Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर बरामद की, 3 आरोपी गिरफ्तार

Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर बरामद की, 3 आरोपी गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bulandshahr News:</strong> बुलंदशहर की सिकंदराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने लगभग 1 करोड़ 4 लाख 44 रुपये कीमत के 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर 1 ट्रेलर गाड़ी से बरामद किए है. ये ट्रेलर गाड़ी को महाराष्ट्र से माल लेकर राजिस्थान जाना था. लेकिन ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर में लदी एलमीनियम को लेकर बेचने की नीयत से फरार हो गया था जिसको सिकंदराबाद पुलिस ने बरामद करते हुए ट्रेलर गाड़ी के ड्राइवर व उसके 2 अन्य साथियों को माल सहित गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदराबाद थाना पुलिस को दिल्ली निवासी आशिष कुमार तिवारी ने तहरीर दी थी कि एक ट्रेलर गाड़ी का ड्राइवर खालिद बीती 31 जनवरी 2025 को ट्रेलर गाड़ी संख्या RJ-14GJ-0750 जिसमे 17 ड्रम एलमीनियम के वायर के बंडल थे. इस गाड़ी को ASIER METALS PRIVATE LIMITED उरन नवा शिवा, महाराष्ट्र से TAMRA DHATU UDYOG PRIVATE LIMITED भिवाड़ी राजस्थान के लिए लेकर निकला था . ट्रेलर गाड़ी ड्राइवर खालिद राजस्थान नही जाकर माल से लदे ट्रेलर गाड़ी को सिकंदराबाद क्षेत्र में ले आया है और अपने साथियों के साथ मिलकर एल्यूमीनियम वायर के बंडलों को बेचने की फिराक में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एल्यूमीनियम वायर के बंडल बरामद</strong><br />मामले का संज्ञान लेते हुए आनन फानन में सिकंदराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. वही पुलिस को बीती 7 फरवरी की रात ट्रेलर गाड़ी की एक सूचना मिली सूचना के आधार पर सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिकंदराबाद बाईपास से ट्रेलर गाड़ी ड्राइवर खालिद व उसके 2 साथी साजन व साबिर को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों के पास से पुलिस ने ट्रेलर गाड़ी व उसमें लदे 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल भी बरामद कर लिए. वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत माल बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली निवासी आशीष कुमार तिवारी ने सिकंदराबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक ट्रेलर जिसमे 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल लदे हुए है. वह महाराष्ट्र से चलकर राजस्थान के भिवाड़ी जाना था लेकिन रास्ते से ही गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को लेकर माल बेचने की नीयत से फरार हो गया. जिसपर मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रेलर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस को गाड़ी के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर गाड़ी ड्राइवर व उसके 2 साथियों को सिकंदराबाद बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही ट्रेलर गाड़ी व गाड़ी में लदे 17 एल्यूमीनियम वायर के बंडलों को भी बरामद कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-crime-news-accused-arrested-by-kannauj-police-stole-from-temple-believing-9-is-lucky-ann-2880294″><strong>चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bulandshahr News:</strong> बुलंदशहर की सिकंदराबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने लगभग 1 करोड़ 4 लाख 44 रुपये कीमत के 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर 1 ट्रेलर गाड़ी से बरामद किए है. ये ट्रेलर गाड़ी को महाराष्ट्र से माल लेकर राजिस्थान जाना था. लेकिन ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर में लदी एलमीनियम को लेकर बेचने की नीयत से फरार हो गया था जिसको सिकंदराबाद पुलिस ने बरामद करते हुए ट्रेलर गाड़ी के ड्राइवर व उसके 2 अन्य साथियों को माल सहित गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदराबाद थाना पुलिस को दिल्ली निवासी आशिष कुमार तिवारी ने तहरीर दी थी कि एक ट्रेलर गाड़ी का ड्राइवर खालिद बीती 31 जनवरी 2025 को ट्रेलर गाड़ी संख्या RJ-14GJ-0750 जिसमे 17 ड्रम एलमीनियम के वायर के बंडल थे. इस गाड़ी को ASIER METALS PRIVATE LIMITED उरन नवा शिवा, महाराष्ट्र से TAMRA DHATU UDYOG PRIVATE LIMITED भिवाड़ी राजस्थान के लिए लेकर निकला था . ट्रेलर गाड़ी ड्राइवर खालिद राजस्थान नही जाकर माल से लदे ट्रेलर गाड़ी को सिकंदराबाद क्षेत्र में ले आया है और अपने साथियों के साथ मिलकर एल्यूमीनियम वायर के बंडलों को बेचने की फिराक में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एल्यूमीनियम वायर के बंडल बरामद</strong><br />मामले का संज्ञान लेते हुए आनन फानन में सिकंदराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. वही पुलिस को बीती 7 फरवरी की रात ट्रेलर गाड़ी की एक सूचना मिली सूचना के आधार पर सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिकंदराबाद बाईपास से ट्रेलर गाड़ी ड्राइवर खालिद व उसके 2 साथी साजन व साबिर को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों के पास से पुलिस ने ट्रेलर गाड़ी व उसमें लदे 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल भी बरामद कर लिए. वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत माल बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि दिल्ली निवासी आशीष कुमार तिवारी ने सिकंदराबाद थाने में तहरीर देते हुए बताया कि एक ट्रेलर जिसमे 17 ड्रम एल्यूमीनियम वायर के बंडल लदे हुए है. वह महाराष्ट्र से चलकर राजस्थान के भिवाड़ी जाना था लेकिन रास्ते से ही गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को लेकर माल बेचने की नीयत से फरार हो गया. जिसपर मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रेलर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस को गाड़ी के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर गाड़ी ड्राइवर व उसके 2 साथियों को सिकंदराबाद बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही ट्रेलर गाड़ी व गाड़ी में लदे 17 एल्यूमीनियम वायर के बंडलों को भी बरामद कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-crime-news-accused-arrested-by-kannauj-police-stole-from-temple-believing-9-is-lucky-ann-2880294″><strong>चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Weather: आज दिल्ली में आसमान रहेगा साफ, जानें- कब होगी ठंड की विदाई?