सोनीपत में छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई:पिता बोले-पुजारी समेत 3 ने किया रेप, आत्महत्या के लिए मजबूर किया; 1 गिरफ्तार

सोनीपत में छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई:पिता बोले-पुजारी समेत 3 ने किया रेप, आत्महत्या के लिए मजबूर किया; 1 गिरफ्तार सोनीपत के गन्नौर में 12वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक छात्रा के पिता ने दो युवकों और एक मंदिर के पुजारी पर रेप कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही तुषार और कमल ने उसकी बेटी को अपने जाल में फंसा लिया था और पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। पिता का आरोप- 3 तीन लोगों ने रेप किया उनकी बेटी ने उन्हें पहले भी कई बार बताया था। आरोप लगाया गया है कि 4 मार्च को तुषार व कमल उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास लेकर गए थे। 5 मार्च को उसके पास मंजीत का फोन आया था। और उसने बताया कि उनकी बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। जिसके चलते पिता ने तीनों पर आरोप लगाया है और शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के साथ तीनों ने रेप किया और जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। एक आरोपी को किया गया गिरफ़्तार जीआरपी थाना के उप निरीक्षक महावीर तोमर ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत दी है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित तुषार कमल और मनजीत पर पोस्को एक्ट अपहरण व सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। वहीं मुख्य आरोपित तुषार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है और वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो पाएगी। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

हिसार में वेदा कैफे में तेज म्यूजिक बैन:चारों ओर कैमरे भी लगाने होंगे, विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के साथ चल रहा विवाद

हिसार में वेदा कैफे में तेज म्यूजिक बैन:चारों ओर कैमरे भी लगाने होंगे, विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के साथ चल रहा विवाद हरियाणा के हिसार में विद्युत नगर स्थित वेदा कैफे विवाद में उलझता जा रहा है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी ने वेदा कैफे संचालक के आगे ऐसी शर्तें रख दी है जो कैफे संचालक के लिए सिर दर्द बन सकती है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी ने आज डायरेक्टर प्रोजेक्ट विनीता सिंह से मुलाकात की। इसमें एसई सिविल राजकुमार, एक्सईएन सिविल सुदीप बामल, संकल्प परिहार एक्सईएन एस्टेट ऑफिसर मौजूद रहे। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इसमें वेदा कैफे संचालक भी मौजूद रहे। इसमें 6 बिंदुओं पर सहमति बनी है। इसमें कैफे में तेज म्यूजिक पर रोक, कैमरे के चारों तरफ कैमरे लगाने जैसी मांगे हैं जो वेदा कैफे ही नहीं यहां आने वाले ग्राहकों के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकती है। विद्युत नगर वेलफेयर कमेटी के सदस्य होशियार सिंह, वीरेंद्र राणा, अमर कुमार, सतेंद्र खेदड़, प्रवेश कुमार, सतीश बूरा, रणदीप सिंह, राजबीर पूनियां मौजूद रहे। वेदा कैफे में आने वाले कपल पार्क में आपत्तिजनक हालत में बैठे हैं… करीब 20 दिन से चल रहा विवाद
विद्युत नगर कॉलोनी में वेदा कैफे के खिलाफ स्थानीय निवासियों का विरोध बढ़ता जा रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कैफे के नाम पर कॉलोनी का माहौल खराब किया जा रहा है। कैफे संचालक ने पार्क पर कब्जा किया हुआ है जिसमें लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में बैठते हैं। इससे कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को दिक्कत हो रही है। बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। वेदा कैफे खुलने से पहले कॉलोनी में शांति थी। अब परिवारों और बच्चों का रहना मुश्किल हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने मांग की है कि विद्युत नगर से बाहर के लोगों के कैफे में प्रवेश पर रोक लगाई जाए।

फरीदाबाद में बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की:सुसाइड नोट में लिखा- बेटा-बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है

फरीदाबाद में बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की:सुसाइड नोट में लिखा- बेटा-बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 की रॉयल हिल्स सोसाइटी में एक बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिससे कारण का खुलासा हुआ। उसमें लिखा था कि बुजुर्ग का बेटा और बहू उसे प्रताड़ित करते थे। हालांकि, बुजुर्ग ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उसने लिखा- बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। 4 साल से फ्लैट में रह रहे थे
जानकारी के अनुसार, 67 वर्षीय कुबेरनाथ शर्मा अपनी पत्नी, बेटे शैलेश कुमार शर्मा, बहू आकांक्षा और पोते के साथ पिछले 4 साल से फ्लैट नंबर A/2-502 में किराए पर रह रहे थे। यहां 22 फरवरी को उन्होंने आत्महत्या कर ली। हालांकि, मामले का पूरा खुलासा अब हुआ है। बेटे ने बीमारी का बनाया था बहाना
शुरुआत में बेटे शैलेश ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता बीमारी से परेशान थे। इसलिए, उन्होंने आत्महत्या की, लेकिन जांच में सुसाइड नोट मिला। इसमें कुबेरनाथ ने अपनी परेशानी लिखी थी। सुसाइड नोट में क्या लिखा
मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था- बेटा और बहू चप्पलों से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। इसमें किसी का दोष नहीं है। सब ऊपर वाले की मर्जी है। मेरे जानने वाले सभी भाई-बहनों को मेरा प्रणाम। पुलिस ने किया केस दर्ज
तिगांव थाना प्रभारी संग्राम सिंह के अनुसार, घटना 22 फरवरी शाम 4 बजे की है। एक निजी अस्पताल से पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक के बेटे और बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। बेटा एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और बहू अध्यापिका है। दोनों पर धारा-306 और BNS की धारा 108, 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच कराने के बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

करनाल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मालगाड़ी देख पटरी पर लेटा, गर्दन कटी, भाई का फोन आने से हुई पहचान

करनाल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मालगाड़ी देख पटरी पर लेटा, गर्दन कटी, भाई का फोन आने से हुई पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र थाना जीआरपी के अंतर्गत आते करनाल जिले के नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन यार्ड के पास 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे कटकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन को आते देख युवक पटरी लेट गया, जिससे उसकी गर्दन उसके धड़ से अलग हो गई। सूचना पाकर राजकीय रेलवे पुलिस कुरुक्षेत्र (GRP) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। अंजन थली जिला करनाल के कृष्ण कुमार के मुताबिक, उसका बेटा संदीप कुमार ढीढाना के सेलर में काम करता था। मंगलवार को शाम को ड्यूटी से वापस आने के बाद करीब 8 बजे संदीप घूमने के लिए गया था। आधे घंटे बाद उनको सूचना मिली कि नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास उसके बेटे की डेड बॉडी पड़ी है। मौके पर जाकर उन्होंने उसकी पहचान की। मोबाइल से हुई मृतक शिनाख्त जांच अधिकारी SI कमल राणा के मुताबिक, सूचना पर उनकी टीम नीलोखेड़ी पहुंची थी। टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की। इस दौरान मृतक की जेब से बाइक की चाबी और मोबाइल बरामद हुआ था। कुछ देर बाद मृतक के मोबाइल पर उसके भाई राहुल की कॉल आ गई। उन्होंने मामले की सूचना देकर उनको मौके पर बुला लिया, जिससे मृतक की पहचान हो गई। मानसिक रूप से था परेशान कमल राणा ने बताया कि घरवालों के मुताबिक कुछ समय पहले संदीप का एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद से संदीप मानिसक रूप से परेशान चल रहा था। इस कारण वह रात को बाइक पर नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन आया और बाइक पर बाहर खड़ी करके मालगाड़ी के नीचे कटकर सुसाइड कर लिया। पिता के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष- हरियाणवी सिंगर हनीट्रैप केस:अमित बिंदल को 29 दिन बाद जमानत; कोर्ट में दलील दी- मुझे झूठा फंसाया

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष- हरियाणवी सिंगर हनीट्रैप केस:अमित बिंदल को 29 दिन बाद जमानत; कोर्ट में दलील दी- मुझे झूठा फंसाया हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल से जुड़े हनीट्रैप मामले में पंचकूला कोर्ट ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले के मुख्य आरोपी आरोपी अमित बिंदल को 29 दिन बाद पंचकूला कोर्ट से जमानत मिली है। बचाव पक्ष के वकील की ओर से कोर्ट में दी गई दलील में कहा गया कि, उनके क्लाइंट को झूठे केस में फंसाया गया। अमित बिंदल ने ना तो रॉकी मित्तल को कोई कॉल किया था और ना ही इसमें किसी भी तरह के पैसों का लेनदेन कभी हुआ। महक को पहले ही मिल चुकी जमानत इसी मामले में 25 फरवरी को पंचकूला कोर्ट में सुनवाई के बाद मुख्य आरोपियों में शामिल महक अधलखा को जमानत मिल चुकी है। पंचकूला की ACJM कोर्ट ने उसकी बेल मंजूर की थी। हिमाचल प्रदेश के कसौली गैंगरेप मामले में हनी ट्रैप एंगल सामने आने के बाद हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल की शिकायत पर पीड़ित लड़की, उसकी सहेली और अमित बिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। क्या है पूरा मामला… 13 दिसंबर को FIR, 14 जनवरी को सामने आई कॉपी ​​ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इस FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह अपनी सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल ने जबरन उसे शराब पिलाई और उसके साथ गैंगरेप किया। FIR सामने आने के कुछ ही दिनों बाद पीड़िता की एक सहेली ने पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां पर उसने गैंगरेप से साफ इनकार किया। उसने कहा कि- वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। केस के 3 महीनें बाद कसौली केस में हनी ट्रैप एंगल पर हुई FIR दिसंबर में हिमाचल प्रदेश के कसौली में एफआईआर सामने आने के तीन महीनें बाद इस केस में हनी ट्रैप का एंगल सामने आया था। इसको लेकर हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने पंचकूला पुलिस में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

दादरी में हिमानी हत्याकांड पर मोहनलाल बड़ौली ने दी प्रतिक्रिया:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले बेटी हत्याकांड में राजनीति कर रहे कुछ लोग

दादरी में हिमानी हत्याकांड पर मोहनलाल बड़ौली ने दी प्रतिक्रिया:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले बेटी हत्याकांड में राजनीति कर रहे कुछ लोग हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली चरखी दादरी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्याकांड मामले में खुलकर प्रतिक्रिया दी है। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है,बेटी की चिंता व दुख भी है। कुछ लोग बेटी हत्याकांड मामले में राजनीति कर रहे हैं। भाजपा सरकार बेटी को पूरा न्याय दिलाएगी और जो भी दोषी होगा उनको सजा मिलेगी तो समाज में बुराई का अंत होगा। सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताने पहुंचे
बता दे कि मोहनलाल बड़ौली बुधवार सायं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान जहां उन्होंने सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि दी वहीं मीडिया से खुलकर बात की। बड़ौली ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को प्रदेश का बेहतर नेता बताते हुए कहा कि उनकी क्षति से पार्टी का बहुत नुकसान हुआ है। वे भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता थे और उनकी सोच हमेशा जनहित में विकास को आगे बढ़ाने की रही है। कांग्रेस को बताया बूढी पार्टी
मीडिया के सवालों पर मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को बूढी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी में नेताओं की भी जरूरत नहीं है । भाजपा सरकार प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद,परिवारवाद व जातिवाद की जनक रही तो भाजपा ने उसे खत्म करने का काम किया है।
जल्द नियुक्त होंगे जिलाध्यक्ष
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची निकाय चुनाव के परिणाम आते ही जारी कर देंगे। वहीं प्रदेश संगठन को लेकर भी प्रक्रिया जारी है, जिलाध्यक्षों की सूची के बाद घोषणा हो जाएगी।
निकाय चुनाव में भाजपा की होगी जीत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव में भाजपा अच्छे मार्जन से जीतेगी। केंद्र व राज्य पर लोगों ने भाजपा सरकार बनाकर देख ली है और वे सरकार के कार्यों से पूर तरह से संतुष्ट हैं। उसी के चलते निकाय चुनाव में भाजपा जीत हासिल और जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। बुधवार को इन्होंने जताया शोक बुधवार को हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌ढा,हांसी विधायक विनोद भ्याना, जगाधरी विधायक अकरम खान, पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, गोहाना के पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, भाजपा नेत्री बबीता फोगाट आदि ने सतपाल सांगवान के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक जताया।

पलवल में रोडवेज बस ने कॉलेज स्टूडेंट को कुचला:मौके पर तोड़ा दम, स्टैंड के बाहर हादसा, घर लौट रही थी

पलवल में रोडवेज बस ने कॉलेज स्टूडेंट को कुचला:मौके पर तोड़ा दम, स्टैंड के बाहर हादसा, घर लौट रही थी हरियाणा के पलवल जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीएससी की स्टूडेंट की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ड्राइवर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी जानकारी के अनुसार सरस्वती महिला कॉलेज की स्टूडेंट भारती कॉलेज से पढ़ाई कर घर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची थी। वह गांव मिंडकोला जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पलवल-नूंह रूट की एक हरियाणा रोडवेज बस बस स्टैंड से बाहर आई। बस ड्राइवर की लापरवाही से भारती बस की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस और ड्राइवर की तलाश में पुलिस वहीं हादसे के बाद मौजूद लोगों ने उसे तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि मृतका के चचेरे भाई रामशरण की शिकायत पर अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस बस और ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिसार में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या:खेत में जोत लगाने गया था; बोला- महिला से थे नाजायज संबंध

हिसार में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या:खेत में जोत लगाने गया था; बोला- महिला से थे नाजायज संबंध हरियाणा के हिसार में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या करा दी। व्यक्ति का शव पांच दिन पहले खेत में लहूलुहान हालत में मिला था। पुलिस ने तफ्तीश के बाद गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मर्डर से पर्दा उठा गया। उसने बताया कि मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे और उसी के कहने पर उसके पति को उसने मार डाला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को गांव पाबड़ा के खेतों में हरिकेश उर्फ पप्पू (45) का शव मिला था। उसके सिर व शरीर के अन्य स्थान पर चोटों के निशान थे। वह कारपेंटर का काम करता था। वह सुबह करीब 6 बजे घर से पाबड़ा-कंडूल रोड पर स्थित अपने खेत में ज्योत लगाने के लिए साइकिल पर सवार होकर गया था। 3-4 घंटों के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो उसका चचेरा भाई उसे देखने खेत में गया। खेतों में हरिकेश अचेत अवस्था में पड़ा था। उसकी साइकिल ठीक हालत में थी। परिजन हरिकेश को बरवाला के एक निजी अस्पताल में ले आए। यहां से उसे हिसार भेज दिया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने हरिकेश को मृत घोषित कर दिया। उकलाना थाना प्रबंधक SI गुरमिंदर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को हरिकेश की लाश नागरिक अस्पताल में मिलने की सूचना मिली थी। मृतक के रिश्तेदार अमित ने पुलिस को बताया कि सरसों के खेत में हरिकेश की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सिर से खून बह रहा था। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए गांव पाबड़ा के ही कपिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी कपिल और मृतक हरिकेश उर्फ पप्पू की पत्नी के बीच नाजायज संबंध थे। कपिल ने अपनी प्रेमिका के कहने पर हरिकेश उर्फ पप्पू के सिर में रॉड से चोटें मार उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त रॉड बरामद की है। उससे गहन पूछताछ जारी है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

झज्जर में चाकू गोदकर महिला की हत्या:40 घंटे बाद भी नहीं हो पाई पहचान, कौन है महिला का हत्यारा, अनसुलझी कहानी

झज्जर में चाकू गोदकर महिला की हत्या:40 घंटे बाद भी नहीं हो पाई पहचान, कौन है महिला का हत्यारा, अनसुलझी कहानी हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई है। अभी भी महिला का पहचान नहीं हो पाई है। हिमानी हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं कि झज्जर में एक महिला का शव कंबल में लिपटा पाया गया है। महिला के हत्यारों और महिला की जान पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव को बहादुरगढ़ अस्पताल के शवगृह में पहचान के लिए रखा गया है। झज्जर जिले के गांव मेहंदीपुर डाबौदा में केएमपी एक्सप्रेस वे के पास सुनसान जगह पर अज्ञात महिला का शव मिला। महिला की उर्म करीब 30 से 32 वर्ष होने का अंदाजा लगाया गया है। महिला की लाश के बारे में राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस इस मामले में छानबीन में लगी हुई है। मृतक महिला के शरीर पर चाकुओं के वार के निशान
पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर चाकुओं से वार करने के निशान पाए गए। जिस पर पुलिस ने महिला की हत्या होने शंका जाहिर की है। पुलिस ने बताया कि महिला का शव हत्या करने के बाद डाबौदा के पास सुनसान जगह पर फेंका गया है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। खेतों में कंबल में लिपटा मिला शव
रोहतक की हिमानी हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि झज्जर में एक और महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। पुलिस लगातार महिला की पहचान और उसकी हत्या के कारणों और आरापी को ढ़ढ़ने के लिए कार्रवाई में लगी हुई है। जांच में पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
केएमपी एक्सप्रेस वे के पास सुनसान जगह पर अज्ञात महिला के शव का मिलना पुलिस के बड़ी चुनौती बन गया है। न तो अभी तक महिला की पहचान हो पाई और न ही पता लग पाया है कि हत्या किसने की। पहचान के लिए शव को तीन दिन तक मोर्चरी में रखा जाता है। पुलिस की ओर से महिला की पहचान और हत्यारों का पता लगाने के लिए लगातार शहर और उस रास्ते पर सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। 72 घंटे पहचान के रखा शव
आस पास के होटल के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं ताकि अज्ञात महिला से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। टोल प्लाजा के सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं ग पाया है।
एसएचओ बृजेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात महिला का शव 72 घंटों के लिए मोचर्री में रखा गया है उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में महिला के शरीर में बहुत सारी चोटों के निशान सामने आए हैं। सबसे पहले बुजुर्ग ने देखा शव
झज्जर में डाबौदा गांव के खेतों में हत्या करके केएमपी के पास फेंका गया महिला के शव को गांव के एक बुजुर्ग ने देखा था। एसएचओ ने बताया डाबौदा गांव का एक बुजुर्ग अपने दो पालतू कुत्तों को प्रतिदिन टहलाने के लिए खेतों की तरफ लाता है जो सोमवार को वहां पहुंचा तो कुत्तों को बदबू आने पर भोंकने लगे और बुजुर्ग खेत में देखने लगा तो महिला का शव नजर आया। बुजुर्ग ने वहीं अपने पोते को फोन करके बुलाया। मौके पर पहुंच कर पौते ने पुलिस कंट्रोल रूम कॉल करके इसकी सूचना दी।

पलवल में कार की टक्कर से मौत:बाइक पर जा रहे थे बाप-बेटे, बेटा घायल; ड्राइवर मौके से फरार

पलवल में कार की टक्कर से मौत:बाइक पर जा रहे थे बाप-बेटे, बेटा घायल; ड्राइवर मौके से फरार पलवल में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठे पिता की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे-19 पर मुंडकटी चौक के पास हुआ। नूंह के बिसरू गांव के रहने वाले आस मोहम्मद अपने बेटे असफाक के साथ सोलाका में रिश्तेदारी में गए थे। काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बाइक असफाक चला रहा था और आस मोहम्मद पीछे बैठे थे। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आस मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। असफाक का इलाज जारी है। मुंडकटी थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार कार चालक और वाहन की तलाश कर रही है।