करनाल कोर्ट का प्यादा रिश्वत लेते गिरफ्तार:सम्मन तामील करने के मुंशी से मांगे थे 800 रुपए, एसीबी ने पार्क से पकड़ा

करनाल कोर्ट का प्यादा रिश्वत लेते गिरफ्तार:सम्मन तामील करने के मुंशी से मांगे थे 800 रुपए, एसीबी ने पार्क से पकड़ा हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट में कार्यरत प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा के कर्मचारी राजेश को एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को हुडा पार्क सेक्टर-12 करनाल से पकड़ा गया, जहां वह शिकायतकर्ता से 800 रुपए की रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वकील के केस में सम्मन तामील कराने के मांगे पैसे शिकायतकर्ता सागर करनाल के हांसी रोड पर स्थित मकान नंबर 718 में रहता है। शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. करनाल को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह वकील प्रदीप वोहरा के चैम्बर नंबर 117 में मुंशी के रूप में कार्य करता है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि “प्रीतम सिंह बनाम नरेन्द्र सिंह वगैरा” का मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन, करनाल की कोर्ट में लंबित है और उसकी पैरवी प्रदीप वोहरा कर रहे हैं। इस केस में प्रतिवादियों को सम्मन तामील करवाने के बदले प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला कोर्ट करनाल के कर्मचारी राजेश ने उनसे 800 रुपए की रिश्वत मांगी थी। गवाहों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को ट्रैप में शामिल किया। तय योजना के तहत हुडा पार्क सेक्टर-12 करनाल में जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी राजेश को रिश्वत की राशि दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में केस दर्ज कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन किया गया है। एसीबी अब मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इससे पहले भी रिश्वतखोरी में लिप्त रहा है या नहीं।

नूंह परीक्षा केंद्र में 34 फर्जी स्टूडेंट्स बैठे:नकल रहित परीक्षा कराने में कामयाब प्रशासन,जमीन से लेकर आसमान तक रखी गई नजर

नूंह परीक्षा केंद्र में 34 फर्जी स्टूडेंट्स बैठे:नकल रहित परीक्षा कराने में कामयाब प्रशासन,जमीन से लेकर आसमान तक रखी गई नजर हरियाणा के नूंह जिले में 27 और 28 फरवरी को हुए पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा चार डीएसपी समेत 25 पुलिस कर्मचारियों सहित 32 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इससे सबक लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को हुए 10वीं पेपर में सख्ती दिखाई। छतों पर पुलिस कर्मचारी तैनात दिखाई दिए,तो वहीं ड्रोन से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। हालांकि सोमवार को हुए नकल पर जिला प्रशासन लगाम लगाने में कामयाब तो रहा,लेकिन इसी बीच एक परीक्षा केंद्र से 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर बाहरी लोगों को खदेड़ा जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के लगाई गई थी। जिसमें 500 मीटर की परिधि में व्यक्तियों की स्वतंत्र आवाजाही व फोटोस्टेट मशीनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भी 1 घंटे पहले ही पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले ही स्टूडेंट्स के परिचितों को परीक्षा केंद्रों के बाहर से खेदड़ दिया। जिले में बनाए गए करीब 59 परीक्षा के केंद्रों पर 1 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा केंद्रों पर जहां ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई वहीं हरियाणा कमांडो फोर्स भी तैनात रही। पेपर आउट होने की बात तो दूर की बात एक पर्ची तक परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दी। नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिले में नकल की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया। इसके लिए 1 हजार पुलिस कर्मचारी, इनविजिलेटर, 36 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर की सुचिता शिक्षा विभाग और बाहरी दखल को रोकने के लिए पुलिस व 6 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी तय की गई थी। जिसके चलते हम पूरी तरह से नकल को रोक पाए हैं। सोमवार को हुए दसवीं कक्षा के एग्जाम में कहीं से भी किसी तरह की कोई नकल या असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा केंद्रों की छतों पर चढ़ने की खबरें सामने नहीं आई है। परीक्षा दे रहे 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा डीसी ने कहा कि नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से 34 ऐसे स्टूडेंट को पकड़ा गया है जो फर्जी तरीके से परीक्षा केंद्र में बैठकर अन्य छात्रों के एग्जाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को पुलिस को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। डीसी ने कहा कि अगर इस मामले में स्कूल की कोई संलिप्तता मिलती है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी इस तरह की कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस परीक्षा केंद्र को भी चेंज करने के आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। लालच में दिए जाते है एग्जाम जानकारी के मुताबिक ज्यादातर हरियाणा ओपन बोर्ड के एग्जाम में ऐसा देखने को मिलता है। सूत्र बताते हैं कि वास्तविक छात्रों की जगह अन्य युवक परीक्षा देने के लिए एक पेपर के करीब 2 हजार रूपये वसूलते हैं। जिसमें छात्र को पास कराने की पूरी गारंटी ली जाती है। सबसे खास बात यह है कि हरियाणा ओपन बोर्ड के एग्जाम भी प्राइवेट स्कूलों में कराए जाते हैं। सूत्र यहां तक बताते हैं कि निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर अपने स्कूल में परीक्षा केंद्र लेकर आते हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह भी रहे फील्ड में सोमवार को जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों पर फिजा बदली-बदली नजर आई और कक्षा 10वीं के अंग्रेजी की परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित किया गया। नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप और डीसी विश्राम कुमार मीणा ने अभी फील्ड में उतरकर परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने फिरोजपुर नमक, खेडला, सतपुतियाका, छछेड़ा, मांडीखेड़ा सहित विभिन्न गांवों में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। कई गांवों के सरपंचों का मिला सहयोग डीसी ने कहा कि आज कई गांवों में सरपंचों, नंबरदारों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ जिला प्रशासन के नकल रोकने के अभियान में सहयोग दिया और स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच और उन्होंने बाहरी व्यक्तियों को सेंटर से भगाने में डयूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग किया। उन्होंने आशा जताई कि आगामी दिनों में भी ग्राम पंचायतें, नंबरदार व गांवों के मौजिज व्यक्ति इसी तरह जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सामान्य तरीके से परीक्षाएं आयोजित करवाने में सक्षम है और इसी सक्षमता के साथ आगामी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने भी कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने भी सोमवार को फिरोजपुर झिरका, नूंह के गांव टपकन और नूंह शहर के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों, सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि वे बोर्ड की ओर से परीक्षाएं आयोजित करवाने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई हैं। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी इन गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करें। नकल के मामले में अगर कोई प्राध्यापक, अध्यापक आदि शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बीस नकलची परीक्षार्थियों पर UMC सोमवार को हरियाणा भिवानी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में पुलिस टीम एवं परीक्षा केंद्र निरीक्षक नकल माफियाओं पर नकेल कसते नजर आए। विभिन्न परीक्षा केंद्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीस नकलची परीक्षार्थियों पर सेक्रेटरी, भिवानी बोर्ड एवं एसडीएम फ्लाइंग ने बीस नकलची परीक्षार्थियों पर यूएमसी बनाई गई है। फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया की अलीपुर तिगरा चौधरी अजमत खान मेमोरियल स्कूल में चार परीक्षार्थी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में चार परीक्षार्थी,भारतीय विद्या निकेतन स्कूल में छह परीक्षार्थी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडी खेड़ा छह परीक्षार्थियों को नकल करते समय पकड़े जाने पर केस बनाया गया है। सूत्रों की माने तो जहां पुलिस की परीक्षा केंद्र बाहर सख्त पहरा रहा तो परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों छात्र-छात्राएं अंदर गारमेंट एवं जूतों में नकल की पर्ची तथा सामग्रियों को छिपाकर ले गए। वहीं परीक्षा निरीक्षकों ने चेकिंग के दौरान नकल से संबंधित सामग्री पाए जाने पर नकलची परीक्षार्थियों केस दर्ज कर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

बल्लभगढ़ में वोट डालते BJP नेता का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, केंद्र में फोन ले जाना था प्रतिबंधित

बल्लभगढ़ में वोट डालते BJP नेता का वीडियो वायरल:सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, केंद्र में फोन ले जाना था प्रतिबंधित हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निगम चुनाव में मतदान केंद्रों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन सामने आया है। वार्ड नंबर 45 के बालाजी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक भाजपा कार्यकर्ता ने वोट डालते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। वीडियो में कार्यकर्ता ने भाजपा प्रत्याशी किरण बाला और मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के लिए वोट कर दिया है, यह संदेश लिखा। 6 लोगों को किया टैग बता दे कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार ने मतदान का वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो में स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई और छह अन्य लोगों को टैग किया। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। वोट डालते समय फोटो या वीडियो बनाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन जिला प्रशासन ने इन घटनाओं की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 2 मार्च को संपन्न हुए निगम चुनाव की सभी ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई हैं। चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

सिरसा में 2 कारों की टक्कर:हादसे में व्यक्ति की मौत, 3 घायल, बेटी को परीक्षा दिलाने गए थे

सिरसा में 2 कारों की टक्कर:हादसे में व्यक्ति की मौत, 3 घायल, बेटी को परीक्षा दिलाने गए थे हरियाणा के सिरसा जिले के सिरसा-भादरा रोड पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा गांव दड़बा कलां और चोपटा के बीच हुआ। हरि सिंह की कार की टक्कर सामने से आ रही कार से हुई। गांव लुदेसर निवासी हरि सिंह (50) अपनी बेटी सुनीता को परीक्षा दिलवाकर घर लौट रहे थे। हादसे में हरि सिंह की मौके पर मौत हो गई। उनकी बेटी सुनीता, कार ड्राइवर अशोक और दूसरी कार ड्राइवर ओमप्रकाश घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती घायलों को तुरंत सिरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना में शामिल कारों में एक आल्टो (HR 48 C 0270) और दूसरी रिट्ज कार (HR 26 BP 9086) थी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया।

सोनीपत में शराब पीने के बाद भाई की हत्या:एक ट्रक पर ड्राइवर, दूसरा क्लीनर; बेहोश होने तक मारता रहा लात-घूंसे

सोनीपत में शराब पीने के बाद भाई की हत्या:एक ट्रक पर ड्राइवर, दूसरा क्लीनर; बेहोश होने तक मारता रहा लात-घूंसे हरियाणा के सोनीपत में एक भाई ने दूसरे की जान ले ली। पंजाब के रहने वाले ट्रक ड्राइवर राजू और उसका छोटा भाई क्लीनर चंडीगढ़ से गाजियाबाद जा रहे थे। मुरथल में रुके तो शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वारदात की सूचना ड्राइवर के परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, पंजाब का रहने वाला राजू ट्रक ड्राइवर था। उसके साथ उसका भाई राजेश भी क्लीनर के तौर पर काम करता था। दोनों चंडीगढ से ट्रक लेकर गाजियाबाद के लिए चले थे। सोनीपत में जीटी रोड पर मुरथल के पास दोनों ने ट्रक रोककर शराब पी। इस दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। नशे में धुत राजेश ने अपने बड़े भाई राजू पर हमला कर दिया। दोनों का झगड़ा देख कर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन राजेश नहीं माना। वह लगातार लात-घूंसों से राजू पर वार करता रहा। इससे राजू बेहोश हो गया। सूचना पाकर मुरथल पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना मुरथल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, विवाद में मायके चली गई थी पत्नी

हिसार में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, विवाद में मायके चली गई थी पत्नी हरियाणा के हिसार जिले के सीसवाल गांव में 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। संदीप की शादी करीब पांच साल पहले किरण से हुई थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मृतक के पिता का आरोप है कि पत्नी और ससुराल पक्ष उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। दो महीने पहले जब संदीप अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गया था, तब उसकी पिटाई कर दी गई थी। हालांकि, पंचायत में समझौता होने के बाद किरण वापस ससुराल आ गई थी। कमरे में लटका मिला युवक का शव तीन दिन पहले संदीप और किरण के बीच फोन पर विवाद हुआ। इसके बाद 2 मार्च को किरण मायके चली गई। उसी रात काम से लौटे संदीप ने अगली सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जब परिवार ने देखा तो कमरा अंदर से बंद था और संदीप का शव फांसी पर लटका मिला। आदमपुर थाना पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर पत्नी किरण, सास सुलोचना, ससुर सोनू और मामा ससुर सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

हिसार में तलाकशुदा पत्नी पर चलाई गोलियां:8 साल के बेटे से बहन संग मिलने गई थी, साली का भी सिर फोड़ा

हिसार में तलाकशुदा पत्नी पर चलाई गोलियां:8 साल के बेटे से बहन संग मिलने गई थी, साली का भी सिर फोड़ा हरियाणा में हिसार जिले में हांसी के गांव सुल्तानपुर में कार सवार पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दीं। घायल महिला को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है। इतना ही नहीं युवक ने साली के सिर में ईंट मारकर उसे भी घायल कर दिया। विकास की 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज हुई थी। शादी से उनको एक लड़का है, जो 8 साल है। वह गांव सुल्तानपुर में दादा के पास रहता है। पूजा अपनी बहन को लेकर अपने बेटे से मिलने गई थी। इसकी भनक विकास को लग गई। विकास अपने दोस्तों के साथ कार में आया और स्कूटी सवार तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दी। इतना ही नहीं साली के सिर में ईंट से वार कर मौके से फरार हो गया। विकास आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और उस पर पहले भी कई मामले चल रहे हैं। विकास के पिता ने उसको घर से बेदखल किया हुआ है। इस तरह दिया घटना को अंजाम
दोपहर करीब ढाई बजे पूजा अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची तो पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई, जिसमें 3 से 4 युवक सवार थे। पूजा से तलाक ले चुके विकास ने स्कूटी पर जा रही दो बहनों को रुकवा लिया। विकास ने पहले पूजा के हाथ में गोली मारी। इसके बाद पूजा की बहन के सर में ईंट मारकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूजा और विकास की 8 वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी। विकास और पूजा का एक लड़का भी है जो कि अपने दादा के पास सुल्तानपुर में रहता है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी सदानंद और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर एक खाली खोल भी बरामद हुआ है। पूजा व उसकी बहन को घायल अवस्था में हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पानीपत में ट्रॉली में टकराई कार, एक की मौत:तीन दोस्त पेहवा से दिल्ली जा रहे थे: दो को लगी गंभीर चोट, चालक के खिलाफ केस दर्ज

पानीपत में ट्रॉली में टकराई कार, एक की मौत:तीन दोस्त पेहवा से दिल्ली जा रहे थे: दो को लगी गंभीर चोट, चालक के खिलाफ केस दर्ज हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर पुल के ऊपर एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से कार सवार तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर चालक ने अचानक उनकी ओर मोड़ ली। जिससे कार उसमें जा टकराई। हादसे में कार में सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। ट्रॉली पर न थी रिफ्लेक्टर, न थी लाइट
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नवजोत सिंह ने बताया कि वह पेहवा, कुरूक्षेत्र का रहने वाला है। वह अपनी गाड़ी से सोमवार सुबह पेहवा से दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गाड़ी में उसका दोस्त शमशेर सिंह और गुरलाल सिंह भी था। वे रात करीब ढाई बजे चले थे। अलसुबह करीब साढ़े 4 बजे वे पानीपत बाबरपुर के पुल के ऊपर थे। उनके आगे चल रहे ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी। जिस पर न कोई लाइट थी और न कोई रिफ्लेक्टर था। ट्रॉली वाले ने बिना किसी इंडिकेटर के उनकी कार की ओर साइड दबा ली। जिससे गाड़ी ट्रॉली में जा भिड़ी। जिससे उन तीनों को गंभीर चोट लगी। वे किसी तरह तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे। जहां से शमशेर को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय शमशेर की मौत हो गई।

यमुनानगर में फैक्ट्री कर्मी ने किया सुसाइड:शराब पीने का आदी, कलाई की काटी नस, दो बेटियों का पिता था

यमुनानगर में फैक्ट्री कर्मी ने किया सुसाइड:शराब पीने का आदी, कलाई की काटी नस, दो बेटियों का पिता था हरियाणा के यमुनानगर जिले के गुलाब नगर बाईपास कैंप में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 30 वर्षीय इलियास अली ने कलाई की नस काटकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाज के दौरान मृत घोषित इलियास इज्जेक फैक्ट्री में फिटर का काम करता था। मृतक की पत्नी का नाम इमराना है और उनकी दो बेटियां हैं। वह किराए के मकान में रहता था। पुलिस चौकी इंचार्ज जसवंत सिंह के अनुसार देर रात इलेक्शन ड्यूटी के बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल से सूचना मिली। इलियास को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। मानसिक रूप से परेशान रहता था पुलिस की जांच में सामने आया कि इलियास शराब का आदी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। वह इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला इलियास कई वर्षों से परिवार के साथ यमुनानगर में रह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने मामले में कोई बयान देने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

अंबाला में 14 घंटे देरी से पहुंची गरीब-रथ एक्सप्रेस:9 ट्रेन हुई कैंसिल, होली के लिए नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

अंबाला में 14 घंटे देरी से पहुंची गरीब-रथ एक्सप्रेस:9 ट्रेन हुई कैंसिल, होली के लिए नहीं मिल रहा रिजर्वेशन हरियाणा के अंबाला कैंट से ट्रेनों का संचालन महाकुंभ मेले के समाप्त होने के बाद भी पटरी पर नहीं आ रहा है। कई ट्रेनें निरस्त हैं तो कई घंटों की देरी चल रहीं हैं। होली का त्योहार आने वाला है, जिस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। ट्रेनें लेट होने से अन्य ट्रेनों में भी बढ़ रही है। ये ट्रेनें रहीं लेट सोमवार को 12203 अमृतसर- गरीब रथ 14 घंटे की देरी से पहुंची। 22685 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटे, 12317 अमृतसर जंक्शन एक्सप्रेस 5 घंटे, 22477 वैष्णोदेवी वंदे भारत एक्सप्रेस आधा घंटे, 22355 पाटलीपुत्र- चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे, 04651 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से अंबाला कैंट पहुंची। ये ट्रेनें रहीं रद्द 03310 धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 22439 वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12471 स्वराज एक्सप्रेस, 14617 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 12920 अंबेडकरनगर- मालवा एक्सप्रेस, 14679 अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14605 जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस, 14661 शालीमार मलानी एक्सप्रेस। ट्रेनों में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन वहीं, निरस्त हुई ट्रेनों में टिकिट कराने वाले यात्रियों को अन्य वैकल्पिक ट्रेनों में भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। इस वजह से लोगों को सफर पूरा करने में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसें भी कम चल रहीं हैं। यात्री सफर पूरा करने के लिए वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर रहे हैं, या फिर जोखिम उठाकर भीड़ भरे डिब्बों में ट्रेन से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। ट्रेनों से लंबी दूरी के अलावा जिले से यात्री दिल्ली, पानीपत, चंडीगढ़ और अमृतसर तक की यात्रा अधिक करते हैं। बसों से पानीपत, रोहतक, यमुना नगर, भिवानी और पंचकुला के लिए लोग अधिक रवाना होते हैं। ट्रेनों के देरी से चलने व निरस्त होने के कारण यात्री सफर पूरा करने के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। होली पर प्रतीक्षा सूची 200 पार होली को लेकर लोगों ने दो माह पूर्व ही अपना रिजर्वेशन करा लिया था। जिससे अब रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतीक्षा सूची 200 के पार है। ऐसे में होली पर घर जाने वाले लोग घर पहुंचने को लेकर चिंतित हैं। अंबाला में दूर दराज से नौकरी करने आते हैं। ऐसे में लोग होली पर होली मनाने अपने घरों की ओर जाते हैं। जिसमें लोगों का सबसे बड़ा हमसफर रेलवे ही होता है। लेकिन, इन दिनों अगर रेलवे की प्रतीक्षा सूची देखी जाए तो काफी लंबी है।