सांसद सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा पत्र:बोलीं-घग्घर नदी में केमिकल से सिरसा में बढ़े कैंसर मरीज, शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग

सांसद सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा पत्र:बोलीं-घग्घर नदी में केमिकल से सिरसा में बढ़े कैंसर मरीज, शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा। उन्होंने घग्घर नदी में आ रहे केमिकल युक्त पानी को लेकर सचेत किया है। सैलजा ने पत्र में कहा है कि सिरसा जिले के रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग भूमिगत दूषित और केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। लोग जलजनित रोगों और कुछ कैंसर रोग की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल सप्लाई सुनिश्चत की जाए। साथ ही जो लोग बीमार हैं, उनकी हेल्थ की जांच के लिए गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं। यह लिखा है पत्र में… पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि रानियां हलके के अधिकतर गांव के लोग भूमिगत जल पर ही निर्भर है। इस क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, जिसके प्रभाव से भूमिगत जल भी प्रदूषित और विषाक्त हो गया है। पहले कुछ गांवों में शुरू पानी की सप्लाई भाखड़ा नहर से की जाती थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। अब हालात ये है कि प्रदूषित जल पीने से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। संतनगर में एक ही घर में तीन-तीन कैंसर रोगी हैं। सैलजा ने लिखा कि कई साल पहले संतनगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना मंजूर हुई थी, जिसके लिए दलीप नगर में जल उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। सैलजा ने अनुरोध किया कि रानियां हलके में भाखड़ा नहर से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था कराई जाए, स्वास्थ्य​​​​​​ विभाग की टीम भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए और जो भी कैंसर रोगी है, उनके इलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराई जाए। साथ ही हर गांव में पीने के पानी की संपूर्ण जांच करवाई जाए। ताकि पता चल सके कि किन किन गांवों में भूमिगत जल पीने योग्य है या नहीं। सिरसा को नहरी पानी देने में की जा रही कटौती सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा जिले के साथ नहरी पानी की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है, पहले से कम सप्लाई की जा रही है। पहले माह में तीन सप्ताह नहरी पानी की सप्लाई की जाती थी, अब एक या दो सप्ताह की जा रही है। एक ओर जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी रहती हैं, तो दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी प्रभावित होती है। सैलजा ने सीएम से अनुरोध किया कि सिरसा को मिलने वाले नहरी पानी की आपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके और समय पर फसलों की सिंचाई भी हो सके।

गुरुग्राम में मूर्ति तोड़ने को लेकर महापंचायत में हंगामा:भीम सेना चीफ को भाषण देने से रोका, हाथापाई का प्रयास, बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप

गुरुग्राम में मूर्ति तोड़ने को लेकर महापंचायत में हंगामा:भीम सेना चीफ को भाषण देने से रोका, हाथापाई का प्रयास, बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप गुरुग्राम के कांकरोला गांव में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले को लेकर हुई महापंचायत में हंगामा हो गया। महापंचायत के दौरान भीम सेना के चीफ सतपाल तंवर जब भाषण दे रहे थे तो एक व्यक्ति ने खड़े होकर उन्हें जबरन रोकने और उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया। भीम सेना के कार्यकर्ताओं और बाडी गार्ड ने सतपाल तंवर को बचाया और हंगामा करने वाले व्यक्ति को महापंचायत से भगाया। रविवार की देर रात सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि यह उनकी सुरक्षा में सेंध है और उनके साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम हुई है। उन्होंने कहा कि महापंचायत में पहले से ही उनके कुछ विरोधी लोग अलग से झुंड बनाकर बैठे थे। जो खुद को भाजपा का एससी कार्यकर्ता बताने वाले व्यक्ति ने भाषण को बीच में जबरन रोक दिया और माइक छीनने की कोशिश की। इस दौरान वह बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता था, भीम सैनिकों और निजी बॉडीगार्ड व पुलिस सुरक्षाकर्मी ने बचाया है। जिससे वे बाल बाल बच गए। इस दौरान उनके साथ कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। जो एक बड़ी घटना की साजिश रची गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कैमरे में रिकॉर्ड हुई बातचीत से पता चला है कि इस घटना में पांच से छह लोग शामिल हो सकते हैं। दरअसल, 22 फरवरी को कांकरोला गांव में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था। संबंध में खेड़की दौला थाना में केस भी दर्ज करवाया गया था। इस मामले में भीम सेना द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से दो लाख 30 हजार रुपए की राशि से इसे दोबारा स्थापित करने की मंजूरी दी थी। हालांकि आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर शनिवार को कांकरोला में महापंचायत की गई थी। जिसमें हंगामा हो गया। कौन हैं नवाब सतपाल तंवर – नवाब सतपाल तंवर भीम सेना नाम के संगठन के प्रमुख है। – गुरुग्राम के खांडसा के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं। – 2010 में संगठन बनाकर एससी समाज की आवाज उठा रहे है। सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करवा चुके 2016 में तब पहली बार चर्चा में आए जब उन्होंने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया। नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देकर भी वह सुर्खियों में आए थे। तब उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। ताजा मामला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खतरनाक देशद्रोही अपराधी का बयान देने का है। सतपाल ने आरोप लगाया था कि इस बयान के बाद उसे लॉरेंस के भाई द्वारा धमकी भी दी गई थी।

झज्जर में गोली मारकर युवक की हत्या:बदमाशों ने दो गोलियां मारी, खेतों में मिली लाश; परिवार का इकलौता बेटा

झज्जर में गोली मारकर युवक की हत्या:बदमाशों ने दो गोलियां मारी, खेतों में मिली लाश; परिवार का इकलौता बेटा झज्जर में युवक की गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। युवक को दो गालियां मारी गई हैं। उसका शव गांव महाराणा मदाना की नहर के पास खेतों में मिला है। सूचना मिले ही पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना मेहराना गांव की है। मृतक की पहचान मोहित (23) के नाम से हुई है। वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। युवक खेती बाड़ी का काम करता था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक, बीत रात को दो व्यक्ति गाड़ी लेकर उसे घर पर बुलाने आए थे और अपने साथ ले गए। आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे गांव के लोग खेतों की तरफ गए, तो उसका शव पड़ा मिला है।

करनाल में नहर से मिला युवक का शव:परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, घर से बुलाकर ले गए

करनाल में नहर से मिला युवक का शव:परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, घर से बुलाकर ले गए हरियाणा में करनाल के जुंडला में 17 साल के युवक अनिल का शव भखाड़ा नहर से बरामद हुआ है। वह 26 फरवरी से लापता था। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं। परिवार का कहना है कि अनिल को ये दोनों युवक उसकी ही बाइक पर बैठाकर घर से ले गए थे। लेकिन जब लौटे तो अनिल उनके साथ नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में भी तीनों एक बाइक पर जाते और फिर दो युवकों के लौटने की तस्वीरें कैद हुई हैं। अनिल की बाइक भी घर के पीछे खड़ी मिली, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी नहीं दी। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना, बाइक पर तीन गए थे लेकिन दो ही लौटे मृतक के पिता सतबीर ने बताया कि 26 फरवरी की दोपहर को लविश और अमित अनिल को उसके घर से बुलाकर ले गए थे। 1 बजकर 13 मिनट पर तीनों युवक एक बाइक पर नहर की तरफ जाते दिखे, लेकिन 1 बजकर 35 मिनट पर सिर्फ दो युवक ही लौटे। इस दौरान अनिल उनके साथ नहीं था। मृतक के परिवार ने कहा कि अनिल की बाइक घर के पीछे खड़ी कर दी गई थी, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, जिससे उनकी संलिप्तता पर शक और गहरा रहा है। नहर के पास शराब पीने की बात कबूली, लेकिन कहानी पर नहीं हो रहा भरोसा ​​​​​​​परिजनों को पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे नहर पर शराब पी रहे थे। इस दौरान अनिल फोन पर बात कर रहा था और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया। हालांकि, परिवार को इस दावे पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि अनिल तैरना जानता था और नहर में अचानक गिरने की बात हजम नहीं होती और अनिल किसी तरह का कोई नशा नहीं करता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों का पहले भी अनिल के साथ विवाद हुआ था, और इसी कारण वे उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। तीन साल से जुंडला में रह रहा था परिवार, अनिल दुकान पर करता था काम ​​​​​​​अनिल का परिवार मूल रूप से शामगढ़ का रहने वाला है और करीब तीन साल पहले जुंडला में आकर बसा था। परिवार में उसके माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक बड़ा भाई है। अनिल सबसे छोटा था और दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि अमित और लविश उसे बार-बार दुकान से बुलाने आते थे और उनके साथ उठना-बैठना उसे पसंद नहीं था। परिवार ने अनिल को उनके साथ जाने से रोका भी था, लेकिन वे उसे किसी न किसी बहाने से बुला ही लेते थे। ​​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा, पुलिस जांच में जुटी ​​​​​​​पुलिस के मुताबिक, अनिल की गुमशुदगी की शिकायत 26 फरवरी को दर्ज की गई थी और आज उसका शव घोघड़ीपुर फाटक के पास नहर में मिला। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

सिरसा में छत से गिरकर युवक की मौत:दोस्त के घर खिड़की के पास सोया, लैब में करता था काम; गुरदासपुर का रहने वाला

सिरसा में छत से गिरकर युवक की मौत:दोस्त के घर खिड़की के पास सोया, लैब में करता था काम; गुरदासपुर का रहने वाला हरियाणा के सिरसा शहर में आईटीआई रोड पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के पास छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक को सुबह 4 बजे बाद पड़ोसियों ने नीचे गिरा हुआ देखा। इसके बाद घर पर जाकर मकान मालिक को सूचना दी। इसी बीच सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। युवक अपने दोस्त के घर रुका हुआ था। जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक सिरसा की पैथोलॉजी लैब में कार्यरत था। वह हुडा क्षेत्र में किराए कमरा लेकर रहता था। रविवार रात को वह अपने बाउंसर दोस्त सुनील के पास उसके घर रुका हुआ था। छत पर खिड़की के पास सोया हुआ था… वह सुनील के घर छत पर खिड़की के पास सोया हुआ था। सुबह वह नीचे गिरा हुआ मिला। इससे उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसके बारे में सुनील को जाकर बताया। सुनील ने उसे संभाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बाद में शहर थाना प्रभारी सत्यवान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने नागरिक अस्पताल भिजवाया है। साथ ही युवक के पंजाब निवासी परिजनों को भी सूचना दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल सकेगा।

हिसार में पत्नी को चारपाई पर जिंदा जलाया:पति ने तेल छिड़क मां को भी आग लगाई; घर का दरवाजा बंद कर बैठा रहा

हिसार में पत्नी को चारपाई पर जिंदा जलाया:पति ने तेल छिड़क मां को भी आग लगाई; घर का दरवाजा बंद कर बैठा रहा हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात पति ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। इसके साथ ही आरोपी ने अपनी सौतेली मां को भी आग लगा दी, जिससे वह लगभग आधी जल गई। उसे हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि घर का दरवाजा बंद कर अंदर ही बैठ गया। सौतेली मां का शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात का कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। मामला हिसार में हांसी के गांव महजत का है। आरोपी की पहचान रामभगत के रूप में हुई है। उसकी 2 बेटियां हैं। उसने अपनी पत्नी भरपो देवी को चारपाई पर ही आग लगाई। वहीं, सौतेली मां गीता देवी को भी आग के हवाले कर दिया। वारदात के समय घर में इन तीनों के अलावा कोई नहीं था। नशे का आदी है रामभगत
पुलिस के अनुसार, रामभगत नशे का आदी है। वह काफी समय तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा और उसे 6 माह पहले ही परिजन उसे घर लेकर आए थे। वह अपनी पत्नी से अलग गांव में ही पुराने मकान में रहता था। रविवार को भरपो देवी अपने पति रामभगत को खाना देकर घर चली गई थी। रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस पास आने के लिए कहा। भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई। मां और पत्नी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी
दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। दोनों भाग न सकें, इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था। आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया, लेकिन रात का समय होने के कारण उनकी किसी ने आवाज नहीं सुनी। गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई। शोर सुनकर आसपास के गांव के लोग जागे और बाहर निकले, लेकिन तब तक गीता आधी से ज्यादा जल चुकी थीं। रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया। पहले भी कर चुका है हमला
करीब 3 साल पहले रामभगत ने भरपो देवी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। भरपो उस हमले में बाल-बाल बच गई थी। उसके बाद भी झगड़ा होता रहता था। भरपो देवी की जगह एक युवक रामभगत को खाना देने के लिए अक्सर जाता था, लेकिन रविवार को भरपो ही गई थी। इस मामले में हांसी के DSP सिद्धार्थ बिश्नोई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हरियाणा में 10वीं का अंग्रेजी पेपर आज:51 हजार से ज्यादा छात्र शामिल, 219 फ्लाइंग स्क्वाड निगरानी पर, पेपर आउट केस में 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरियाणा में 10वीं का अंग्रेजी पेपर आज:51 हजार से ज्यादा छात्र शामिल, 219 फ्लाइंग स्क्वाड निगरानी पर, पेपर आउट केस में 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड हरियाणा में आज यानी सोमवार को 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें कुल 2 लाख 93 हजार 395 विद्यार्थी (277460 नियमित और 15935 दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी) भाग ले रहे हैं। शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्ते बनाए हैं। इसके बावजूद 10वीं और 12वीं कक्षा का पहला पेपर आउट हो गया है। इस पर बोर्ड और मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की। बोर्ड ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले केंद्र अधीक्षकों को भी पदमुक्त कर दिया गया है। जबकि अब तक कुल 97 नकलची (10वीं और 12वीं के) पकड़े जा चुके हैं। साथ ही, प्रदेश में कुल 588 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सीएम ने 25 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड सीएम ने 10वीं और 12वीं में पेपर लीक मामले में 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें 4 डीएसपी, 3 एसएचओ और 1 चौकी इंचार्ज शामिल हैं। इसके अलावा 5 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इनमें 4 सरकारी और 1 प्राइवेट शामिल हैं। वहीं, 4 सरकारी सुपरवाइजर और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को भी सस्पेंड किया गया है। इनके साथ ही 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। 1431 परीक्षा केंद्र बनाए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसमें 516787 विद्यार्थी (10वीं व 12वीं कक्षा के रेगुलर व डिस्टेंस छात्र) परीक्षा देंगे। जिनमें से रेगुलर परीक्षा में 475620 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सेकेंडरी कक्षा के 277460 तथा सीनियर सेकेंडरी के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 41167 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 15935 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक होंगी। पहले भी पेपर आउट
27-28 फरवरी को आयोजित 12वीं-10वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन पेपर आउट हो गया था। नूंह, सोनीपत व झज्जर एरिया में पेपर की कॉपी परीक्षा के दौरान ही बाहर आ गई थी। वहीं नकल का भी खूब बोलबाला देखने को मिला। परीक्षा केंद्र पर नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े दिखे। रोल नंबर ए-4 साइज पेपर पर रंगीन प्रिंट हो
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए-4 साइज पेपर पर डाउनलोड करना होना चाहिए। मुक्त विद्यालय परीक्षा (फ्रेश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मर्सी चांस, पूर्ण विषय अंक सुधार व आंशिक अंक सुधार श्रेणी) के लिए परीक्षार्थी अपना पिछला अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम /रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट आउट ए-4 साइज पेपर डाउनलोड करें। नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। जिसमें बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव के प्रभावी उड़नदस्तों के अलावा 22 जिला प्रश्र पत्र उड़दस्ते, 70 उप-मंडल प्रश्र पन्न उड़दस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 8 एसटीएफ एवं 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उप-मंडल अधिकारी (ना०) के 70 उड़नदस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी के 22 उड़दस्ते एवं उप-सचिव (संचालन) व सहायक सचिव (संचालन) के उड़नदस्ते भी गठित किए हैं। जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी निगाहें बनाए रखेंगे। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा-163 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। नकल में संलिप्त परीक्षार्थियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि प्रश्र पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यू आर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई व्यक्ति प्रश्र पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्र पत्र किस परीक्षार्थी का है एवं कहां से आउट हुआ है। जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है, तो उस केन्द्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक व नकल में संलिप्त परीक्षार्थी के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तनावमुक्त परीक्षा दें विद्यार्थी
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकतर परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में रहेंगे। यह कदम पेपर लीक की संभावना को समाप्त करने और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें। नियमित रूप से सिलेबस का रिवीजन करें, पुराने प्रश्र पत्र हल करें और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं। पढ़ाई के साथ छोटे विराम भी आवश्यक हैं, जो परीक्षा का तनाव कम करने में सहायक होते है।

पानीपत में BJP के 8 बागियों पर एक्शन:निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व पार्षदों को निकाला पार्टी से बाहर; 6 साल के लिए निष्कासित

पानीपत में BJP के 8 बागियों पर एक्शन:निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व पार्षदों को निकाला पार्टी से बाहर; 6 साल के लिए निष्कासित हरियाणा के पानीपत शहर में BJP ने नगर निगम चुनावों के बीच अपने 8 बागियों पर कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 8 पार्षद उम्मीदवारों को बाहर निकाल दिया है। इन पर 6 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें सतीश सैनी, शकुंतला गर्ग, अतर सिंह रावल, अंजली शर्मा, सुमन छाबड़ा, अशोक छाबड़ा, रमाकांत गिरी और दिनेश शर्मा शामिल हैं। सभी को जिला कार्यकारिणी में जगह भी मिली हुई थी। अब पार्टी के ही खिलाफ कदम उठाने पर इन पर कार्रवाई की गई है। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्‌ट की ओर से जारी आदेशों में साफ तौर पर लिखा है कि इन 8 पार्टी पदाधिकारियों को नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्व चुनाव लड़ने पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। पढ़िए निष्कासित किए जाने के आदेश…

हरियाणा रोडवेज बसों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च होगा:लोकेशन ट्रैकिंग होगी, समय-रूट का पता चलेगा, बस स्टैंड पर कैटरिंग कंपनी खोलने की प्लानिंग

हरियाणा रोडवेज बसों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च होगा:लोकेशन ट्रैकिंग होगी, समय-रूट का पता चलेगा, बस स्टैंड पर कैटरिंग कंपनी खोलने की प्लानिंग हरियाणा में बस संचालन और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बसों और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा हरियाणा के आगामी बजट सत्र में की जा सकती है। इसके साथ ही बस स्टेशनों का भी आधुनिक तरीके से पुनर्निर्माण किया जाएगा। खाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों को ट्रैक करने के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने परिवहन विभाग की पहली बैठक में सुधार का रोडमैप तय कर दिया है, बस स्टेशनों पर बेहतर खान-पान प्रबंधन के लिए पांच बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाई जाएगी। आईआरसीटीसी कि तर्ज पर बनाई जाएगी केटरिंग कंपनी हरियाणा रोडवेज बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष सभी बस अड्‌डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। बस अड्‌डो पर खाने का प्रबंध है वह टूरिज्म विभाग को देने के लिए पांच शहरों के बस स्टैंड का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा है। हमने यह भी कहा है कि यदि किसी कारण से वह एमओयू नहीं होता, तो जैसा रेलवे में आईआरसीटीसी खाना उपलब्ध कराती है उस तर्ज पर ऐसी कॉर्पोरेशन हरियाणा में बनाई जाए जिससे स्टाफ व यात्रियों को अच्छा खाना दिया जा सके। बसों की ट्रैकिंग के लिए बनाई जा रही एप मंत्री ने कहा कि हम बसों की ट्रैकिंग पर कार्य कर रहे हैं जिससे बस की सही स्थिति का पता चल सकेगी। हम एक एप बनाने पर काम कर रहे हैं, जिससे बसों की सही स्थिति का पता चल सके। इसपर काम शुरू हो गया है। इससे यात्री अपनी मोबाइल स्क्रीन पर बस की अपडेट लोकेशन समय समय पर देख सकेंगे। आरक्षित बसों से आसान होगा सफर परिवहन मंत्री अनिल विज के अनुसार वह कुछ आरक्षित बसों को भी लॉन्च करेंगे। जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे। इससे बसों में सुगमता के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। अभी के समय बसों में भीड़ होने के चलते यात्री आसानी से सफर नहीं कर पाते हैं। इस सुविधा के बाद रिजर्वेशन करा कर आसानी से अपने गंतव्य तक यात्री पहुंच सकेंगे। 750 बसों की होगी खरीद रोडवेज की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 750 बसों की खरीद के हाईपावर परचेज कमेटी की मीटिंग में ऑर्डर कर दिए जा चुके हैं। बसों की संख्या में इजाफा होने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

सोनीपत में नकल कराने वालों के कब्जे में परीक्षा केंद्र:पर्चियां बनाकर स्टूडेंट तक पहुंचाई; डीसी का दावा-सख्ती काम आई, परीक्षा नकल रहित हुई

सोनीपत में नकल कराने वालों के कब्जे में परीक्षा केंद्र:पर्चियां बनाकर स्टूडेंट तक पहुंचाई; डीसी का दावा-सख्ती काम आई, परीक्षा नकल रहित हुई हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को एक बार फिर जमकर नकल करवाई गई। परीक्षा केंद्र नकल करवाने वालों के कब्जे में रहा और दीवार फांदकर नकल की पर्चियां खिड़की से कमरे के अंदर तक पहुंचाई गई। पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट कहीं दिखाई नहीं दिए। वहीं डीसी डा. मनोज कुमार का दावा है कि नकल रोकने को लेकर सख्ती काम आई और सोमवार को दसवीं की परीक्षा नकल रहित हुई। लेकिन धरातल की वास्तविकता से जिला उपायुक्त मुंह मोड़ते नजर आए। दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा खबर चलाई जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बरोदा में नकल मामले में 7 को गिरफ्तार किया। सोनीपत के गोहाना में जिला प्रशासन के नकल रहित परीक्षा करवाने के दावे ध्वस्त हो गए। जहां बरोदा गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोनीपत की सबसे ज्यादा नकल हुई। आज दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का एग्जाम था। एग्जाम शुरू होने के 40 मिनट बाद जमकर नकल शुरू हो गई। एग्जाम सेंटर के दूर-दूर तक के कोई भी पुलिस नजर नहीं आई। नकल करवाने के लिए एक नहीं बल्कि 50 से ज्यादा युवक मौजूद थे। जिला उपायुक्त द्वारा धारा-163 लगाई गई थी। लेकिन उसके नियमों की पालना करवाने वाला कोई भी नजर नहीं आया। सिलसिलेवार समझिए नकल किस प्रकार हुई 1:15 बजे स्कूल के मुख्य गेट के सामने गांव की तरफ से एक शख्स को तैनात किया गया था। इस दौरान दो युवक फिर भी दीवार पर चढ़ रहे थे। 1.25 बजे स्कूल के मैदान की तरफ से जमकर नकल तैयार की जा रही थी। 1:30 बजे ग्राउंड में करीबन 8 जगह टोलियां बनाकर नकल तैयार की जा रही थी। 1: 40 मिनट पर स्कूल की बाउंड्री पर नकल की पर्चियां लेकर युवक दीवार फांद कर खिड़कियों के माध्यम से नकल गिराई गई। 2 बजे बाउंड्री के दूसरी तरफ दो पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी छोड़कर दूसरी तरफ चले गए। 2 बजकर 5 मिनट पर नकल खुलेआम शुरू हो गई । 2 बजकर 30 पर तक हर कोई नकल फेंकने में जुट गया। जिला उपायुक्त क्या बोले जिला उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान की गई प्रशासनिक सख्ती सोमवार को काम आई हैं। जिला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। उन्होंने बताया है कि सभी एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते रहे। अतिरिक्त पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले से ही तैनात रहा। उन्होंने बताया कि गोहाना के बरौदा परीक्षा केन्द्र पर बाहरी हस्तक्षेप करने की सूचना मिलने पर डीसीपी गोहाना रविन्द्र तोमर ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती भी सभी परीक्षा केंद्रों पर रही। सभी एसएचओ, एसीपी, डीसीपी व अन्य अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करते रहे। नकल करने और कराने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति फेल बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7 केंद्रों को अति संवेदनशील और 18 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी के इंतजाम के दावे किए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। लेकिन बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीवार फांदकर नकल की पर्चियां खिड़की से कमरे के अंदर तक पहुंचाई गई। नकल करने और कराने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति फेल नजर आई। प्रशासन द्वारा ये दावे किए गए थे प्रशासन ने नकल रोकने के बनाए हैं नियम उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि नकल करने, कराने या इसमें सहयोग देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। फ्लाइंग स्क्वायड टीमें दिनभर केंद्रों का निरीक्षण करेंगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेंगी। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यदि किसी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए या नकल कराते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।