<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक शादी समारोह वाले घर में हल्दी एवं मेंहदी कार्यक्रम के दौरान छत पर सजाए गए ईंट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इससे कई महिलाएं, लड़कियां और युवक जख्मी हो गए. घटना की सूचना बाद गांव के लोग आनन फानन में जख्मियों को इलाज के लिए वारिसलीगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवती को विम्स पावापुरी ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गांव में अगले दिन आने वाली थी बारात </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि गांव में उदय सिंह की पुत्री की बारात शुक्रवार को आने वाली थी. जिसकी जोरदार तैयारी घर में चल रही थी. इस बीच गुरुवार की दोपहर बाद घर की आंगन में अधिकांश महिला और युवती रश्म हल्दी एवं मेंहदी में व्यस्त थी. तभी अचानक छत के छज्जे पर रखे दीवारनुमा ईंट जिसे त्रिपाल बांधा गया था. कार्यक्रम कर रही महिलाओं पर गिर गया. दीवार गिरते ही घर में शहनाई की जगह लोगों की चीख पुकार का शोर गूंजने लगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ मौके उमड़ने लगी. इस बीच वर्षा हो रही थी. इसके बावजूद अधिकांश जख्मियों को इलाज के लिए वारिसलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक लाया गया. जबकि एक दो को पीएचसी ले भेजा गया. बताया गया कि करीब 12 लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें छह महिलाएं को ज्यादा चोटें आई हैं. वही, एक को गंभीरावस्था में विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/anand-mohan-said-lovely-anand-will-demand-bharat-ratna-for-former-pm-chandrashekhar-in-parliament-2735232″>Anand Mohan: ‘यह उनके साथ अन्याय है’, पूर्व PM चंद्रशेखर को लेकर आनंद मोहन की बड़ी मांग, कहा- संसद में उठेगा मुद्दा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक शादी समारोह वाले घर में हल्दी एवं मेंहदी कार्यक्रम के दौरान छत पर सजाए गए ईंट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इससे कई महिलाएं, लड़कियां और युवक जख्मी हो गए. घटना की सूचना बाद गांव के लोग आनन फानन में जख्मियों को इलाज के लिए वारिसलीगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवती को विम्स पावापुरी ले जाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गांव में अगले दिन आने वाली थी बारात </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि गांव में उदय सिंह की पुत्री की बारात शुक्रवार को आने वाली थी. जिसकी जोरदार तैयारी घर में चल रही थी. इस बीच गुरुवार की दोपहर बाद घर की आंगन में अधिकांश महिला और युवती रश्म हल्दी एवं मेंहदी में व्यस्त थी. तभी अचानक छत के छज्जे पर रखे दीवारनुमा ईंट जिसे त्रिपाल बांधा गया था. कार्यक्रम कर रही महिलाओं पर गिर गया. दीवार गिरते ही घर में शहनाई की जगह लोगों की चीख पुकार का शोर गूंजने लगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना फैलते ही लोगों की भीड़ मौके उमड़ने लगी. इस बीच वर्षा हो रही थी. इसके बावजूद अधिकांश जख्मियों को इलाज के लिए वारिसलीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक लाया गया. जबकि एक दो को पीएचसी ले भेजा गया. बताया गया कि करीब 12 लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें छह महिलाएं को ज्यादा चोटें आई हैं. वही, एक को गंभीरावस्था में विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/anand-mohan-said-lovely-anand-will-demand-bharat-ratna-for-former-pm-chandrashekhar-in-parliament-2735232″>Anand Mohan: ‘यह उनके साथ अन्याय है’, पूर्व PM चंद्रशेखर को लेकर आनंद मोहन की बड़ी मांग, कहा- संसद में उठेगा मुद्दा</a></strong></p> बिहार गुजरात: इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक, कांग्रेस बोली- ‘देश का सबसे बड़ा कैंसर…’