमान बढ़ने के साथ यह और बेहतर होगी। स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे हैं। युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम इस सीजन में तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हैं। टिकट की कीमतें 500 रुपए से 40,000 रुपए तक हैं। स्टेडियम को मॉडर्न सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है। सुरक्षा और संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल मैचों की मेजबानी से खेल का रोमांच बढ़ेगा। साथ ही कांगड़ा के पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रैक्टिस:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, प्रभसिमरन, शशांक और चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल समेत 11 खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एचपीसीए के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ अभ्यास में शामिल हैं। पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मैदान में नई घास लगाई गई है। तापमान बढ़ने के साथ यह और बेहतर होगी। स्टार खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे हैं। युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम इस सीजन में तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध हैं। टिकट की कीमतें 500 रुपए से 40,000 रुपए तक हैं। स्टेडियम को मॉडर्न सुविधाओं से अपग्रेड किया गया है। सुरक्षा और संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल मैचों की मेजबानी से खेल का रोमांच बढ़ेगा। साथ ही कांगड़ा के पर्यटन उद्योग को भी फायदा होगा।

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, लंगर से लेकर श्रद्धालुओं के रहने की होगी व्यवस्था

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, लंगर से लेकर श्रद्धालुओं के रहने की होगी व्यवस्था <p style=”text-align: justify;”>बाबा बर्फानी के भक्&zwj;तों के ल&zwj;िए खुशखबरी आई है. अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. श्री बाबा अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में ये फैसला ल&zwj;िया गया. इस साल अमरनाथ यात्रा 39 दिनों तक चलेगी. ट्रस्&zwj;ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी क&zwj;िए जाएंगे. यात्रियों के रहने की व्&zwj;यवस्&zwj;था, लंगर और अन्य सुविधाएं प्रधान करने के लिए पहले ही काम शुरू किया जा चुका है. सुरक्षा का भी खास खयाल रखा जाएगा.</p>

लुधियाना में दोस्त के घर गए युवक की मौत:बेसुध होकर फर्श पर गिरा, नशा करने की आशंका, SHO बोले-पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

लुधियाना में दोस्त के घर गए युवक की मौत:बेसुध होकर फर्श पर गिरा, नशा करने की आशंका, SHO बोले-पोस्टमार्टम से होगा खुलासा लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ सोनू के रुप में हुई। सोनू कुछ दिनों से शिमलापुरी इलाके में पत्नी के साथ किराये के मकान में रह रहा था। आज अचानक ढंड पैलेस के पास एक घर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पता चला है कि सोनू घर से करीब 2 हजार रुपए लेकर ढंड पैलेस नजदीक एक युवक के घर पर गया था। वहां उसकी हालत खराब हो गई। सोनू के दोस्त ने उसकी पत्नी राखी को फोन करके सूचना दी कि सोनू बेसुध हो गया है और वह उठ नहीं रहा। सोनू की पत्नी ने उसकी हालत देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर कर रही जांच प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोनू की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों ने बताया है कि सोनू की पहले भी दिन की धड़कन तेज रहती थी। इस कारण आज उसकी मौत हुई है। सोनू अमृतसर नजदीक ब्यास का रहने वाला है। उसकी एक बेटी 7 साल की है। सोनू शराब रेड पार्टी में काम करता था। लोगों ने बताया कि सोनू की बाजू पर इंजेक्शन के निशान भी हैं लेकिन ये निशान पुराने है। थाना शिमलापुरी के SHO गगनदीप ने कहा कि कुलदीप के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके परिवार के आने बाद पोस्टमॉर्टम करवा शव उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

‘सबसे पहले लालू यादव को अध्यक्ष पद से हटाएं’, CM को टायर्ड बताने पर अजय आलोक का तेजस्वी पर तंज

‘सबसे पहले लालू यादव को अध्यक्ष पद से हटाएं’, CM को टायर्ड बताने पर अजय आलोक का तेजस्वी पर तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Ajay Alok News:</strong> बिहार में वैसे तो आगामी विधानसभा चुनाव में अभी 7 से 8 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. विपक्षी पार्टी नीतीश सरकार पर हमलावर है तो सत्ता पक्ष विपक्ष के जरिए लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दो टूक कह रहा है कि विपक्षी पार्टी के नेता जो सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, उनका सपना सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं.</p>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>अजय आलोक का तेजस्वी यादव पर तंज</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही बिहार सरकार पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने भी उसका जवाब देने में देरी नहीं की. बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव के आरोपों और बयानों का जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सीएम बनने का जो सपना देख रहे हैं, वह उनका सिर्फ हसीन सपना ही बनकर रह जाएगा. क्योंकि नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार की अगली सरकार बनने जा रही है. फिलहाल सीएम फेस को लेकर बिहार में कहीं कोई वैकेंसी नहीं है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने जब नीतीश और बीजेपी के नेताओं को लेकर टायर्ड और रिटायर्ड वाला बयान दिया तो उस पर जवाब देते हुए अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर नीतीश कुमार और बीजेपी के नेता टायर्ड और रिटायर्ड लग रहे हैं, तो उनको सबसे पहले अपने पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी को देखना चाहिए. अगर तेजस्वी वरिष्ठ लोगों को हटाने की वकालत कर रहे हैं, तो सबसे पहले लालू प्रसाद यादव को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाएं और अभी राबड़ी देवी के पास जो भी जिम्मेदारियां हैं, उनको उससे मुक्त करना चाहिए.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद के तमाम नेता लगातार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कटाक्ष करते हैं. शायद तेजस्वी यादव और विपक्ष के तमाम नेताओं ने नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए उस भाषण को नहीं सुना, जिसमें नीतीश कुमार ने 1993 की घटनाओं की भी पूरी जानकारी सदन के सामने रखी. ऐसे में तेजस्वी यादव और विपक्ष के तमाम नेता इस तरह के बयान देकर सिर्फ अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>’महागठबंधन में अंदरखाने काफी मतभेद'</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर चल रही खींचतान पर भी कटाक्ष किया. कांग्रेस के नेताओं के जरिए तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा ना मानने वाले बयान पर कहा कि महागठबंधन में अंदरखाने काफी मतभेद है, जो अब खुलकर सामने आने लगे हैं. फिर भी अगर महागठबंधन का कोई नेता सीएम पद के बारे में सोंच भी रहा है तो उसको भूल जाना चाहिए क्योंकि उनके लिए यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं साबित होगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-poster-in-patna-targeted-cm-nitish-wrote-him-old-man-and-tejashwi-yadav-young-man-yuva-chaupal-ann-2897622″>Patna Poster War: ‘युवाओं का दौर, बुड्ढे नेता…’, पटना में RJD का पोस्टर वार, CM नीतीश&nbsp;कुमार&nbsp;पर&nbsp;हमला</a></strong></div>
</div>
</div>

डोमिसाइल नीति, फॉर्म के लिए पैसा नहीं, आने-जाने का लें किराया, सरकार बनी तो क्या-क्या देंगे तेजस्वी यादव?

डोमिसाइल नीति, फॉर्म के लिए पैसा नहीं, आने-जाने का लें किराया, सरकार बनी तो क्या-क्या देंगे तेजस्वी यादव? <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार (05 मार्च, 2025) को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. युवाओं को रोजगार और नौकरी दिया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में जो पैसा लगता है वह भी नहीं लगेगा. साथ ही आने-जाने का किराया भी सरकार देगी.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार को बताया खटारा गाड़ी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. युवाओं से कहा, “अब हमको निकम्मी सरकार नहीं चाहिए. रिटायरमेंट की उम्र क्या होती है? 60 साल&hellip; तो हमको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? पूरे बिहार में 25 साल की आबादी वाले कुल 58 प्रतिशत हैं.”&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदेंगे तो 15 साल होने पर खटारा हो जाती है या नहीं होती है? क्या सरकार चलाने के लिए अनुमति देती है? नहीं&hellip; क्योंकि प्रदूषण फैलता है, धुआं छोड़ती है. एक ही बीज एक ही खेत में बोइएगा 20 साल तक तो जमीन भी बर्बाद हो जाएगी और फसल भी बर्बाद हो जाएगी. इसलिए अब समय आया है कि खटारा गाड़ी नहीं, नई गाड़ी में तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर चलना है.&nbsp;</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, “Now we don’t want an inefficient government. The retirement age is 60 years. Do you want a 75-year-old chief minister?… Now the time has come, we have to take Bihar forward with a new vehicle, not with ‘khatara gaadi’…” <a href=”https://t.co/m8WDNBv7cB”>pic.twitter.com/m8WDNBv7cB</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1897234835577692314?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 5, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेज प्रताप यादव ने कहा- ‘युवाओं को जोश में नहीं आना है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बगल में जेडीयू कार्यालय है. वहां भी लोग कान लगाकर सुन रहा होगा कि और समझ रहा होगा कि अब हमलोग का अंतिम समय आ चुका है. युवाओं को जोश में नहीं आना है. आवेश में नहीं आना है. अब क्यों नहीं नीतीश कुमार रोजगार दे दे रहे हैं? अब क्यों नहीं सरकार रोजगार दे दे रही है? सभी नौजवान आज संकल्प लें कि केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने में आपका अहम रोल होना चाहिए.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-university-explosion-in-darbhanga-house-before-pusu-election-also-attacks-on-vehicle-of-hod-ann-2897616″>PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD की गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p>