ओपी चौटाला को आज श्रद्धांजलि देने आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री:हरियाणा के पूर्व CM की अस्थियां आज होंगी प्रवाहित, कर्ण-अर्जुन निभाएंगे अंतिम रस्म

ओपी चौटाला को आज श्रद्धांजलि देने आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री:हरियाणा के पूर्व CM की अस्थियां आज होंगी प्रवाहित, कर्ण-अर्जुन निभाएंगे अंतिम रस्म हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री आज सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचेंगे। वह यहां हेलिकॉप्टर से आएंगे। हालांकि वह किस टाइम पहुंचेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला दादा ओपी चौटाला की अस्थियां लेकर रविवार को हरिद्वार रवाना हुए। वह आज गंगा में दादा की अस्थियां प्रवाहित करेंगे। ओपी चौटाला (89) का गुरुग्राम में 20 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस लाया गया। जहां 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शोक जताने तेजा खेड़ा पहुंच रहे नेता
चौटाला के निधन के बाद नेताओं के साथ लोग तेजा खेड़ा में शोक जताने पहुंच रहे हैं। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, यारी इंटरनेशल संस्था के चेयरमैन रणबीर सिंह लोहान, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख शोक जताने पहुंचे और चौटाला परिवार का ढांढस बंधाया। गुर्जर बोले- ओपी चौटाला का जाना अपूरणीय क्षति
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का हरियाणा की राजनीति और समाज में योगदान अद्वितीय रहा है। उनका जाना राज्य और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। चौटाला पर 2 पुस्तकें आएंगी
ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के लम्हों को डायरी में दर्ज किया है। इसमें राजनीतिक सफर से लेकर उतार-चढ़ाव के दिनों का विस्तार से उल्लेख है। अब इन डायरियों में दर्ज उनके जीवन का सफर लिखित में लोगों के सामने आएगा। उनकी ऐसी अनेक डायरियां हैं, जिनमें उन्होंने जीवन के हर छोटे-बड़े लम्हे को जगह दी है। उनकी 2 पुस्तकें आत्मकथा और विदेश यात्रा लगभग तैयार हैं, जो जल्द प्रकाशित होंगी। चौटाला अपनी आत्मकथा खुद पढ़ पाते, इससे पहले जीवन यात्रा पूरी कर ली। चौटाला हर दिन उर्दू में डायरी लिखते थे। ऐसी उनकी कई डायरियां रखी हुई हैं। वे चाहे सरकार में रहे या फिर विपक्ष में, लेकिन हर दिन की घटना लिखना नहीं भूलते थे। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनकी आत्मकथा के नाम से पुस्तक प्रकाशित कराई जाए। उर्दू में लिखी डायरियों का हिंदी में अनुवाद कराया जा चुका है। इसके अलावा उनकी दूसरी पुस्तक “मेरी विदेश यात्रा’ पर भी काम चल रहा है। ओमप्रकाश चौटाला ने लगभग 119 देशों की यात्रा की है। ——————– ओपी चौटाला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी देवीलाल स्टेडियम में हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को होगी। सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में यह सभा सुबह 11 बजे शुरू होगी। ओपी चौटाला का 20 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद 89 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया था। पूरी खबर पढ़ें…

रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ समेत 8 जिलों में बारिश:पानीपत-गुरुग्राम समेत 11 जिलों में धुंध, लोग छाता लेकर घरों से बाहर निकले

रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ समेत 8 जिलों में बारिश:पानीपत-गुरुग्राम समेत 11 जिलों में धुंध, लोग छाता लेकर घरों से बाहर निकले हरियाणा के 8 जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। इनमें हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, नूंह (मेवात), रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भी सुबह के समय धुंध छाया रहा। बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यह बारिश गेहूं, सरसों आदि रबी फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी। 27 को 8 जिलों, 28 को पूरे प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर के बाद 26 तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान धुंध रहेगी लेकिन बारिश नहीं होगी। 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश होगी। 28 दिसंबर को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बारिश होगी। वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बारिश होगी। सिरसा और नारनौल की रातें सबसे ठंडी
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को सबसे कम तापमान सिरसा और नारनौल में रहा। सिरसा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा। हिसार का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा। बाकी जिलों में यह 6 डिग्री से ऊपर ही रहा। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक बोले– हल्की बारिश की संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय, हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं में बदलाव होगा। जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। इससे 22 दिसंबर रात्रि व 23 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में 23 दिसंबर को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना बन रही है।

हरियाणा के नए CID ​​चीफ होंगे सौरभ सिंह:IPS आलोक मित्तल का तबादला, एंटी करप्शन ब्यूरो के ADGP लगाए

हरियाणा के नए CID ​​चीफ होंगे सौरभ सिंह:IPS आलोक मित्तल का तबादला, एंटी करप्शन ब्यूरो के ADGP लगाए हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिसके तहत करीब साढ़े 4 साल तक सीआईडी ​​प्रमुख रहे आलोक मित्तल का तबादला कर दिया गया है। अब उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का एडीजीपी नियुक्त किया गया है। जबकि फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी ​​प्रमुख नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल जुलाई 2020 में सीआईडी ​​के एडीजीपी बने थे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सीआईडी ​​प्रमुख बनाया गया था। तब से वह सीआईडी ​​प्रमुख के पद पर थे। अब सैनी सरकार ने उन्हें सीआईडी ​​के एडीजीपी पद से तबादला कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस आलोक मित्तल को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का एडीजीपी बनाया गया। आलोक मित्तल का जन्म 1969 में हुआ था आपको बता दें कि आईपीएस आलोक मित्तल का जन्म वर्ष 1969 में इलाहाबाद में हुआ था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर डिग्री, नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया। वे 1993 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बने। पुलिस में भर्ती होने से पहले उन्होंने जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में करीब एक साल तक काम किया। आईपीएस आलोक वर्ष 2007 में फरीदाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में महिला पीसीआर शुरू करने वाले देश के पहले व्यक्ति थे। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ मिलकर उन्होंने गुड़गांव में साइबर सेफ अभियान की शुरुआत की थी। इसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलों के बारे में शिक्षित किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। एक महीने पहले फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त सीआईडी ​​के एडीजीपी नियुक्त किए गए सौरभ सिंह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। करीब एक महीने पहले नवंबर में उन्हें फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। अब उन्हें फिर से सीआईडी ​​चिप के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है।

हिसार में पुलिसकर्मी से मारपीट:कैम्पर में आए 3 लोग, नशे में थे, कांस्टेबल को मारा थप्पड़

हिसार में पुलिसकर्मी से मारपीट:कैम्पर में आए 3 लोग, नशे में थे, कांस्टेबल को मारा थप्पड़ हिसार में जिंदल चौक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी से तीन युवकों ने मारपीट की है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया है। एसआई अजय कुमार की शिकायत पर सुनील, फौजी नवीन और मनदीप के खिलाफ धारा 115,132,121(1),351 (3),296,3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया। एसआई अजय ने बताया कि जिन्दल चौक से ईएएसआई बक्शी राम का फोन आया कि एक गाड़ी कैम्पर डाला बिना नम्बर के तेज गति से नाका पर 2-3 बार आ रही है। जिसमें 3 युवक हैं। जिनको नाका लगाकर रोकने की कोशिश की गई तो उसके ड्राइवर ने हमारी तरफ गाड़ी मोड़ दी। हम अपने आप को बचाने के लिए पीछे हट गए जो कुछ देर बाद देखा तो वह गाड़ी HDFC बैक के पास बने होटल के सामने जिन्दल चौक से होटल की तरफ मुड़ी। वे वहां गाड़ी के पास पहुंचे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 युवक शराब के नशे में थे। जिनको अपनी ID और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो तीनों बदतमीजी पर उतर पर आए और गाली गलौज करने मारपीट लगे। इस दौरान एक युवक ने हेड कांस्टेबल जगदीप सिंह को थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। युवकों को काबू करके नाम पता पूछा तो थप्पड़ मारने वाले युवक ने अपना सुनील और दूसरे ने अपना नाम फोजी नवीन और तीसरे ने अपना नाम मन्दीप बताया, जो भिवानी के गांव कलाली के रहने वाले है।

यमुनानगर में जेल से बाहर आए युवक की हत्या:5 युवकों ने घेरकर गंडासा से काटा, गुल्ली डंडा खेलते वक्त हुई थी बहस

यमुनानगर में जेल से बाहर आए युवक की हत्या:5 युवकों ने घेरकर गंडासा से काटा, गुल्ली डंडा खेलते वक्त हुई थी बहस यमुनानगर में आज हत्या की सजा काट रहे युवक पर उसी के कॉलोनी के 5 युवकों ने गंडासे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक गंगानगर कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय सुफियान था, जो कुछ दिन पहले ही पेरोल पर अपने घर आया हुआ था और 4 महीने पहले जेल गया हुआ था। जगाधरी पुलिस सीआईए-2 की टीम और डीएसपी राजीव मिगलानी मौके पर पहुंचे। मृतक की भाभी इसराना ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि सुफियान पर 5 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया और पुलिस उसे अपने साथ अस्पताल ले गई है। गंडासा लेकर आए युवक ने किया हमला
भाभी इसराना ने बताया कि आज गुल्ली डंडा खेलते समय कॉलोनी के ही 5 युवक से सुफियान की खेल को लेकर बहस हो गई। बात विवाद में बदल गई। सुफियान जब वापस घर आ रहा था तब युवकों ने उसका पीछा किया। सुफियान को इस बात का पता चल गया था कि युवक उसका पीछा कर रहे तो वह तेज दौड़ता हुआ घर की तरफ भागा। जल्दबाजी के चक्कर में वह नीचे गिर गया और युवकों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक युवक गंडासा लेकर आया था और उस पर हमला कर दिया। युवक ने सुफियान ने मुंह में सामने की तरफ से गंडासा मार दिया, जिससे उसकी गाल कट गई और एक आंख में चोट आ गई। इसके बाद भी युवक उसे मारते रहे। बाद में वे उसे रास्ते पर ही छोड़कर भाग गए। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ही रहने वाले पड़ोसी आए और इसकी सूचना पुलिस और युवक के घर वालों को दी। लेकिन तब तक ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया
डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया और शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की भाभी के मुताबिक, सुफियान ज्यादा पढ़ा नहीं था। वह फर्नीचर का काम करता था। उसका एक बड़ा भाई है। पिता मेहनत मजदूरी करते है और मां घर का काम करती है।

हरियाणा में 13 साल की दिव्यांग लड़की से रेप:63 साल का आरोपी; ग्रामीण ने पीछा कर पकड़ा, वीडियो बनाकर लड़की को छुड़ाया

हरियाणा में 13 साल की दिव्यांग लड़की से रेप:63 साल का आरोपी; ग्रामीण ने पीछा कर पकड़ा, वीडियो बनाकर लड़की को छुड़ाया हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 63 वर्षीय एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय दिव्यांग लड़की के साथ रेप किया। आरोपी स्कूल से लौट रही बच्ची को बहला-फुसलाकर नहर किनारे ले गया। जब वह लड़की के साथ गलत काम करने लगा तो गांव के ही एक ग्रामीण ने उसे पकड़ लिया और आरोपी का वीडियो बना लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला पढ़ें.. स्कूल से लौटते वक्त बहलाकर ले गया आरोपी
इस्माईलाबाद खंड के एक गांव की महिला ने झांसा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी दिव्यांग है। वह नौंवी क्लास में पढ़ती है। वह ठीक से बोल नहीं पाती। आरोपी को इसके बारे पता था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ तो भी वह परिवार को बता नहीं पाएगी। 16 दिसंबर को जब वह स्कूल से लौट रही थी तो गांव का ही एक व्यक्ति मोहनलाल उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर नहर किनारे झाड़ियों में ले गया। जहां वह उसके साथ रेप करने लगा। एक व्यक्ति ने पीछे जाकर वीडियो बनाया लड़की को छुड़ाया
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त आरोपी बच्ची को ले जा रहा था तो गांव के ही एक व्यक्ति को शक हो गया। उसने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह झाड़ियों के पास पहुंचा तो आरोपी लड़की से रेप कर रहा था। उसने पहले उसकी वीडियो बनाई और फिर लड़की को उसके चंगुल से छुड़ाया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा
लड़की की मां ने बताया कि बेटी को छुड़ाने वाले व्यक्ति ने उसके देवर को घटना के बारे में बताया। इसके बाद देवर ने मुझे फोन कर सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच कराई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया।

चरखी दादरी में युवक ने किया सुसाइड:पेड़ पर लटका मिला शव; 9 भाई बहनों में से एक था, नहीं हुई थी शादी

चरखी दादरी में युवक ने किया सुसाइड:पेड़ पर लटका मिला शव; 9 भाई बहनों में से एक था, नहीं हुई थी शादी हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक गांव युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मकान के पीछे एक पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भेजा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव काे पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार गांव कुब्जा नगर निवासी करीब 35 वर्षीय संदीप ने अपने मकान के पीछे पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया। इससे उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस व मृतक के परिजन चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्रवाई के बाद रविवार करीब चार बजे शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई अनूप के बयान दर्ज कर मामले में इत्फ़ाकिया मौत की कार्रवाई की है। अनूप ने बताया कि वह बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप समेत वे 9 भाई-बहन हैं और मृतक अविवाहित था।

पलवल में कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को:गुर्जर भवन से लघु सचिवालय तक जाएंगे कांग्रेसी; उदयभान बोले- गृहमंत्री शाह इस्तीफा दें

पलवल में कांग्रेस का प्रदर्शन 24 को:गुर्जर भवन से लघु सचिवालय तक जाएंगे कांग्रेसी; उदयभान बोले- गृहमंत्री शाह इस्तीफा दें हरियाणा के पलवल में कांग्रेस पार्टी द्वारा 24 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इसके विरोध में 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुर्जर भवन पर एकत्रित होंगे। विरोध प्रदर्शन करके कांग्रेस वर्कर गृहमंत्री पद से इस्तीफे की मांग को लेकर लघु सचिवालय पर डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। उदयभान ने कहा कि भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर संसद में संविधान पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर की गरिमा को बनाए रखने के बजाय भाजपा ने विपक्षी नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने के लिए मंच का दुरूपयोग किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के मूल तत्व और इसके प्रमुख निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर जी का अपमान किया।

हरियाणा में 24 फसलों पर MSP की गारंटी:सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया; इसमें गेहूं, धान, सरसों और बाजरा की फसल भी शामिल

हरियाणा में 24 फसलों पर MSP की गारंटी:सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया; इसमें गेहूं, धान, सरसों और बाजरा की फसल भी शामिल पंजाब के किसान जहां MSP(न्यूनतम समर्थन मूल्य ) गारंटी कानून के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार से मांग को लेकर हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं तो वहीं हरियाणा सरकार ने अपने किसानों को 24 फसलों पर MSP गांटरी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हरियाणा सरकार ने साफ मैसेज पंजाब के किसानों को देने की कोशिश की है कि MSP गारंटी केंद्र से नहीं अपनी पंजाब सरकार सरकार से मांगनी चाहिए। खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री पंजाब के किसानों से अपील भी कर चुके हैं कि उनको पंजाब सरकार से बातचीत कर बॉर्डर से हट जाना चाहिए और पंजाब में आंदोलन करना चाहिए। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से विधानसभा चुनाव से पहले 24 फसलों पर MSP देने की घोषणा की थी मगर इसका कोई लिखित में कोई प्रावधान नहीं था ऐसे में हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर हरियाणा के किसानों को भरोसे में लेने की कोशिश की है। इन फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी सरकार
रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा, ग्रीष्म मूंग, धान, बाजरा, खरीफ मूंग, उर्द, अरहर, तिल, कपास, मूंगफली, गेहूं, सरसों, चना, मसूर, सूरजमुखी और गन्ना। MSP पर पहले से 14 फसलें खरीद रही एजेंसियां
MSP पर पहले से 14 फसलें खरीद रही सरकारी एजेंसियां 10 और फसलों को खरीदेंगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में MSP पर जिन फसलों को खरीदने का निर्णय लिया गया था, अधिसूचना जारी होने से उसे अब सिरे चढ़ाया जा सकेगा। 10 महीने से बॉर्डर पर डटे हैं किसान
बता दें कि पंजाब के किसान केंद्र सरकार से MSP पर गारंटी देने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं और पिछले 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। इसके कारण हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर बंद पड़े हैं। हरियाणा में पंजाब की सीमा से सटे शंभू बॉर्डर (अंबाला) और खनौरी बॉर्डर (जींद) पर किसानों के धरने-प्रदर्शन जारी हैं। जो फसलें नहीं उगाता हरियाणा उस पर भी एमएसपी
विशेष बात यह कि हरियाणा में रागी, सोयाबीन, नाइजरसीड, कुसुम, जूट और खोपरा जैसी फसलें नहीं बोई जाती है, फिर भी इन्हें प्रदेश सरकार ने सूचीबद्ध फसलों में शामिल किया है। मक्का की कीमत आमतौर पर एमएसपी से अधिक होती है। केंद्र सरकार की ओर से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ), भारतीय कपास निगम (सीसीआई), भारतीय जूट निगम (जेसीआई), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी), राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नैफेड), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) विभिन्न फसलों की खरीद करती हैं।

पेहोवा पहुंचे सीएम नाय‍ब सैनी:ग्रामीणों को देखकर बीच रास्ते में रोका काफिला, समस्याएं सुनी

पेहोवा पहुंचे सीएम नाय‍ब सैनी:ग्रामीणों को देखकर बीच रास्ते में रोका काफिला, समस्याएं सुनी मुख्‍यमंत्री नाय‍ब सिंह सैनी रविवार दोपहर बाद हेलीकॉप्‍टर के जरिए कुरूक्षेत्र के पेहोवा पहुंचे। एसआईएस हेलीपैड से जब मुख्‍यमंत्री गाड़ी से कृषि मंत्री के आवास की ओर जा रहे थे, तो रास्‍ते में तलहेड़ी गांव में लोगों को खड़ा देखकर अपना काफिला रोक लिया और उनकी समस्‍याएं सनी। कृषि मंत्री श्‍याम सिंह राणा के निवास पर गांव चनालहेड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जोरदार स्‍वागत किया गया। मुख्‍यमंत्री पेहोवा के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा जाएंगे। वे हेलीकॉप्‍टर के जरिए ही लाडवा पहुंचेगे और आईजीएन कॉलेज में हेलीपैड से गाड़ी से हलके के लोगों से मिलने जाएंगे।