<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Three Students Drowned In Ganga River:</strong> गंगा नदी के किनारे जरा सी चूक बहुत भारी पड़ जाती है, जी हां वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सामनेघाट पर गंगा नदी के तेज बहाव में एक छात्रा समेत दो लोगों के डूबने की सूचना ने वाराणसी से लेकर बिहार तक हड़कंप मचा दिया. जानकारी मिलने तक वर्तमान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से डूबे तीनों लोगों में से एक छात्र वैभव सिंह के शव को निकाला जा सका है. जबकि दो अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह घटना शनिवार की रात तकरीबन 1:30 बजे की बताई जा रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>बीएचयू में एडमिशन का पता लगाने आए थे छात्र</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार बीते दिनों छह छात्रों का एक दल बिहार से बनारस पहुंचा था, जिसमें से कुछ लोगों को शहर घूमना था और कुछ लोग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते थे. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 1:30 बजे छात्र वैभव सिंह, ऋषि और छात्रा सोना पैदल ही घाट घूमने के लिए निकले थे. तीनों लोग घाट स्थित गंगा किनारे का विहंगम दृश्य देख रहे थे. इसी बीच छात्रा जेटी पर लड़खड़ा कर गंगा नदी में गिर गई.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गिर रही छात्रा को बचाने के लिए दोनों अन्य छात्र भी गंगा नदी में कूद गए. तभी तीनों तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की मदद से एक छात्र का शव को निकाला जा चुका है. दो के लिए अभी भी रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है. गंगा के तटवर्ती क्षेत्र वाले जनपद और क्षेत्र को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है की अगर तटवर्ती क्षेत्र में गंगा नदी में कोई भी शव देखा जाता है तो तुरंत लंका थाने को सूचित किया जाए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार तीनों बिहार के पटना के रहने वाले थे और अगले ही दिन जयपुर के लिए भी निकलने वाले थे. जैसे इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली वह पूरी तरह बेसुध हो गए. किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि पल भर में इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. अभी तक एक छात्र के शव को बरामद किया जा चुका है. निश्चित ही इस घटना के बाद बनारस से लेकर बिहार तक लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर चर्चा इस बात की है कि थोड़ी सी भी चूक जीवन पर कितनी भारी पड़ सकती है. </div>
<div dir=”auto”> </div> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Three Students Drowned In Ganga River:</strong> गंगा नदी के किनारे जरा सी चूक बहुत भारी पड़ जाती है, जी हां वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सामनेघाट पर गंगा नदी के तेज बहाव में एक छात्रा समेत दो लोगों के डूबने की सूचना ने वाराणसी से लेकर बिहार तक हड़कंप मचा दिया. जानकारी मिलने तक वर्तमान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से डूबे तीनों लोगों में से एक छात्र वैभव सिंह के शव को निकाला जा सका है. जबकि दो अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह घटना शनिवार की रात तकरीबन 1:30 बजे की बताई जा रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>बीएचयू में एडमिशन का पता लगाने आए थे छात्र</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार बीते दिनों छह छात्रों का एक दल बिहार से बनारस पहुंचा था, जिसमें से कुछ लोगों को शहर घूमना था और कुछ लोग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते थे. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 1:30 बजे छात्र वैभव सिंह, ऋषि और छात्रा सोना पैदल ही घाट घूमने के लिए निकले थे. तीनों लोग घाट स्थित गंगा किनारे का विहंगम दृश्य देख रहे थे. इसी बीच छात्रा जेटी पर लड़खड़ा कर गंगा नदी में गिर गई.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>गिर रही छात्रा को बचाने के लिए दोनों अन्य छात्र भी गंगा नदी में कूद गए. तभी तीनों तेज़ बहाव की चपेट में आ गए. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की मदद से एक छात्र का शव को निकाला जा चुका है. दो के लिए अभी भी रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है. गंगा के तटवर्ती क्षेत्र वाले जनपद और क्षेत्र को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है की अगर तटवर्ती क्षेत्र में गंगा नदी में कोई भी शव देखा जाता है तो तुरंत लंका थाने को सूचित किया जाए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार तीनों बिहार के पटना के रहने वाले थे और अगले ही दिन जयपुर के लिए भी निकलने वाले थे. जैसे इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली वह पूरी तरह बेसुध हो गए. किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि पल भर में इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. अभी तक एक छात्र के शव को बरामद किया जा चुका है. निश्चित ही इस घटना के बाद बनारस से लेकर बिहार तक लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर चर्चा इस बात की है कि थोड़ी सी भी चूक जीवन पर कितनी भारी पड़ सकती है. </div>
<div dir=”auto”> </div> बिहार कूनो नेशनल पार्क के चीते खुले जंगल में लेंगे सांस, एक साल से हैं बंद, जानें कब होंगे आजाद?