हरियाणा विधानसभा बजट सेशन में मोबाइल बैन:हरविंद्र कल्याण बोले- सभी को पालन करना होगा; हथियार के साथ नहीं होगी एंट्री

हरियाणा विधानसभा बजट सेशन में मोबाइल बैन:हरविंद्र कल्याण बोले- सभी को पालन करना होगा; हथियार के साथ नहीं होगी एंट्री हरियाणा विधान सभा के 7 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के मद्देनजर विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उन्होंने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों से ब्योरे पर चर्चा की। कल्याण ने इन अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। बैठक में तय हुआ कि विधान सभा के बजट सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्रावधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। किसी भी मामले में कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी। स्वागतकर्ता के पास जमा होगा मोबाइल विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विधान सभा परिसर और उसके आसपास वन्य जीवों से बचाव के लिए भी प्रबंध करने चाहिए। पिछले दिनों यहां हुए मधुमक्खियों द्वारा किए गए हमले का उदाहरण भी उन्होंने दिया। सुरक्षा बैठक में सभी मंत्रियों, विधायक, अधिकारी और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे विधान भवन में मोबाइल फोन न लाएं। यदि यह लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे स्वागतकर्ता के पास जमा करवा दें या साइलेंट मॉड पर रखें। हथियार के साथ मंत्री और विधायक के एंट्री नहीं विधान सभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पहले से पूरी तैयारी रखें। बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए विधान सभा सचिवालय की ओर से विधायकों को एक पत्र भी लिखा जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विधान सभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के दल के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर आवश्यक प्रबंध करने की जरूरत है। ये अधिकारी बैठक में मौजूद रहे बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, गृह विभाग में सचिव-1 गीता भारती, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग, एडीजीपी (सीआईडी) सौरभ सिंह, आईजीपी (सुरक्षा) पंकज नैन, यूटी चंडीगढ़ के एसएसपी सुरक्षा सुमेर प्रताप सिंह, चंडीगढ़ एसपी गीतांजलि खंडेलवाल, चंडीगढ़ के एसडीएम (सी) नवीन, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट मधु रावत, हरियाणा विधान सभा के सचिव डॉ. सतीश कुमार और पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

दादरी में रेलवे फाटक के पास मिला शव:पहचान नहीं हुई, राहगीरों ने देखा, साधु के वेश में था

दादरी में रेलवे फाटक के पास मिला शव:पहचान नहीं हुई, राहगीरों ने देखा, साधु के वेश में था चरखी दादरी में ढाणी रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार चरखी दादरी में रेलवे ढाणी फाटक के समीप लोगों ने मंगलवार को शव पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। मृतक साधु के वेश में था और उसकी उम्र करीब 50 साल लग रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है और ना ही मौत के कारणों का पता चल पाया है।

नाबालिग पोती को अकाउंट का एक्सेस देना पड़ा भारी:गुरुग्राम में पड़ोसी 6 युवकों ने दोस्ती की, न्यूड वीडियो बनाई, ब्लैकमेल कर 80 लाख वसूले

नाबालिग पोती को अकाउंट का एक्सेस देना पड़ा भारी:गुरुग्राम में पड़ोसी 6 युवकों ने दोस्ती की, न्यूड वीडियो बनाई, ब्लैकमेल कर 80 लाख वसूले हरियाणा के गुरुग्राम में छह युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को दोस्ती के जाल में फंसाकर उसकी दादी के बैंक अकाउंट से 80 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। किशोरी के दादी के बैंक खाते में जमीन अधिग्रहण की मोटी रकम आई थी, जिसका एक्सेस किशोरी के हाथ में था। पता चलने पर युवकों ने पहले किशोरी से दोस्ती की, फिर उसके न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।
गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता कक्षा 10वीं की छात्रा है और उसके पिता दिल्ली में काम करते हैं। बैंक खातों से लगातार एक-एक लाख रुपये गायब होने पर उसकी दादी ने सेक्टर 10 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा को ऐसे दोस्ती के जाल में फंसा
सेक्टर 10 थाना एसएचओ रामबीर सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2024 को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टीम गठित कर जांच की तो सुमित कटारिया व कुशा निवासी हयातपुर, गुरुग्राम व सुमित तंवर निवासी खुड़ाना, महेंद्रगढ़ व अमित निवासी गढ़ी हरसरू के अलावा आदित्य व नवीन के नाम सामने आए। इसके बाद कुशल (22), कॉलेज छात्र सुमित कटारिया (20) और सुमित तंवर (20) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें फरवरी 2024 में अपनी सहपाठी के भाई के जरिए पता चला कि लड़की के दादी के खाते में 80 लाख रुपये है।
आरोपी एक किशोर को जानते थे, जो लड़की की सहपाठी का भाई है। छात्रा ने अपनी सहेली को दादी के खाते में पैसे के बारे में बताया था। आरोपियों ने लड़की की सहेली के ज़रिए उसकी तस्वीरें हासिल कीं और उन्हें एडिट करके उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगे। दादी अनपढ़, पोती चलाती थीं इंटरनेट बैंकिंग
पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की की 75 वर्षीय दादी ने आरोप लगाया कि 2024 की शुरुआत में उसके बैंक खाते में 80 लाख रुपये थे। उसकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था, जिसके बाद यह रुपया उन्हें मिला था।
आगे बताया कि कि अनपढ़ है और उसकी पोती जब भी ज़रूरत होती है, मेरा इंटरनेट बैंकिंग खाता चलाती है। हाल ही में हमें पता चला कि बैंक खाते में बहुत कम राशि है। जब मैंने पोती से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे उसकी अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन प्रसारित करने के लिए ब्लैकमेल किया और बैंक खाते से 80 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। ब्लैकमेलिंग की जानकारी ट्यूशन टीचर को दी
सेक्टर 10 थाना एसएचओ रामबीर सिंह ने बताया कि आरोपी पैसे मिलने के बाद भी लड़की को बार-बार ब्लैकमेल करते रहे।
लड़की ने किसी तरह यह बात अपनी ट्यूशन टीचर से बताई। इसके बाद ट्यूशन टीचर ने पीड़िता के परिवार को इसकी जानकारी दी। फिर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। आरोपी ने लड़की के पिता के अकाउंट का एटीएम भी ले लिया था। छह की हो चुकी गिरफ्तारी, छात्रा के घर के आसपास ही ठिकाना
एसएचओ रामबीर सिंह ने आगे बताया कि पॉक्सो एक्ट की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) और 17 उकसाने के लिए सजा), 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य करना), 308 (5) (किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट का डर दिखाकर जबरन वसूली करना) और बीएनएस की 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत 21 दसंबर को मामला दर्ज किया था।
इस मामले में अब तक सुमित कटारिया व कुशा निवासी हयातपुर, गुरुग्राम, सुमित तंवर निवासी खुडाना, महेंद्रगढ़ व अमित निवासी गढ़ी हरसरू के अलावा एक अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है। छठे आरोपी से 5.13 लाख कैश और एटीएम बरामद
अब न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड गढ़ी हरसरू के रहने वाले नवीन कुमार (28) को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 लाख 13 हजार रुपए व पीड़िता का एटीएम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में उसने बताया कि खातों में कम से कम पांच हजार और अधिक से अधिक एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की गई हैं।

झज्जर में निलंबित सरपंच के नामांकन पत्र की होगी जांच:एडीसी करेंगे कार्रवाई, गांव की कब्रिस्तान जमीन मामले में हुई थी निलंबित

झज्जर में निलंबित सरपंच के नामांकन पत्र की होगी जांच:एडीसी करेंगे कार्रवाई, गांव की कब्रिस्तान जमीन मामले में हुई थी निलंबित हरियाणा के झज्जर के निलंबित सरपंच के खिलाफ जिला उपायुक्त ने नामांकन पत्र की जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसी प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच के नामांकन पत्र की जांच के लिए एडीसी को कहा है। आरटीआई के माध्यम से नामांकन पत्र की जानकारी प्राप्त करके एक ग्रामीण ने जांच की मांग करते हुए शिकायत की है। 25 फरवरी को डीसी ने छारा गांव की सरपंच को निलंबित किया था। झज्जर जिले के गांव छारा की निलंबित सरपंच जया के खिलाफ अब ग्रामीणों द्वारा आरटीआई के माध्यम से नामांकन पत्र में संलग्न दस्तावेजों की जानकारी लेने की शिकायत दी गई है। डीसी ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर नामांकन पत्र की जांच के लिए प्राप्त शिकायत को एडीसी झज्जर को मार्क किया है। उन्होंने एडीसी झज्जर को 15 दिन के अंदर जांच पूरी करते हुए फाइल में रिपोर्ट देने का कहा गया है। ताकि शिकायत की निष्पक्ष रूप से जांच करते हुए समय पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके। 25 फरवरी को सरपंच को किया था निलंबित
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा की सरपंच जया को 25 फरवरी को निलंबित किया गया था। उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगने के कारण निलंबित किया था। निलंबित सरपंच को आदेश दिए जा चुके हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें। गांव छारा में सरपंच की ओर से कब्रिस्तान की जमीन पर हद से ज्यादा जगह पर चार दीवारी करवाई गई थी, जिसको लेकर उसे पद से हटाया गया था। छारा में कब्रिस्तान के करीब 1600 गज जगह है, जिस पर चार दीवारी होनी थी, लेकिन सरपंच ने करीब 3600 गज जगह पर चार दीवारी करा दी थी। 10 लाख के बजट से होनी थी चार दीवारी
जिले के गांव छारा में कब्रिस्तान की जमीन के लिए 10 लाख रुपए की राशि का बजट था, जिस पर गांव में चार दीवारी की जा रही थी। गांव के लोगों ने उसे ढ़हा दिया है। वहीं आज जिला उपायुक्त ने निलंबित सरपंच के नामांकन दस्तावेजों के जांच के आदेश दिए हैं। गांव में कराई गई अवैध जगह पर चार दीवारी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे ढ़हा दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

पानीपत कोर्ट में तीन विवाद, दो घायल:युवक पर सुएं से हमला, तारीख पर आए दो दोस्तों में धक्का-मुक्की; कैंटीन में बरसाई कुर्सियां

पानीपत कोर्ट में तीन विवाद, दो घायल:युवक पर सुएं से हमला, तारीख पर आए दो दोस्तों में धक्का-मुक्की; कैंटीन में बरसाई कुर्सियां हरियाणा के पानीपत में जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को तीन अलग-अलग झगड़े हो गए। यहां तीन मामलों में एक युवक को रंजिशन बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंप दिया गया। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि एक मामले में कुर्सियां बरसाई गई। वहीं, तीसरे मामले में कोर्ट रूम के बाहर ही दो दोस्त आपस में भिड़ गए। तीनों मामलों में सिटी थाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुबह सवा 10 बजे से साढ़े 11 बजे के तीनों झगड़े हुए हैं। पहला मामला: तारीख पर आए दो दोस्तों में मारपीट
सुबह 10:15 बजे ज्युडिश्यरी कांप्लेक्स के चौथे फ्लोर पर एक कोर्ट में दो आरोपी तारीख पर आए हुए थे। दोनों पर समालखा थाने में साल 2022 में मादक पदार्थ का केस दर्ज हुआ था। दोनों पेशी के दौरान कोर्ट रूम के बाहर वेटिंग एरिया में थे। यहां अचानक दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के दौरान दोनों में धक्का-मुक्का हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों सोनीपत के रहने वाले हैं। दूसरा मामला: छोटे गेट पर सुएं से हमला
दूसरा मामला कोर्ट परिसर में घुसते वक्त छोटे गेट पर खटीक बस्ती के रहने वाले सरफराज को हाली कॉलोनी के रहने वाले फरमान ने अपने साथियों के साथ रोक लिया। जिस दौरान उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच उस पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से हमला कर दिया। मामले में एक सुआ उसकी छाती पर लगा, जबकि दो-तीन सुएं उसकी बाजू पर मारे गए हैं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। तीसरा मामला: गांव के रहने वालों ने रंजिशन मारी कुर्सियां
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में फिरोज ने बताया कि वह गांव डाडौला का रहने वाला है। 4 मार्च को वह अपने केस के संबंध में कोर्ट में आया था। वह कैंटीन पर चाय पीने के लिए गया था। वहां से चाय पीकर वह चला तो गांव के रहने वाले अमित ने उसका रास्ता रोक लिया। मोहित ने वहां रखी कुर्सियां उसको मारनी शुरू कर दी। उसके सिर में कुर्सी मारी। उसके साथ दो और लोग थे। जिन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

उचाना में पूर्व सांसद का विपक्ष पर तंज:बृजेंद्र सिंह बोले-भाजपा जुमले बाजी में चैंपियन, जनता को नहीं कोई अपेक्षाएं

उचाना में पूर्व सांसद का विपक्ष पर तंज:बृजेंद्र सिंह बोले-भाजपा जुमले बाजी में चैंपियन, जनता को नहीं कोई अपेक्षाएं पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार की नॉनस्टॉप हरियाणा योजना को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर जुमले बाजी में चैंपियन है। उन्होंने कहा कि या तो भाजपा की किस्मत थी या पर्दे के पीछे कुछ और था, तभी उनकी सरकार बन पाई है। उनके अनुसार लोगों को सरकार से पहले भी ज्यादा अपेक्षाएं नहीं थीं और अब भी नहीं हैं। लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते थे। वोटों की गिनती कैंसिल पर उठाए सवाल निकाय चुनाव के संदर्भ में बृजेंद्र सिंह ने एक महत्वपूर्ण याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कैंसिल वोटों की गिनती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लगभग 150 वोट सिर्फ इसलिए कैंसिल किए गए, क्योंकि लिफाफों की स्कैनिंग नहीं हो पा रही थी। अगर कैंसिल वोटों की संख्या जीत-हार के अंतर से ज्यादा हो, तो गिनती के बाद सीसीटीवी की निगरानी में रिटर्निंग अधिकारी को इन वोटों की दोबारा जांच करनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। विपक्षी नेता का चयन जरूरी विपक्ष के नेता के चयन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला जल्द होना चाहिए था। आगामी बजट सत्र को देखते हुए विपक्षी नेता का चयन जरूरी है, ताकि विधानसभा सत्र में पार्टी अपनी बात रख सके। निकाय चुनाव की गिनती देरी से होने पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि 2 मार्च को चुनाव हुए, लेकिन उनकी गिनती 12 को होगी क्यों। वहीं पानीपत का चुनाव 9 तारीख को होना है। हर चुनाव के बाद कुछ न कुछ गड़बड़ ये उस चीज को पुख्ता करती है कि हर चुनाव के बाद कुछ न कुछ गड़बड़ करने का प्रयास रहता है। 10 दिनों तक निकाय के चुनाव की गिनती न हो। आम चुनाव में वोटों की गिनती शाम को ही हो जाती है या अगले दिन सुबह होनी चाहिए। पानीपत का चुनाव 2 तारीख को नहीं कर पाए, वो एक हफ्ता देरी से हुआ है, ये बात हजम होने वाली नहीं है। चुनाव की गिनती से पहले मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया था कि 11 बजे तक इंतजार करना 11 बजे के बाद नतीजा दिखना शुरू हो जाएगा। हो सकता है, ऐसी कुछ तैयारी अब भी हो रही हो।

हरियाणा में पकड़े 30 फर्जी स्टूडेंट्स के PHOTOS:पुलिस बोली-कोई दूसरे की जगह तो नहीं आया, सारे खड़े हो गए; 2 गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसे

हरियाणा में पकड़े 30 फर्जी स्टूडेंट्स के PHOTOS:पुलिस बोली-कोई दूसरे की जगह तो नहीं आया, सारे खड़े हो गए; 2 गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसे हरियाणा के नूंह में 10वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह अंग्रेजी का पेपर देते पकड़े गए 34 फर्जी स्टूडेंट्स की पूरी कहानी सामने आई है। इनमें 2 युवक ऐसे हैं जो गर्लफ्रेंड के कहने पर उसके भाई का एग्जाम देने आए थे। इसके अलावा कुछ रिश्तेदारों तो कुछ रुपए लेकर दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे। पकड़े गए फर्जी स्टूडेंट्स में 3 लड़कियां भी शामिल हैं। इनमें एक लड़की नाबालिग भी है। इसके अलावा लड़कों में भी 3 नाबालिग हैं। इस वजह से 30 की फोटो ही सामने आई हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन स्टूडेंट्स की जगह ये पेपर दे रहे थे, उन्हें भी पुलिस ने साजिश का आरोपी बनाया है। बता दें कि सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह यानी एक ही सेंटर से ये सभी फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े गए थे। पुलिस ने जब क्लासरूम में जाकर पूछा कि कोई दूसरे की जगह पेपर तो नहीं दे रहा तो ये सारे खुद ही खड़े हो गए थे। जिसके बाद इन्हें हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को CJM कोर्ट में इन्हें पेश किया गया। कोर्ट ने 3 आरोपियों का एक दिन का रिमांड दिया है। सबसे पहले फर्जी स्टूडेंट्स की ये तस्वीरें देखिए… पुलिस की एक चेतावनी और सीट से खड़े हुए फर्जी स्टूडेंट्स
नूंह शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ओमबीर सिंह ने बताया कि उनकी साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि रेडियो स्टेशन के बराबर स्थित माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में कुछ बोर्ड परीक्षार्थियों की जगह फर्जी स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में छापा मारा। वहां हर क्लासरूम में जाकर चेतावनी दी गई कि यदि कोई फर्जी परीक्षार्थी है तो वह सामने आ जाए, अन्यथा पुलिस आईडी की जांच करेगी और सख्ती की जाएगी। पुलिस की यह सख्ती देख ये 34 परीक्षार्थी अपनी सीटों पर खड़े हो गए। पुलिस ने इनकी जांच की तो पता चला कि ये सभी फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे हैं। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद सभी को थाने लाया गया। फर्जी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स 12वीं पास कर चुके
पुलिस जांच अधिकारी ओमवीर ने बताया कि फर्जी तरीके से परीक्षा देने वालों में अरबीन, नईम, शाहिद, परशुराम, आशिक, वसीम, आकाश, मोहम्मद कैफ, हमजा, मौसिम, अमजद, आदिल, वसीम, सोहिल, रुखसार, वसीम, जीशान, राहिल, शकील, रचना, शाहिद, हमजा, मुस्तफा, नसीम, साहिल, सलमान, मुनफेद, अजहरूद्दीन, तैमूर, सोहिल आदि शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि ये सभी 12वीं पास कर चुके हैं। इसी वजह से 10वीं का पेपर देने आ गए। पुलिस की जांच में स्टूडेंट्स ने क्या बताया?
पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से 2 युवक गर्लफ्रेंड के भाई की जगह पर पेपर देने आए थे। कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए पेपर देने आए थे। कुछ ने दूसरे की जगह पर एग्जाम देने के बदले रुपए भी लिए थे। पुलिस को शक है कि ये सभी किसी गैंग से जुड़े हुए हैं, हालांकि अभी इस मामले की जांच जारी है। कोर्ट ने रुपए लेकर एग्जाम देने वाले 3 युवकों का रिमांड दिया
पुलिस के मुताबिक इन सभी को मंगलवार को CJM कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें पुलिस ने मांग की कि जिन आरोपियों ने रुपए लेकर दूसरे की जगह पेपर दिया, उनका रिमांड दिया जाए। जिससे यह पता चल सके कि इसमें उनके साथ कोई और तो शामिल नहीं है। इस वजह से पुलिस ने शाहिद, आशिक और अजहरुद्दीन का रिमांड मंजूर कर लिया। प्रत्येक पेपर का रेट डेढ़ से 2 हजार, 6 का रेट 12 हजार
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि रुपए लेकर पेपर देने वालों ने 10वीं ओपन बोर्ड के हर पेपर का रेट तय कर रखा है। इसके लिए बाकायदा स्कूल संचालक और परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट से सेटिंग की जाती है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट से प्रत्येक पेपर के 1500 से 2000 रुपए लिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर दसवीं में 6 पेपर के लिए करीब 12 हजार रुपए में डील की जाती है। स्कूल संचालक को परीक्षार्थी अलग से रुपए देता है, ताकि इस पूरे खेल में कहीं कोई खलल न पड़े। पूरी मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा चलता है। स्कूल प्राइवेट, लटकी कार्रवाई की तलवार
नूंह के जिस माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में ये परीक्षा का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है, वह निजी है। यहां 10वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को पकड़े गए 34 फर्जी परीक्षार्थियों के बाद एक ओर जहां पुलिस ने मामला दर्ज किया, वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी जांच बैठा दी गई है। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जांच की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में स्कूल संचालक और स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सेंटर भी बदला जाएगा। 32 अधिकारी सस्पेंड हुए तो सक्रिय हुई पुलिस
हरियाणा के नूंह में हुए पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 4 डीएसपी समेत 25 पुलिस कर्मचारियों सहित 32 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। इससे सबक लेकर जिला प्रशासन ने एग्जाम में सख्ती दिखाई। छतों पर पुलिस कर्मचारी तैनात दिखाई दिए, तो कहीं ड्रोन से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी गई। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। इसी सक्रियता के चलते सोमवार को इन 34 फर्जी स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ नूंह शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। ********************** बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 12वीं बोर्ड का पेपर, पुलिस ने शौचालय खंगाले, सोनीपत में पर्चियां फेंकते दिखे युवक हरियाणा में मंगलवार(4 मार्च) को 12वीं बोर्ड का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर हुआ। सुबह साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक चले पेपर में नकल रोकने को लेकर पुलिस की पूरी सख्ती दिखी। पुलिस एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गई और वहां खड़े बाहरी लोगों को खदेड़ दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया

कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया हरियाणा के कुरुक्षेत्र में घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी 7 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। अब पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम नहर में बच्ची की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को खेड़ी मारकंडा के रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गुस्साए पिता ने अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लाकर मिर्जापुर-किरमिच गांव के बीच नरवाना ब्रांच नहर में अपनी बेटी आंचल को फेंक दिया। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नहर में चल रही बच्ची की तलाश बताया जा रहा है कि आंचल पहली क्लास में पढ़ती है। शनिवार को उसका पिता ललित महतो उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने से स्कूल से लेकर आ गया था। शाम तक बेटी घर नहीं आई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। बाद में पुलिस ने आंचल के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो मामला उजागर हो गया। फिलहाल, नहर में बचाव दल बच्ची की लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी। सुशील कुमार को हाई कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी है। सुशील कुमार को मई 2021 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सुशील को इससे पहले जुलाई 2023 में सर्जरी के लिए सात दिन अंतरिम जमानत दी गई थी। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि सात दिन बेल अवधि में उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। यह जमानत 23 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए मिली थी, जिसके लिए 1 लाख का निजी बॉन्ड भरना पड़ा थ। सुशील को हिदायत दी गई थी कि इस दौरान ना तो वह गवाहों को धमकाएंगे और ना ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे। सुशील कुमार की सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिए गए थे। मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में हंगामे की योजना बनाई थी जिस दौरान जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ की मौत हो गई. दरअसल सुशील कुमार युवा पहलवानों के बीच अपना प्रभुत्व बनाना चाहते थे। 2021 में हुई थी गिरफ्तारी
सुशील के अलावा उनके साथी भी 23 साल के सागर पहलवान, उनके दोस्त सोनू और तीन अन्य पर हमला के आरोपी हैं। यह हमला 4 मई 2021 की रात हुआ था। घायल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी। सुशील कुमार को इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट भेज दिया था। अक्टूबर 2021 को उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने अपने करियर की शुरुआत छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़ा से की थी। उस वक्त उनकी उम्र 14 वर्ष थी। उन्हें रेस्लिंग में उनके प्रदर्शन के कारण मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया था. उन्होंने 2014 और 2018 को कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक भी जीता था।

हरियाणा के हर जिले में बनेगा ड्राइविंग स्कूल:अनिल विज बोले- व्हीकल फिटनेस सेंटर बनेंगे; लेबर के लिए AC अस्पताल की तैयारी

हरियाणा के हर जिले में बनेगा ड्राइविंग स्कूल:अनिल विज बोले- व्हीकल फिटनेस सेंटर बनेंगे; लेबर के लिए AC अस्पताल की तैयारी हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बिजली की पुरानी तारों, कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा। इसके अलावा, विज ने बताया कि “पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे और प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। ऐसे ही, प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं] ताकि श्रमिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अनिल विज पंचकूला में प्री-बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि 800 मेगावाट परियोजना को लगातार संचालित करने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंड्स हमेशा उपलब्ध रहे ताकि यह परियोजना लगातार चलती रहे। पुराने ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे विज ने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफॉर्मर बार – बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लेकिन यह कार्य होना चाहिए। ऐसे ही, उनके द्वारा अधिकारियों को बिजली की तारों को बदलने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि अब लगातार लोगों के घरों में लोड बढ़ रहा है जबकि पुरानी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है और जहां भी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है, उन तारों को बदला जाएगा। पुरानी बसों को बदला जाएगा राज्य के परिवहन मंत्री विज ने बताया कि इसी प्रकार से रोडवेज में जो पुरानी बसे हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा। इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषरूप से गुरुग्राम का बस स्टैंड, जोकि मिलेनियम सिटी है, एक मैदान की तरह है और वहां से बसें चलाई जा रही हैं, वहां पर केवल शेड लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे गुरुग्राम के बस अड्डे का निरीक्षण करके आए थे। हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे परिवहन मंत्री ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों विशेषकर युवाओं को वाहन चलाने के सभी नियम और तकनीक समझ में आ सके। इससे एक जागरूक और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। प्रत्येक जिले में व्हीकल फिटनेस स्थापित के निर्देश दिए इसी प्रकार से प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं ताकि वाहनों की साफ सफाई जल्द सुगम तरीके से हो सके। ऐसे ही, राज्य के प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस का भी प्रावधान स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया है जिस पर जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। मजदूरों के लिए एसी अस्पताल बनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि ईएसआई विभाग में खाली पीएचसी बनी हुई है और पीएचसी से मजदूरों को फायदा नहीं हो रहा है केवल वह रेफर करते है। इसलिए उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार उतने बेड का हमें अस्पताल बनाना चाहिए ताकि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी प्रकार, श्रम मंत्री ने बताया कि हर जिले में श्रमिकों के लिए एयरकंडीशन अस्पताल स्थापित करने का सुझाव भी उनके द्वारा अधिकारियों को दिया गया है ताकि श्रमिकों को भी बेहतर सुविधाएं भी दी जा सके।