<p><strong>JDU Leader Neeraj Kumar On CM Nitish</strong>: जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार (29 जून) को दिल्ली पहुंचे जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने 2025 के चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार जी के इर्द-गिर्द घूमती है’. </p>
<p>नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार के काम और विकास के कारण ही बिहार एनडीए को लोकसभा 2024 में इतनी बड़ी जीत मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए को बड़ी सफलता मिली है. केंद्र में जेडीयू की अहम भूमिका और राजनीति घटनाक्रम को देखते हुए तो तो स्वाभाविक रूप से 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट करना और उन्हें धन्यवाद देना है. उनके काम पर जनता ने मुहर लगाया है. </p>
<p> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Janata Dal (United) to hold its National Executive meeting in Delhi today<br /><br />JDU leader Neeraj Kumar says, “…We can definitely say that the 2024 election results have made it clear in the country’s politics that the politics revolves around Nitish Kumar ji…” <a href=”https://t.co/BmboGTypHa”>pic.twitter.com/BmboGTypHa</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1806918794679554478?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 29, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p> <p><strong>JDU Leader Neeraj Kumar On CM Nitish</strong>: जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार (29 जून) को दिल्ली पहुंचे जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने 2025 के चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा, ‘2024 के चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि राजनीति नीतीश कुमार जी के इर्द-गिर्द घूमती है’. </p>
<p>नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार के काम और विकास के कारण ही बिहार एनडीए को लोकसभा 2024 में इतनी बड़ी जीत मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए को बड़ी सफलता मिली है. केंद्र में जेडीयू की अहम भूमिका और राजनीति घटनाक्रम को देखते हुए तो तो स्वाभाविक रूप से 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट करना और उन्हें धन्यवाद देना है. उनके काम पर जनता ने मुहर लगाया है. </p>
<p> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Janata Dal (United) to hold its National Executive meeting in Delhi today<br /><br />JDU leader Neeraj Kumar says, “…We can definitely say that the 2024 election results have made it clear in the country’s politics that the politics revolves around Nitish Kumar ji…” <a href=”https://t.co/BmboGTypHa”>pic.twitter.com/BmboGTypHa</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1806918794679554478?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 29, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p> बिहार पूर्वोत्तर रेलवे गर्मी की छुट्टियों में चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, इंटरलाकिंग की वजह से इन ट्रेनों का बदला रूट