पलवल में गैस हादसे में एक्सईएन समेत 4 आरोपी काबू:खुदाई करते समय हुआ था हादसा, एसपी ने दिए कड़े आदेश

पलवल में गैस हादसे में एक्सईएन समेत 4 आरोपी काबू:खुदाई करते समय हुआ था हादसा, एसपी ने दिए कड़े आदेश हरियाणा के पलवल जिले में पुराना जीटी रोड़ स्थित मोतीलाल पार्क के पास हुई आगजनी मामले में पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसपी का कहना है कि लापरवाही किसी भी स्तर के अधिकारी की क्यों ना हो कानून से नहीं बच पाएगा। हादसे के पीछे अन्य जो भी जिम्मेवार होगा, वह जल्द ही कानून की सलाखों के पीछे होगा। विभाग और कंपनी की मिली लापरवाही डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे प्रत्येक एंगल एवं गहराई से जांच की गईं तथा मामले में जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस कर्मचारियों की लापरवाही से व्यक्ति की मृत्यु होनी पाई। जिस पर पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बघोला गांव निवासी अमित, अदानी गैस के सुपरवाइज़र जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौरई निवासी विशाल, दो टेक्नीशियन कर्मचारी अलीगढ़ निवासी शमशाद व ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पाइप तलाशने के लिए करवाई खुदाई डीएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना जीटी रोड स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत हेतु जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से पाइप लाइन तलाशने हेतु खुदाई करवाई जा रही थी कि खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिससे वहां चाय विक्रेता शिव विहार कॉलोनी निवासी हरीश चंद की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। विभाग, कंपनी तथा अन्य के खिलाफ केस आग से दो बैटरी की दुकान, एक चाय दुकान, मौका पर खुदाई कर रही जेसीबी तथा वहां खड़ी तीन बाइक जल गई। आग पर दमकल गाडियों ने काबू पाया। इस आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:भागने के चक्कर में बैरिकेड्स और कर्मियों को मारी टक्कर, दो पकड़े

पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:भागने के चक्कर में बैरिकेड्स और कर्मियों को मारी टक्कर, दो पकड़े पंचकूला जिले में पुलिस और वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर की यह कार्रवाई तब हुई, जब बदमाश पंचकूला के रायपुर-रानी मट्टा वाला मार्ग पर भागने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इस दौरान भागने के चक्कर में बदमाशों ने पुलिस के बैरिकेड्स और कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। साथ ही पुलिस पर गोलियां भी चलाईं। 2 बदमाशों को किया काबू बदमाशों की गोलीबारी में किसी पुलिसकर्मी को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं अपने बचाव और बदमाशों को पकड़ने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 बदमाश काबू कर लिए। कुछ बदमाश इस दौरान फरार हुए बताए जा रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। नाकेबंदी कर पंचकूला किया सील बताया जाता है कि बुधवार तड़के पुलिस का डीटैक्टिव स्टाफ गुप्त सूचना पाकर वाहन चोरी करने वाले इन बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बादमाश चोरी की गाड़ी में सवार हैं। सूचना के बाद पूरे पंचकूला को नाकेबंदी कर सील कर दिया गया। वहीं पुलिस नारायणगढ़, अंबाला और यमुनानगर पुलिस को बदमाशों की सूचना देकर ठिकानों पर दबिश दे रही थी। बदमाशों को लेकर पूछताछ के लिए पुलिस रवाना इस बीच जब पुलिस कर्मियों ने बदमाशों की घेरा बंदी की, तो उन्होंने गाड़ी से बैरिकेड्स तोड़ कर्मियों को टक्कर मारने की भी कोशिश की। बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक कर दी। पुलिस ने भी डट कर बदमाशों की फायरिंग के जवाब में अपनी कार्रवाई की और दो बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों को लेकर पुलिस पूछताछ के लिए रवाना हो गई है।

करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप

करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप करनाल जिले के रिंडल गांव में दो बेटों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा दुबई भेज दिया और जहां उसे एक होटल में फंसा दिया। एजेंट को पूरा पैसा देने के बावजूद भी दुबई में एजेंट के दो व्यक्तियों ने युवक से 9500 डॉलर की डिमांड रख दी। जब पूरे पैसे इंडिया में एजेंट को दिए जाने की बात बताई, तो दोनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से चले गए। किसी तरह से परिजन अपने बेटे को इंडिया लाने में कामयाब हो गए। पीड़ित परिवार ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पहली मुलाकात में 5 लाख ले गए आरोपी करनाल के रिंडल निवासी राजिंद्र के भतीजे प्रिंस को कर्मबीर नामक व्यक्ति ने अगस्त 2023 में विदेश भेजने का झांसा देकर दोस्ती की। आरोप है कि उसने परिवार को अपने साथियों के साथ घर आकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वर्क वीजा पर भेजने की प्लानिंग बताई और डॉलर में पैसे कमाने का सब्जी बाग दिखाया। पीड़ित ने किश्तों में 20 लाख रुपए ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए दिए गए। दुबई के होटल में छोड़कर मांगे डॉलर राजिंद्र का आरोप है कि उनके भतीजे अभिषेक का वीजा और टिकट का इंतजाम कर उसे बीती 2 मार्च को दुबई भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक को एक होटल में रुकने के निर्देश दिए गए, जहां उसे 8-10 दिनों तक किसी ने संपर्क नहीं किया। उसके पास खर्चे की भी कमी हो गई। इसी बीच कर्मबीर के दो सहयोगी विनीत और गुरप्रीत ने होटल में जाकर अभिषेक से 9500 डॉलर की मांग की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया। जब अभिषेक ने बताया कि उसने सारा पैसा पहले ही कर्मबीर को दे दिया है, तो दोनों व्यक्ति दुर्व्यवहार कर वहां से चले गए। नकली वीजा और दस्तावेज के मार्फत रची साजिश राजिंन्द्र का आरोप है कि कर्मबीर ने उन्हें नकली वर्क वीजा और दस्तावेज दिखाकर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया। जब अभिषेक किसी तरह भारत लौटा तो उसने पाया कि उसके कागजात फर्जी हैं। इसी दौरान कुलदीप के लिए यूरोप का नकली शेंगेन वीजा दिखाया गया, जो असली होने का दावा किया गया था।दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज-पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि राजिंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर सिमरन, नीतू, कर्मबीर, रोहित व रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सिरसा में चलती कार पर गिरा स्ट्रीट लाइट पोल:बाल-बाल बचे दो लोग; प्रत्यक्षदर्शी बोले- इससे पहले पोल से टकराई थी ट्राली

सिरसा में चलती कार पर गिरा स्ट्रीट लाइट पोल:बाल-बाल बचे दो लोग; प्रत्यक्षदर्शी बोले- इससे पहले पोल से टकराई थी ट्राली सिरसा शहर में हिसार रोड पर मंगलवार रात को डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल चलती कार पर जा गिरा। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार सावर दो लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इससे पहले टूडी से भरी ट्राली पोल से टकराई थी। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद ने पोल को कार के ऊपर से हटाया। जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी अशोक कुमार मंगलवार रात को अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गया था। कार पोल गिरने से हुआ धमाका इसके बाद वह भगवान परशुराम चौक से हिसार रोड की तरफ जाने लगा। इसी दौरान डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल सीधा कार के ऊपर आ गिरा। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सड़क किनारे खड़े लोग व दुकानदार घबरा गए। वे सभी कार के पास पहुंचे और कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। पोल से टकराई थी ट्राली प्रत्यक्षदर्शी नीरज शर्मा का कहना है कि ये हादसा टूडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कारण हुआ है। इस सड़क पर कार आने से एक मिनट पहले टूडी से लदी ट्रैक्टर ट्राली यहां से गुजरी थी। ट्राली का कुछ हिस्सा स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गया था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली आगे गुजरी पीछे से आ रही कार पर स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया।

कैथल में धुंध के कारण दो ट्रकों की टक्कर:एक ड्राइवर की मौत; दूसरा ट्रक को छोड़कर भागा; पंजाब निवासी

कैथल में धुंध के कारण दो ट्रकों की टक्कर:एक ड्राइवर की मौत; दूसरा ट्रक को छोड़कर भागा; पंजाब निवासी कैथल में सुबह घनी धुंध के कारण दो बड़े ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दूसरा ड्राइवर अपना ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस को मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह निवासी कंडियाल जिला संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र कल यमुनानगर से अपने ट्रक में रेत भरकर लाया था, जिसको पंजाब लेकर जा रहा था, सुबह करीब 7 बजे वह कैथल से संगतपुरा रोड पर स्थित पाड़ला गांव के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका हुआ था। कट मारने के बाद बेकाबू होकर पलटा ट्रक उन्होंने कहा कि जब वह चाय पीकर अपने ट्रक में बैठा तभी पंजाब की तरफ से एक चावल से भरा ट्रक आ रहा थ।, जैसे ही धर्मेंद्र के ट्रक के पास पहुंचा तभी उसके ड्राइवर ने अचानक ट्रक को कट मारा। जो बेकाबू होकर ढाबे के पास खड़े धर्मेंद्र के ट्रक के ऊपर पलट गया। जिससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित दी इसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। बाद में मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। दो बच्चे के सिर से उठा पिता का साया मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार में इसके मां बाप के अलावा पत्नी व दो बच्चे है। जिनमें एक 11 वर्षीय लड़की और एक 8 साल का लड़का है। धर्मेंद्र ही अपने परिवार का कमाने वाला था। जिसकी मृत्यु होने के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

हरियाणा के पूर्व CM की मुश्किलें बढ़ीं:PMLA केस में हाईकोर्ट पहुंची ED; 6 महीने पहले पंचकूला कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगाई थी

हरियाणा के पूर्व CM की मुश्किलें बढ़ीं:PMLA केस में हाईकोर्ट पहुंची ED; 6 महीने पहले पंचकूला कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगाई थी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ पंचकूला स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) की विशेष अदालत की ओर से सुनवाई पर रोक लगाए जाने के करीब 6 महीने बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी है। भूपेंद्र हुड्‌डा पर आरोप है कि उन्होंने हरिया‌णा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अयोग्य आवेदकों को प्लॉट बांटे। इसके लिए उन्होंने अपने अनुसार नियमों में बदलाव भी किया। ED की ओर से जारी लेटर… अगली सुनवाई 9 दिसंबर को
मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस महाबीर सिंह सिंधु ने अगली सुनवाई की तारीख 9 दिसंबर तय करने से पहले याचिका पर नोटिस जारी किया। इस मामले पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने ED की वकील डॉ. नेहा अवस्थी के साथ बहस की। अन्य बातों के अलावा, ED ने अपनी याचिका में कहा कि मामला इंडस्ट्रियल प्लॉट के आवंटन से संबंधित है। हुड्डा ने आवंटन मानदंडों को अंतिम रूप देने के लिए फाइल को लंबे समय तक अपने पास रखा। उस समय पूर्व CM हुडा के अध्यक्ष थे। ED की दलील- हुड्‌डा ने पद का दुरुपयोग किया
सुनवाई के दौरान ED की ओर से दलील दी गई कि पूर्व CM ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और आवेदन आमंत्रित करने की 6 जनवरी, 2016 की अंतिम तिथि के बाद 24 जनवरी, 2016 को मानदंडों को बदल दिया। इसमें यह भी कहा गया कि प्लॉट का आवंटन प्रस्तावित मानदंडों के अनुसार नहीं किया गया था। समय सीमा बीत जाने के बाद इसे बदल दिया गया और गलत तरीके से अयोग्य आवेदकों को प्लॉट आवंटित कर दिए गए। ED ने अपने आवेदन में कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गहन जांच करने के बाद फरवरी 2021 में पंचकूला की विशेष अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष की शिकायत दर्ज की गई थी। अदालत ने फरवरी 2021 में शिकायत का संज्ञान लिया, लेकिन अदालत ने 15 मई के आदेश के तहत पीएमएलए मुकदमे की कार्यवाही को CBI द्वारा अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने तक रोक दिया। विशेष न्यायालय ने वैधानिक प्रावधानों को नजरअंदाज किया: ED
आदेश को चुनौती देने के आधार पर ED ने कहा कि विशेष न्यायाधीश ने इस तथ्य को गलत तरीके से नजरअंदाज कर दिया कि मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध स्वतंत्र और अलग है। इस प्रकार अनुसूचित अपराध से संबंधित कार्यवाही पर रोक के आधार पर मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाना कानून की दृष्टि से गलत है। इसमें यह भी कहा गया कि विशेष न्यायालय ने विवादित आदेश पारित करते समय वैधानिक प्रावधानों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके अनुसार पीएमएलए के तहत मुकदमा “अनुसूचित अपराध के संबंध में पारित किसी अन्य आदेश पर निर्भर नहीं होगा और इसे अलग से चलाया जाएगा। ED ने योग्य मामलों को विफल होने का अंदेशा जताया
यह भी कहा गया है कि प्रिडिकेट एजेंसी की ओर से अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने तक PMLA के तहत मुकदमे की कार्यवाही जारी रखने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। क्योंकि, PMLA की योजना में यह शामिल है कि मनी लॉन्ड्रिंग और अनुसूचित अपराधों के लिए मुकदमा अलग-अलग और एक-दूसरे से स्वतंत्र हैं। याचिका में यह भी कहा गया कि अनुसूचित अपराध में अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने तक PMLA के तहत मुकदमे को रोकने से देश भर में लंबित PMLA मुकदमों के गंभीर परिणाम होंगे। इससे मनी लॉन्ड्रिंग के योग्य मामलों को शुरू में ही विफल कर दिया जाएगा और निदेशालय के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

हिसार में देर रात घर में घुसकर युवक का मर्डर:दो सगे भाई हमलावर मौके से फरार, शराब पीकर पहुंचे थे

हिसार में देर रात घर में घुसकर युवक का मर्डर:दो सगे भाई हमलावर मौके से फरार, शराब पीकर पहुंचे थे हरियाणा के हिसार में देर रात्रि डोगरन मोहल्ले में एक युवक के घर में घुसकर चाकू मारकर मर्डर कर दिया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर अल सुबह पुलिस पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं दीपक तनेजा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।
मृतक परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस शव का आज पोस्टमॉर्टम कराएगी। हमलावरों ने दीपक चाकू मारकर किस कारण से हत्या की है, स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है। कल टहलने भी नहीं गया था दीपक मृतक की मां डोगरान मोहल्ला निवासी आशा ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। उसकी बेटी करनाल में शादीशुदा है। उसका बेटा दीपक पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हार्ट की दिक्कत होने के कारण वह हिसार में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। मंगलवार रात 9 बजे दुकान से दीपक आया था। उसका बेटा खाना खाकर बाहर टहलने के लिए जाता था, लेकिन कल नहीं गया और खाना खाकर सो गया। बात करके चले जाएंगे, कहकर अंदर घुसे मृतक की मां ने बताया कि रात करीब 1 बजे मुल्तानी चौक की रहने वाले पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला और उनको बोला कि दीपक सो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपक से मिलना है। उनको कहा कि तुमने पी रखी है, तुमको घर में नहीं आने दूंगी। दोनों ने कहा कि बात करके वह चले जाएंगे, यह कहते हुए वह अंदर घुस गए। रसोई में किया चाकू से हमला इस दौरान उनको रोकने का प्रयास किया, तो पुनीत उर्फ पतलू ने उसे पकड़ लिया और मारने लगा। इस दौरान दीपक की नींद खुल गई और दीपक को कहा कि पतलू उसे मार रहा है। जब दीपक फोन डायल 112 को मिलने लगा। आशीष ने दीपक को पकड़ने का प्रयास किया, तो दीपक रसोई में चला गया। वहां आशीष चला गया और चाकू से हमला कर दिया।

हरियाणा में बीच सड़क पर महिला की पिटाई:देवरानी ने 2 युवकों संग रास्ता में रोका, CCTV सामने आया, भतीजी को छीनकर ले गए

हरियाणा में बीच सड़क पर महिला की पिटाई:देवरानी ने 2 युवकों संग रास्ता में रोका, CCTV सामने आया, भतीजी को छीनकर ले गए हरियाणा के पानीपत शहर के कुटानी रोड पहलवान चौक पर दिनदहाड़े सरेआम एक महिला की लाठी-डंडों से पिटाई की गई। महिला ई-रिक्शा में सवार होकर अपने पार्लर जा रही थी। रास्ते में उसकी देवरानी 2 युवकों के साथ बाइक पर पहुंची। यहां उसका रास्ता रोक लिया गया। इसके बाद उसे लाठी-डंडों से बार-बार पीटा गया। मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ती देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सबसे पहले देखिए घटना से जुड़ी 4 तस्वीरें… देवर का पत्नी से कोर्ट केस
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में रश्मि ने बताया कि वह कुटानी रोड की रहने वाली है। वार्ड 11 चुंगी पर उसका ब्यूटी पार्लर है। पानीपत के जगदीश नगर निवासी उसके देवर सत्येंद्र का अपनी पत्नी पूजा से कोर्ट केस चल रहा है। पूजा अपने 2 बच्चों को छोड़कर सत्येंद्र से अलग रहती है। सत्येंद्र अपनी बहन सोमवती के घर विकास नगर में रहता है। देवर की ढाई साल की बेटी जानवी उनके घर आई हुई थी। बाइक पर आए थे आरोपी
11 नवंबर को वह जानवी के साथ ई-रिक्शा पर पार्लर जा रही थी। रास्ते में जब वह पहलवान चौक पर पहुंची तो पूजा दो लड़कों के साथ बाइक पर वहां आई। इनमें एक संदीप नाम का युवक था। वहां तीनों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद पूजा ने जानवी को उसके हाथ से छीन लिया। जबकि उसके साथ आए दो युवकों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। बीच सड़क पर उसे बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए। जिसके बाद तीनों वहां से भाग गए। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।

करनाल में लुटेरी दुल्हन, शादी के अगले ही दिन फरार:सास को धोखा देकर नकदी-जेवर ले गई, परिवार ने दिल्ली में धूमधाम से की मैरिज

करनाल में लुटेरी दुल्हन, शादी के अगले ही दिन फरार:सास को धोखा देकर नकदी-जेवर ले गई, परिवार ने दिल्ली में धूमधाम से की मैरिज हरियाणा के करनाल में नवविवाहिता शादी के अगले ही दिन घर से फरार हो गई। विवाहिता अपनी सास को धोखा देकर घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। ससुराल वालों ने आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। शादी एक दिन पहले ही दिल्ली में हुई थी। नवविवाहिता की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह बाइक से उतरकर जाती हुई दिखाई दे रही है। घर से निकलते समय उसने गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था और सोने की बालियां, गले में सोने का हार, हाथ में सोने की अंगूठी और पैरों में चांदी की पायल पहनी हुई थी। उसके पर्स में करीब 5 हजार रुपए नकद भी थे। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। करनाल से नवविवाहिता युवती के फरार होने की पूरी कहानी विवाहिता के माता-पिता नहीं थे
पीड़ित के पिता ने बताया कि मैंने अपने बेटे की शादी की बात दूर के रिश्तेदार से की थी। वह यूपी के किसी व्यक्ति को जानता था। जिसके जरिए दिल्ली के लोधीपुर में रिश्ता तय हुआ। हमें बताया गया कि लड़की के माता-पिता नहीं हैं, लेकिन उसकी एक मौसी है, उसी मौसी से सारी बातचीत हुई। 10 नवंबर को लोधी रोड स्थित एक मंदिर में शादी कराई गई। जहां दूल्हा-दुल्हन दोनों को आशीर्वाद दिया गया। सास बाथरूम गई तो नवविवाहिता फरार
नवविवाहिता अपनी सास को धोखा देकर घर से निकली थी। जब उसकी सास बाथरूम गई तो वह मौके का फायदा उठाकर घर से निकल गई। रिंडल रोड स्थित दुकान के सीसीटीवी कैमरे में विवाहिता नजर आ रही है। जिसमें वह गांव से बाइक पर लिफ्ट लेकर मुख्य सड़क पर पहुंची। बाइक पर दो लोग सवार थे और उन्होंने उसे सड़क पर उतार दिया और चले गए। इसके बाद वह सामने वाली दुकान पर आती है और समय पूछकर करनाल की ओर निकल जाती है। उसके बाद एक युवक बाइक पर आता है और उसे अपने साथ ले जाता है। खेतों से होकर निकली थी विवाहिता
पीड़िता के पिता ने बताया कि घर से निकलने के बाद विवाहिता खेतों से होकर सड़क पर पहुंच गई थी। जब उसकी सास को घर पर बहू नहीं मिली तो उसने शोर मचाया और पड़ोस के युवक बाइक पर उसे ढूंढने निकले, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। जिस व्यक्ति ने शादी तय करवाई थी, वह दूर का रिश्तेदार था और रिश्तेदार होने के कारण उन्होंने उस पर विश्वास कर लिया था। अब विवाहिता कहां की रहने वाली थी और उसका घर कहां है, यह तो वही बता सकते हैं, जिनके माध्यम से उसने शादी तय करवाई थी। मामला दर्ज कर तलाश जारी
पीड़िता ने थाना कुंजपुरा में लिखित शिकायत दी है। एएसआई विजय ने बताया कि पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तलाश जारी है।

करनाल में नैपकिन फैक्ट्री में अचानक लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, पहले भी दो बार लग चुकी

करनाल में नैपकिन फैक्ट्री में अचानक लगी आग:फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू, पहले भी दो बार लग चुकी हरियाणा में करनाल जिले के नमस्ते चौक से ब्रह्मानंद चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के एरिया में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सायरन बज उठे और गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग बुझाने की प्रोसेस शुरू की। आग इतनी भयंकर थी कि आग बुझाने में फायर कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। पहले भी घटित हो चुकी घटना नैपकिन की फैक्ट्री में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है। जिसमें पहले भी काफी नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस टाइम कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। राहगीर प्रवीन कुमार, राममेहर, कृष्ण लाल व अन्य ने बताया कि हमने फैक्ट्री में आग लगी हुई देखी। आग बहुत ही ज्यादा भयानक लगी हुई थी। गनीमत रही कि फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आई और चार से पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची है। फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू ईआरवी इंचार्ज बलविंद्र ने बताया कि नैपकिन फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि पहले भी इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुला ली और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। संबंधित थाने को जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।